Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

Event of Inner Club of Delhi and ARUSHI

Inner Club of Delhi with association of ARUSHI(Working for Old Poor Senior Citizen Welfare For Their Families) organized Diwali celebrations. The annual function was held on 1st November 2018. Madam Vaishali made celebration fanatastic and invited Poonam Malhotara to deliver speech on awareness of Eye Donation BodyDonation and Organ Donation. There were 200 people and 25 forms were given.

पवित्र अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव के दिवाली मेले में समिति का स्टाल

दिनांक 3 नवम्बर को पवित्र अपार्टमेंट वसुंधरा एन्क्लेव के दिवाली मेले में दधीचि देह दान समिति पूर्वी दिल्ली क्षेत्र द्वारा देह-अंग दान के प्रचार-प्रसार के लिए समिति का स्टॉल लगाया। 

यहाँ लगभग 30 लोगों ने फ़ॉर्म लिए। यहाँ समिति की ओर से पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के संयोजक श्री हरेंद्र डोलिया और सह-संयोजक श्री संचित वाजपेयी थे।

At Kirti Nagar Sports complex

On 12.09.2018 Dadhichi Deh Dan Samiti (West) organised a camp at Kirti Nagar Sports complex on the eve of Chehlgiri. Mr Gautam Ghambhir graced the function. On this occasion we arranged stall to propagate Eye Donation, Organ Donation and Body Donation. There was good response and 12 peoples took forms. We distributed 30 Brochures. The camp was attended by Ashok Ahuja, Madam Poonam Malhotra, Madam Hema Jolly, Madam Meenakshi Anand Madam Vimal, Ahuja Sh Kapil ji and respected Sh. Bal Kishan Anand.

Interaction with Students

Sensitisation of young generation was organised at Arwachin International School, Dilshad Garden on 22nd Nov. More than 290 students of class 10th & 12th along with 20 staff members were given a talk on Eye-Organ-Body donation.

Yogendra Agarwal started with a brief introduction of Samiti and its working.

Mahesh Pant followed with interaction with the help of power point presentation. He urged the students to be sensitive to the issue, its need and be a responsible citizen as they are the future of our country.

Dr. Vishal Chadha spoke on medical aspects and in a very simple manner explained the technicalities of the issue.

Shri Anil Verma, Dr. Abhishek Garg and Shri Vivek Tripathi were also present.

रक्तदान शिविर में दधीचि देहदान समिति का काउंटर

25/11/2018 को दुर्गापुरी चौक के पास Gen X फाउंडेशन द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगो ने जानकारी प्राप्त की। कार्यकम में फाउंडेशन ने दधीचि देहदान समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए समिति की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह दे कर समिति का सम्मान किया। इस अवसर पर उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संयोजक श्री योगेंद अग्रवाल व उनकी टीम के सदस्य विश्वास शुक्ल, अमित गर्ग, राहुल गर्ग, नमन जैन आदि उपस्तिथ थे

ACADEMIA 2018, Organised by IMA

Dadhichi Deh Dan Samiti represented the cause of Cadaver donation and Organ donation at ACADEMIA 2018, organised by IMA East Delhi Branch and IMA West Ghaziabad Branch on 25 Nov 2018, Sunday at Hotel Leela Kempensiky in East Delhi. The programme was well organised by the IMA doctors to generate awareness on the issue amongst the Physicians of the area. Over 2000 delegates participated in the event.

The session was chaired by Dr N K Aggarwal. Dr. Anil Goyal presented a PPt on the need on organ donation. The NOTTO was represented by Dr Anup Gupta from Safdarjang Hospital.

Dr Vishal Chadha from samiti with the help of PPT highlighted the role of Dadhichi in spreading awareness on body and organ donation. He also spoke on the role of Dadhichi in executing the donations and motivating families on the issues.

The message was well taken by the August gathering.

Shri Mahesh Pant was invited to panel discussion, he raised valid issues to improve the infrastructure needs for better transplantation facilities and organs not getting wasted. Dr Abhishek was also present during the session from Dadhichi Deh Dan Samiti.

Camp at DLF Capital Green

Sunday 2nd December 2018 First Camp at DLF Capital Green.We organised a camp in morning 7 to 8.30am alongwith The Bharatiya Yog Sansthan. Topic was live life with Pranayam by Legend Sh. Des Raj , President Bharatiya Yog Sansthan. We distributed 20 forms and gave 20 Brochures .We received 2 forms . The camp was attended by Sh. Ram Dhan ji,Sh. Ashok Ahuja Madam Hema Jolly Madam Poonam Malhotra Madam Geeta Ahuja and Sh. Naresh Dhall ji

गाजियाबाद क्षेत्र की त्रिमासिक बैठक

गाजियाबाद क्षेत्र की त्रिमासिक बैठक 02/12/2018 को दिन में 3 बजे अग्रसेन भवन लोहिया नगर, गाजियाबाद में संपन्न हुई। इस बैठक में 26 कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस बैठक में पिछले 3 मास के कार्य की समीक्षा तथा अगले 3 मास की कार्य योजना पर चर्चा रही। इस बैठक में समिति के महासचिव श्री कमल खुराना का सानिध्य प्राप्त हुआ।

At Arya Samaj Mandir, Kirti Nagar

On 3.12.2018 DDDS west organised 2nd camp at Arya Samaj Mandir, Kirti Nagar. Health Awareness Camp and Cancer and Eyes Check up by BLK Specialists Hospital. Ashok Ahuja and Poonam Malhotra took initiative to get permission by Arya Samaj authority. Madam Jaspreet Kaur from Lioness Club Patel Nagar also came to our camp and appreciated our kind gesture. NGO Sambhvi also participated and distributed 200 Blankets and promised us to cooperate in future. Camp was attended by Mr. Ashok Ahuja, Mr Kapil, Madam Hema Jolly, Madam Poonam Malhotra and Sh. Naresh Dhall. 10 forms and 20 brochures were given.

lionees club, पटेल नगर

07/12/2018 को lionees club पटेल नगर के निमन्त्रण पर पटेल नगर में एक कैम्प का आयोजन किया गया । लगभग 35 lionees उपस्थित थीं। 30 मिनट बहिन पूनम जी व बहिन हेमा जी ने उनके मध्य देहदान, अंगदान व नेत्रदान के विषय में विस्तार से बताया । सभी बहिने प्रभावित हुई। 17 बहिनों ने फार्म लिये व एक फार्म पूरा भर कर दिया। 30 ब्रोचर भी दिये गये। lionees ने संस्था का बहुत आभार भी जताया व अगले कैम्प के लिये भी निमन्त्रण दिया। बहिन हेमा व पूनम का बहुत बहुत आभार ।

Senior Citizen Welfare Mission, Tagore Garden

On 15/12/18, *Senior Citizen Welfare Mission* Tagore Garden organized *Sports Day* where 200 women participated. Their President *Smt. Santosh Kapoor* gave full support in making this camp a huge success. *Poonam Malhotra* informed the women regarding the Nobel cause of eye, body and organ donation.

Being encouraged by this, 25 brochures and 15 forms were distributed during the event. Overall, the event was hugely successful.

Prayer meeting of Late Sardar Sh Jasbir Singh ji

On 27/12/2018 Dadichi Deh Dan Samiti (West) attended prayer meeting of Late Sardar Sh Jasbir Singh ji at Gurudwara Singh Sabha, Mukherjee Enclave. Sh Ram Dhan spoke on Eye , Organ and Body Donation. Sangat received the message graciously and took 30 forms and 50 Brochures. Madam Navneet Kaur of Lajpat Nagar completed the form then and there. Sardar Sukho Sir was convinced so much that he wants to join and promote Dadhichi Deh Dan Samiti in a big way. This Camp was attended by Sh Ram Dhan Ji Ashok Ahuja and Madam Hema Jolly ji.

जोया फ़ाउन्डेशन में देहदान पर चर्चा

27.12.18 को जोया फ़ाउन्डेशन के श्री सागर गोहर जी से उनके आफिस में पूज्य माँ जी के साथ मिलकर देहदान पर चर्चा हुई और उन्होंने देहदान का फार्म भरा। सागर जी जोया फ़ाउन्डेशन के माध्यम से अत्यंत गरीब बच्चों के लिए एक निशुल्क विधालय चलाते हैं । वह उन्हें शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दे रहे हैं।

चिकित्सा शिविर व ब्लड डोनेशन कैम्प में समिति का स्टाल

दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को यमुना विहार क्षेत्र में स्वर्गीय रामप्रकाश गुप्ता जी की पुण्य तिथि पर प्रमोद गुप्ता जी व उनके परिवार के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर व ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के द्वारा समिति का स्टाल लगाया । कार्यक्रम में 10 से ज्यादा फार्म वितरित हुए। बहुत लोगो ने जिज्ञासा दिखाते हुए जानकारी प्राप्त की ।

इस स्टाल में संयोजक योगेंद्र,अनिल वर्मा ऋतु शर्मा,मुकेश जी व समिति के अध्यक्ष हर्ष जी मौजूद रहे।

पश्चिम क्षेत्र की विशेष बैठक

29.12.18 को सलूजा जी के कार्यालय में विशेष बैठक हुई ।जिसमें राम धन जी, जगमोहन जी सलूजा, नवल जी खन्ना, कुलविंदर सिंह जी, अशोक जी आहुजा, नरेश जी, अनीश जी तलवार व प्रेम जी खुराना ने भाग लिया। बैठक दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक हुई। खास मीटिंग में पॉइंट् ।

आने वाले दिनों में मंडल को सदृढ़ करने के पॉइंट्स डिसकस हुए, टीम भी दृढ़ हो ।2019 में आप सभी की सक्रियता बड़े। मार्च अंत मे वार्षिक देहदानियों का उत्सव होना तय हुआ,300 तक नए संकल्प फॉर्म भरवाए जाएं, 250 हो चुके हैं,प्रयास बढ़ें। तिहाड़ जेल, सरकारी अस्पताल, स्कूल व कॉलेज में टीचर्स व स्टूडेंट्स को प्रेरित करें । मंडल में सभी शमशान में हमारे बोर्ड लगें मैनेजर्स को मिल इजाज़त लेना न कार्ये शीघ्र किया जाए । प्रतिमाह 2-3 कैम्प में जरूर आएं व 2 घंटे सेवा जरूर की जाए , प्रेरणा दी जाए

Uttari Delhi Vibhag

Core Committee Meeting of the Uttari Delhi Vibhag was conducted at the Arya Samaj Mandir Prashant Vihar, Delhi

Uttari Delhi Vibhag conducted its meeting on 11 November 2018 at Arya Samaj Mandir Prashant Vihar in Prashant Vihar Mandal. The main agenda of this meeting remained to have samiksha of 35th Deh Danniyon ka Utsav organized by our Vibhag at Baba Sahib Ambedkar Medical College, Rohini. Twenty representatives from all the Mandals participated in this meeting and expressed their views about the Utsav celeberated.

They also discussed the points how we can improve upon in the next events to be organized by our Vibhag. The Dadhichi Chhavi which was given a shape of Mandir in the Sabhagar, the arrangements in the auditorium and lunch served in the Royal Pepper, Banquet hall was appreciated by one and all.

Shradhanjali Sabha of Smt. Satyabhama Jalan

Shradhanjali Sabha of Smt. Satyabhama Jalan was held on Tuesday, 13th November 2018 , at Maharaja Aggrasain Bhawan, Sector-8, Rohini from 2.30 pm. Shri Lokesh Gupta offered the tributes on behalf of our Samiti to the Departed soul and expressed our gratitutes to the family for their bold decision for donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. More than 90 people were given the information about our mission.

Sh Lokesh Gupta, Sh Avinash Mangal and Sh Mukesh Gupta of Rohini Mandal were present at the time of donation at 10.30 pm at their residence. Audience & family of the doner family highly appreciated our mission and thanked the volunteers for the cooperation extenended to them at that time of crisis . We received 2 Pledge forms, duly completed on the spot itself. Sh Lokesh Gupta, & Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Den Samit,Uttri Vibhag participated in the Shradhanjali Sabha.

Awareness Camp at Shiv Mandir Kewal Park, Adarsh Nagar

Dadhichi Deh Dan Samiti(Uttari Delhi Vibhag) arranged a Dadhichi Table on 14 November 2018 in a Health check-up camp at Prachin Shiv Mandir, Kewal Park, Adarsh Nagar. The literature & pledge forms were distributed. 12 Sankalp Patra duly completed were received at the camp site. Smt Neelam Budhiraja, Ex- Councillor, Smt Suman Agarwal, Sh Naresh Aggarwal, Sh Ajay Gupta & Sh G.P.Tayal remained present in the camp and managed our counter very well. More than 100 People visited the counter, were given the required information, replied thier queries and motivated. Special thanks to Shri Naveen Tyagi ji, Nigam Parshad & Smt Ritu Sharma for all the arrangements & support to our Mission.

समिति टेबल आर्य समाज मंदिर, अशोक विहार

आर्यसमाजमंदिर , एफ ब्लॉक , अशोक विहार फेज वन के वार्षिक उत्सव के मौके पर दधीचि देहदान समिति ( उत्तरी दिल्ली विभाग ) की ओर से नेत्रदान, अंगदान, व देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाया गया जिसमें काफी लोगों ने इसके प्रति अपनी रुचि दिखाई व फार्म भरे | आज जब कि लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं वहां उपस्थित लोगोंने मानवता के प्रति इस नेक काम को काफी सराहा व समिति के इस कार्य की प्रशंसा की | 

इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री एस पी मनचन्दा जी, नरेश अग्रवाल, मुकेश दुआ , मिसिज गीता शर्मा ,आशा गोलानी , सुधीर कालरा और राजेश जैन के साथ वजीरपुर विधायक श्री राजेश गुप्ता जी , पार्षद विकास गोयल जी , पूर्व विधायक श्री महेन्द्र नागपाल जी व बीजेपी पार्षद श्री योगेश वर्मा जी भी उपस्थित थे |

Uttari Delhi Vibhag, Monthly Meeting at Ashok Vihar (Gujranwala Town Mandal)

उत्तरी दिल्ली विभाग की दिसंबर माह की मासिक बैठक, अशोक विहार में 15 दिसम्बर को आयोजित की गई , इस बैठक मे मंडलों से 18 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पिछली दो बैठकों में अपने साथियों की उपस्थिति लगभग ऐसे ही थी। 15 दिसम्बर की बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:

  1. 1. सात अक्तूबर को आयोजित 35 वे देहदानियो के उत्सव के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।
  2. 2. उत्तरी दिल्ली विभाग में अब मंडलों की संख्या पांच रहेगी। जिन मंडलों का आपस में विलय किया गया है, वह इस प्रकार हैं :
  3. रोहिणी एवं प्रशान्त विहार 2. माडल टाउन एवं आदर्श नगर 3. रानी बाग एवं पीतम पुरा
  4. गुजरनवाला टाउन , शालीमार बाग एवं केशवपुरम 5. नरेला, बुराड़ी एवं कंझावला

इन सभी मंडलों के संयोजक एवं प्रतिनिधि पहले वाले ही यथावत रहेंगे । उपरोक्त पांचों मंडलों के संयोजकों से अनुरोध है कि वह अपने क्षेत्रों में मासिक बैठकों का आयोजन करें । इस बैठक की अध्यक्षता श्री आर पी अग्रवाल जी ने की । विनोद अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया ।

Awareness Talk at Mahatma Ved Bhikshu Ashram

An Awareness camp was organised on the occasion of Punya Tithi of Mahatma Ved Bhikshu ji. Shradhanjali Yagya was done at Ved Mandir, Keshav Nagar, on 20.12.2018. Sh Kamal Khurana, General Seceretary offered the tributes and remembered the contributions of Mahatmaa ji. Sh Khurana, Smt Divya Arya & Sh GP Tayal were present with Noble Laureate Sh Kailash Satyarthi.

Shradhanjali Sabha of Late Sh Sanjay Kumar Gupta

Shradhanjali Sabha of Sh Sanjay Kumar Gupta was held on Thursday, 20th December 2018 , at Modern appartment Sector-15, Rohini,from 03:00 pm. Shri Krishan Kant Aggarwal ji offered the tribute on behalf of the Samiti to the Departed soul and Saluted the family for their decision for donation. He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. 120 people were motivated. Audience & family of the doner family were highly appreciative of the activities of our mission. Literature & Sankalp Patra were distributed. Sh Rajesh Chetan, Sh Krishan Kant Aggarwal, Sh Manish Goel, Sh Rohit Garg From Dadhichi Deh Den Samiti Uttri Vibhag were present in the Shradhanjali Sabha.

Awareness Programme at Maharshi Dayanand Park, Kanahiya Nagar

An Awareness Programme was organised at Maharshi Dayanand Park Kanahiya Nagar Trinagar. Our banners and standies were diplayed at the counter. Our Literature & Sankalp Patra were distributed to the visitors. Sh Mahinder Chowdhary & Sh G P Tayal participated in this awareness meet. Almost 200 people visited the counter, gave the relevant information, queries were replied. The anouncements regarding the Dadhichi Counter was made by the programme Convenor from the stage. The organizers thanked the Dahichi volunteers.

Awarness Camp in a Blood Donation Shivirat Derawalan Nagar, Delhi

An Awareness Programme was held on 25.12.2018 in a Blood Donation and Health check-up camp at Derawal Nagar, Delhi. This camp was organized by Shrimad Bhagwat Prachar Samiti, Kamla Nagar, Delhi during Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya Samaaroh from 25 to 31 December 2018. People were motivated, The literature & Sankalp patra were distributed. Sh Mahinder Choudhary, Sh Mukesh Dua, Sh Ramesh Bhatia & Sh Naresh Aggarwal participated in this blood donation Camp.

Awareness Programme at VIP Park, Keshav Puram, Delhi

Dadhichi Dehdan Samiti arranged Dadhichi Table on 26 December 2018 on the Janam Diwas of Sh Atal Bihari Vajpayee at VIP Park Keshav Puram.On this occasion, Atal Gaatha was performed by Sh Ajay Bhai ji. The event was organized by Lions Club New Delhi East(District 321-A2) and Mr Sunil Goel, MJF The Chair Person. More than 150 people were motivated for the noble cause. In the event literature & Sankalp patra were distributed in the masses. Two persons offered their services to become the volunteer for the Samiti’s work. Sh Vinod Agarwal, Smt Asha Golani, Sh Naresh Aggarwal, Sh Mahinder Chowdhary, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua & G.P.Tayal participated. Special thanks to Shri O.P.Goenka ji & Sh Sunil Goel from lion club for their support to our Mission. Sh O P Goenka ji, the chief Guest of the event- Atal Gatha graced us, visited our counter and remained there for almost half an hour. Sh Ajay Bhai also visite the counter and remembered that he has already submitted his consent form for body donation. He also mentioned about the importance of body donation in his address.

Awareness Programe at Shiv Mandir Alipur, Delhi

An awareness meet was held on Friday 28 December 2018 at Bada Shiv Mandir Alipur in a program of Shrimadbhagavat Saptah Gyan Yagya f0r a week from 23rd to 31 st December 2018.Sh Rajesh Jain, the organiser of the event approached Uttari Delhi Vibhag to arrange a Dadhichi Table during the programme and spread the message of Organ and body donation among the masses.

Sh Mahender Chowdhary, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua and G.P.Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti (North) participated in the programme and Dadhichi Table was arranged. People were motivated for eye, organ & body Donations.Individual queries were replied. Some people shown their keen interest to support the mission & work as volunteers. 10 pledge forms were filled at the site of the meeting and eight ladies who filled the form offered to work as volunteers for the Samiti. All of them were encouraged and requested to work and occupied the chairs in the stall. More than 200 persons collected the information regarding organs, eye and body Donation. Sh Rajesh jain organizer of the event thanked the Samiti representatives for their participation and mobilising the masses.

Awareness Meet at Jain Sathanak, S.S. Jain Sabha Veer Nagar, Shakti Nagar, Delhi

An awareness meet was held on Monday & Tuesday 31st December 2018 and 1 January 2019 at Jain Sathanak , S.S.Jain Sabha Veer Nagar in a program of Pravachan of Shri Muni Maharaj Ji. Sh Vinod Agarwal started his address by congratulating the audience and conveying the good wishes for the New Year & Janmotsav of Bhagwan Shri Parsavnath Ji. He addressed the audience about the need & Importance of Eye, Organ & Body Donation & requested to come forward for this noble cause. Reverand Muni Maharaj ji appreciated the talk and the manner the subject of body and organ donation was put forward by Vinod ji.

Sh Vinod Agarwal, Sh Hari Parkash Gupta, Sh Mahender Chowdhary, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua and Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti (North) participated. Individual queries were replied. Pledge forms & literature were distributed. More than 200 persons collected the information regarding organs, eye and body Donation.

The organizers were impressed with our mission and prepared to dispaly the banners anmd play cards in and around the vicinity of the Jain Sthanak and offered to work in collaboration with the Saniti to spread the message of body and organ donation among the masses.

Faridabad

गोपाष्टमी 16-11-2018

दिनांक 16.11.2018 को श्री गोपाल गोशाला, बड़खल-सूरजकुण्ड रोड़, फ़रीदाबाद द्वारा गोपाष्टमी पर्व एवम् गौ पूजन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री नरेन्द्र बंसल एवम् श्रीमति सुनीता बंसल जी के द्वारा समिति का स्टाल लगाया गया। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चला जिस में शहर के लगभग 500 लोगों ने भाग लिया।समारोह अध्यक्ष श्री मनमोहन गर्ग (उपमहापौर, नगर निगम, फ़रीदाबाद ) व परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी ने अपने अभिभाषणों के द्वारा हमारी संस्कृति में गौमाता के महत्व के बारे में बताया।हमारे स्टाल पर बहुत से लोगों ने सम्पर्क कर देह दान व अंग दान के बारे में जानकारी प्राप्त की और संकल्प पत्र लिए।

आर्य समाज सेक्टर 19 का वार्षिक सम्मेलन

"दिनांक 18. 11. 2018 को आर्य समाज सेक्टर 19 के वार्षिक सम्मेलन में दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद की ओर से स्टाल लगाया गया, जिस में श्रीमती सरोज, वी. के. बंसल व् गुलशन भाटिया ने समय दिया. सम्मेलन में भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व् श्री हरी ओम शास्त्री ने प्रवचन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. श्री गुलशन भाटिया ने मंच से लोगों को अंगदान व् देहदान के महत्व को बताया व् इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए अनुरोध किया. कई लोगों खासतौर इलाके के पार्षद श्री सुभाष आहूजा ने अंगदान व् देहदान के बारे में जानकारी प्राप्त की. हम आर्य समाज सेक्टर 19 के प्रधान श्री मदन लाल तनेजा व् मंत्री श्री अशोक गर्ग का धन्यवाद करते हैं."

इंडियन आयल मैत्री क्लब

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, के सेवानिव्रत अधिकारीयों की फरीदाबाद चैप्टर की मासिक बैठक में शनिवार 24 नवम्बर 2018 को मैत्री क्लब, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेन्टर, सैक्त्र्र 13, फरीदाबाद में 11:30 बजे से 2 बजे तक हुई जिसमे समिति को देह-अंग दान की जानकारियां साझा करने के लिए आमन्त्रित किया गया| वहां लगभग एक सौ सदस्य अपने जीवन साथी सहित सम्मिलित थे| समिति की ओर से सर्वश्री राजीव गोयल, नरेंद्र बंसल,सुरेश भाटिया जी और विकास भाटिया ने शिरकत की| राजीव जी ने देह-अंग दान और समिति के बारे में जानकारियाँ साझा कीं| जागरूक वरिष्ठजनों ने इस विषय पर अपनी जो शंकाएं और जिज्ञासाएं पूछीं उनका समिति की ओर से हमने समाधान किया| कार्यक्रम के बाद हमारे काउंटर पर कई लोगों ने जानकारियां और संकल्प फॉर्म लिए|

समिति की ओर से आयोजकों अध्यक्ष श्री जे.एन. कालरा, कोऑर्डिनेटर श्री जवाहर लाल आहूजा, और मेम्बर अपैक्स बॉडी श्री एन.एम सेठी, आदि का आभार व्यक्त किया गया|

वैश्य सभा (रजि.), सेक्टर 28-29-30-31, दिनांक 25.11.2018

दिनांक 25.11.2018 को वैश्य सभा (रजि.), सेक्टर 28-29-30-31, फ़रीदाबाद द्वारा सभा का सिल्वर जुबली वर्षगाँठ समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री नरेन्द्रबंसल,श्री संजीव गुप्ता एवम् डा. इन्दु गुप्ता जी के द्वारा समिति का स्टाल लगाया गया। इस कार्यक्रम को बहुत भव्य तरीक़े से आयोजित किया गया तथा इस में 1000 से अधिक लोगों ने भागलिया। स्टाल पर बहुत से लोगों ने सम्पर्क कर देह दान व अंग दान के बारे में जानकारी प्राप्त की और
संकल्प पत्र लिए।

नोटो का ‘9वाँ भारतीय अंगदान दिवस’ कार्यक्रम 27 नवम्बर 2018

राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) का “9वाँ भारतीय अंगदान दिवस” कार्यक्रम का समापन समारोह 27 नवम्बर 2018 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अशोका होटल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में संपन्न हुआ| इस भव्य प्रेरणादायी समारोह से पहले इस विषय पर एक पोस्टर, गायन आदि प्रतियोगिताएं श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स व नेहरु प्लेनेटोरियम में आयोजित की गयीं| मुख्य अतिथि श्री अश्वनी कुमार चौबे- केन्द्रीय राज्यमंत्री व श्रीमती अनुप्रिया पटेल- केन्द्रीय राज्यमंत्री, डॉ. सी. विजय भास्कर- स्वास्थ्य मंत्री तमिलनाडु, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से डॉ. एस. वेंकटेश-महानिदेशक व सुश्री प्रीती सुदन-सचिव, नोटो निदेशक डॉ. वसंती रमेश, डॉ. संजय अग्रवाल-मुख्य सलाहकार नोटो, अपने प्रियजनों का अंगदान कर चुके दानी परिवार,संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के विजेता, इस क्षेत्र में कार्य कर रही अनेक सामाजिक संस्थाएं और समर्पित विशिष्ट व्यक्ति, आदि सहित लगभग एक हज़ार लोग सम्मिलित हुए|

मुख्य अतिथि चौबे जी ने कि अंतिम संस्कार की बजाय देह-अंग दान ही मानवता के लिए श्रेष्ठ दान है और रूढ़िवादी सोच से हमें ऊपर उठना चाहिए| दधीचि देहदान समिति लम्बे समय के लिए इसके लिए कार्य कर रही है| समिति के सहयोग से पटना, बिहार में भी उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के नेत्रत्व में एक संस्था की स्थापना इसके लिए की गयी है|अंगदान की प्रेरणा के लिए उन्होंने नारा दिया “अंगदान – जीवनदान; महादान – महाकल्याण”|

पिछले 20 वर्षो से दिल्ली और एनसीआर में देह-अंग दान की जागरूकता फ़ैलाने, लोगों से जीवनकाल में इसके लिए संकल्प कराने और समय आने पर परिवार से मिली सूचनानुसार दान की व्यवस्थाएं कराने के लिए कार्यरत दधीचि देह दान समिति को सम्मानित किया गया| समिति की ओर से महामंत्री श्री कमल खुराना और संयोजक श्री राजीव गोयल ने मुख्य अतिथि से यह सम्मान चिन्ह ग्रहण किया|

आर्य समाज मन्दिर – 2.12.2018

आर्यसमाज मन्दिर, एन.एच 4, फरीदाबाद के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत समापन समारोह में दधीचि देहदान समिति की ओर से काऊंटर लगाया गया, जिसमें क्रमबद्ध तरीक़े से,
श्रीमती सरोज बाला जी सै० -7 से, श्री विकास भाटिया जी, नेहरु ग्राउण्ड से, श्रीमती सुनीता बंसल जी व श्री राजीव गोयल सै०-29 से उपस्थित हुऐ।
मंघ से आचार्य वीरेन्द्र शास्त्री जी ने देह अंग दान विषय पर अपने विचारों से आऐ लोगों को प्रेरित किया व सभी को जागरूक हो कर मानवता के इस महान आंदोलन मे अपना पूर्ण योगदान कर अपनी आहुति देने के लिए प्रस्तुत रह कर दृढसंकल्पित होने का आग्रह किया। इस अवसर पर 10 लोगों ने इन विचारों से प्रेरित होने पर इस विषय पर जिज्ञासा प्रस्तुत की व 6 लोगों ने फार्म लिए।

गोवर्धन जतीपुरा 1दिसंबर 2018

गोवर्धन जतीपुरा परिक्रमा मार्ग में सीताराम धर्मशाला (जापान वाली ) में श्रीनाथ धर्मार्थ सेवा सोसायटी फरीदाबाद द्वारा कल्याणम करोति के सहयोग से लगाये गए सात दिवसीय नेत्र चिकित्सा में दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद की ओर से स्टाल लगाया गया जिस में राजीव जी, सुनीता बंसल जी व् वी.के. बंसल जी ने अपनी सेवाएं दी. श्री विजय आनन्द विद्यार्थी व श्री राजीव गोयल ने मंच से देहदान व अंगदान के बारे में लोगोँ को अवगत कराया . ग्रामीण अंचल से बहुत सारे लोगोँ ने देहदान एवं अंगदान के बारे में जिज्ञासा दिखाई.| माननीय कैलाश जी, जिन्होंने कुछ समय पूर्व मथुरा में हमारे सहयोग से "देह्दानियों का उत्सव" कराकर 87 लोगों से संकल्प फॉर्म भरवाकर दिए थे, वह भी कार्यक्रम में आये थे और मथुरा में भी उनके द्वारा देह-अंग दान जागरूकता कार्य प्रारम्भ करने पर विस्तृत चर्चा हुई|

एलायंस क्लब इंटरनैशनल 02.12.2018

एलायंस क्लब इंटरनैशनल, फ़रीदाबाद की इंस्टालेशन सैरेमोनी एवं इंटरनैशनल नैचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन और वर्धमान महावीर सेवा समिति द्वारा प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का स्युंक्त आयोजन दिनांक 02.12.2018 को सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 17, फ़रीदाबाद में किया गया।इस कार्यक्रम में समिति से श्री राजीव गोयल व श्री नरेन्द्र बंसल ने भाग लिया।यह कार्यक्रम विशेष रूप से श्री दीप चन्द अग्रवाल जी को क्लब के नए अध्यक्ष तथा क्लब की नई कमेटी को इंस्टाल करने के लिए आयोजित किया गया था। इस में लगभग 250 लोगों ने भाग लिया। श्री राजीव गोयल जी ने मंच के माध्यम से पधारे सभी लोगों को देह-अंग दान के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में इस की आवश्यकता कितनी बढ़ गयी है।

एंग्लो संस्कृत स्कूल अल्युम्नाई कार्यक्रम 16 दिसम्बर 2018

एंग्लो संस्कृत स्कूल, दरिया गंज, दिल्ली का 150वाँ वर्ष चल रहा है| स्कूल की अल्युम्नाई द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह रविवार 16 दिसम्बर 2018 को शाम 4 बजे से 9 बजे तक मनाया गया जिसमें लगभग 500 लोग सम्मिलित हुए| समारोह में स्कूल के प्रिंसिपल श्री गजे सिंह, धरमपाल सत्यपाल कम्पनी के मैनेजर श्री राजीव वाधवा, आदि सहित अल्युमिनाई के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए| स्कूल के छात्रों को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम में देह-अंग दान जागरूकता के लिए समिति का स्टॉल लगाया गया जिस पर दक्षिण दिल्ली क्षेत्र से दीपक जी, अशोक जी व शिव जी ने और फरीदाबाद क्षेत्र से राजीव जी, अर्चना जी व विकास जी ने देह-अंग दान के इच्छुक लगभग 20 लोगों से इस विषय में जानकारियाँ साझा कीं और फॉर्म दिए| मंच से राजीव जी ने देह-अंग दान और समिति के बारे में बताते हुए लोगों से संकल्प लेने की अपील की| अल्युम्नाई आतम जी, जिनके परिवार से पहले ही समिति के माध्यम से दान हो चुके हैं, ने आयोजकों की ओर से राजीव जी का सम्मान किया|

फरीदाबाद की क्षेत्रीय बैठक 16 दिसम्बर 2018

फरीदाबाद की क्षेत्रीय बैठक रविवार 16 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से 12:30 बजे तक सुनीता जी के निवास पर हुई| बैठक में 17 साथियों ने चाय पर चर्चा करते हुए फरीदाबाद में देह-अंग दान जागरूकता अभियान को और तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव दिए| हर सुझाव पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद आगे कार्य करने की रूपरेखा बनी| वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के साथ साथ वृद्धाश्रमों, शमशानों, स्कूल व कॉलेजों में संपर्क कर इसके लिए प्रयास करने में सभी साथियों ने योगदान की सहमति दी| साथियों से समिति के ई-जर्नल के लिए रजिस्टर करने और फेसबुक पर जुड़ने के लिए और उनपर आये अच्छे संदेशों को आगे उनके द्वारा शेयर करने पर भी सहमति बनी| सभी साथियों को हार्दिक साधुवाद|

मिशन जागृति का कार्यक्रम 16 दिसम्बर 2018

मानव सेवा के अनेक क्षेत्रों में कार्यरत “मिशन जागृति” संस्था द्वारा रविवार 16 दिसम्बर 2018 को फरीदाबाद के निगम सभागार में दोपहर दो बजे से सायं छह बजे तक “यौन शोषण जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, हरयाणा भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आलोक दीप, बाल सुरक्षा कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री एच.एस. मलिक, ट्रैफिक ताऊ श्री वीरेंद्र सिंह, साम्भार्ये फाउंडेशन के श्री अभिषेक देशवाल, राह्गीरी व सामाजिक जागरूकता के कार्यों में भी सेवारत ए.एस.आई. सुरेन्द्र जी, आदि सहित लगभग 800 लोग इसमें सम्मिलित हुए|

इस कार्यक्रम में पूरे समय देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर क्रमशः नरेंद्र जी, सुनीता जी, सरोज जी, गुलशन जी, राकेश जी व राजीव जी ने लगभग 20 लोगों को जानकारियां और फॉर्म दिए| मिशन जागृति द्वारा समिति को सम्मान पत्र दिया गया| हमें देह-अंग जागरूकता के लिए अपने कार्यक्रम में स्टॉल लगाने देने के लिए समिति की ओर से प्रवेश मलिक जी, आशीष मंगला जी व समस्त मिशन जागृति परिवार का हार्दिक आभार|