Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

देहदान एक आध्यात्मिक यात्रा: आलोक कुमार

12 जनवरी 2025 को युग दधीचि देहदान संस्थान, कानपुर द्वारा 'देहदानी स्मृति वंदन समारोह' का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के संस्थापक श्री आलोक कुमार और उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा उपस्थित रहे। श्रीमती मंजू प्रभा ने कहा कि देहदान मृत्यु के बाद संपूर्ण शरीर को मेडिकल शिक्षा के लिए दान करना है, जबकि ब्रेन डेड स्थिति में जीवन रक्षक अंगों का दान अंगदान है। यह स्वस्थ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने NGOs की इस प्रक्रिया में उपयोगी भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार ने देहदान को आध्यात्मिक यात्रा बताते हुए इसे धर्म, अध्यात्म और मोक्ष का मार्ग निरूपित किया। उन्होंने मार्मिक घटनाओं का उल्लेख कर इस दान के महत्व को सभी के हृदय तक पहुंचाया। संस्थान के संस्थापक श्री मनोज सेंगर और श्रीमती माधवी सेंगर ने 24 देहदानियों के परिवारों को सम्मानित किया।

वर्ष 2002 से यह दंपति उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों को अध्ययन के लिए पार्थिव शरीर उपलब्ध करा रहा है। उत्कर्ष अकैडमी के निदेशक डॉ. प्रदीप दीक्षित ने कानपुर में इस लक्ष्य के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की सराहना की। विधायक श्रीमती नीलिमा सिंह ने कहा कि मनोज जी और उनकी पत्नी श्रीमती माधवी ने देहदान के इस अनूठे कार्य से कानपुर को औद्योगिक नगरी से मानवता की नगरी में प्रतिष्ठित किया है।

Dadhichi Deh Dan Samiti orgnised a seminar on संजीवनी

The Indraprastha College for Women, in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti, conducted a seminar ‘SANJEEVANI: Sensitising youth on organ donation on the 14th of February, 2025 which focused on creating awareness about organ donation.

The seminar was organized in the College Auditorium from 11 am onwards. The event started with melodious Saraswati Vandana. After the Vandana of goddess of wisdom and knowledge, Delhi university’s Kulgeet was sung by Alap- Indian Music Society of Indraprastha College For Women. This was followed by felicitation of Guests for the day- Shri Alok Kumar, President of Dadhichi Deh Dan Samiti and Dr Sheetal Joshi, from Lady Hardinge Medical College. The welcome opening address of Principal Prof. Poonam Kumria, ‘Jeevanjali Society’ was launched. She delivered the welcome address, emphasizing the significance of organ donation in saving lives and bridging the gap between demand and availability. This society was launched with the mission of spreading awareness about organ donation and encouraging students to take part in this life-saving cause. During her address, she talked about the need and importance of organ donation. The chief guest Shri Alok Kumar, introduced the concept of organ donation and emphasized its critical role in saving lives. He elaborated on the eligibility requirements and the legal framework surrounding organ donation in India, clearing common misconceptions and highlighting the ease of the donation process. A thought-provoking keynote highlighting the ethical and social responsibilities associated with organ donation. inspired the audience to reflect on the life-changing impact organ donation can have on individuals and society as a whole. Further, Dr. Sheetal Joshi, took the stage. She provided an insightful yet interactive talk on the medical and procedural aspects of organ donation, debunking myths and encouraging the audience to embrace this humanitarian cause. She conducted an engaging PowerPoint presentation that delved deeper into the medical aspects of organ donation, explaining how donated organs can give recipients a second chance at life. Her presentation was not just informative but also interactive, as she encouraged students to ask questions and clear their doubts. The interactive session saw enthusiastic participation from the students and faculty members. After the thought-provoking speeches, the audience had the opportunity to further engage with the topic during a question-and-answer session, allowing for an open dialogue between the guests and attendees. The session helped dispel myths and reinforced the significance of organ donation as a selfless act of giving. The event was followed by a screening of a short documentary film titled Phir Zindagi. This film beautifully depicted the transformation of lives through organ donation, leaving the audience deeply moved and reinforcing the seminar's core message.

The seminar concluded on a formal note with a vote of thanks delivered by N.C.C cadet Saumya Mishra, followed by the National Anthem. A registration desk was set up outside the auditorium to provide students with the opportunity to take a tangible step toward this noble cause. Many students came forward and registered themselves as organ donors, demonstrating a strong willingness to contribute to society in a meaningful way. The overwhelming response highlighted the growing awareness and sense of responsibility among the youth regarding organ donation. The seminar was truly the need of the hour, addressing the lack of awareness and misconceptions surrounding organ donation.

By organizing an event dedicated to such a crucial social cause, Indraprastha College for Women reaffirmed its commitment to social responsibility and humanitarian values. The seminar not only provided factual knowledge but also instilled a sense of empathy and duty in students toward saving lives through organ donation. The event was successfully conducted under the guidance of the college Principal Prof Poonam Kumria Ma’am and with the dedicated support of Dr. Paulavi Das and CTO Mrinalini Singh, whose leadership and encouragement played a vital role in ensuring the smooth execution of the seminar.

Their collective efforts, along with the enthusiastic participation of NSS volunteers and NCC cadets, made the event an inspiring and impactful experience for all attendees. The seminar not only informed but also inspired, reminding everyone that "Organ donation is not just a gift; it is the ultimate act of kindness—giving someone a second chance at life."

एक अलग 'वेलेंटाइन डे', जब दिल में फूल खिले

जब पूरी दुनिया 'वेलेंटाइन डे' के मौके पर गुलाब के फूलों का आदान-प्रदान कर रही थी, दधीचि देहदान समिति के समर्पित साथी एक देहदान और अंगदान के लिए अस्पताल में दौड़ भाग कर रहे थे। और जब यह नेक कार्य संभव हुआ, ऐसा लगा मानो दिल में गुलाब खिल रहे हों।

दधीचि देहदान समिति के माध्यम से एक और अंगदान का यह कार्य हम सबको हमेशा याद रहेगा। श्री अर्पित गर्ग (आयु 30 वर्ष ) की ब्रेन हेमरेज होने से इलाज के चलते 9 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में ब्रेन स्टेम डेथ हो गई थी।

इनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज इलाके से इलाज के लिए आया था। परिवार संघ पृष्ठभूमि से है। 13 फरवरी से ही श्री दीपक गोयल के साथ-साथ समिति के कई सदस्य परिवार के संपर्क में थे। निरंतर नोटो एवं भारत सरकार के उच्च अधिकारियों से इस विषय पर पूर्ण सहयोग के लिए संपर्क बना रहा। दधीचि देहदान समिति की बैठक के उपरांत कई सदस्य दीपक भाई के साथ साकेत के मैक्स अस्पताल पहुंचे। परिवार की दुविधाओं को हमने मिल कर सुलझाया और परिवार ने अंग दान का कठिन परन्तु सुदृढ़ संकल्प लिया। मैक्स की टीम हमारी उपस्थिति में सहमति पत्र भरवाया एवं स्वीकृति मिलने के उपरांत नोटो की गाइडलाइन और तमाम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अंगों की उपलब्धता को नोटो के पोर्टल पर साझा किया गया। हम सब आधी रात वहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर की ओर निकले। अगले दिन 14 फरवरी को प्रातः 6 बजे  सेकंड एपनिया टेस्ट शिड्युल हुआ।  दीपक भाई और समिति के कई सदस्य सुबह से ही साकेत के मैक्स अस्पताल में थे।  

फॉर्मेलिटी और कंसेंट के चलते लगभग 12 बजे दोपहर को अंगों के रिट्राइवल/ हार्वेस्टिंग के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। कुछ कांसेन्ट फॉर्म फिर भरे गए। नोटो के निर्देशन में एक लिवर और एक किडनी मैक्स अस्पताल, साकेत में ही उपयोग के लिए  एलोकेशन हुआ। एक किडनी गुरुग्राम के आर्टिमिस हॉस्पिटल के लिए आवंटित हुई। हृदय के लिए चेन्नई से टीम 2 बजे दोपहर को हॉस्पिटल पहुंच गई। परन्तु हृदय एवं लंग्स में तब तक इन्फेक्शन पहुंच चुका था इसलिए हार्वेस्टिंग नहीं कि गई और चेन्नई की टीम को निराश लौटना पड़ा। फिर लगभग सायं 7बजे किडनी को गुरुग्राम पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। तत्पश्चात दो कॉर्निया 'श्रॉफ आई सेंटर' के माध्यम से डोनेट हुए। ऑपरेशन थिएटर से अब देह को प्राप्त करते हुए लगभग 8 बज गए।देह को उसके घर कासगंज पहुंचाने के लिए फिर का वैन का प्रबंध समिति के माध्यम से कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट, डेथ सर्टिफिकेट और डेथ समरी तैयार करने में अच्छी मुशक्कत हुई, उस बीच परिवार एवं हास्पिटल टीम के मध्य समन्वय और सामंजस्य बनाने का प्रयास निरंतर चलता रहा। भावनाओं की चरम सीमा और संकल्प के मध्य निरंतर द्वंद बना रहा। क्योंकि परिवार को लगभग 11 बजे रात्रि में निकलना था इसलिए सभी फार्मिलिटिज को निश्चित समय से संपूर्ण कराने के प्रयास सफल रहा। पल पल बदलती हुई परिस्थितियों, कासगंज में परिवार के अन्य सदस्यों के भावनात्मक दबाव एवं प्रतिक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने और अपने दायित्व को धैर्य पूर्ण पूरा करने का मौका मिला। हमें कासगंज में एक अपना और दधीचि परिवार मिला। जय सिंह के रूप में संघ के दिल्ली के कार्यकर्ता के रूप में एक अच्छा परिचय मिला।

मैक्स, साकेत की ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर की टीम के दो स्तंभ के रूप में जसमीत जी एवं अर्पिता जी को भी उनके कमिटमेंट के लिए हृदय से साधुवाद। सराहनीय बात यह थी कि परिवार में तीनों चचेरे भाइयों ने माता पिता से उनके एकमात्र पुत्र के अंगदान करने में सहमति बनवाई, संकल्प लिया । माता पिता कासगंज में ही थे, दुखी थे परन्तु परोपकार की भावना से प्रेरित हो किसी और जीवन को बढ़ाने के लिए अंग दान करने को सहमत हो गए और अपने भतीजों पर पूर्ण विश्वास कर उन्हें ही उचित निर्णय करने की स्वीकृति दी। उत्तेजना ,संतोष के ये भावुक पल अद्भुत थे और हमेशा याद रहेंगे। परिवार को उसके गंतव्य स्थान कासगंज के लिए देह सहित विदा करने के पश्चात हम सबों की आंखें नाम थी। लगभग 11.30 बजे रात्रि में लगभग 40 घंटे की तपस्या के उपरांत अंग दान के इस हवन में अपनी अपनी आहुति दे कर हम लोग डॉ जय एवम् अपने कैमरामैन बादल के साथ मैक्स अस्पताल, साकेत से अपने घर रवाना हुए। हम सब मन ही मन में परिवार का विषम परिस्थितियों में भी संकल्प पूरा करने की दृढ़ता को साधुवाद दे रहे थे। 14 फरवरी का यह दिन हम सब के लिए अद्भुत वेलेंटाइन डे' रहा, इस नेक कार्य से जो दिल में फूल खिले, उसकी सुगंध हमेशा रहेगी।

Appreciation of the work of Dadhichi Dehdan Samiti

On Saturday, 15th February 2025, The Masonic Fraternity of New Delhi organized its Annual Investiture Meeting and Installation Ceremony of R.W. Bro. Puneet Sohal at Freemason’s Hall, Janpath, New Delhi. A significant part of the event was a one-hour charity projects presentation session (12:15 PM to 1:15 PM), where Dadhichi Dehdan Samiti was invited to showcase its impactful work.

Shri Mahesh Pant ji, Vice President of Dadhichi Dehdan Samiti, delivered an inspiring presentation on organ and body donation, offering a concise yet powerful overview of the Samiti’s mission. His detailed responses to audience questions, supported by real-life examples, left a lasting impression.

A heartfelt moment came when it was shared that R.W. Bro. Puneet Sohal, the Regional Grand Master designate, and his wife, Mrs. Kiran Sohal, had pledged to donate their bodies and organs through Dadhichi Dehdan Samiti in 2021. The Samiti expressed deep gratitude for their noble commitment.

A dedicated stall, managed by Mr. Sunil Gandharva (South Delhi Zone), distributed brochures and pledge forms, furthering awareness. The Samiti’s efforts were warmly received, leading to two additional invitations for awareness talks from other groups, scheduled within the month.

We extend our heartfelt thanks to The Masonic Fraternity and all organizers for providing Dadhichi Dehdan Samiti this platform to spread awareness about organ and body donation. Naman.

उत्तरी दिल्ली

Shardhanjali Sabha of Smt. Murti Devi ji

On January 1, 2025, a Shardhanjali Sabha was held in memory of Smt. Murti Devi Ji at Bansal Bhavan, Block B1, Sector 16, Rohini. Smt. Murti Devi Ji’s eyes were donated on December 21, 2024, a noble act that continues to inspire.

Sh. G.P. Tayal, representing Dadhichi Deh Dan Samiti, offered heartfelt tributes to the departed soul and expressed deep gratitude to the donor’s family for their courageous decision to donate her eyes. This selfless act serves as a shining example for the cause of humanity. Sh. Tayal also encouraged the audience to pledge support for eye, organ, and body donations, spreading awareness about the mission.

Over 250 attendees received information about the Samiti’s initiatives. Literature and pledge forms were distributed to promote the cause. The donor’s family was honored with the prestigious “Vishesh Dadhichi Samman” certificate in recognition of their exemplary contribution.

Sh. Satish Sharma, Sh. P.S. Arora, and Sh. G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone actively participated in the event, reinforcing the organization’s commitment to this noble cause.

An Awareness Program on organ and body donations

On January 5, 2025, Dadhichi Deh Dan Samiti was invited to participate in the "Parivar Sambodhan" program held at Ashok Vihar, aimed at promoting awareness about organ and body donation.

Shri Sudhir Kalra addressed the gathering, highlighting the profound importance of organ and body donations in saving lives and serving humanity. To further the mission, informational literature and pledge forms were distributed among the attendees, encouraging them to support this noble cause.

'पहले देश, फिर शेष' सेमिनार का आयोजन

 

नई दिल्ली: 5 जनवरी, 2025 को होटल क्राउन प्लाजा, रोहिणी, दिल्ली में "चेतना, सुरभि सनातन की" संस्था ने "पहले देश, फिर शेष" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार लाला ओम प्रकाश गोयल जी की स्मृति में आयोजित किया गया, जिनका नेत्रदान 1 जनवरी, 2024 को दधिचि देहदान समिति द्वारा संपन्न हुआ था।

सेमिनार में चेतना के मुख्य वक्ता श्री इंद्रेश कुमार जी और सुश्री नाजिया इलाही खान ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर चेतना द्वारा दधिचि देहदान समिति को सम्मानित भी किया गया।

दधिचि देहदान समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी ने लाला ओम प्रकाश गोयल जी के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे गोयल परिवार की जड़ें सनातन धर्म से गहराई से जुड़ी हुई हैं। श्रीमती प्रभा ने सभी उपस्थित लोगों से मानव कल्याण हेतु नेत्रदान, अंगदान और देहदान जैसे कार्यों से जुड़ने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में दधिचि देहदान समिति से नाथूराम जैन जी, उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल जी, क्षेत्रीय संयोजक जी पी तायल जी, प्रदुमण जैन जी, मनीष कुमार जी और राजेश जैन जी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Dehdani Shri Dev Raj Chopra's Shradhanjali Sabha Held

A shradhanjali sabha for Dehdani Shri Dev Raj Chopra was held on January 15, 2025, at 10:00 AM at Terapanth Bhawan, A-875, Shastri Nagar, Delhi-52.

Shri Dev Raj Chopra had been a registered organ donor with Deh Dan Samiti for approximately twenty years. His eyes and body were donated on January 14, 2025. The Deh Dan Samiti expressed profound gratitude to his son, Shri Pawan Chopra, and his entire family for successfully facilitating this noble donation. The committee extended its appreciation to the family for their significant contribution to the cause of humanity.

Shri Manoj Jindal Nigam Parsed also participated in the shradhanjali sabha. The event was graced by the presence of Shri G.P. Tayal, Shri Sudhir Gupta, Shri Mahender Chaudhary, Shri V.K. Gupta, and Sudha Soni.

During the sabha, eight pledge forms were completed and received on the spot, demonstrating a growing commitment to organ donation. Additionally, literature and pledge forms were distributed to attendees, encouraging further participation in this life-saving initiative.

नेत्रदान, अंगदान और देहदान पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

दिनांक 24 जनवरी, 2025 को तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन में सृजन फाउंडेशन द्वारा अपने स्वयंसेवकों के लिए नेत्रदान, अंगदान, त्वचा दान और देहदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रेरणा सत्र और वन-टू-वन इंटरैक्शन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक विचार साझा किए, जिसका उद्देश्य स्वयंसेवकों को इन मानवीय कार्यों के प्रति जागरूक करना, उनके भीतर सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करना और व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से उनके अनुभवों व विचारों को समझना था।

इस आयोजन में समिति की ओर से श्री जी. पी. तायल, श्री प्रद्युम्न जैन और सृजन फाउंडेशन के पदाधिकारीगण तथा 25 सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधि में भाग लिया।

यह आयोजन न केवल स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा और आत्म-विकास का माध्यम बना, बल्कि संगठन में आपसी सहयोग, संवाद और टीम भावना को भी सुदृढ़ करने वाला एक उल्लेखनीय प्रयास सिद्ध हुआ।

अंगदान व देहदान के प्रति जन जागरणअभियान

दिनांक 26 जनवरी, 2025 को अग्रवाल साइबर प्लाजा, नेताजी सुभाष पैलेस, दिल्ली में डॉ. एस. के. अरोड़ा की टीम (सांईं मोबीडेंट डेंटल केयर) द्वारा आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में दधीचि देहदान समिति को लोगों में नेत्रदान, अंगदान और देहदान के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया।

इस कार्यक्रम में लोगों ने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के प्रति गहरी रुचि दिखाई और संकल्प फॉर्म भरे। विशेष रूप से, एक ही परिवार के 19 सदस्यों ने एक साथ नेत्रदान के फॉर्म भरे, जिसमें 14 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक की आयु के सदस्य शामिल थे। समिति ने इस परिवार के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, "धन्य है आपका परिवार और मानवता के प्रति आपके परिवार की सोच, जिसमें आपके साथ आपकी युवा पीढ़ी भी खड़ी है।"

इस अवसर पर समिति की ओर से श्री प्रद्युम्न जैन, श्री विशाल कालरा, श्री राजेश जैन, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती पद्मा बत्रा और श्रीमती सुनीता शर्मा उपस्थित रहे।

Shraddhanjali Sabha for Shri Vijay Kumar Bothra Ji

A Shradhanjali Sabha was held on Monday, January 27, 2025, at 10:00 AM at Veer Nagar Sthanak, near Rana Pratap Bagh, Delhi, in memory of Shri Vijay Kumar Bothra Ji. Shri Bothra Ji's eyes and skin were selflessly donated on January 25, 2025.

On behalf of the Samiti, Shri G.P. Tayal paid tribute to the departed soul, commending the family's noble and courageous decision to donate his eyes and skin. He highlighted this act as an inspiring example of compassion and service to humanity. Shri Tayal also encouraged those present to consider eye, organ, and body donation.

More than 250 people attended the Sabha, where they were informed about the Samiti's mission. Informational literature and pledge forms were distributed, and the mission was deeply appreciated by both the audience and the donor's family.

In recognition of their extraordinary contribution, Shri Vijay Kumar Bothra Ji's family was honored with the “Vishesh Dadhichi Samman” certificate. During the event, 10 completed pledge forms were received, signifying a growing commitment to this vital cause.

Shri Mahender Choudhary, Shri Vinod Gupta, and Shri G.P. Tayal represented the Samiti at the Sabha.

Miranda House Joins Hands with Dadhichi Deh Dan Samiti for Organ Donation Awareness

On January 29, 2025, the Department of Chemistry, Miranda House, in collaboration with Dadhichi Deh Dan Samiti, successfully organized an Organ Sensitization Program. The event aimed to raise awareness about organ donation and inspire individuals to contribute to this noble cause.

The program commenced with a traditional Lamp Lighting Ceremony and Saraswati Vandana. Following this, Prof. Smriti Sharma Bhatia provided an insightful overview, highlighting the significance of organ donation in saving lives. Prof. Bijayalaxmi Nanda, Principal of Miranda House, delivered a warm welcome address, emphasizing the college’s commitment to social responsibility and the role of education in shaping compassionate individuals.

Chief Guest's Profound and Moving Address

The highlight of the event was the keynote address delivered by Shri Alok Kumar, Patron of Dadhichi Deh Daan Samiti. His words deeply resonated with the audience as he spoke about the selflessness of organ donors and the moral responsibility each individual holds in contributing to society. His speech was both informative and emotional, leaving the audience inspired to reflect on the profound impact of organ donation.

The event was also graced by the presence of Prof. Rajni Abbi, Proctor, University of Delhi, who addressed the students with an inspiring message on the importance of organ donation and the power of giving. She encouraged young minds to become ambassadors of this noble cause and spread awareness in their communities.

An interactive Q&A session followed, where students and faculty members engaged with the speakers, dispelling myths and gaining clarity on the process of organ donation. A heartfelt poem recitation by the first-prize winner from the competition added a creative dimension to the event.

Insights from Sant Nirankari Charitable Foundation and Felicitation Ceremony

Shri RaQesh Mutreja from Sant Nirankari Charitable Foundation delivered an inspiring address on the importance of selfless service.

Winners of the poem, slogan, and poster competitions were felicitated for their creative efforts in spreading awareness about organ donation. The event concluded with a Vote of Thanks, expressing gratitude to all dignitaries, speakers, faculty members, and students for their participation and support in making the event a resounding success.

Shri G. P. Tayal and his team, including Ms. Archana Mital, Ms. Padma Batra, and Shri Sudhir Mehta, had also set up a Samiti stall at the college, further facilitating engagement and information dissemination.

अंगदान जागरूकता शिविर का आयोजन

दिनांक 31 जनवरी, 2025 को भागीरथी सोसाइटी, सेक्टर 9, रोहिणी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान अंगदान, नेत्रदान और देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कथा श्रवण करने आए भक्तों को अंगदान, नेत्रदान और त्वचा दान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रेरणादायक पहल के परिणामस्वरूप, कुछ श्रद्धालुओं ने संकल्प पत्र भरने का आश्वासन भी दिया।

इस महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन श्री विनोद अग्रवाल जी, जो दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष हैं, के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती पारुल तायल, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती अंजू कौर, श्री सतीश शर्मा, श्री प्रद्युम्न जैन, श्री अरविंद जी और श्री जी.पी. तायल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

नेत्रदान, अंगदान और देहदान को लेकर जन जागरण

दिनांक 2 फरवरी, 2025 को श्री महाराज अग्रसेन चौक, कश्मीरी गेट पर 'आपका प्रयास' संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मानवता हेतु नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति लोगों में जन जागरण के लिए हमारी दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन व अन्य कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया और यह दर्शाया कि वे आम आदमी से किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं। अपनी कला से उन्होंने सबका मन मोह लिया। उनका आत्मविश्वास और जीने के प्रति उनका जज्बा काबिले तारीफ था। 'आपका प्रयास' संस्था द्वारा समिति के सदस्यों का सम्मान भी किया गया।

समिति के क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल जी ने मंच पर अपने उद्बोधन में मानव जीवन कल्याण हेतु नेत्रदान, अंगदान व देहदान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया। समिति की ओर से उनके अलावा श्री प्रद्युम्न जैन, श्री राजीव गोयल, श्री विशाल कालरा, श्री कमल किशोर गोयल, व श्री सुधीर मेहता जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर 6 संकल्प फॉर्म भरे गए और लोगों में प्रचार-प्रसार सामग्री का भी वितरण किया गया।

रक्त दान शिविर के दौरान अंगदान जागरूकता कार्यक्रम

9 फरवरी, 2025 को विवेकानंद पुरी, दिल्ली में श्री बालाजी सेवा संघ द्वारा आयोजित एक रक्त दान और स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपस्थित लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान सूचनात्मक साहित्य और संकल्प पत्र वितरित किए गए, और मौके पर ही 10 भरे हुए संकल्प पत्र एकत्र किए गए।

दधीचि देहदान समिति (उत्तर क्षेत्र) के सदस्य — श्री प्रदुमन जैन जी, श्री शक्ति शर्मा जी, श्री विशाल कालरा जी, श्रीमती अंजू कौर जी, और श्री संजीव गुप्ता जी — ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। समिति के सदस्यों को श्री बालाजी सेवा संघ द्वारा उनकी समर्पित सेवा और इस नेक कार्य में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

Awareness Seminar on Body & Organ Donation

On February 14, 2025, a commendable initiative was undertaken by Indraprastha College for Women in collaboration with Dadhichi Deh Daan Samiti to raise crucial awareness about organ donation. This event aimed to educate young students, who can play a significant role in this noble cause, on how organ donation can save lives and contribute to humanity's well-being.

The program commenced on a traditional and meaningful note with a lamp lighting ceremony and Saraswati Vandana. Professor Poonam Kumria extended a warm welcome to the esteemed Chief Guest, Shri Alok Kumar Ji, along with Dr. Sheetal Joshi, Dr. Samriti Bhatia, Shri G.P. Tayal, Shri Mahender Chaudhary, Shri Amit Singh, and Shrimati Sudha Soni. Their presence significantly added to the credibility and importance of the event, offering a wealth of knowledge and experience for the students.

Professor Poonam Kumria's storytelling about Maharishi Dadhichi Deh Daan Samiti effectively connected the students to the roots and purpose of the initiative, fostering a deeper, more personal understanding of the significance of organ and body donation.

The launch of "Jinanjwali Jeevanjali Sanjeevani" within the college marks a meaningful step towards spreading awareness, with an inspiring goal of achieving 100% participation in the mission. This effort extends beyond mere facts, aiming to cultivate a community committed to this noble cause.

Shri Alok Kumar Ji's invitation to the teaching staff and students to join the Dadhichi family served as an important call to action. His powerful message encouraged everyone to live a healthy and happy life while also pledging to donate organs for humanity's benefit.

Dr. Sheetal provided a clear explanation of the organ donation process and its value through a presentation, addressing the students with inspiring words on the critical need for organ donation.

The event concluded with a powerful rendition of the national anthem, leaving everyone feeling inspired and united. It was a well-organized gathering that not only motivated attendees but also fostered a sense of pride and purpose. The atmosphere was charged with energy, and the seamless execution of the event reflected the dedication and hard work behind its planning, creating an unforgettable and deeply resonant experience for all involved.

A meeting was also held with Professor Rama, Principal of Hans Raj College, to further discuss organ donation awareness.

On February 13, 2025, a significant meeting was held with Professor Rama, Principal of Hans Raj College, Delhi University. During the discussion, it was decided to organize an organ donation awareness event on March 17, 2025, within the college premises. All necessary arrangements for this event will be coordinated accordingly.

In a related initiative, a meeting was also held with Professor Ajay Jaiswal, Principal of the School of Open Learning, to discuss organ donation awareness.

On February 14, 2025, a meeting was held with Professor Ajay Jaiswal, Principal, School of Open Learning, Delhi University. During the discussion, Professor Jaiswal assured that a program for organ donation awareness would be finalized shortly. His commitment to addressing this important matter was reaffirmed, and further updates are expected soon.

Kirori Mal College Hosts Impactful Organ and Body Donation Awareness Program

On February 18, 2025, Kirori Mal College, in collaboration with Dadhichi Dehdan Samiti, organized an insightful awareness program on organ and body donation. This event, a testament to one of humanity's greatest acts of giving, took place under the dynamic leadership of Principal, Professor Dinesh Khattar, a steadfast advocate for social responsibility.

The program commenced with the traditional lighting of the lamp, symbolizing enlightenment and commitment to serving humanity. The presence of eminent dignitaries, faculty members, and enthusiastic students underscored the significance of the occasion.

Welcome Address by Principal and Guest of Honor's Insights

Principal, Professor Dinesh Khattar, warmly honored the Chief Guest, Shri Alok Kumar Ji, a distinguished personality and Patron of Dadhichi Dehdan Samiti. In his welcome address, Professor Khattar expressed his immense delight in hosting such an important event and extended heartfelt appreciation to the esteemed guest. He emphasized the critical need for organ and body donation, especially with thousands of patients awaiting life-saving transplants. He encouraged students to educate themselves and actively participate in this noble mission.

The Guest of Honor, Shri Indra Mohan Kapahy, former UGC member and retired professor of Kirori Mal College, shared his thoughts on the importance of organ donation. He lauded the efforts of Dadhichi Dehdan Samiti and narrated the legendary story of Maharishi Dadhichi, who selflessly sacrificed his bones. Shri Kapahy stressed that just as we commit to our families, we must also dedicate ourselves to our social responsibilities.

Keynote Address by Shri Alok Kumar Ji

Shri Alok Kumar Ji, also the International President of Vishva Hindu Parishad, delivered an engaging and thought-provoking keynote address. He elaborated on the significance of organ and body donation, explaining how one donor can save multiple lives. Using personal experiences, he conveyed the message in a simple yet impactful manner, emotionally stirring students and faculty to reflect on the profound humanitarian impact of organ donation. He highlighted donating organs after death as the ultimate gift to humanity, a legacy of kindness. Furthermore, he extended a special invitation to both teaching staff and students to become part of the Dadhichi family, encouraging a healthy lifestyle alongside pledging to donate organs. His words served as a powerful call to action.

Interactive Session and Creative Competitions

A key highlight was the interactive Q&A session, where students and faculty engaged with speakers, dispelling myths and misconceptions about organ donation, including religious beliefs, medical procedures, and ethical considerations. Speakers provided clear clarifications, boosting the audience's confidence in supporting this cause.

To further promote awareness, slogan and poster competitions were organized, showcasing students' creativity and passion. Winners were felicitated for their efforts in spreading the message through visually compelling and thought-provoking artwork, reinforcing the importance of organ donation engagingly.

Vote of Thanks and Acknowledgments

The event concluded with a heartfelt Vote of Thanks, expressing gratitude to all dignitaries, speakers, faculty members, and students for making the program a grand success. Special appreciation was extended to the Dadhichi Dehdan Samiti for their relentless efforts in promoting this cause.

The presence of Shri Kirti Vardhan Sahani, Shrimati Kalpana Sahani, Shri Satish Sharma, Shri Sudhir Mehta, and Shri G.P. Tayal, representing the Dadhichi Dehdan Samiti, added prestige to the event, reaffirming their unwavering commitment to organ and body donation awareness.

North Zone Holds Monthly Meeting

On February 23, 2025, the Dadhichi Deh Daan Samiti (DDS) – North Zone held its monthly meeting at the DDS Karyalaya in Sector 7, Rohini. The meeting began with the chanting of the Gayatri Mantra and concluded with Sarve Bhavantu Sukhinah, emphasizing well-being for all.

A total of 25 members participated in the productive session. Discussions focused on the various activities undertaken in the past month and upcoming college programs designed to spread awareness about organ and body donation.

Key Highlights:

  • Shri Vinod Aggarwal underscored the importance of every member taking responsibility for fulfilling the DDS mission. He encouraged members to form groups with friends, relatives, and neighbors to amplify awareness about organ and body donation.
  • Shri G. P. Tayal expressed gratitude and requested all members to submit their organ/body donation pledge forms at the nearest DDS center in the North Zone within a week.
  • A collective decision was made to boost participation in future meetings. Members were encouraged to invite at least one new person to the next meeting, aiming to expand DDS's reach and strengthen its mission.

The meeting concluded with members reaffirming their strong commitment to the noble cause of organ donation.

"Angdaan - Mahadaan" Awareness Session

On February 24, 2025, the School of Open Learning (SOL), University of Delhi, in collaboration with Dadhichi Deh Daan Samiti, jointly organized an impactful awareness session on "Angdaan - Mahadaan" (Organ Donation). The event was held at the Seminar Hall, SOL, and presided over by Professor Ajay Jaiswal, Principal, SOL, University of Delhi.

The convener, Dr. Bhardwaj Shukla, welcomed the esteemed chief guests: Shri Vinod Aggarwal (Keynote Speaker), Shri G.P. Tayal, and Shrimati Sudha Soni. A short film on organ donation was screened for the attendees, setting the stage for insightful discussions.

Key Highlights of the Session:

  • Shri Vinod Aggarwal thoroughly explained the necessity of organ and body donation. He clarified the distinction between Dan (donation) and Mahadaan (supreme donation), emphasizing that organ donation is considered one of the greatest acts of service in Hindu philosophy.
  • He highlighted that organs cannot be manufactured and are divine gifts. He powerfully stated that while humans cannot become gods, by donating organs, one can become a messenger of God and help save lives.
  • The session addressed participants' queries, stressing the importance of informing family members about their decision to donate organs to ensure a smooth process in the future.
  • Attendees were assured that medical students treat donated bodies with the utmost respect, and that the Samiti has official tie-ups with government hospitals for proper procedures.

Impact of the Session:

  • Around 25 teaching staff members attended the session.
  • Two pledge forms were filled on the spot, and fifteen forms were taken home for further consent and discussion with family.

The session successfully raised significant awareness about organ donation, encouraging participants to contribute to this noble cause.

अदिति महाविद्यालय में अंगदान, नेत्रदान और देहदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

25 फरवरी, 2025, मंगलवार को अदिति महाविद्यालय, ओचंदी रोड, दिल्ली के सभागार में अंगदान, नेत्रदान और देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजनप्रधानाचार्य प्रोफेसर ममता शर्माकी अध्यक्षता मेंदधीचि देहदान समितिके संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में अदिति महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 100 शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारीउपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो ज्ञान, प्रकाश और मानव सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। प्रधानाचार्यप्रोफेसर ममता शर्माने सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत किया और अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अंगदान की आवश्यकता और महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इसके पश्चात, देहदान से संबंधित एक प्रभावशाली शॉर्ट मूवी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों की गूँज से सराहा और इससे प्रेरित हुए। उत्तरी क्षेत्र के संयोजकश्री जी.पी. तायल जीने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान, देहदान, त्वचा दान और अस्थि दान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस महान कार्य पर विचार करने और समिति के साथ जुड़ने का आग्रह किया। साथ ही, विद्यार्थियों और शिक्षकों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान भी किया।

श्री एम.एस. ठाकुरने कार्यक्रम के समापन में सभी का आभार व्यक्त किया और समाज, परिवार, दोस्तों तथा आम जनमानस तक अंगदान के इस महत्वपूर्ण संदेश को पहुंचाने की अपील की। समिति की ओर सेश्री जितेंद्र शर्माएवंश्री भुवनेश जुलकाकी विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में अदिति महाविद्यालय कीप्रोफेसर सीमा रानी (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) एवंडॉक्टर माली देवी सांवरियाने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और इस नेक पहल की सराहना की। कार्यक्रम ने न केवल अंगदान के महत्व को उजागर किया, बल्कि समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प भी दोहराया।

Organ Donation Awareness Camp


On February 26, 2025, an awareness camp focused on organ and body donation was successfully organized at Pocket A2, Sector-5, Rohini. This initiative took place during an eye check-up camp conducted by Centre for Sight in collaboration with the A2 Resident Welfare Association and Dadhichi Deh Dan Samiti.

The camp saw the participation of 65 individuals, many of whom expressed strong support for the cause. Notably, nine completed pledge forms were received on the spot. Informational literature and additional pledge forms were also distributed to all attendees, encouraging wider participation.

Distinguished participants who helped make the event a success included Shrimati Padma Batra Ji, Shrimati Archana Mittal Ji, Shri P.S. Arora Ji, Shrimati Gita Sharma Ji, and Shri G.P. Tayal Ji.

Organ Donation Awareness Event

Continuing the series of organ donation awareness camps in Delhi University colleges, a significant event was organized at Shaheed Sukhdev College of Business Studies in collaboration with Dadhichi Dehdan Samiti on February 27, 2025, in the college auditorium.

The event began with a warm welcome by Professor Poonam Verma, Principal of the college, who presented the institutional almanac to the distinguished guests. In her address, she reaffirmed the institution’s commitment to social responsibility and emphasized the transformative power of education in shaping compassionate and responsible individuals. Encouraging students to go beyond theoretical knowledge, she urged them to actively engage in this noble cause, which holds the potential to save lives.

Dr. Shashi Raheja, former Director and Professor at LHMC, delivered an insightful presentation through a detailed PPT, explaining the process and immense value of organ and body donation. She inspired the students by highlighting the urgent need for organ donors and the life-changing impact that a single donor can make.

The Chief Guest, Shrimati Manju Prabha Ji, Vice President of Dadhichi Dehdan Samiti, captivated the audience with her thought-provoking address. She elaborated on the significance of organ and body donation, explaining how a single donor can save multiple lives. She extended a special invitation to faculty members and students to become part of the Dadhichi family, encouraging them to lead a healthy and purposeful life while taking a pledge to donate organs. Her powerful message served as a call to action, inspiring attendees to reflect on the long-term societal impact of their choices.

Expressing gratitude on behalf of the Dadhichi Dehdan Samiti, Shri G.P. Tayal, Convener (North Zone), thanked the students and faculty members for their enthusiastic participation. He extended special appreciation to Principal Professor Poonam Verma and Dr. Kumar Bijoy (Director & CEO, SSCBS Innovation & IF) for their unwavering support in making the event successful.

The event was further graced by the special presence of Shrimati Meena Aggarwal, along with Shri Vishal Kalra (Program Coordinator), Shri Satish Sharma, Shri P.S. Arora, and Shrimati Suneeta Sharma, whose contributions significantly added to the success of the awareness camp.

The session concluded with a collective commitment to promoting organ and body donation awareness and encouraging more individuals to take this selfless step toward saving lives.

स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

दिनांक 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, अलीपुर, दिल्ली के सभागार में अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन प्रधानाचार्य प्रोफेसर प्रवीण गर्ग जी की अध्यक्षता में दधीचि देहदान समिति के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 100 शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी श्रद्धानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर, माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो ज्ञान, प्रकाश और मानव सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर प्रवीण गर्ग जी ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया और अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में महर्षि दधीचि जी के महान बलिदान को स्मरण करते हुए अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस पुनीत कार्य से जुड़ने हेतु प्रेरित किया तथा इसे मानवीय सेवा का सबसे बड़ा रूप बताया।

दधीचि देहदान समिति के प्रयास और उद्देश्य

इसके पश्चात, दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र के संयोजक श्री जी.पी. तायल ने समिति के पिछले 27 वर्षों के सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति समाज में अंगदान एवं देहदान को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और स्वस्थ एवं सबल भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने अब तक संपन्न हुए दान के आँकड़ों को साझा किया और जागरूकता अभियान को और अधिक व्यापक बनाने का आह्वान किया।

उत्तरी क्षेत्र के सहसंयोजक श्री जितेंद्र शर्मा जी ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान, देहदान, त्वचा दान एवं अस्थि दान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अंगदान की प्रक्रिया को समझाया और उपस्थित लोगों से इस महान कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया। उनके प्रभावी प्रस्तुतीकरण ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को गहराई से प्रभावित किया तथा उनके अंदर इस सामाजिक सरोकार से जुड़ने की भावना को और अधिक प्रबल किया।

आभार व्यक्त और सकारात्मक प्रभाव

कार्यक्रम के समापन अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री एम.एस. ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज, परिवार, दोस्तों एवं आम जनमानस तक अंगदान के इस महत्वपूर्ण संदेश को पहुँचाने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान भी किया और उनके उत्साह की सराहना की। इस अवसर पर समिति के श्री भुवनेश जुलका की विशेष उपस्थिति रही।

अंत में, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की डॉ. दीपिका ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और इस नेक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल अंगदान के महत्व को उजागर करने में सफल रहा, बल्कि समाज को एक नई दिशा देने के संकल्प को भी दोहराया। इस जागरूकता अभियान ने विद्यार्थियों में सेवा और दान की भावना को प्रबल किया, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा मिली।

Senior Welfare Trust Event Highlights Organ Donation in Wazirpur

On February 28, 2025, the Senior Welfare Trust hosted a grand celebration at Clay 1 Grand Banquet Hall, Wazirpur Industrial Area, filled with excitement, joy, togetherness, and meaningful discussions. Dadhichi Deh Daan Samiti (DDS) was honored to have a designated table at the event, following a kind invitation from the Trust.

Shri Suraj Prakash Manchanda, President of the Trust, made great efforts to ensure every member felt happy, cheerful, and comfortable despite various challenges. Shrimati Champa Kakkar, the convener of the Trust, and Shri Manchanda are already active members of DDS.

A highlight of the event was the presence of the newly elected MLA for Wazirpur Constituency, Shrimati Poonam Sharma. She assured everyone of her commitment to fulfilling the agenda of their manifesto in the near future. Shrimati Poonam also encouraged attendees to pledge for organ donation, aligning with the appeal made by Hon'ble Prime Minister Narendra Modi Ji in 'Mann Ki Baat'.

On behalf of DDS, Shrimati Sudha Soni was honored by the Senior Welfare Trust. She spoke about the importance and necessity of organ donation, inspiring the attendees to contribute to this noble cause. Shri Mahender Chaudhry, Shri Varinder Gupta, Shrimati Shashi Gupta, Shrimati Sudha Soni were present.

As a result of this awareness session, 11 pledge forms were duly filled on the spot, and 10 additional forms were taken home for further consent from loved ones. The event concluded on a note of positive energy and enthusiasm, reinforcing the spirit of togetherness and social responsibility.

दक्षिणी दिल्ली

मकर संक्रांति पर अंगदान जागरूकता कार्यक्रम

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी 2025, मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे विवेकानंद सभागार, देशबंधु कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय), साउथ कैंपस, कालकाजी, नई दिल्ली-110019 में अंगदान और देहदान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस देशबंधु यूनिट और दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रो. अजय प्रताप सिंह (एनएसएस) के स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने विशिष्ट अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया। दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के बाद कुलगीत व लक्ष्यगीत का गायन हुआ। मुख्य वक्ता श्रीमती प्रो. प्रीति राय ने दधीचि देहदान समिति का परिचय देते हुए अंगदान और देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।

मुख्य अतिथि श्री डॉ. विशाल चड्ढा ने प्रभावशाली संबोधन में समिति की विचारधारा, कार्यशैली और अंगदान-देहदान के चिकित्सकीय पहलुओं को विस्तार से बताया। उनके उत्कृष्ट पीपीटी प्रेजेंटेशन ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने दर्शकों के प्रश्नों का भी समाधान किया।

अंग प्राप्तकर्ता श्री राहुल प्रजापति ने अपने अनुभव साझा किए, जिसने सभी को भावुक कर दिया। प्राचार्य श्री प्रो. राजेंद्र कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में अंगदान और देहदान के महत्व को रेखांकित करते हुए समिति के कार्यों की सराहना की और सभी को इस नेक कार्य में सहयोग के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एनसीसी अध्यक्ष श्री प्रो. पंकज सिंह, दधीचि देहदान समिति के दक्षिण विभाग संयोजक श्री दीपक गोयल, श्रीमती रजनी छाबड़ा, श्री सुनील गंधर्व, श्री कमल बवेजा, श्रीमती नीरा मारवाह, श्रीमती शशि दुआ और श्रीमती रीता तलवार उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रस्ताव श्री सुनील गंधर्व ने प्रस्तुत किया, और राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दधीचि देहदान समिति ने एनसीसी, एनएसएस और युवा यूनिट के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्राचार्य श्री प्रो. राजेंद्र कुमार पांडेय ने भविष्य में भी विद्यार्थियों के साथ ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। यह आयोजन जागरूकता और प्रचार-प्रसार के दृष्टिकोण से अत्यंत सफल रहा।

सेवानिवृत्ति समारोह में अंगदान को लेकर जागरूकता

दिनांक 31 जनवरी 2025, शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बारात घर, मोलड़ बंद एक्सटेंशन, बदरपुर बॉर्डर, दिल्ली में श्री नंद किशोर मित्तल जी (पर्यवेक्षक, मलेरिया विभाग, एमसीडी) ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री नंद किशोर मित्तल जी व्यक्तिगत रूप से कई स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मकुमारी संस्था से पधारी साध्वी जी के प्रवचन और भजन के साथ हुआ। तत्पश्चात, कार्यालय से आए अधिकारियों ने श्री नंद किशोर मित्तल जी का स्वागत-सम्मान करते हुए उपहार भेंट किए। उपस्थित सभी संबंधियों ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी। श्री नंद किशोर मित्तल जी ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों का व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया।

दधीचि देहदान समिति के फरीदाबाद विभाग से श्री राजीव गोयल जी के आग्रह पर दक्षिण दिल्ली विभाग से श्री सुनील गंधर्व जी ने समिति की ओर से स्टॉल लगाकर उपस्थिति दर्ज की। स्टॉल पर समिति के ब्रोशर वितरित किए गए, और कई लोगों ने अंगदान व देहदान के लिए संकल्प पत्र भी लिए। यह आयोजन सामाजिक जागरूकता और अंगदान के प्रचार-प्रसार के दृष्टिकोण से अत्यंत सफल रहा।

अंगदान उत्सव को लेकर कॉलेजों का दौरा

दिनांक 11 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालयों में अंगदान उत्सव मनाने के उपलक्ष्य में दधीचि देहदान समिति के दक्षिण क्षेत्र से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी और श्रीमती प्रीति राय जी ने दक्षिण दिल्ली के तीन कॉलेजों का दौरा किया।

  • गार्गी कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती प्रो. डॉ. संगीता भाटिया जी से भेंट की और उन्हें कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात उन्हें ब्रोशर, फॉर्म्स के साथ ही अंगदान की दोनों पुस्तकें भी, पुस्तकालय के लिए भेंट स्वरूप दी गईं। उन्होंने अंगदान कमेटी के लिए नामित लोगों से इस कार्यक्रम को शीघ्र आयोजित करने के लिए कहा।
  • कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती प्रो. डॉ. पवित्रा भारद्वाज जी ने खुशी से अपना संकल्प पत्र भरने की इच्छा जताई। उन्हें कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, और उन्होंने अपने कॉलेज में आगामी 25 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक दधीचि देहदान समिति के साथ अंगदान का कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति दी। तत्पश्चात ब्रोशर, फॉर्म्स के साथ ही अंगदान की दोनों पुस्तकें भी, पुस्तकालय के लिए भेंट स्वरूप दी गईं।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स की निदेशक श्रीमती प्रो. डॉ. राधिका बक्शी जी से भेंट की, जिन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से ही अपने अंगदान का संकल्प पत्र भरा हुआ है। उन्हें समिति और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई और ब्रोशर, फॉर्म्स के साथ ही अंगदान की दोनों पुस्तकें भी, पुस्तकालय के लिए भेंट स्वरूप दी गईं।

  • इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स की श्री प्रो. डॉ. यूकी आजाद जी, जो अंगदान उत्सव के लिए नामित हैं, से भी भेंट की और विस्तृत जानकारी साझा की।

समिति का परिचय देते हुए श्रीमती रजनी छाबड़ा जी और श्रीमती प्रीति राय जी ने आगामी जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए विस्तार से चर्चा की। इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स की श्री प्रो. डॉ. यूकी आजाद जी ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2024 में अंगदान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था और अब वे मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में दधीचि देहदान समिति के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित करेंगी।

  • लेडी श्री राम कॉलेज में श्रीमती प्रीति राय जी ने व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से प्राचार्या, उनके एनएसएस और एनसीसी विभाग को समिति के बारे में और आगामी कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आए अक्टूबर 2024 के पत्र भी दोबारा भेजे।

सभी कॉलेजों के प्राचार्यों ने सकारात्मक वार्ता व आश्वासन के साथ ही समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने आगामी कार्यक्रम निकट भविष्य में आयोजित करने की सहमति दी। सभी संबंधित लोगों को आभार और नमन।

' तरंग 25 ' कार्यक्रम में समिति की भागीदारी

दिनांक 12 फरवरी 2025, दिन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे, स्थान: कॉलेज परिसर, श्री अरविंदो कॉलेज (सांय), (दिल्ली विश्वविद्यालय), मालवीय नगर, नई दिल्ली में अंगदान और देहदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम 'तरंग 25' का आयोजन एनएसएस यूनिट और दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने मिलकर किया।

सर्वप्रथम ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ श्री डॉ. रमन कुमार जी (एनएसएस) ने वैदिक मंगलाचरण का गायन किया। श्री राजेश निगाह जी (संचालक) ने विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता व सभी का स्वागत-सम्मान बारी-बारी से करवाया। सबसे पहले प्राचार्य श्री प्रो. विपिन अग्रवाल जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विषय के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यों की सराहना की। श्री आलोक कुमार जी से कई वर्षों से परिचित होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने उनका विस्तृत परिचय दिया और सभी विद्यार्थियों को मानवता कल्याण के इस कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया। उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती डॉ. रेणु चौहान जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अंगदान और देहदान विषय पर चिकित्सकीय पक्ष को आंकड़ों के साथ विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया और उत्कृष्ट पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय को प्रभावी ढंग से रखा।

मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. मंजु प्रभा जी का परिचय कराते हुए उन्हें अपना वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने बड़ी सरलता से अपने संबोधन में समिति की विचारधारा, कार्यशैली और अंगदान-देहदान विषय को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों को उनके आदर्श वाक्य 'मैं नहीं, बल्कि आप' (Not Me But You) का वर्णन करते हुए इस नेक कार्य पर विचार करने का आग्रह किया और सभी को स्वास्थ्य लाभ का आशीर्वाद दिया। उन्होंने प्राचार्य जी और सभी आयोजकों का धन्यवाद और आभार भी व्यक्त किया।

अंत में श्री डॉ. रमन कुमार जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समिति के दक्षिण विभाग से संयोजक श्री दीपक गोयल जी व उनकी टीम से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गंधर्व जी, और श्री कमल बवेजा जी की उपस्थिति रही।

दधीचि देहदान समिति सभी आयोजकों (एनएसएस, तरंग 25 की युवा यूनिट) का दिल से आभार प्रकट करती है। प्राचार्य श्री प्रो. विपिन अग्रवाल जी ने भविष्य में भी विद्यार्थियों के साथ गोष्ठी व अन्य जागरूकता कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया है। प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जागरूकता का यह तरंग 25 एक सफल आयोजन रहा, जिसमें विषय पर सभी छात्रों का रंगोली, पोस्टर, और स्लोगन (लिखने/बोलने) प्रतियोगिताओं में सम्पूर्ण समावेश रहा।

 देहदानी की प्रार्थना सभा

दिनांक 20 फरवरी 2025, दिन वीरवार, सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक, माता का मंदिर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली में स्वर्गीय श्री शीतल प्रसाद जैन जी की प्रार्थना सभा रखी गई। इनका देह परिवर्तन 18 फरवरी 2025 की रात्रि को हो गया था, जिसके बाद 19 फरवरी 2025 को इनकी देह का दान दधीचि देहदान समिति ने सम्पूर्ण करवाया।

भजन व प्रवचन के पश्चात परिवार व सम्बंधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा में श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने समिति का संक्षिप्त परिचय देते हुए अंगदान और देहदान विषय को प्रस्तुत किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने परिवार का आभार प्रकट किया। समिति की ओर से परिवार को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया।

दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग) से संयोजक श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, और श्री सुनील गंधर्व जी की उपस्थिति रही। समिति के ब्रोशर वितरित किए गए, और कुछ लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए।

एनएसएस यूनिट समिति का साझा कार्यक्रम

दिनांक 24 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे, रामानुजन कॉलेज, (दिल्ली विश्वविद्यालय), कालकाजी में अंगदान और देहदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस यूनिट और दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने मिलकर किया।

मंच से सभी का परिचय देकर सबसे पहले प्राचार्य श्री प्रो. रसाल सिंह जी को आमंत्रित किया गया। अपने संबोधन से पहले उन्होंने मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में आमंत्रित श्रीमती प्रो. शर्मा भाटिया जी का स्वागत व सम्मान किया। विषय के महत्व को बताते हुए उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की, जीवन में इस दान को महादान व मोक्षकार्य का दर्जा देते हुए सभी को इस कार्य में अग्रसर रहने का आग्रह किया और दिल से आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में श्रीमती प्रो. शर्मा भाटिया जी का परिचय करवाकर उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने अंगदान और देहदान विषय को सम्पूर्ण आंकड़ों के साथ उत्कृष्ट पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। बड़ी सरलता से अपने संबोधन में समिति की विस्तृत विचारधारा, कार्यशैली और अंगदान-देहदान विषय को प्रभावशाली रूप से रखा। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को इस नेक कार्य पर विचार करने और समिति के साथ जुड़ने का आग्रह किया तथा सभी के प्रश्नों का श्रेष्ठता से समाधान किया।

समिति से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने भी समिति का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया और प्राचार्य श्री प्रो. रसाल सिंह जी, एनएसएस यूनिट के साथ-साथ सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। अंत में श्री प्रो. राजीव नयन जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 'तेरा मेरा संकल्प रहे' समिति गीत का भी मंचन हुआ। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

समिति के दक्षिण विभाग से सह-संयोजक श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गंधर्व जी, श्री कमल बवेजा जी, और श्री आर. नारायणमूर्ति जी की उपस्थिति रही। प्राचार्य श्री प्रो. रसाल सिंह जी ने भविष्य में भी विद्यार्थियों के साथ गोष्ठी व अन्य जागरूकता कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया। 

अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस यूनिट, कमला नेहरू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) और दधीचि देहदान समिति (दक्षिण विभाग) ने मिलकर किया।

स्थान: सेमिनार हॉल, कॉलेज परिसर, सिरिफोर्ट रोड, दिल्ली।

दिन व समय: 25 फरवरी 2025, मंगलवार, सुबह 11:00 बजे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंच से समिति के संक्षिप्त परिचय के साथ मुख्य अतिथि श्री कमल खुराना जी और मुख्य वक्ता श्रीमती डॉ. प्रीति राय जी का परिचय देते हुए एनएसएस हेड द्वारा स्वागत-सम्मान के साथ हुआ। सबसे पहले मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती डॉ. प्रीति राय जी को आमंत्रित किया गया। अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने अंगदान और देहदान विषय को सम्पूर्ण आंकड़ों के साथ, बड़ी सरलता से समिति की विस्तृत जानकारी और प्रभावशाली पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। सामान्य प्रश्नोत्तरी के दौरान उपस्थित छात्रों से कुछ प्रश्न किए गए, और सही जवाब देने वालों को श्रीमती डॉ. प्रीति राय जी ने पुरस्कृत भी किया।

इसके बाद श्री कमल खुराना जी का संबोधन हुआ। उन्होंने समाज में अंगदान की आवश्यकता और जागरूकता विषय पर अपना पक्ष रखकर सभी को इस नेक कार्य पर विचार करने और समिति के साथ जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने सभी के प्रश्नों को सुना और एक-एक कर विस्तारपूर्वक श्रेष्ठता से उनका समाधान किया।

दानी परिवार से उपस्थित श्रीमती नीरा पारिख जी (दक्षिण विभाग की सदस्य भी हैं) ने अपने अनुभव साझा किए और सभी को इस विषय पर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर अपने परिवारों में विचार करने पर जोर दिया। आभार और नमन।

अंत में एनएसएस उप-प्रधान श्रीमती सुहानी जी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ। समिति के दक्षिण विभाग से संयोजक श्री दीपक गोयल जी, श्री सुनील गंधर्व जी, श्री ललित पारिख जी, और उनकी पत्नी श्रीमती नीरा पारिख जी की उपस्थिति रही। समिति की ओर से इस सफल आयोजन के लिए प्राचार्य श्रीमती डॉ. पवित्रा भारद्वाज जी और सम्पूर्ण एनएसएस टीम का धन्यवाद व दिल से आभार।

Invitation to Dadhichi Deh Dan Samiti at JOSH 25

On 27th February 2025, the Cultural Committee and NSS student wing of Ramanujan College (University of Delhi) organized JOSH 25, an annual fete, from 10:00 AM to 5:00 PM. The event took place within the college premises at G-18B, C.R. Park Road, Kalkaji, New Delhi - 110019. The fete welcomed students and members of society from various colleges and featured a vibrant array of activities, including dance competitions (classical and folk), live writing, painting, poetry recitation, quizzes, and a fashion show.

The Dadhichi Deh Dan Samiti was invited to raise awareness about the importance of organ and body donation. A stall was set up by Shri Sunil Gandharva (South Delhi Zone), who explained the workings of the Samiti to the students and motivated them to come forward for organ and body donation. Approximately 30 brochures were distributed, and 5 students willingly took pledge forms to support the cause.

The event, themed Making Merry: Pleasures Associated, was a day filled with fun and engagement. Special thanks to all members of the Ramanujan College Cultural Committee and NSS student wing for their efforts in making the event a success.

पश्चिमी दिल्ली

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल

दिनांक 2 जनवरी 2025 को C3/ आर्य समाज, जनकपुरी में श्रीमती सविता अरोड़ा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रीमती राधा अग्रवाल जी के निमंत्रण पर इस सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक टेबल लगाया गया। सभा में 10 संकल्प पत्र भरने के लिए दिए गए, जिनमें से 2 फॉर्म पूर्ण रूप से भरे गए। साथ ही, कुछ ब्रोशर भी वितरित किए गए।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी जनों को श्रीमती सुनीता चड्ढा जी ने अंगदान, त्वचा दान आदि के बारे में विस्तार से बताया और मानवता के इस कार्य के लिए जागरूक किया। कई लोगों ने पहले से ही संकल्प पत्र भरे हुए थे। उपस्थित सभी ने समिति के इस कार्य की प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेश चौधरी जी, श्रीमती सुनीता चड्ढा जी, श्रीमती राधा अग्रवाल जी, और श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी का विशेष सहयोग रहा। सभा के समापन पर समिति की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया गया। सभा में लगभग 100 व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

अंगदान जागरूकता को लेकर सेमिनार

दिनांक 11 जनवरी 2025 को आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS), धौला कुआं और दधीचि देहदान समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंगदान विषय पर एक सेमिनार संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। ACMS के प्रथम वर्ष के मेडिकल छात्रों और चिकित्सा अधिकारियों सहित लगभग 100 लोगों ने इस सेमिनार में भाग लिया।

सेमिनार में मुख्य वक्ता श्रीमती लेफ्टिनेंट कर्नल चेतना शर्मा, सीनियर ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर, आर एंड आर आर्मी हॉस्पिटल, और समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश पंत जी रहे। मंच का संचालन समिति की सचिव श्रीमती गीता आहूजा जी ने किया। श्रीमती चेतना जी ने वास्तविक केस समरी के माध्यम से अंगदान की प्रक्रिया, कानून, और अन्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एक केस का उल्लेख किया जिसमें छठवीं काउंसलिंग के बाद परिवार अंगदान के लिए तैयार हुआ, जिससे धैर्य की महत्ता उजागर हुई। तत्पश्चात, श्री महेश पंत जी ने नेत्रदान, देहदान, त्वचा दान, और अस्थि दान के विषय में प्रभावी रूप से जानकारी दी और समिति के कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस नेक कार्य के लिए संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। अंत में, ACMS के डीन श्री मेजर जनरल सुरेंद्र मोहन जी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और समिति के कार्यों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। श्रीमती गीता आहूजा जी ने वक्ताओं, ACMS के अधिकारियों, विद्यार्थियों, श्रीमती डॉ. शेफाली, और डीन का धन्यवाद किया। समिति से श्री सत्या गुप्ता जी, श्री नवल खन्ना जी, और श्री अशोक आहूजा जी ने सेमिनार में उपस्थित होकर योगदान दिया।

लोहड़ी पर्व पर जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक12 जनवरी 2025 को लोहड़ी पर्व के अवसर पर ईस्ट पटेल नगर में एनएसएस, सी.एस. ईस्ट पटेल नगर मार्केट एसोसिएशन, फ्रेंड्स क्लब, और अन्य संस्थाओं द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अंगदान, नेत्रदान, और देहदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया।

समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया, जिसमें श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्रीमती तेजस्वी गोयल जी, और श्री नरेश दल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 300 लोग शामिल हुए। कुछ लोगों ने स्टॉल पर जानकारी ली, फॉर्म और पत्रक प्राप्त किए। यह एक सफल आयोजन रहा।

समिति की ओर से जागरूकता बैठक

दिनांक 19 जनवरी 2025 को आर्य समाज, विकासपुरी में दधीचि देहदान समिति द्वारा जागरूकता प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत एक बैठक आयोजित की गई। इसमें आर्य समाज के लगभग 50 सदस्यों के मध्य अंगदान, नेत्रदान, और देहदान के विषय पर चर्चा हुई। प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से सदस्यों के संदेहों का समाधान किया गया।

समिति की ओर से श्री प्रो. कुलविंदर सिंह जी, श्री अनिल जी, और श्रीमती सरिता भाटिया जी उपस्थित रहे। आर्य समाज की ओर से श्री त्यागी जी और श्री चौधरी जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

अंगदान और देहदान पर जागरूकता गोष्ठी

दिनांक 22 जनवरी 2025 को कम्युनिटी हॉल, पॉकेट-बी-10, वसंत कुंज, नई दिल्ली में सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की चिकित्सा संयोजक श्रीमती डॉ. बीना गुप्ता जी ने अंगदान और देहदान विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

सर्वप्रथम, श्रीमती गीता कठपालिया आहूजा जी (सचिव, दधीचि देहदान समिति) से विषय प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया। उन्होंने मंत्र के साथ शुरुआत कर समिति के कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और नेत्रदान, अंगदान, तथा देहदान के महत्व को विस्तार से बताया। श्री श्याम लाल कठपालिया जी ने सभी के साथ अपने विचार और अनुभव साझा किए, साथ ही स्वस्थ रहने के गुण भी बताए। वरिष्ठ नागरिक श्री अश्वनी कक्कड़ जी ने भी अपने विचार रखे, जो एक भावुक क्षण रहा। वे श्री प्रशांत मुंजाल जी के ससुर हैं, जिनके परिवार से कुछ समय पूर्व समिति ने नेत्रदान और देहदान सम्पूर्ण कराया था।

अंत में, समिति के स्टॉल से संकल्प पत्र और ब्रोशर वितरित किए गए। 10 से 15 लोगों ने संकल्प पत्र लिए, और छह फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर प्राप्त किए गए। समिति के दक्षिण विभाग से श्री सुनील गंधर्व जी और श्री मोहन सेठी जी उपस्थित रहे।

 प्रार्थना सभा में दधीचि देहदान समिति की भागीदारी

दिनांक 28 जनवरी 2025 को लाल मंदिर, ईस्ट पटेल नगर में "नेत्रदानी व देहदानी" स्वर्गीय श्री रमेश आनंद जी की प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसमें दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप एक स्टॉल लगाया गया और परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह परिवार समिति के कर्मठ कार्यकर्ता श्री यशवीर सेठी जी का परिचित परिवार है।

श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को समिति का परिचय देते हुए नेत्रदान, अंगदान, और देहदान के विषय में विस्तार से बताया। समिति की ओर से श्री यशवीर सेठी जी, श्री नरेश ढल जी, श्री सुरेश चौधरी जी, श्रीमती गीता आहूजा जी, और श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी उपस्थित रहे।

स्वेच्छा से लगभग 20 संकल्प पत्र भरने के लिए लिए गए। कुछ पत्रक भी वितरित किए गए। तीन फॉर्म उसी समय भरकर प्राप्त हुए।

मौनी अमावस्या पर अंगदान और देहदान जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 29 जनवरी 2025, बुधवार को सुबह 10:30 बजे, राजीव गांधी सभागार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमन (दिल्ली विश्वविद्यालय), पंजाबी बाग, दिल्ली में अंगदान और देहदान विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की संयोजक श्रीमती डॉ. प्रीति राय जी और उनकी टीम ने दधीचि देहदान समिति (पश्चिमी विभाग) के साथ मिलकर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सभी के स्वागत के पश्चात प्राचार्या श्रीमती प्रो. साधना शर्मा जी का संबोधन हुआ। उन्होंने विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए समिति के कार्यों की सराहना की और सभी को इस नेक कार्य से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने अपने बेटे के साथ संकल्प पत्र भरने की सहमति भी दी। दिल से आभार।

मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने समिति का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया और अंगदान व देहदान के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।

रक्तदान शिविर में दधीचि देहदान समिति की जागरूकता पहल

दिनांक 1 फरवरी 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय के उमंग भवन में निशा गोयल फाउंडेशन और रोटरी क्लब दिल्ली राजेंद्र प्लेस के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें दधीचि देहदान समिति को जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेत्रदान और अंगदान के प्रचार-प्रसार के लिए आमंत्रित किया गया। स्टॉल पर छात्रों ने आकर अपनी शंकाओं का समाधान किया और पत्रक प्राप्त किए। समिति की ओर से श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी और श्रीमती अंजू वासन जी ने उपस्थिति दर्ज की।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की भागीदारी

दिनांक 11 फरवरी 2025 को श्री सुरेंद्र कुमार जी की श्रद्धांजलि सभा SK वेस्टर्न (प्रेशियस बैंक्वेट हॉल, जनकपुरी) में आयोजित की गई। इस सभा में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक टेबल लगाया गया। सभा में 6 फॉर्म दान राशि सहित पूर्ण रूप से भरे गए, 10 फॉर्म वितरित किए गए, और कुछ ब्रोशर भी बांटे गए।

अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए दो-तीन मिनट का समय बोलने के लिए प्रदान किया गया। श्रीमती सुनीता चड्ढा जी ने संक्षिप्त रूप से नेत्रदान और अंगदान के बारे में बताया और उपस्थित लोगों को जागरूक किया। अंत में परिवार को सम्मान पत्र देकर धन्यवाद किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेश कुमार चौधरी जी, श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी, और श्रीमती सुनीता चड्ढा जी का विशेष सहयोग रहा।

प्रार्थना सभा में समिति की ओर से स्टॉल

दिनांक 18 फरवरी 2025 को श्री सनातन धर्म मंदिर, सी ब्लॉक, मानसरोवर गार्डन में श्री जगदीश लाल भाटिया जी की प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर दधिचि देहदान समिति ने अपना स्टॉल लगाया, जिसमें सभा के उपस्थित जनों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

श्री रामधन जी ने सभा के समक्ष संक्षिप्त में नेत्रदान, अंगदान और देहदान की जानकारी दी, जिससे उपस्थित जनों में जागरूकता बढ़ी और 15 फॉर्म तथा कुछ पत्रक स्वेच्छा से लिए गए। समिति की ओर से

स्टॉल पर श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्रीमती अंजू वासन जी, श्री मदन तनेजा जी और श्री रामधन जी की उपस्थिति रही।

माता की चौकी में समिति की ओर से स्टॉल

दिनांक 26 फरवरी 2025 को मोती नगर में बहावलपुर कमेटी की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक श्री हरबंस लाल बंसी जी ने अपनी संगीतमाला से समा बांधा और साथ ही समिति के कार्यों की सराहना भी की।

 दधिचि देहदान समिति ने भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और एक स्टॉल लगाया। इस दौरान 3 फॉर्म वितरित किए गए और कुछ पत्रक भी उपस्थित जनों को दिए गए। लगभग 400 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री कपिल जी और श्री नरेश ढल जी सहयोग रहा।

हेल्थ चेक-अप कैंप में अंगदान को लेकर जागरूकता

दिनांक 24 फरवरी 2025 को यश सेवा समिति द्वारा विशु विहार में एक हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दधिचि देहदान समिति ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। श्रीमती सरिता भाटिया जी और श्री सुरेश जी ने दधिचि देहदान की जानकारी देने के लिए एक स्टॉल लगाया। इस मौके पर 3 फॉर्म स्वेच्छा से भरे गए। 1 संकल्प पत्र पूर्ण रूप से भरा हुआ प्राप्त हुआ। 15 पत्रक उपस्थित जनों को वितरित किए गए।

फरीदाबाद

रक्तदान शिविर में देहदान को लेकर जागरूकता

फरीदाबाद: 12 जनवरी 2025 को वैश्य समाज (सेक्टर 28, 29, 30, 31) और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा रघुनाथ मंदिर, सेक्टर 28 में आयोजित रक्तदान शिविर में फरीदाबाद के किसी भी कैंप में संभवतः सर्वाधिक 342 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसी दौरान दधिचि देहदान समिति ने सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जागरूकता शिविर लगाया, जिसमें सत्यवीर दहिया ने सेवाएं दीं।

शिविर में एक फॉर्म काउंटर पर भरा गया, और 6 लोग फॉर्म लेकर गए। अन्य लोगों को पत्रक वितरित कर नेत्रदान, अंगदान और देहदान के प्रति जागरूक किया गया। वैश्य समाज के महामंत्री और समिति सदस्य श्री बी.आर. सिंगला ने मंच से समिति के कार्यों की जानकारी साझा की, जिससे कई लोग काउंटर पर जानकारी लेने पहुंचे।

आयोजन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रमुख व्यक्तियों में श्री योगेश गुप्ता (एमडी, फरीदाबाद स्टील मॉन्गर्स), श्री आलोक गोयल (डायरेक्टर, इन्वाल्यूट पावरगियर), श्री सुनील घीया (सीईओ, न्यू एलेनबेरी वर्क्स), श्री प्रेम पसरीचा (प्रधान, रोटरी ब्लड बैंक), श्री दीपक प्रसाद (उपाध्यक्ष, रोटरी ब्लड बैंक), सरदार उपेंद्र सिंह (प्रधान, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन) और श्री अनिल नागर (जिला अध्यक्ष, भाजपा) उपस्थित रहे।

श्रीराम कथा के दौरान दधिचि देहदान समिति की ओर से स्टॉल

फरीदाबाद: श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 29, फरीदाबाद में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक “श्रीराम कथा एवं श्रीराम सहस्त्र अर्चन पूजन” का आयोजन हुआ। स्वामी श्री चैतन्य महाराज जी द्वारा सुनाई गई श्रीराम कथा में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। इस दौरान दधिचि देहदान समिति ने प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक जागरूकता काउंटर लगाया। स्वामी श्री चैतन्य महाराज जी ने मंच से कई बार भक्तजनों से अंगदान और नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और दधिचि काउंटर का उल्लेख किया। परिणामस्वरूप, काउंटर पर कई भक्तों ने अंगदान व नेत्रदान की जानकारी ली। 10 लोगों ने फॉर्म लिए, जबकि 2 लोगों ने फॉर्म भरकर जमा किए। मंदिर समिति ने भी समिति को पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

आयोजन में फरीदाबाद क्षेत्र के समिति संयोजक श्री राजीव गोयल, श्री सुबोध नागपाल, श्री पी.सी. गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती अर्चना गोयल, श्री सुरेंद्र भटनागर, श्री संजीव गुप्ता, श्री वी.के. बंसल और श्री सत्यवीर दहिया ने अपनी सेवाएं दीं।

Samiti in a Training Program by District Red Cross Society

The District Red Cross Society, Faridabad, organized a training program for student members from various colleges in Faridabad from February 1 to 5, 2025. The event was held at Manav Rachna Institute for Research and Studies, Sector 43, Faridabad. Representatives from various NGOs in Faridabad were invited to educate students about their objectives and activities. Our Samiti was also invited, and Sh. Narinder Bansal represented us, addressing the gathering. Approximately 50 students, Red Cross Society office bearers, and others attended the program.

देहदानी स्व. श्री पवन कुमार गोटेवाल जी की प्रेरणा सभा

दिनांक 19 फरवरी, 2025 को स्व. श्री पवन कुमार गोटेवाल जी की प्रेरणा सभा पुरी प्राणायाम सोसाइटी, सेक्टर 85, ग्रेटर फरीदाबाद के क्लब में आयोजित की गई। उनका देहावसान 8 फरवरी को हुआ, और उनके नेत्रों व देह का दान ईएसआई अस्पताल व मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में संपन्न हुआ। उनके सुपुत्र श्री तरुण वार्ष्णेय दधीचि देहदान समिति के सक्रिय सदस्य हैं।

प्रेरणा सभा में लगभग 200 लोग उपस्थित थे। समिति के श्री नरेंद्र बंसल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोटेवाल परिवार के इस पुण्य कार्य की सराहना की और देह-अंग दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से इस मानव कल्याणकारी कार्य में योगदान देने की अपील की। समिति की ओर से श्री सुरेंद्र गुप्ता और श्री नरेंद्र बंसल ने गोटेवाल परिवार को सम्मान पत्र भेंट किया।

दधीचि देहदान समिति का काउंटर दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक लगाया गया, जहां श्री नरेंद्र बंसल, श्री सुरेंद्र गुप्ता, और श्री सत्यवीर दहिया ने सेवाएं दीं। काउंटर से 15 लोगों ने फॉर्म लिए, और अन्य लोगों को भी पत्रक वितरित किए गए।

नेत्रदात्री स्व. श्रीमती शीला देवी जी की श्रद्धांजलि सभा

दिनांक 23 फरवरी, 2025 को नेत्रदात्री स्व. श्रीमती शीला देवी जी की श्रद्धांजलि सभा किसान भवन, सेक्टर 17, फरीदाबाद में आयोजित की गई। सेक्टर 16A, फरीदाबाद निवासी श्रीमती शीला देवी का 14 फरवरी को देहावसान हो गया, और उन्होंने अपने नेत्र मानव कल्याण हेतु दान किए।

सभा में लगभग 200 लोग उपस्थित थे। दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद ने इस अवसर पर देह-अंग दान जागरूकता शिविर का आयोजन किया। समिति की ओर से श्रीमती सुनिता बंसल ने उपस्थित लोगों को देह-अंग दान के महत्व के बारे में बताया और परिवार की इस नेक पहल की सराहना की। परिवार को समिति द्वारा सम्मान पत्र भेंट किया गया। लगभग 15 लोग अतिरिक्त जानकारी के लिए काउंटर पर आए, जिन्हें पत्रक और संकल्प पत्र प्रदान किए गए।

इस आयोजन में समिति की श्रीमती अर्चना गोयल, श्रीमती सुनिता बंसल, श्री ओमप्रकाश भाटिया, और श्री हनीष भाटिया ने सक्रिय योगदान दिया।

विश्व एन.जी.ओ. दिवस पर दधिचि देहदान समिति ने अंगदान जागरूकता को दी नई ऊंचाई

फरीदाबाद, 27 फरवरी 2025: ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एन.जी.ओ. द्वारा विश्व एन.जी.ओ. दिवस के अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल, फरीदाबाद में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए 55 संस्थाओं को “पद्म सेवा पुरस्कार, 2025” से सम्मानित किया गया।

सम्मानित संस्थाओं में रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, डॉ. ओ.पी. भल्ला फाउंडेशन, दधिचि देह दान समिति, सेव अरावली, मिशन जागृति, ऐबल चैरिटीज, रॉबिनहुड आर्मी, केयर फॉर थैलेसेमिया जैसी फरीदाबाद की प्रमुख संस्थाएं शामिल थीं। इसके अलावा, वे ऑफ लाइफ फाउंडेशन, लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन, इको सवेरा, अनादि सेवा प्रकल्प, दक्ष फाउंडेशन, आगन फाउंडेशन जैसी लघु संस्थाओं ने भी पुरस्कार हासिल किया। फरीदाबाद के बाहर की संस्थाओं जैसे खुशहाली हैप्पीनेस फाउंडेशन (वाराणसी), नोरमी रिसर्च फाउंडेशन (गुरुग्राम), लखना शिक्षा प्रसार समिति (इटावा), और बेटियां फाउंडेशन (मेरठ) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुरस्कारों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत गूगल फॉर्म के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम में उद्योग, शिक्षा और सामाजिक सेवा क्षेत्र के गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें डॉ. एन.सी. वाधवा (महानिदेशक, मानव रचना शिक्षा संस्थान), श्री सुरेश चंद्र (अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस), श्री अजय गुप्ता (अध्यक्ष, बनारसी दास गुप्ता फाउंडेशन), श्री विवेक अग्रवाल (प्रबंध निदेशक, डेफरेल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड), श्री राहत भाटिया (चेयरमैन, रागा ग्रुप ऑफ कम्पनीज), डॉ. दीपा तनेजा (प्रबंध निदेशक, जे.एम. Envirolab लिमिटेड), श्री एन.के. गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब), श्री महेश गर्ग (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, भारतीय रेलवे), श्री अभिनव शर्मा (महाप्रबंधक, गुड ईयर इंडिया लिमिटेड), और डॉ. गिरधर जे. ज्ञानी (महासचिव, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया) शामिल थे।

पुरस्कृत संस्थाओं ने अपने कार्यों और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाकर समाज सेवा में अपने योगदान को प्रदर्शित किया। आयोजन के प्रथम चरण में आधे घंटे का ओपन माइक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी संस्थाओं के बारे में बताया। दधिचि देहदान समिति की ओर से श्री नरेंद्र बंसल ने अंगदान और देहदान के उद्देश्यों व कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला, जिससे उपस्थित लोगों में जागरूकता बढ़ी। समिति का प्रतिनिधित्व श्री नरेंद्र बंसल और श्री राकेश माथुर ने किया।

गाजियाबाद

पुण्य तिथि पर मनमोहन गोयल जी की श्रद्धांजलि सभा में नेत्र दान के प्रति जागरूकता

पिछले वर्ष 21 जनवरी 2024 को गाजियाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मनमोहन गोयल जी के निधन के पश्चात नेत्र दान किया गया था। उनकी पहली पुण्य तिथि पर उनके परिवार ने गाजियाबाद के हिंदी भवन में अत्यंत श्रद्धापूर्वक एक जनसभा का आयोजन किया। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति के गाजियाबाद मंडल के संयोजक श्री सतीश बिंदल, क्षेत्रीय सचिव डॉ. मधु पोद्दार, और मंडल सदस्य डॉ. राजेंद्र ने परिवार को स्मृति चिह्न भेंट किया।

सभा में 250 से अधिक लोग उपस्थित थे। नेत्र दान और देहदान के प्रति जागरूकता के लिए स्टैंडी भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में तीन लोगों ने देहदान के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की और इसके लिए संकल्प पत्र लिए।

गुरुग्राम

Rotarian Mahesh Ji Felicitated for Promoting Organ Donation


On January 30, Rotarian Mahesh Ji, a dedicated cyclist journeying from Rewari to Hong Kong, was honored by Dronacharya Government College, Gurugram, and Government College, Sector-9, Gurugram.

The felicitation ceremony recognized his inspiring mission to spread the noble message of organ donation and universal brotherhood through his remarkable journey.

प्राकृतिक चिकित्सा पर आयोजित कार्यक्रम में समिति की मौजूदगी

गुरुग्राम के मियांवाली कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर में रविवार, 9 फरवरी 2025 को माता-पिता के अमूल्य योगदान और प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर एक शिक्षाप्रद और मनोहारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री राजकुमार राव, विनोद अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, मंजू अग्रवाल और सरोज बंसल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम गुप्ता और श्रीमती पूनम गोयल ने अत्यंत गरिमापूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से किया।

कार्यक्रम में नेफ्रोपैथ विशेषज्ञ श्रीमती शशि वर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा पर गहन जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से कायाकल्प कर हम निरोगी जीवन जी सकते हैं। साथ ही, दधीचि देहदान समिति के तत्वावधान में श्री राजकुमार गुप्ता ने "अंगदान ही महादान" विषय पर बोलते हुए समाज को जागरूक और प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री राजकुमार राव ने जीवनोपरांत सम्पूर्ण देहदान का संकल्प लिया, जबकि कई अन्य लोगों ने अंगदान के लिए संकल्प पत्र भरे, जिससे एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत हुआ।

एनएसएस शिविर में अंग और देहदान जागरूकता कार्यक्रम

गुरुग्राम के द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में 17 फरवरी 2025 को NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर में अंग और देहदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अंगदान और देहदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञों ने बताया कि अंगदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, जबकि देहदान चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा में अमूल्य योगदान देता है। दधीचि देहदान समिति के प्रतिनिधियों ने प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किए और उपस्थित छात्रों को संकल्प पत्र भरने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कई छात्रों ने अंगदान और देहदान के लिए अपनी सहमति दर्ज की, जिससे सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा मिला।

Body Donation in Gurugram

On February 20, 2025, a significant body donation took place in Gurugram, where the body of 93-year-old Sharvan Kumar Mukhija, resident of 742A, Sector 14, was donated. Shri Love Kumar (contact: 9811590301), brother of the deceased, facilitated the process, guided by Hon’ble Kanhiya Lal Ji, who persuaded the family for this noble cause. Shri Sudhir Gupta from Dadhichi Dehdan Samiti, Delhi Kendra, coordinated the entire procedure. Representatives from Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram, including Shri Rajender Ji, Shri Harish Ji, and Shri Parveen Singh, were present during the donation, ensuring a smooth and dignified process.

Another Noble Body Donation

On February 20, 2025, another inspiring body donation took place in Gurugram, where the body of Mrs. Prabha Bhatia, aged 78, from 2301, Tower-10, M3M Merlin, Sector-67, was donated.

Her son, Shri Pavas Bhatia (contact: 9560044227), facilitated the donation to Bhai Vardhan Medical College, Safdarjung Hospital, New Delhi. Shri Sudhir Gupta from Dadhichi Dehdan Samiti, Delhi Kendra, efficiently coordinated the entire process. Representatives from Dadhichi Dehdan Samiti, Gurugram, including Shri Rajender Ji, Shri Ashok Ji, Shri Harish Ji, and Shri Parveen Singh, were present to support and ensure the dignified execution of the donation.

Organ and Body Donation Awareness Program


On February 20, 2025, an engaging organ and body donation awareness program was conducted during the NSS Seven-Day Special Camp at Government College for Girls, Sector-14, Gurugram. Over 100 girls participated in the interactive session, where NSS volunteers actively asked questions and pledged to spread the message of organ and body donation in society. The program was made possible with the support of the college administration, particularly NSS program officers Ms. Mansi and Ms. Prachi, who facilitated the interaction with the volunteers. Dadhichi Dehdan Samiti members, including Dr. Harish, Shri Ashok Ji, and Shri Parveen Singh, were present to guide and inspire the participants.

Noble Body Donation of Late Shanti Devi in Gurugram

On February 25, 2025, the body of Late Shanti Devi, aged 90, from H. No. 753 UGF, Sector-14, Gurugram-122001, was donated by her son, Shri Jaiprakash Gupta Ji (contact: 7065358335). The donation process was seamlessly coordinated by Shri Sudhir Ji, with the body sent to Maa Amrita Hospital, Faridabad. Dadhichi Dehdan Samiti members, Shri Rajender Ji and Shri Parveen Phogat, were present to support and ensure the dignified execution of this noble act.

Organ and Body Donation Awareness Campaign


On February 26, 2025, an impactful organ and body donation awareness campaign was held during the NSS Seven-Day Camp at Government College, Sector-9, Gurugram. The interactive session engaged participants, and pamphlets were distributed to spread the message. Gratitude is extended to the college administration and NSS Program Officers, Ms. Monika Ji and Dr. Harish Ji, the latter also a member of Dadhichi Dehdan Samiti, for their support. Other Dadhichi Samiti members present included Shri Suresh Vashist and Shri Parveen Phogat, who contributed to the success of the campaign.