Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

मानसरोवर पार्क शाहदरा में दधीचि देहदान समिति की एक सभा

दिनांक 27 मार्च 2025 को श्रीमती कुसुम लता बंसल जी ने अपने निवास स्थान मानसरोवर पार्क शाहदरा में दधीचि देहदान समिति की एक सभा रखी जिसमें उन्होंने कुछ महिलाओं को बुलाया जो अंगदान और देहदान के विषय को समझना चाहती थी। इस विषय पर जानकारी देने के लिए उन्होंने समिति की उपाध्यक्ष मंजू प्रभा जी को आमंत्रित किया सभा में अच्छी चर्चा हुई । ममता गुप्ता जी ने अपने अनुभव साझा किया बताया कि अंगदान करने में कोई घबराहट नहीं होनी चाहिए क्योंकि 7 साल पहले उन्होंने अपने पति को लीवर दिया था। वर्षा खुराना जी ने भी देहदान पर अपने अनुभव साझा किया उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद उनका देहदान किया था। इस चर्चा में 21 महिलाएं उपस्थित रही।

10 अप्रैल को केसरी क्लब की फरीदाबाद शाखा द्वारा बैसाखी के कार्यक्रम का आयोजन

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की फरीदाबाद शाखा ने 10 अप्रैल को बैसाखी के कार्यक्रम का आयोजन किया। 100 लोगों के समूह में देहदान अंगदान का विषय श्रीमती मंजू प्रभा ने रखते हुए सबको इस कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया। पंजाब केसरी की सीईओ श्रीमती किरण चोपड़ा ने भी स्वयं को इस अभियान का हिस्सा बताते हुए कहा कि पहले मुझे बहुत डर लगता था अपने नेत्रदान की कल्पना पर भी। जब उन लोगों के अनुभव सुने जिन्हें किसी के अंगदान द्वारा एक नया जीवन मिला था तो मैंने भी देहदान का संकल्प ले लिया।

सुभाष पार्क, नवीन शाहदरा में देहदान अंगदान की चर्चा के लिए एक बैठक

14.4.25 को सुभाष पार्क, नवीन शाहदरा में देहदान अंगदान की चर्चा के लिए एक बैठक रखी गई । श्रीमती बबीता मल्होत्रा ने दधीचि देहदान समिति की ओर से बैठक में चर्चा का विषय लिया। इसमें तकरीबन 14—15 लोगों ने भाग लिया । लोगो ने बहुत ध्यान से बात सुनी और कुछ प्रश्न भी किए । प्रश्नों का उत्तर भी तसल्ली पूर्वक दिया गया।5 लोगो ने फॉर्म भी लिए ,आशा है कि और लोग भी फॉर्म लेना चाहेंगे ।इस बैठक का आयोजन वहां की निवासी रीटा जी ने किया और कार्यकर्ता के रूप में सारिका जी की उपस्थिति भी उपयोगी रही।

पूर्वी दिल्ली

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में देहदान के विषय में जागरूकता के लिए स्टॉल

15 मार्च, 2025 को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में श्याम खाटू परिवार द्वारा भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें देहदान के विषय में जागरूकता के लिए स्टॉल लगाया गया जिसमें आदरणीय अविनाश वर्मा जी, अशोक अग्रवाल जी, अनिल जी, हरेंद्र डोलिया जी, निर्भय जी और रवि जी का रहना हुआ।

उत्तरी दिल्ली

Awarness on organ & Body Donation in a Walkathon On international women's Day

On March 10, 2025, Dadhichi Deh Dan Samiti organized an awareness program on organ and body donation in conjunction with a Walkathon arranged by Fortis Hospital Shalimar Bagh held to celebrate International Women's Day. Literature & Pledge forms were distributed

Shardhanjali Sabha of Smt. Sona Devi Ji

On March 12, 2025, a Shardhanjali Sabha was held in memory of Smt. Sona Devi Ji at Shri Agrasen Bhawan, North Ex, Pitampura, Delhi. Smt. Sona Devi Ji had selflessly donated her eyes and body on March 8, 2025 — an act of immense courage and generosity.

Sh. G.P. Tayal, representing Dadhichi Deh Dan Samiti, paid heartfelt tributes to the departed soul and expressed profound gratitude to the donor's family for their noble decision. He emphasized how such acts serve as an inspiring example for the cause of humanity. Sh. Tayal also encouraged attendees to come forward for eye, organ, and body donation.

The event saw participation from over 300 individuals, who were informed about the mission of the Samiti. Awareness literature and pledge forms were distributed, and ten completed pledge forms were received on the spot — a testament to the growing impact of the awareness campaign.

In recognition of their selfless act, the donor's family was honoured with the “Vishesh Dadhichi Samman” certificate.

Members of Dadhichi Deh Dan Samiti – North Zone including Sh. Satish Garg, Sh. P.S. Arora, Sh. Sushil Mittal, Sh. Parduman Jain, and Sh. G.P. Tayal actively participated in the Sabha, further strengthening the commitment to the cause of body donation.

Shardhanjali Sabha in Memory of Smt. Sunita Jain Ji

On March 17, 2025, a Shardhanjali Sabha was held in solemn remembrance of Smt. Sunita Jain Ji at Shri Jain Sathanak Ahinsa Vihar Sector 9 Rohini. Smt. Sunita Jain Ji had selflessly donated her eyes on March 16, 2025—a truly courageous and generous act in service of humanity.

Sh. G.P. Tayal, representing Dadhichi Deh Dan Samiti, offered heartfelt tributes to the departed soul and expressed deep gratitude to the donor’s family for their noble decision. He highlighted how such profound gestures serve as a source of inspiration, promoting the spirit of giving and advancing the cause of eye, organ, and body donation. Sh. Tayal also encouraged all attendees to pledge their support for this life-affirming mission.

The event witnessed the participation of over 250 individuals, who were informed about the goals and ongoing efforts of the Samiti. Awareness literature and pledge forms were distributed, and nine completed pledge forms were received on the spot — a clear reflection of the positive influence of the awareness drive.

In recognition of their exemplary act of selflessness, the donor's family was honoured with the distinguished “Vishesh Dadhichi Samman” certificate.

Members of Dadhichi Deh Dan Samiti – North Zone, including Sh. MS, Thakur, Sh. Vinod Aggarwal, Sh. Krishan Kant Aggarwal, Sh. Parduman Jain, Ms. Padma Batra, Smt. Archana Mittal, Smt. Sunita Sharma, Smt Champa Kakkar and Sh. G.P. Tayal, actively participated in the Sabha, reaffirming their collective commitment to the noble cause of body donation.

Awareness Session on Body and Organ Donation at Hansraj College

Hansraj College, Delhi University, in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti (DDS), organized a Body and Organ Donation Awareness Program on March 17, 2025. The session aimed to educate students and faculty on the profound impact of body and organ donation and encourage them to view it as a social responsibility.

The event commenced with the signing of an MOU between the college principal and DDS representatives, formalizing their collaboration. This was followed by the traditional lamp lighting ceremony and a prayer, Sarve Bhavantu Sukhinah, setting the tone for an inspiring session. Principal Prof. Rama and Vice Principal Prof. Vijay Rani Rajpal welcomed the distinguished guests with a college memento and beautiful plants as tokens of appreciation.

In her address, Prof. Vijay Rani Rajpal emphasized the critical role of body and organ donation in society, urging attendees to embrace this noble cause.

To deepen understanding, two short films on organ donation were screened, effectively conveying its necessity and transformative impact.

Sh. G.P. Tayal, Convener North Zone DDS, introduced the organization, elaborating on its mission and objectives. The chief guest, Sh. Vinod Agarwal, Vice President, DDS, delivered a compelling presentation on the importance of organ and body donation, illustrating how donated organs can give new life to those in need. He also engaged with students, addressing their queries with clarity and insight.

The event concluded with a heartfelt vote of thanks by Smt. Sudha Soni, Program Coordinator, DDS, who expressed gratitude towards the Principal, Vice Principal, and Dr. Apoorva Gupta (NSS Coordinator) for their unwavering support. A special appreciation was extended to the enthusiastic students, whose active participation made the session impactful.

The awareness program successfully inspired attendees, reinforcing the message that body and organ donation is a selfless act of humanity that can save and transform countless lives.

अंगदान, नेत्रदान, देहदान, त्वचा दान एवं अस्थि दान के प्रति विशेष जागरूकता कार्यक्रम >> श्री फोर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज

दिनांक 18 मार्च 2025, मंगलवार, को श्री फोर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-25, रोहिणी के सभागार में अंगदान, नेत्रदान, देहदान, त्वचा दान एवं अस्थि दान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन प्रिंसिपल डॉ. अनुकूल वाजपेयी की अध्यक्षता में दधीचि देहदान समिति के संयुक्त सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस जागरूकता कार्यक्रम में Sirifort Institute के लगभग 130 शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे, जो अंगदान और शरीरदान के महत्व को समझने और इस विषय पर जागरूक होने के लिए एकत्रित हुए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो ज्ञान, प्रकाश एवं मानव सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

इसके उपरांत, प्रिंसिपल डॉ. अनुकूल वाजपेयी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अंगदान की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अंगदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है और हम सभी को इस महान कार्य में योगदान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस पुण्य कार्य से जुड़ने हेतु प्रेरित किया और कहा कि एक दान किया गया अंग किसी के जीवन को संवार सकता है।

कार्यक्रम के दौरान, देहदान एवं अंगदान के महत्व को दर्शाने के लिए एक प्रभावशाली शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें यह बताया गया कि कैसे एक व्यक्ति का अंगदान किसी अन्य के जीवन को संजीवनी दे सकता है। उपस्थित दर्शकों ने इस फिल्म को तालियों की गूंज के साथ सराहा और इससे गहरी प्रेरणा प्राप्त की। यह प्रस्तुति कार्यक्रम का एक आकर्षण रही, जिसने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस विषय पर गंभीरतापूर्वक सोचने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात, उत्तरी क्षेत्र के संयोजक श्री जी.पी. तायल जी ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान, देहदान, त्वचा दान एवं अस्थि दान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया और यह स्पष्ट किया कि अंगदान एक वैज्ञानिक, नैतिक एवं मानवीय कर्तव्य है, जिससे कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत में अंगों की अत्यधिक कमी है और हजारों लोग प्रतिवर्ष अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रतीक्षा सूची में होते हैं। यदि अधिक से अधिक लोग अंगदान का संकल्प लें, तो कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से समिति के साथ जुड़ने और इस महान कार्य को अपनाने का आग्रह किया। इस दौरान, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की शंकाओं का समाधान भी किया गया, जिससे उन्हें अंगदान की प्रक्रिया एवं उसकी उपयोगिता की स्पष्ट जानकारी मिली।

कार्यक्रम के समापन पर, श्री सतीश शर्मा जी एवं पदमा बत्तरा जी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज, परिवार, दोस्तों एवं आम जनमानस तक अंगदान के इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंगदान केवल एक व्यक्ति का योगदान नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण समाज की सोच को परिपक्व बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस आयोजन ने न केवल अंगदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में इस पुण्य कार्य को अपनाने के लिए एक नई सोच और प्रेरणा भी प्रदान की। यह कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों के लिए अत्यधिक ज्ञानवर्धक रहा और उन्होंने इस विषय पर गहरी रुचि दिखाई।

"अंगदान – जीवन का सबसे बड़ा उपहार" इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ, यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति लोगों में जन जागरण

जल सेवा समिति, रोहिणी द्वारा दिनांक 20 मार्च 2025 बृहस्पतिवार को रोहिणी सेक्टर 6 में राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल एवं सेंट फॉर साइट के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेक -अप कैंप व भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें ब्रेस्ट, ओवरी और सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सा, बीपी, शूगर व ईसीजी, नेत्र की निशुल्क जांच की गई ।

इसी आयोजन में नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति लोगों में जन जागरण हेतु हमारी दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया गया। आज के समय में लोगों ने भी यह समझना शुरू कर दिया है कि सभी को इस तरह के दान के प्रचार-प्रसार में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि आज नहीं तो कल कभी भी उन्हें अपनों के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है ।

25 लोगों द्वारा वहीं पर संकल्प फॉर्म भरना व सैकड़ो लोगों की इसके प्रति उत्सुकता यह दर्शाती है कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता की भावना दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस अवसर पर समिति की ओर से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्रीय संयोजक श्री ज्ञान प्रकाश तायल जी के अलावा शवेता सिन्हा जी, भुवनेश्वर जुल्का जी, पी एस अरोड़ा जी, अर्चना मित्तल जी, पदमा बत्रा जी व राजेश जैन जी उपस्थित रहे ।

Body and Organ Donation Awareness Program at Keshav Mahavidyalaya,

On March 21, 2025, Keshav Mahavidyalaya, Delhi University, in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti, organized a Body and Organ Donation Awareness Program at the college premises. The primary objective of this awareness session was to educate students and faculty members about the profound impact and importance of body and organ donation and to encourage them to consider it as a social and moral responsibility.

The program commenced with the traditional lamp lighting ceremony, symbolizing knowledge, enlightenment, and the spirit of giving. The esteemed Principal, Prof. Madhu Pruthi, extended a warm welcome to the distinguished guests, presenting them with beautiful plants as a token of appreciation and respect for their contributions towards this noble cause.

In her insightful address, Prof. Madhu Pruthi highlighted the critical role of organ and body donation in saving lives and advancing medical science. She urged students and faculty members to embrace this noble cause and spread awareness about its significance in society. She emphasized that one donor can save multiple lives, making organ donation an act of immense kindness and humanity.

To provide a deeper understanding of organ donation and its impact, the event featured the screening of two short films that depicted real-life stories and the transformative power of organ transplantation. These films effectively conveyed the urgent need for organ donation, debunked common myths, and inspired the attendees to consider pledging their organs for the benefit of others.

One of the highlights of the program was an informative and engaging presentation by Sh. G.P. Tayal, Convener, North Zone, DDS. He elaborated on the significance of organ and body donation, explaining how a single organ donor can give new life to multiple patients suffering from organ failure. His presentation covered essential topics such as:

  • The current need for organ donation in India
  • The scientific and medical aspects of organ transplantation
  • The process of pledging for organ and body donation
  • The impact of body donation in medical education and research

Following the presentation, he conducted an interactive Q&A session, where students eagerly participated and raised their concerns and doubts regarding the medical, ethical, and legal aspects of organ donation & patiently addressed all queries, providing clarity and insight into the importance and process of donating organs and bodies.

The session concluded with a heartfelt vote of thanks delivered by Smt. Meena Agarwal, who expressed her deep gratitude towards Principal Prof. Madhu Pruthi for her enthusiastic support in organizing this awareness session. She also acknowledged the invaluable contributions of Dr. Amanjyot Kaur (NSS Coordinator) and Dr. Bhawana Gupta, whose dedication played a crucial role in making the event successful.

A special appreciation was extended to the students, whose active participation and enthusiasm made the awareness program even more impactful. Their engagement demonstrated a growing interest among young individuals in understanding and advocating for organ and body donation.

The event was further graced by the special presence of Sh. Satish Sharma, Sh. P.S. Arora, and Smt. Suneeta Sharma, who have been actively involved in promoting organ donation awareness. Their insights and contributions significantly enriched the discussions, motivating attendees to take a proactive step toward pledging for organ and body donation.

The Body and Organ Donation Awareness Program at Keshav Mahavidyalaya was a resounding success, leaving a lasting impact on all attendees. It reinforced the message that body and organ donation is a selfless act of humanity that can save and transform countless lives. The program not only educated students and faculty members about the importance of organ donation but also inspired them to spread awareness within their communities.

This meaningful session served as a stepping stone towards greater awareness and social responsibility, encouraging attendees to take a pledge to contribute to this noble cause.

Awareness on organ & Body donation

On 22 March 2025, Family of sector-9 Rohini invited volunteer of Dadhichi deh dan samiti Ms Padma Batra & Ms Archana Mittal at her residence for awareness on organ & Body donation. The family was convinced and take the pledge for organ & Body Donation.

+

नेत्रदान, अगंदान, देहदान जागरूकता

दिनांक 22 मार्च 2025 तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव जेएमडी टेंट, जापानी पार्क रोहिणी दिल्ली मैं आयोजित किया गया I इस अवसर पर नेत्र दान, अगंदान, देहदान जागरूकता के लिए दधीचि देह दान समिति को आमंत्रित किया गया I आमंत्रित श्याम प्रेमी भक्तों ने स्टॉल पर आकर जानकारी प्राप्त की एवं कुछ भक्त जनों ने अपना संकल्प पत्र भी भरा.

साहित्य एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया I

श्री सतीश शर्मा, श्री विशाल कालरा, श्री प्रद्युम्न जैन, सुश्री पदमा बत्रा, श्रीमती अर्चना मित्तल एल्बम अंजू कौर जी की भागीदारी रही.

An Awareness camp on Organ & Body Donation

On 23 march 2025 An Awareness camp on Organ & Body Donation was organised at District Park Sector-8 Rohini. The Yoga Groups & the people coming for Morning Walk were Motivated. Literature & Pledge form were distributed.

6 pledge form Duly Filled were received on the spot.

Sh. Sushil Mittal, Sh. Vishal Kalra, Smt. Archana Mittal, Smt. Trauna Kalra, Smt Suneeta Sharma participated on behalf of the Samiti.

Body and Organ Donation Awareness Program at Shri Ram College of Commerce

Body and Organ Donation Awareness Program at Shri Ram College of Commerce, Delhi University

Shri Ram College of Commerce, Delhi University, in collaboration with Dadhichi Deh Daan Samiti (DDS), organized an insightful Body and Organ Donation Awareness Program on March 27, 2025. The session aimed to enlighten students and faculty on the profound impact of body and organ donation, inspiring them to embrace it as a social responsibility.

The event commenced with a warm welcome from Principal Professor Simrit Kaur, who graciously received the DDS team in her office. She extended her full support to this noble cause and assured student assistance in digitizing the Samiti’s work. The esteemed guests were honoured by Mr. Ashwani Kumar, Assistant Professor, who presented them with a symbolic token—a lush green plant—signifying life and renewal. In his address, he highlighted the pivotal role of body and organ donation in society and urged attendees to take an active part in this humanitarian mission.

To deepen the understanding of this cause, two impactful short films on organ donation were screened, vividly illustrating its necessity and life-changing impact.

Sh. G.P. Tayal, Convener, North Zone DDS, introduced the audience to the mission and objectives of DDS, shedding light on its dedicated efforts in promoting organ donation. The keynote speaker, Sh. Mahesh Pant, Vice President, DDS, delivered a powerful and thought-provoking presentation on the importance of body and organ donation. Through real-life examples and compelling narratives, he emphasized how a single donor can save multiple lives. Engaging directly with the students, he addressed their queries with clarity, dispelling myths and misconceptions.

The event concluded with a heartfelt vote of thanks by Sh. Jitender Sharma, Program Coordinator, DDS, who expressed deep gratitude towards Principal Professor Simrit Kaur, Assistant Professor Ashwani Kumar, and the entire faculty for their unwavering support. Special appreciation was extended to the enthusiastic students, whose active participation made the session truly impactful.

The event further graced by the special presence of Sh. M. S. Thakur and Sh. Bhuvnesh Julka who have been actively involved in promoting organ donation awareness.

This awareness program successfully ignited a sense of purpose among attendees, reinforcing the message that body and organ donation is a supreme act of kindness—one that has the power to give the ultimate gift: the gift of life.

Body and Organ Donation Awareness Program at college's mini auditorium.

On March 29, 2025, Ramjas College NCC, University of Delhi, in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti, hosted a Body and Organ Donation Awareness Program at the college's mini auditorium. The event aimed to educate students and faculty on the significance of organ and body donation, encouraging them to view it as a moral and social duty.

Principal Prof. Ajay Arora welcomed the esteemed guests, while program coordinator Dr. Himani Dem underscored the life-saving impact of organ donation in medical science. The event featured two short films highlighting real-life stories, debunking myths, and inspiring attendees to pledge their organs for the greater good. Keynote speaker Sh. G.P. Tayal, Convener North Zone, DDS, delivered a compelling address, emphasizing how a single donor can save multiple lives. He engaged with students, addressing their concerns and dispelling misconceptions.

The session concluded with a heartfelt vote of thanks by Smt. Meena Agarwal, acknowledging the unwavering support of Principal Prof. Ajay Arora and the dedicated efforts of Dr. Himani Dem and Dr. Sahib Singh. Special appreciation was extended to the students for their enthusiastic participation.

Dr. Sahib Singh praised Team Dadhichi for their noble mission, referencing Maharishi Dadhichi’s legendary sacrifice. The event was graced by the presence of Sh. Satish Sharma, Sh. Rajeev Goyal, and Sh. P.S. Arora, prominent advocates of organ donation awareness.

Awareness program on organ and body donation Sri Guru Gobind Singh College of Commerce

On March 30, 2025, Sri Guru Gobind Singh College of Commerce (NCWEB, NSS), University of Delhi, in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti, hosted an awareness program on organ and body donation in the college auditorium. The event aimed to educate students and faculty on the significance of organ donation as both a moral duty and social responsibility.

Dr. Sandeep Singh Sokhi (NSS) warmly welcomed the guests, setting the stage for an insightful discussion. Program Coordinator Dr. Tejwant Singh emphasized its transformative role in medical science, while Smt. Anju Kaur’s heartfelt song added emotional depth.

The program featured two short films showcasing real-life stories, dispelling myths, and encouraging organ donation. Keynote speaker Sh. G.P. Tayal, North Zone Convener of DDS, highlighted how one donor can save multiple lives and engaged students in a meaningful discussion.

Sh. Vishal Kalra delivered a vote of thanks, acknowledging the support of Principal Dr. Jatinder Bir Singh and the efforts of Dr. Sandeep Sokhi and Dr. Tejwant Singh. Special appreciation was given to students for their enthusiastic participation.

The presence of organ donation advocates, including Smt. Padma Batra and Smt. Anju Kaur, further enriched the event, reinforcing the life-saving impact of organ and body donation.

दक्षिणी दिल्ली

देहदानियों का उत्सव , बैसाखी वाले दिन

दक्षिण विभाग का देहदानियो का उत्सव जो की 13.04.2025 बैसाखी वाले दिन मनाया जाएगा‌ उस उपलक्ष्य में आज 10.03.2025 दिन सोमवार , समय सांय 4 बजे से 5.30 बजे तक कान्फ्रेंस हाल, फोर्टिस अस्पताल, दिल्ली में समिति से श्रीमान कमल खुराना जी व क्षेत्र के संयोजक श्री दीपक गोयल जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रहा । कार्यक्रम की रूपरेखा, स्थान, संख्या , मुख्य अतिथि, धर्म गुरु इत्यादि विस्तार से सभी तथ्यों पर मिलकर चर्चा रही । दक्षिण विभाग से 20 सदस्यो की उपस्थिति रही । सभी ने प्रत्यक्ष रूप से अपने अपने विचार व सुझावो को साझा किया। सभी उपस्थित सदस्यों का दिल से आभार नमन । मंत्र उच्चारण से समापन के बाद जलपान रहा।।

अंग दान देहदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

18.03.2025, दिन मंगलवार को 12.00 बजे से 1.30 बजे तक ।।

स्थान : ओल्ड सेमिनार हाल, पहला तल, पी जी डी ए वी कॉलेज (सुबह), नेहरु नगर, दिल्ली .।।

कार्यक्रम : अंगदान, देहदान जागरुकता अभियान ।।

पी जी डी ए वी ( एन एस एस यूनिट) व दधिचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने मिलकर अंगदान देहदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम ज्योति प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम के संचालक डाॅ सी एल सिंह जी के साथ मंच संचालन करते हुए श्री कुलदीप आर्य जी ने वेदिक संस्कृत श्लोक से आरभ्भं कर विशिष्ठ अतिथि, मुख्य वक्ता व सभी का स्वागत सम्मान किया। सबसे पहले प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा शर्मा जी को आंमत्रित किया। अपने संबोधन से विषय के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यों की सराहना की। सभी विधार्थियों को दधिचि ऋषि का परिचय देते हुए इस दान को महा दान बताया व सभी को मानवता कल्याण के इस कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया। आभार । तत्तपश्चात मुख्य वक्ता के रुप में रजनी छाबड़ा जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने समिति की जानकारी रखते हुए, अंगदान देहदान विषय पर विस्तृत रुप से आंकड़ों के साथ उत्कृष्ट पी पी टी प्रैजटेशन को रखा। सभी को इस कार्य के साथ जुड़ने व इस पर विचार करने का आग्रह किया।मंच से मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित श्रीमती मंजु प्रभा जी का परिचय कराते हुए उनको अपना वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया। बड़ी सरलता से अपने संबोधन से समिति की कार्यशैली व अंगदान देहदान विषय को श्रेष्ठता से रखा व सभी उपस्थित जन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व एन सी सी विंग के विधार्थियों को संकल्पित होने से पहले इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने पर बल दिया व सबको स्वास्थ लाभ का आशीर्वाद दिया। प्रभावशाली मंच संचालन करते हुए श्री कुलदीप आर्य जी ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रगट किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से उप प्रधानाचार्य श्री द्रवेन्द्र कुमार जी व श्री अवनीजेश अवस्थी जी की सम्पूर्ण उपस्थिति रही । आभार धन्यवाद । समिति से डाॅ अनिता गुप्ता जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर सभी आयोजकों का अभार प्रगट किया। समिति के दक्षिण विभाग से संयोजक दीपक गोयल जी व उनकी टीम से रजनी छाबड़ा जी, सुनील गन्धर्व जी, कमल बवेजा जी व अनिता गुप्ता जी की उपस्थिति रही । मंत्रोच्चारण व शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन जागरुकता के एक सफल आयोजन के रुप मे रहा ।

अंग दान देहदान पर जागरूकता कार्यक्रम

24.03.2025, दिन सोमवार को 3.30 बजे से 4.30 बजे तक ।।

स्थान : सेमिनार हाल, ए एन डी सी कॉलेज (दिल्ली विश्वविधालय), गोविन्द पुरी, कालका जी नगर, दिल्ली-19 ।।

कार्यक्रम : अंगदान, देहदान जागरुकता अभियान ।।

ए. एन. डी .सी ( एन एस एस यूनिट) व दधिचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने मिलकर अंगदान देहदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एन एस एस के मंगल गीत से कार्यक्रम आंरभ्भ हुआ । मंच संचालन करते हुए एन एस एस अध्यक्ष श्री अनिकेत जी ने विशिष्ठ मुख्य वक्ता व सभी को मंच पर आमंत्रित कर स्वागत किया । कार्यक्रम समन्वय कर्ता डाॅ .रश्मि शर्मा जी का संबोधन रहा समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए, समिति के कार्यों की प्रशंसा की व सभी विधार्थियों को मानवता कल्याण के महान दान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर, इस कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया। आभार । मंच संचालन करते हुए श्री अनिकेत जी ने मुख्य वक्ता के रुप में प्रिति राय जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने समिति की जानकारी रखते हुए, अंगदान देहदान विषय पर विस्तृत रुप से आंकड़ों के साथ अपना उत्कृष्ट पी पी टी प्रैजटेशन रखा। प्रश्नोत्तरी कर सही जवाब पर पुरस्कार दिए । सभी की जिज्ञासा/प्रश्नों का दीपक गोयल जी के साथ मिलकर श्रेष्ठ निवारण किया । समिति की सदस्य व दानी परिवार से श्रीमती नीरा पारिख जी ने भी अपने अनुभव साझा किए । धन्यवाद । तेरा मेरा संकल्प रहे गीत का मंचन रहा । समिति से सुनील गन्धर्व जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर सभी आयोजकों का अभार प्रगट किया। विशेष रुप से प्रधानाचार्य प्रो. रवि टुटेजा जी से मिलकर उनका धन्यवाद व अभार प्रगट कर अंगदान की पुस्तक भेंट स्वरुप प्रदान की ।समिति के दक्षिण विभाग से संयोजक दीपक गोयल जी व उनकी टीम से सुनील गन्धर्व जी व नीरा पारिख जी की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के समापन पर ब्रोशर भी वितरित किए गये ।

अंगदान देहदान पर विस्तार टिपणी

26.03.2025, दिन बुधवार को 2.00 बजे से 3.30 बजे तक ।।

स्थान : सेमिनार हाल, बी आर सुर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, हास्पिटल व रिसर्च सेंटर (डायरेक्टोरेट आफ आयुष ) मोती बाग , दिल्ली ।।

कार्यक्रम : अंगदान, देहदान जागरुकता अभियान ।।

बी आर सुर होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज व दधिचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने मिलकर अंगदान देहदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संचालक के रुप से डाॅ अर्चना अग्रवाल जी ने विशिष्ठ वक्ता, मुख्य वक्ता व सभी का स्वागत सम्मान किया। सबसे पहले प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. नीरज गुप्ता जी को आंमत्रित किया। अपने संबोधन से विषय के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यों की सराहना की। सभी विधार्थियों को विशेष रुप से बताया कि 1954 में, अमेरिका के बोस्टन में दो जुड़वां भाइयों, रोनाल्ड और रिचर्ड हेरिक के बीच पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था । ....डाॅ जोसेफ मरे की टीम द्वारा ।। सभी को इस कार्य में अधिक जानकारी प्राप्त कर इसमें अग्रसर रहने का आग्रह किया। आभार । इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रुप में डाॅ कीर्ति वर्धन साहनी जी ने अपने संबोधन से समिति की संक्षिप्त जानकारी देते हुए , कार्यशैली व अंगदान देहदान विषय को श्रेष्ठतम रुप से रखा । विशिष्ठ वक्ता के रुप से आमंत्रित डाॅ. विशाल चड्डा जी का परिचय कराते हुए उनको मेडिकल पक्ष पर अपना वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया। बड़ी सरलता से अपने संबोधन से बताया कि वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हे कि इसी काॅलेज से शिक्षा प्राप्त कर आप के बीच आना हुआ । समिति की कार्यशैली व अंगदान देहदान विषय पर विस्तार से आंकड़ों सहित उत्कृष्ट पी पी टी प्रैजंटेशन को रखा व सभी उपस्थित जन व विधार्थियों को संकल्पित होने से पहले इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने पर बल दिया । दधिचि ऋषि के पात्र का चित्रण बड़े ही प्रभावशाली व आध्यात्मिक रुप से किया । सभी होम्योपैथी की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित किया कि एलोपैथिक ही नहीं हम भी इस कार्य में सफलता से जुड़ेंगे । सभी ने धेर्य व उत्साह से सेशन को धारण किया ....अभार व धन्यवाद । प्रधानाचार्य प्रो. नीरज गुप्ता जी को अंगदान पर लिखी किताब भी भेंट स्वरूप प्रदान की । समिति से डाॅ. विशाल चड्डा जी , डाॅ. कीर्ति वर्धन साहनी जी श्री दीपक गोयल जी , व श्री सुनील गन्धर्व जी की उपस्थिति रही । अंत में संकल्प पत्र व ब्रोशर वितरित किए गए ।

श्रीमती बिमला देवी जी की प्रार्थना सभा

प्रार्थना सभा ......दिनांक 29.03.2025, दिन शनिवार, सांय 3.00 से 04.00 बजे तक, आर्य समाज मंदिर, ए ब्लाक डबल स्टोरी, कालका जी, दिल्ली - 19 , में स्वर्गीय श्रीमती बिमला देवी जी की प्रार्थना सभा रखी गयी । समिति के दक्षिण विभाग से सदस्य रेणु महेन्द्रु जी व स्नेहलता वधावन जी की माता जी थी । इनका देहदान 27.03.25 को ई एस आई मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद मैं दधीचि देहदान समिति ने सम्पूर्ण करवाया। समिति की ओर से प्रार्थना सभा में रजनी छाबड़ा जी ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का आभार व्यक्त किया। समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ नेत्रदान, अंगदान और देहदान के विषय को रखा और सभी उपस्थित लोगों से इस विषय पर अपने परिवारों में परामर्श करने के लिए आग्रह किया । समिति की ओर से परिवार को सम्मान पत्र भी दिया गया। दधीचि देह दान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से दीपक गोयल जी, रजनी छाबड़ा जी, स्नेह गुप्ता जी, सुनील गन्धर्व जी व राधाकृष्ण जी की उपस्तिथि रही। समिति के कार्यों की प्रंशसा करते हुए, जानकारी प्राप्त कर कुछ लोगों ने संकल्प पत्र लिए। ब्रोशर भी वितरित किए ।

अंग दान देहदान का महत्तव

02.04.2025, दिन बुधवार को 11.30 बजे से 12.30 बजे तक ।।

स्थान : सेमिनार हाल, वेंकटेश्वर कॉलेज , साउथ कैंपस, धौला कुआं, दिल्ली ।।

कार्यक्रम : अंगदान, देहदान जागरुकता अभियान ।।

एन एस एस व युवा टीम, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने दधिचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) के साथ मिलकर अंगदान देहदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच संचालन करते हुए एन एस एस के छात्रों ने गणेश वन्दना के साथ दीप प्रज्ज्वलित से कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया विशिष्ठ वक्ता व सभी का स्वागत सम्मान हुआ। मंच से सबसे पहले प्रधानाचार्य प्रो.वी.रवि जी को आंमत्रित किया । अपने संबोधन से सभी को नववर्ष व नवरात्रों की शुभकामनाएं दी, विषय के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यों की सराहना की व समिति के सभी कार्यकर्ताओं की तुलना प्रभु के कार्य के सेवकों के रुप में की । सभी विधार्थियो को इस कार्य में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर इसमें अग्रसर रहने का आग्रह किया। आभार । इसके पश्चात विशिष्ठ वक्ता के रुप से आमंत्रित प्रो. स्मृति शर्मा भाटिया जी का परिचय कराते हुए उनको अपना वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया। बड़ी सरलता से अपने संबोधन से व्यक्तिगत जानकारी देते हुए , बताया कि वह अपने आपको अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हुं कि इसी विधालय से शिक्षा प्राप्त कर आप के बीच आना हुआ । समिति की कार्यशैली व अंगदान देहदान विषय पर विस्तार से आंकड़ों सहित श्रेष्ठतम पी पी टी प्रैजंटेशन को रखा व सभी उपस्थित जन व विधार्थियों को संकल्पित होने से पहले इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने पर बल दिया । समिति से वक्ता व दानी परिवार की सदस्य के रुप से उपस्थित श्रीमती नीरा पारिख जी ने समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए अपना अनुभव सब से साझा किए । सभी ने धेर्य व उत्साह से सेशन को धारण किया ....अभार व धन्यवाद । कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जीतेन्द्र वी कालरा जी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा व सभी का अभार प्रगट किया । सभी के प्रश्नों का निदान बढ़े प्रभावशाली तथ्यों द्वारा किया गया । सह संयोजक के रुप में काॅलेज से डाॅ. नवनीत कुमार जी की उपस्थिति रही । समिति से दीपक गोयल जी,सुनील गन्धर्व जी , नीरा पारिख जी व अनिता गुप्ता जी की उपस्थिति रही । अंत में संकल्प पत्र व ब्रोशर भी वितरित किए गए । प्रधानाचार्य जी ने भविष्य में काॅलेज की एक टीम गठित कर जागरुकता के कार्यक्रम करते रहने का आश्वासन भी दिया। सफल आयोजन के लिए एन एस एस.... युवा टीम व सभी आयोजकों का अभार धन्यवाद।नमन....

पश्चिमी दिल्ली

जागरूकता प्रचार

1 मार्च और 2 मार्च 2025 को "सत भाई गोला गुरुद्वारा" करमपूरा में " सालाना समागम" में दधीचि देहदान समिति के द्वारा दोनों दिन जागरूकता प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत स्टॉल लगाया गया ।

जिसमें विभिन्न रागी जत्थों ने समिति के नेत्रदान अंगदान व देहदान के इस कार्य को सराहा और जानकारी के लिए पत्रक भी लिए तथा भाई गुरुदेव सिंह अमृतसर वाले ने फार्म भी लिया ।

स्वेच्छा से 15 फॉर्म वह लगभग 100 पत्रक लिए गए । दो फार्म दान राशि सहित इस समय भर का प्राप्त हुए।

इस कार्यक्रम में कपिल जी, मोनिका जी तथा बी के आनंद जी ने सहयोग दिया ।

रेखा वर्मा जी की श्रद्धांजलि सभा

आज दिनांक 2/3/2025 को

रेखा वर्मा जी की श्रद्धांजलि सभा डी1 पार्क में आयोजित की गई । इस सभा में लगभग 250 लोगों की संख्या थी। एक फॉर्म राशि सहित पूर्ण रूप से भरा गया 11 फॉर्म भरने के लिए दिए गए । श्रीमती सुनीता चड्ढा ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए लोगों को नेत्रदान अंगदान और देह दान के बारे में बताया इस सभा में श्रीमती सत्या गुप्ता जी श्री सुरेश चौधरी जी और श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी का सहयोग रहा। परिवार को सर्टिफिकेट देकर समिति की ओर से धन्यवाद किया।

दधीचि देहदान समिति का स्टाल

2 मार्च 2025 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगाया गया।

श्रीमती गीता जी ने सभा के समक्ष विषय रखते हुए संक्षेप में नेत्र दान, अंग दान व्ह देह दान की जानकारी दी, जिससे प्रभावित होकर स्वेच्छा से 13 फॉर्म तथा कुछ पत्रक लिए गए।

श्री अनिल जी, प्रांत कार्यवाह और सुश्री विजया जी, प्रांत प्रचारिका - आपने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की - आपके उत्साहवर्धन के लिये आभार ।

स्टाल पर श्री रामधन जी, श्रीमती गीता आहूजा जी, श्रीमती रेनु मेहता जी और श्री नवल खन्ना जी उपस्थित थे, सभी का धन्यवाद।

जगदीश नाथ कपूर जी की प्रार्थना सभा

7 मार्च 2025 को हनुमान मंदिर रमेश नगर में "नेत्रदानी" जगदीश नाथ कपूर जी की प्रार्थना सभा में समिति की ओर से पश्चिम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि स्वरुप स्टॉल लगाया गया।

जिसमें पूनम मल्होत्रा जी ने उपस्थित जनसमूह को दधीचि देहदान संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे जुड़ने और नेत्रदान , अंगदान व देहदान के महत्व को समझाते हुए संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया ।

रामधन जी ने "दानी परिवार" का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मान पत्र दिया।

सभा में से प्रेरित होकर चार फॉर्म उसी समय भरे गए तथा कुछ फार्म व पत्रक बाद में भरने के लिए लिए गए ।

स्टॉल पर रामधन जी ,पूनम मल्होत्रा जी ,नरेश ढल जी व गिरीश कामरा जी का सहयोग रहा ।

सभी का आभार

श्रीमती जय मेहता जी की प्रार्थना सभा

10 मार्च 2025 को सनातन धर्म मंदिर FC block टैगोर गार्डन में देह दानी श्रीमती जय मेहता जी की प्रार्थना सभा में समिति की ओर से कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि स्वरुप स्टॉल लगाया गया।

जिसमें पूनम मल्होत्रा जी ने उपस्थित जनसमूह को दधीचि देहदान संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे जुड़ने और नेत्रदान , अंगदान व देहदान के महत्व को समझाते हुए संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया और दानी परिवार का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मान पत्र दिया।

सभा में से प्रेरित होकर 14 फार्म व पत्रक बाद में भरने के लिए लिए गए ।

स्टॉल पर श्याम लाल कठपलिया जी, नरेश ढल जी, कुसुम जग्गा जी और गीता सलूजा जी का सहयोग रहा ।

सभी का आभार

देहदानियों का ५६वा उत्सव

दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदानियों का "56वा उत्सव" रविवार 16 मार्च 2025 को "आर्मी कॉलेज आफ मेडिकल साइंस " बरार स्कुएर दिल्ली कैंट में आयोजित किया गया।

इस उत्सव में 411+ संकल्प कर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरण व 35 नेत्र, देह व अंगदानी परिवारों को सम्मान सूचक के द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीश कठपालिया (न्यायमूर्ति दिल्ली उच्च न्यायालय) के उदगार , विषय प्रस्तुति डॉक्टर शेफाली मदान रस्तगी (प्रोफेसर एनाटॉमी) द्वारा "आध्यात्मिक वक्ता " के रूप में ब्रह्मकुमारी शिल्पा दीदी मुख्य आकर्षण का केंद्र बने।

लेफ्टिनेंट कर्नल चेतना शर्मा (सीनियर ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर) द्वारा अंगदान के समय परिवार की वास्तविक मनोदशा को साझा किया गया। वह उस सैनिक परिवार को भी आमंत्रित किया गया। जिसके अंगों का दान हुआ था।

हमारे "युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व " करते विभिन्न कॉलेजों के छात्र जिन्होंने अपने कॉलेज में समिति द्वारा आयोजित सेमिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था विशेष रूप से आमंत्रित थे ।

यह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष "श्री हर्ष मल्होत्रा जी"और समिति के महामंत्री "श्री कमल खुराना जी" व उपाध्यक्ष "मंजू प्रभा जी "पश्चिमी क्षेत्र संयोजक "जगमोहन सलूजा जी " तथा सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के सानिध्य व सक्रियता का साक्षी रहा ।

कहा जा सकता है कि यह कार्यक्रम अपने "जन जागरण के उद्देश्य" में पूरे उत्साह व जोश के साथ संपन्न होने में पूरी तरह सफल रहा ।

अंगदान जागरूकता अभियान

18 मार्च 2025 को जाकिर हुसैन कॉलेज में दधिचि देहदान समिति एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सहयोग से अंगदान जागरूकता अभियान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें दधीचि की ओर से प्रोफेसर कुलविंदर सिंह जी ने पी पी टी द्वारा विषय प्रस्तुति की तथा रामधन जी द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र में जिज्ञासा समाधान किया गया । साथ ही नरेश जी व अनिल जी सहयोगी रहे ।

कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल डॉक्टर नरेंद्र सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा एन एस एस के प्रोफेसर संजीव जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । डॉ सरबजीत जी, डॉ हरिप्रसादजी व डॉ समीर जी ने भी अपनी उपस्थिति दी ।

कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों के बीच सारगर्भित चर्चा रही ।वह आगे भी कार्यक्रम करने की इच्छा जाहिर की गई ।

अंगदान नेत्रदान व देहदान पर जागरूकता कार्यक्रम

अंगदान , नेत्रदान व देहदान की जागरूकता अभियान के अंतर्गत दधीचि देहदान समिति और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सहयोग से 18 मार्च 2025 को “भगिनी निवेदिता कॉलेज “ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल प्रोफेसर राज भारद्वाज और डॉक्टर शाहीन एन एस एस कार्यक्रम संयोजक की विशेष भूमिका व सहयोग द्वारा आयोजित किया गया।

जिसका उद्देश्य इस कॉलेज की छात्राओं,लेक्चरार व सहयोगी स्टाफ को समाज के प्रति मानवता के इस कार्य के लिए चेतना जगाना है ।

कॉलेज पहुंचने पर पहले स्वागत रूप में चाय पर चर्चा करते हुए प्रिंसिपल प्रोफेसर राज भारद्वाज जी ने जानकारी के लिए व्यक्तिगत रुझान दिखाते हुए अत्यंत सरल व सहज ढंग से कहा कि आज मौका मिला है तो पहले अंगदान और देहदान को लेकर मेरे मन में उठने वाली शंकाओं को दूर करें । टीम में से यह कार्य पूनम मल्होत्रा जी द्वारा बखूबी किया गया । ऐसा अनुभव किया गया है कि अक्सर अधिकतर लोगों के मन में अंगदान वह देहदान को लेकर अनेक गलत धारणा व भ्रांतियां हैं ।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। प्रिंसिपल प्रोफेसर राज भारद्वाज जी द्वारा भेंट स्वरूप एक पौधा मुख्य वक्ता पूनम मल्होत्रा जी को दिया गया।

प्रिंसिपल मैडम ने अपने प्रेरणादायक शब्दों के द्वारा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए समिति का आभार प्रकट किया । साथ ही छात्राओं से निवेदन किया कि वह इस विषय के महत्व को समझते हुए ध्यान पूर्वक जानकारी हासिल करें ताकि आने वाले समय में हम भी अपने कार्यों द्वारा समाज में सहयोग कर सके ।

मुख्य वक्ता पूनम मल्होत्रा जी ने अपना वक्तव्य “रंगों का त्यौहार होली” मना कर आईं छात्राओं को उनकी “देखने की क्षमता “ का एहसास करते हुए, एक पल के लिए यह सोचने को कहा कि,_

जो यह रंग नहीं देख सकते उनका क्या?

उनके लिए होली का क्या महत्व रहा होगा?

हम उनके लिए क्या कर सकते हैं?

पूरे सभागार में सन्नाटा सा छा गया और उसके बाद तो छात्राओं ने पूरी रुचि वह उत्सुकता के साथ पी .पी .टी .को देखा और सुना बाद में प्रश्न उत्तर भी रखे गए। जिनका लगभग अधिकतर छात्राओं द्वारा सही उत्तर दिया गया । कई छात्राओं ने अलग से आकर भी अपनी जिज्ञासा को शांत किया । स्वेच्छा से कुछ फार्म व पत्रक भी लिए गए ।

डॉक्टर शाहीन जी द्वारा आए हुए सभी कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने हमें अपना कीमती समय और इस महत्वपूर्ण विषय की जानकारी देना था ।

कार्यक्रम का समापन “दधीचि गीत” व “राष्ट्रगान” के साथ हुआ। समिति की ओर से पश्चिम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं सुरेश चौधरी जी, एफ सी गुप्ता जी, अंजू वासन जी वह पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा।

सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। सभी का धन्यवाद

श्रीमती आशा रानी जी की श्रद्धांजलि सभा

23.3.25 को पंजाबी बाग में श्रीमति आशा रानी जी की श्रद्धांजलि सभा हुई इनका नेत्रदान ओर स्किन दान हुआ था जिसमें लगभग 500 लोगों थे वहां पर 1 फॉर्म पूरा भर कर साथ में 200/ का शुल्क सहित मिला 15 लोगों को जानकारी पत्रक दिया 8 फॉर्म दिए गए परिवार को स्मृति पत्रक दिया गया अजय भाटिया,नरेश ढल और शशि प्रकाश उपस्थित रहे नरेश ढल ने सभा को संबोधित किया

३ दिन का वेद प्रचार उत्सव

दिनांक 23/3/2025

नाऺगलराया आर्य समाज में तीन दिन का वेद प्रचार उत्सव मनाया गया। आर्य समाज प्रधान जी की अनुमति से आज समिति का टेबल लगाया गया। सुनीता चड्ढा ने आर्य समाज में आए हुए सभी जनों को अंगदान नेत्रदान और देहदान के बारे में बताया और जागरूक किया गया आर्य समाज के सभी सदस्यों ने हमारी समिति के कार्यों की बहुत प्रशंसा की। 7 फॉर्म पूर्ण रूप से राशि सहित भरे गए और तीन फॉर्म भरने के लिए दिए गए ,। कुछ ब्रोशर्स भी बांटे गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेश चौधरी जी ,श्री एफ सी गुप्ता जी और उनकी धर्मपत्नी जी का सहयोग रहा। आर्य समाज का हाल पूरा भरा हुआ था और प्रसाद लंगर की भी व्यवस्था थी अंत में समिति की ओर से समाज कार्यकारणी को धन्यवाद किया।

जागरूकता अभियान क अंतर्गत सेमिनार

24 मार्च 2025 को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में “जागरूकता अभियान “ के अंतर्गत श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए “नॉर्थ कैंपस के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज “ में सेमिनार आयोजित किया गया ।

जिसमें समिति की ओर से प्रोफेसर कुलविंदर जी अनिल जी नरेश ढल जी वह मीणा डाल जी का योगदान रहा।

स्टेज से प्रोफेसर कुलविंदर जी ने पीटी द्वारा विस्तार से विषय की जानकारी दी । बाद में कुलविंदर जी ,मीणा जी व नरेश जी ने बहुत ही सुरुचि पूर्ण तरीके से प्रश्न _ उत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया ।

तत्पश्चात कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ हरमोइंदर सिंह जी के साथ चाय पर चर्चा करते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाने का आश्वासन मिला । सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को पत्रक दिए गए तथा कॉलेज की लाइब्रेरी के लिए समिति की पुस्तकें भेंट स्वरूप दी गई ।

मुफ्त आँख जाँच शिविर का आयोजन

4 अप्रैल , 2025 को यश सेवा समिति द्वारा AIIMS के डॉक्टरों के साथ मुफ्त आँख जांच शिविर का आयोजन , बारात घर , बिंदापुर में किया गया । जिसमें दधीचि देहदान समिति की भी टेबल लगाई गई । जिसमें सरिता भाटिया के साथ सुरेश चौधरी जी एवं देवेंद्र वोहरा जी ने लोगों को जागरूक किया । लगभग 150 लोगों का EYE चेक अप किया गया । 8 लोगों को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए date दी गई । , नेत्रदान के लिए 4 लोगों ने संकल्प फॉर्म भरा, लगभग 15 पत्रक बांटे गए।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चिकित्सक श्रेणी का मासिक मिलन

आज 6 अप्रैल, 2025 को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चिकित्सक श्रेणी के मासिक मिलन दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में हुआ जिसमें दधीचि देहदान समिति की टेबल लगाई गई । जिसमें 8 फॉर्म अपनी इच्छा से लिए गए और 20- 25 पत्रक दिए गए । समिति की टेबल पर सरिता भाटिया के साथ अनिल जी एवं कपिल जी ने लोगों को जागरूक किया और उनके प्रश्नों का समाधान किया । कुछ लोगों ने पहले से संकल्प ले रखा था । लगभग 150 लोग वहां मौजूद थे ।

दधीचि देहदान समिति की वर्कशॉप

7.4.2025 को इंदिरा गाँधी शरीरिक खेल विज्ञान विश्व विद्यालय मे दधीचि देहदान

समिति की ओर से एक वर्क शॉप हुई।

जिसमें 100+ छात्रों की संख्या थी। जो स्नातक, स्नातकोत्तर व phd के छात्र थे।

विश्व विधालय की और से प्रो. संदीप तिवारी जी (प्राध्यापक), NSS की और से समंवक् प्रो नरेंद्र बिश्नोई जी, प्रो. गौरी चकर्वर्ति, तथा नेहा कुमारी जी ने समिति के बारे मे बताया।

प्रो. कुलविंदर् जी ने पी. पी. टी. के द्वारा बड़े विस्तार से देह - नेत्र व देह दान के बारे में बताया।

फिर छात्रों से प्रश्नोत्तर के द्वारा सब की संतुष्टि की। जिसमे राम धन जी ने भी साथ दिया।

प्रिंसिपल संदीप तिवारी जी द्वारा समिति के सभी कार्यकर्ताओं को प्लांटेर देकर सम्मानित किया।

समिति की और से प्रो. कुलविंदर् सिंह जी ,श्री राम धन जी , अनिल शर्मा जी मीना ढल

जी और नरेश ढल जी का सहयोग रहा।

अंगदान जागरूक कैंप

दधिची देहदान समिति द्वारा आज 9/4/25 को पश्चिम दिल्ली के नागल राय में जैन समाज द्वारा आयोजित एक शाम महवीर के नाम पर अपना अंगदान जागरूक कैंप लगाया गया जिसमें 10 के लगभग जानकारी पत्रक दिए और 2 फॉर्म दिए गए वहां पर अजय भाटिया,सीमा भाटिया,नरेश ढल,सुनीता चड्डा सुरेश चोधरी राकेश गुप्ता जी उपस्थित रहे

सरदार त्रिलोचन सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा

आज दिनांक 14/4/25 को गुरू दवारा श्री गुरु सिंह सभा अशोक नगर में सरदार त्रिलोचन सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से टेबल लगाया गया।

इस सभा में दो फॉर्म राशि सहित पूर्ण रूप से भरे गए और 11 फॉर्म भरने के लिए दिए गए। कुछ ब्रोशरस भी बांटे गए। श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी जनों को प्रोफेसर कुलविंदर सिंह जी ने नेत्र दान, अंगदान और देहदान के बारे में जागरूक किया। सभा के कार्यक्रम को सफल बनाने श्री सुरेश चौधरी जी और श्रीमती सुनीता चड्ढा जी का सहयोग रहा । श्रद्धांजलि सभा में लगभग 200 व्यक्तियों की संख्या रही । अंत में परिवार को समिति की ओर से धन्यवाद किया और सर्टिफिकेट दिया ।

प्रार्थना सभा में स्टाल

14 अप्रैल 2025 को सी ब्लॉक सनातन धर्म मंदिर मानसरोवर गार्डन में मंदिर के प्रधान श्री हर गोपाल जी के आग्रह पर दधीचि देहदान समिति ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति जागरूकता के लिए “प्रार्थना सभा “में स्टॉल लगाया । जिसमें स्वेच्छा से दो फार्म व कुछ पत्रक लिए गए । स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी वह नरेश ढल जी की उपस्थिति रही।

जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल

15 अप्रैल 2025 को सी ब्लॉक सनातन धर्म मंदिर मानसरोवर गार्डन में "प्रार्थना सभा " में दधीचि देहदान समिति ने विषय की जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल लगाया। जहां पूनम मल्होत्रा जी द्वारा सभा को संस्था से परिचित कराते हुए नेत्रदान, अंगदान व देहदान के विषय में जानकारी दी गई। जिससे प्रेरित होकर स्वेच्छा से आठ फॉर्म तथा 15 पत्रक लिए गए। स्टॉल पर पूनम मल्होत्रा जी वह अंजू वासन जी की उपस्थिति रही ।

सुरेश कुमार अरोरा जी की प्रार्थना सभा

आज 17.4.25 दिनांक गुरुवार को नेत्र दानी सुरेश कुमार अरोड़ा जी की अन्तिम प्रार्थना सभा श्री सनातन धर्म मन्दिर, रमेश नगर में हुई। इनके नेत्र दान सक्षम के माध्यम से हुए। दधिचि देहदान समिति को इनके परिवार ने समाज को मानवता के लिए नेत्र, अंग व देहदान करने केलिए प्रेरित करने टेबल लगाने के लिए आमन्त्रित किया।

हमने वहां टेबल लगाया व आये हुए बन्धुओं को देहदान, अंग दान व नेत्र दान क्यों व कैसे किये जाते हैं संक्षेप में राम धन जी ने बताया। मन्दिर के महामंत्री ने भी बताया कि यह एक पवित्र कार्य है मैंने भी फार्म लिया है।

टेबल से 16 पत्रक व 3 फार्म दिये गये। टेबल पर श्री जगदीश जी चुप, श्री मदन जी तनेजा व राम धन जी रहे।

प्रेरणा सभा

21.4.25 को नेत्र और स्किन दानी, राम स्वरूप जी की दोपहर 3 से 4 बजे प्रेरणा सभा श्री बांकेबिहारी मंदिर पंजाबी बाग़ दिल्ली में सम्पन्न हुई। प्रेरणा सभा में गीता आहूजा जी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई, सम्मान पत्र भी दिया गया और नेत्र, अंग, देहदान एवं स्किन दान के विषय में जानकारी दी गई।

टेबल पर 17 लोगों ने उसी समय फ़ार्म भर कर दिए।

टेबल पर – गीता आहूजा जी, पूनम जगी जी, विजय गुप्ता जी एवं कवल जॉली का सहयोग रहा।

दिनेश कुशवाहा द्वारा संकल्प

22 अप्रैल , 2025 … समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश जी द्वारा सूचित किए जाने पर उत्तम नगर मंडल से सरिता भाटिया एवं सुरेश चौधरी जी ने दिनेश कुशवाहा जी से संपर्क किया जो प्रकृति सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य हैं । उनकी इच्छा थी कि मैं पृथ्वी दिवस पर देहदान का संकल्प लूं क्योंकि यह भी पृथ्वी के संरक्षण के लिए जरूरी है । उन्होंने अपने पिता जी ,अपनी पत्नी एवं स्वयं का फॉर्म भर कर दान सहित दिया । दो अन्य फॉर्म भी भर कर दान सहित दिए गए। दो फॉर्म और कुछ पत्रक भी हमने उनको दिए । उन्होंने हमें दो पौधे पृथ्वीदिवस के उपलक्ष्य में भेंट किए ।

विश्वामित्र मक्कड़ जी की प्रार्थना सभा

29 अप्रैल 2025 को "आर्य समाज कीर्ति नगर" में स्वर्गीय विश्वामित्र मक्कड़ जी की प्रार्थना सभा में दधिचि देहदान समिति की और से "श्रद्धांजलि स्वरुप" सभा को संबोधित एवं स्टॉल भी लगाया गया।

87 वर्षीय मक्कड़ जी हमारे पुराने संकल्पकर्ता और उत्कृष्ट योग साधक थे । परिवार की नेत्रदान की हार्दिक इच्छा थी, तथा संस्था की ओर से नेत्रदान के लिए प्रयास भी किया गया परंतु किसी कारणवश यह दान नहीं हो पाया।

पूनम मल्होत्रा जी ने सभा को नेत्रदान , अंगदान व देहदान के के प्रति जागरूक किया तथा परिवार के द्वारा किए गए प्रयास पर आभार प्रकट किया।

स्वेच्छा से पांच फॉर्म लिए गए साथ ही कुछ पत्रक भी। स्टॉल पर अशोक आहूजा जी,अंजू वासन जी व पूनम मल्होत्रा जी की उपस्थिति रही।

सभी का धन्यवाद ।

फरीदाबाद

श्रद्धांजलि सभा

एन. आई.टी.-I, फ़रीदाबाद निवासी श्रीमति वीना ग्रोवर जी 03 अप्रैल 2025 को अपनी जीवन यात्रा पूर्ण कर प्रभु की ज्योति में विलीन हो गई।उनका नेत्रदान समिति के माध्यम से ई.एस.आई. हॉस्पिटल फरीदाबाद में हुआ।आप की श्रद्धांजलि सभा आनंदपुर कुटिया, नेहरू ग्राउंड एन0 आई0 टी0 फरीदाबाद में दिनांक 6 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई।समिति सदस्य श्री ओम प्रकाश भाटिया जी दान के समय उपस्थित रहे और उनकी प्रार्थना सभा में श्री हनीश भाटिया ने श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए मौजूद 250 के करीब संगत को दधिचि देहदान समिति की गतिविधियों से अवगत करवाया।साथ ही ग्रोवर परिवार को साधुवाद के साथ "सम्मान चिन्ह" भी भेंट किया, जिसे उनके सुपुत्र श्री संजीव ग्रोवर जी ने ग्रहण किया जो कि स्वयं भी एक उत्कृष्ट समाजसेवी हैं।

श्री संजीव ग्रोवर जी के पिता स्वर्गीय श्री मोहनलाल ग्रोवर जी के नेत्रों का दान भी समिति के माध्यम से ही हुआ था और उन्हें 30.3.2025 को "देहदानियो के 57वे उत्सव" में दधिचि परिवार फरीदाबाद ने सम्मानित किया था। समिति की ओर से ऐसे परोपकारी परिवार को साधुवाद एवं दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि।

इस इस अवसर पर लगे समिति काउंटर से 6 व्यक्ति फ़ॉर्म लेकर गये एवं 3 भरे हुए फ़ॉर्म वहीं पर प्राप्त किए गए।

श्रद्धांजलि सभा

दिनांक 11.4.2025 को अग्रवाल धर्मशाला, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ में नेत्रदानी स्वर्गीय श्री रामचंद गोयल जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दधीचि देहदान समिति द्वारा काउंटर भी लगाया गया।

स्वर्गीय श्री के राम चंद गोयल जी ने पहले ही अपने नेत्रों के दान का संकल्प लिया हुआ था जिसको उनके परिवार वालों ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए संपन्न करवाया। समिति द्वारा इस पुण्यकर्म के लिए परिवार को विशेष सम्मान पत्र भेंट किया गया।

उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल गोयल जी व उनके भाई श्री सुभाष चन्द गोयल जी ने भी नेत्र दान व अंग दान का संकल्प लिया हुआ था। इस अवसर पर उन्हें भी सर्टिफ़िकेट्स प्रदान किए गए।

इस अवसर पर लगभग 300 से अधिक लोग मौजूद थे।समिति के बल्लभगढ़ मंडल के संयोजक श्री अजीत कुमार जी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भेंट करते समय उपस्थित जनों को समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी से अनुरोध किया कि वे भी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें।

समिति की ओर से श्री अजीत अग्रवाल जी, डॉक्टर एन डी तिवारी जी, श्री वेद प्रकाश तनेजा जी, श्री वेद प्रकाश अरोड़ा जी व श्री पवन गुप्ता जी ने इस अवसर पर अपनी सेवाएँ प्रस्तुत की।

प्रेरणा सभा का आयोजन

लॉयन्ज क्लब, फ़रीदाबाद के महासचिव व फरीदाबाद के एक मुख्य समाजसेवी श्री राजकुमार चिलाना जी की माता जी (उम्र 102 वर्ष) नेत्रदानी स्वर्गीय श्रीमती परमेश्वरी जी की प्रेरणा सभा का आयोजन 25.4.2025 की शाम निरंकारी सत्संग भवन, सेक्टर 16 ए, फरीदाबाद में किया गया। इसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर भी लगा।प्रेरणा सभा में करीब ग्यारह-बारह सौ लोगों की हाजिरी रही, जिनमे हरियाणा सरकार में मंत्री श्री विपुल गोयल जी ,विख्यात कवि दिनेश रघुवंशी जी, कई पूर्व व वर्तमान आईपीएस,एचसीएस अधिकारीगण,अनेकों सामाजिक संगठनों एवम् राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण भी पहुंचे।

दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री राजीव गोयल जी व श्री सुरेंद्र जी ने परिवार के सदस्यों को सम्मान पत्र भेंट किया। मंच से बोलते हुए श्री सत्यवीर दहिया ने समिति की कार्यप्रणाली के बारे बताते हुए लोगों को अंगदान,देहदान,नेत्रदान के लिय प्रेरित किया। लोगों को समिति पत्रक भी वितरित किए गए। वहाँ लोगों ने काउंटर से 12 फ़ॉर्म प्राप्त किये तथा पाँच फ़ॉर्म भरने के पश्चात वहीं पर जमा किए गए।

प्रेरणा सभा में समिति का प्रतिनिधित्व श्री राजीव गोयल, श्री सत्यवीर दहिया व श्री सुरेन्द्र हेतमपुरिया जी ने किया।

श्रद्धांजलि सभा

दिनांक 25.4.2025 को देहदानी श्रीमति सुमित्रा लखानी पत्नी स्व. श्री प्रकाश लखानी की श्रद्धांजलि सभा समवन्य मंदिर, सेक्टर 21-D में आयोजित की गई।आप 22 अप्रैल 2025 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु के चरणों में विलीन हो गई। आपके संकल्प के अनुसार अपने परिवार ने आपका देहदान, नेत्रदान व त्वचादान ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, न्यू दिल्ली में समिति के माध्यम से कराया। श्रद्धांजलि सभा में हमारी समिति की ओर से स्टाल लगाया गया, जिस में श्रीमति अर्चना गोयल, श्री पी.सी.गुप्ता व श्री गुलशन भाटिया ने अपनी सेवाएं दी। श्री गुलशन भाटिया ने समिति की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की व लोगों को समिति के कार्यों के बारे में बताया।समिति की ओर से परिवार को सम्मान पत्र भेंट किया गया।

सभा को हरयाणा के मन्त्री श्री विपुल गोयल, विधायक श्री धनेश अधळखा, मेयर श्रीमति प्रवीण बत्रा जोशी, श्री मोहन सिंह भाटिया व समवन्य मंदिर के अध्यक्ष श्री महेश बांगा (जो दिवंगत आत्मा के दामाद हैं) ने सम्बोधित किया। लायन इंटरनेशनल व ओ. पी. भल्ला फाउंडेशन के कई पदाधिकारी व शहर के बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों सहित तकरीबन 1000 लोग इस सभा में उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान की आवश्यकता व दधीचि देहदान समिति के कार्यों की प्रशंसा की।देहदानी स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा लखानी जी के इस सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उनके दामाद श्री महेश बाँगा जी ने अपने परिवार के चारों सदस्यों के साथ समिति के साथ देहदान का संकल्प लिया।

5 अन्य लोगों ने भी संकल्प पत्र भर कर दिए व 20 लोगों ने भरने के लिए संकल्प पत्र लिए।

गाजियाबाद

अंगदान ,देहदान और नेत्रदान विषय पर स्कूलों व कॉलेजों में जन जागरण अभियान

अंगदान ,देहदान और नेत्रदान विषय पर स्कूलों व कॉलेजों में जन जागरण अभियान के अंतर्गत दधीचि देहदान समिति गाजियाबाद मंडल ने जवाहरलाल नेहरू गर्ल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार 19 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें श्रीमती शिल्पी जैन सहित करीब 40 शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री शैलेश लखटकिया, सह संयोजक, गाजियाबाद मंडल ने स्वागत एवं समिति के परिचय के साथ की। क्षेत्रीय सचिव ,डॉक्टर मधु पोद्दार ने अंगदान, देहदान व नेत्रदान के विषय में जानकारी देते हुए अनेक भ्रांतियों व उनके निवारण के बारे में बताया। क्षेत्रीय संयोजक, अविनाश जी ने देहदान ,अंगदान, नेत्रदान, त्वचा दान व अस्थि दान के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

श्री राजेंद्र कुमार जी ने सभी का धन्यवाद किया। सभी को पत्रक दिए गए। शिक्षिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर भ्रांतियों को दूर किया गया। अंत में कुछ संकल्प पत्र श्रीमती शिल्पी जैन, अध्यापिका व इस कार्यक्रम की संयोजिका को दिए गए कि जो भी इच्छुक व्यक्ति हों उनसे भरवा लें।

गुरुग्राम

Awareness Program in a NSS seven-day camp

On 8th march in an another program on our Dadhichi team reached in Government college Sector -52, Gurugram on an invitation from the NSS wing of this college. Since seven days special NSS camp is being organized, we delivered a talk followed by question answer session. In this camp three teachers Dr. Sunder Singh, Dr Jagdeep , NSS program officer Dr Vinti and Hon'ble Principal Dr. Indu Rao not only became ready to fill the pledge forms but showed their willingness to join our organization. Thanks to college administration.

Sensitization Program

On 8th March, our Dadhichi Dehdan Samiti Gurugram launched an organ and body donation awareness program in Seven days Special NSS camp in Suraj Degree College, Gurugram. More than hundred volunteers and staff members were present. It was an interactive session, queries of volunteers as well as teachers were answered. Thanks to Dr. Bhawana Chauhan, Director of this Institute and Mrs Sapna activity incharge Dadhichi members present were Dr. Harish ji and Parveen Singh

Awareness program on organ and body donation

On 8th March in a third organ and body donation program we visited Government college Siddhrawali , Gurugram in Seven days special NSS camp. Incidentally College NCC wing had organized their annual program. Fortunately, we got audience of both NCC and NSS discipline cadres. It was a nice experience both teachers and students showed keen interest in this issue. Thanks to Dr P K Malik, Officiating Principal, NSS program officers Ranjan ji, and Neeraj Singh. More than hundred students and teachers attended the program

Raising knowledge among both NCC and NSS discipline candidates

On 10th March our Dadhichi samiti reached in H L G Government college Tauru on an invitation from college NSS cell in a NSS Seven Days Special day and night camp. We delivered a talk on organ and body donation followed by question-answer session. Thanks to Dr Rakesh Kumar, NSS incharge and college administration, he himself pledged for organ donation. We distributed pamphlets and pledge forms . Our Dadhichi members were Dr. Kaushal Phogat and Parveen Singh.

Invited talk on organ and body donation

On 19th March Our Dadhichi team organised an organ and body donation program in Government college Pataudi. It's a new college running at Community centre Pataudi. More than hundred students attended this program. Most of students were not aware of this concept but were excited to know this. Thanks to college administration, teachers Pradeep Yadav, Kavita, Bhainwar Singh and Anuj Kumar.

Sensitization Event on organ and body donation

On 20th March our Dadhichi team on an invitation from NSS cell in Seven days special day and night camp launched an organ and body donation awareness campaign in Government college Manesar . Both teachers and volunteers took active participation. Thanks to Mrs Pushpa, NSS program officer, Mrs Shveta,. and College administration. Our team present were Dr Harish Kumar, Ashok Kumar and Parveen Singh.

Organ and body donation awareness campaign

On 25th March our Dadhichi team on an invitation from, Principal,Government Girls college Kulana, delivered a lecture on organ and body donation awareness . Students showed keen interest on this issue. Pamphlets and pledge forms were distributed among students and staff. Thanks to Principal, Dr Dalbir Singh,,Associate professors Rajender ji, Rajesh ji, Naveen ji.

A stall of Dadhichi Dehdan Samiti

During Hindu new year celebration program in Gurgaon University on 29th march, a stall of Dadhichi Dehdan Samiti was installed and was manned by Mr. Raj Kumar.

Invited lecture on organ and body donation

On 31st March our Dadhichi team delivered a talk on organ and body donation awareness program in Global Institute of Technology and Management, Farrukhnagar, Gurugram. In this interactive program more than hundred students and faculty members were present. Later pamphlets were distributed, students were asked to spread this concept in the society. Thanks to Mrs. Aruna Yadav, Director 8527661926 and Sandeep Jain, Dy. Controller Exams 9812636601 who have given us chance to interact with the students

Interactive program on Donation

In an another program, our team visited BM Group of Institutions, Farrukhnagar, organized awareness program, B. Tech and Pharmacy students were the audience. Thanks to Dr. Pawan Kumar, Director and Dr. Ramanand ji, Associate Professor, Computer Science, 8840793592

Awareness event on organ and body donation

On 1st April, our Dadhichi team visited Pharmacy Department, Gurugram University, Gurugram for awareness program. About one hundred students attended our program, pamphlets were distributed. Both students and teachers interacted with us. Thanks to Professor Bhupesh Sharma, Head of Pharmacy Department and Sh. Anup Singh Assistant Registrar, Conduct Branch, 9891581101. Anup Singh has joined our organization and is helping us in organising various awareness programs.

Installation of standee

On 6th April, on an invitation from Pramod Aggarwal ji, V. President, Dadhichi Samiti in a cultural program, our team installed standee and distributed pamphlets. More than five hundred people were present in this program. Our team members present were Rajkumar ji Anup ji and Harish ji

Sensitization Session

The 59th Varshik Mahotsav of Dadhichi Dehdaan Samiti, Gurugram Unit, was successfully organized on 20th April 2025 at Dronacharya Government College, Gurugram. The programme began at 9:30 a.m. with tea and light refreshments, followed by the tilak ceremony and screening of the short film "Phir Zindagi."

The formal proceedings commenced with the lighting of the ceremonial lamp by Sh. Mahesh Pant ji, President of the Samiti along with other distinguished guests. The Principal of the host institution, Dr. Pushpa Antil, extended a warm welcome.

The R.K. Hall was packed to capacity with an enthusiastic audience of over 200 participants from all age groups. The speeches delivered by the Mukhya Waqta and Patron Sh. Harsh Malhotra, President Sh. Mahesh Pant, Mahamantri Sh. Vishal Chadha, Prof. Sheetal Joshi (Lady Hardinge Medical College), Sh. Kanahiya Lal ji (Mantri, Paropkarini Sabha, Ajmer), and recipient Col. Raangi were deeply engaging, informative, and emotionally stirring. Their words highlighted the spiritual, medical, and humanistic dimensions of body and organ donation.

A special highlight of the event was the moving felicitation of donor families, gracefully conducted by Smt. Manju Prabha ji. The number of families honored, and the impressive count of new pledge-takers reflected the growing impact of the Samiti’s mission.

The programme concluded around 1:00 p.m. with a community lunch, which was warmly appreciated by all attendees.

The Gurugram Unit expresses heartfelt gratitude to all supporters, volunteers, and guests for making the event a resounding success.