Home
Print
Next

गतिविधियाँ

Vaishya Samaj, Sector19, Faridabad- Annual Function

Vaishya Samaj, Sector 19, Faridabad organised annual function at AVN Public School, Sector 19, Faridabad from 10 AM on 10thJanuary 2016.  They  provided  table space to Dadhichi Deh DanSamiti .   Sh. Kamal Khurana, Sh. D.K. Verma, Advocate Sachin, Sh. Surender Prasad, Sh. Sudhir Gupta& Sh.Rajiv Goel,Co-ordinator-Faridabad manned the counter from 09:30 AM to 02:00 PM. Sh. Surender Prasad resident of  Sector 29  had expressed desire to be associated as volunteer with the Samiti when Sh.Rajiv Goel visited him to collect his form for eye donation earlier. Sh. Vipul Goyal, MLA, was the chief guest. Sh. Dinesh Garg, General Secretary, of the Vaishya Samaj announced from the dias  informing the members about the counter set up by  Samiti and requested them to register for donation. About 10 persons made enquiries and collected forms. These forms will be completed by them and collected from them subsequently. On behalf of the Samiti, Sh. Rajiv Goel spoke about Samiti and thanked  Sh. Dinesh Garg, General Secretary and Vaishya Samaj for their support and help.

पोती के जन्मदिवस पर अंग-दान का संकल्प


राधा कृष्ण मंदिर, शाहदरा में श्री मुकेश शर्मा ने अपनी पोती के जन्मदिवस पर 26 जनवरी, 2016 को श्याम बाबा का कीर्तन कराया। इसमें उनके परिवारजनों, संबंधियों के साथ समाज व शाहदरा के अनेक प्रतिष्ठित परिवारों के लगभग 275 लोग शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में श्री मुकेश शर्मा और उनके परिवार के अन्य चार सदस्यों ने, दधीचि देह दान समिति के माध्यम से अंग दान संकल्प लिया। वहां आमंत्रित अन्य छह लोगों ने भी अंग दान का संकल्प लिया। इन 11 लोगों द्वारा संकल्प लिए जाने के अतिरिक्त लगभग 50 फाॅर्म भी वितरित किए गए। साथ ही अन्य कई ने अंग दान की इच्छा जताई। समिति की ओर से श्री महेश पंत, श्री सुधीर गुप्ता, श्री योगेन्द्र अग्रवाल और श्री अनिल वर्मा उपस्थित थे।

श्री महेश पंत ने आमंत्रित लोगों को संबोधित किया और बताया कि दधीचि देह दान समिति एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ रही। उन्होंने समिति की कार्यप्रणाली और देह-अंग दान की आवश्यकता तथा महत्व को विस्तार से समझाया।

पूर्वी दिल्ली ‘उत्सव’: देह-अंग दान समाज की बड़ी ज़रूरत

एक देह के दान से कई ज़िंदगियां रोशन हो सकती हैं। एक भी व्यक्ति देह-दान के लिए प्रेरित होता है तो दधीचि देह दान समिति का प्रयास सार्थक हो जाएगा और इसी उद्देश्य को मूल मंत्र मान कर दधीचि देह दान समिति के तत्वावधान में विवेकानंद स्कूल, आनंद विहार, दिल्ली में 31 जनवरी, 2016 को देहदानियों का उत्सव सम्पन्न हुआ। इसमें देहदानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही 92 अन्य लोगों ने देह-दान, अंग-दान का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री आलोक कुमार (दधीचि देह दान समिति के संस्थापक-अध्यक्ष व संघ सह प्रांतचालक), भजन सम्राट कुमार विशु, प्रो. अनीता तुलि, विभागाध्यक्ष, एनाॅटमी, मौलाना आज़ाद मेडिकल काॅलेज, सहायक प्रो. डाॅ. शीतल जोशी, एनाॅटमी, मौलाना आज़ाद मेडिकल काॅलेज द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री आलोक कुमार ने ज़ोर देते हुए कहा, ‘आज भारत की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि लोग बड़ी संख्या में देह-अंग दान के लिए आगे आएं, जिससे हर साल हज़ारों लोगों को जीवन दान मिल सके। लोग अंग दान नहीं करते इसीलिए अंगों का अवैध कारोबार होता है। यदि इस अवैध कारोबार को बंद करना है तो देह-अंग दान के लिए संकल्प लेना ही होगा। भारत महर्षि दधीचि जैसे महादानी का देश है। इस देश में परोपकार और लोक कल्याण के लिए सर्वस्य त्यागने की परम्परा रही है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाना है। समाज के सम्पन्न और प्रभावशाली लोगों को देह-अंग दान के लिए स्वतः आगे आना चाहिए ताकि जन-साधारण उनका अनुकरण करे।’

श्री आलोक कुमार ने समिति की गतिविधियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की जन-कल्याणकारी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए लगभग 19 साल पहले दधीचि देह दान समिति का गठन किया गया। समिति के माध्यम से 5500 लोग देह-दान का संकल्प ले चुके हैं, 120 देह-दान हुए हैं, 468 लोग नेत्र-दान (आंखों के जोड़े) का दान कर चुके हैं तथा एक व्यक्ति की अस्थियों का दान किया जा चुका है। मस्तिष्क मृत्यु के बाद दो देहों के अंग-दान कराए गए, फलस्वरूप कई लोगों को नया जीवन मिला।

समिति के महामंत्री और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि देह-अंग दान और अंगों के प्रत्यारोपण से संबंधित नियमों को सरल बनाया जाना चाहिए।

भजन सम्राट कुमार विशु ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए क्योंकि देह-दान, अंग-दान से बड़ा कोई दान नहीं है।

डाॅ. अनीता तुली ने देह-दान की ज़रूरत को चिकित्सकीय दृष्टि से विस्तार से समझाया।

डाॅ. शीतल ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से इस विषय को प्रस्तुत किया।

डाॅ. शशि रहेजा, प्रो. एनाॅटमी ने देह-दान की महिमा पर मधुर स्वर में एक गीत गाया।

मंच संचालन समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश पंत ने किया।

ORGAN LEGACY

District Intercity 3012 Meet on 6th February, 2016 hosted by Rotary Club of Capital City New Delhi.Theme of the Intercity meet  Organ Donation Awareness was  a grand success with participation of over 550 Rotarians and friends of Rotary. The Chief Guest Mr. B.S.Bassi appreciated the efforts of Rotarians in creating awareness about the subject.
The address of Shri Alok Kumar,President Dadhichi Deh Dan Samiti was highly informative, motivating addressing all aspects  and was appreciated by all .President  PKD Nambiar said that this project is very close to my heart as the awareness about Organ Donation is required in our society, we are committed to take this cause to the next level, soon I will be announcing the next course of action in this direction.
It was attended by PDG MukeshArneja, PDG Ramesh Aggarwal, DGE Sharat Jain, DGN SatishSinghal and newly elected DGND Subhash Jain besides large number of District functionaries.
This is a sustainable project and continuous particpation of Rotarians is desirable.


आई.एम.ए. की साथी बनी दधीचि देह दान समिति

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के इस सत्र के लिए डाॅ. एस.एस. अग्रवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। आई.एम.ए. की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश अध्यक्षों की एक बैठक 7 फरवरी 2016 को वैशाली, गाज़ियाबाद के कन्ट्री इन में आयोजित की गई। इस बैठक में दधीचि देह दान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार को देह व अंग दान पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में लगभग आधे घंटे की चर्चा इस विषय पर हुई जिसमें यह तय किया गया कि आईएमए की प्रत्येक शाखा में देह-अंग दान को प्रोत्साहन देने का काम किया जाएगा। आईएमए के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. के.के. अअग्रवाल ने देश के सभी डाक्टरों से आह्वान किया वह अपने अंगों के दान के लिए आईएमए की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करें। कुल मिला कर यह बैठक उपयोगी और महत्वपूर्ण रही।

एल.एच.एम.सी. का शताब्दी समारोह: थीम है देह-अंग दान

दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेन्टर में 9 फरवरी, 2016 को लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज (एलएचएमसी) के शताब्दी समारोह का शुभारम्भ हुआ। यह समारोह पूरे साल चलेगा। इस समारोह की थीम है देह-दान और अंग दान। समारोह शुभारम्भ के अवसर के मुख्य अतिथि तत्कालीन दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री बी.एस. बस्सी थे। देह-अंग दान पर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में सक्रिय एक प्रमुख गैर-सरकारी संस्था होने के नाते एलएचएमसी ने दधीचि देह दान समिति को भी अपना भागीदार बनाया है। समारोह शुभारम्भ दिवस पर समिति का प्रतिनिधत्व किया समिति के महासचिव और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री हर्ष मल्होत्रा ने। उन्होंने समिति की कार्य प्रणाली, कार्य क्षेत्र और अस्तित्व में आने के बाद फरवरी 2016 तक किए कार्यों तथा संकल्प लेने वालों का ब्योरा दिया। श्री बस्सी ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि दिल्ली पुलिस के जवान भी देह-अंग दान के प्रति संवेदनशील बनें और अपना योगदान करें। कार्यक्रम में लगभग साढे़े तीन सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दीनदयाल कथा कार्यक्रम

दीनदयाल शोध संस्थान में 9 से 11 फरवरी, 2016 तक दीनदयाल कथा का आयोजन हुआ। दधीचि देह दान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने तीनों दिन कथा-वाचन किया। कथा समापन वाले दिन 11 फरवरी को संस्थान के गेट पर समिति ने अपना स्टाॅल लगाया। इस दिन कथा में लगभग 300 लोग शामिल हुए।

प्रमुख जगह पर समिति का स्टाॅल लगाना सार्थक रहा, क्योंकि अनेक लोगों ने रुचिपूर्वक देह-अंग दान पर जानकारी ली। कथा के समापन पर समिति के सदस्यों ने सभी को देह-अंग दान संबंधी फाॅर्म और ब्रोशर बांटे। बड़ी संख्या में लोगों ने समिति के माध्यम से देह-अंग दान करने का भरोसा दिया। समिति का प्रतिनिधित्व किया श्री कमल खुराना, श्री सुधीर गुप्ता, श्री योगेन्द्र अग्र्रवाल, श्री डी.के. वर्मा, श्री अमित सिंह, श्री सचिन और श्री महेश पंत ने।

General Awareness Meeting at Model Town

A gosthi about general awareness on Body – Organ donation was held  on Sunday 14 February 2016 at 10 am at  Arya Samaj M Block  Model Town -lll, Delhi. Almost  forty renowned citizens and dignitaries of the area attended the programme. Shri  Mahesh Pant, Shri  Vinod Agarwal, Sh. Dinesh Varma, Dr Krishna Kant explained about importance and need of netra daan, angdaan and dehdaan and functioning of Dadhichi dehdaan samiti.
Number of queries raised were replied at the end of the session.
The remarkable achievement of the programme remained that nine persons took the pledge to donate their organs and and bodies and submitted the forms to the representatives  of the samiti. These pledges were made by the persons of  all walks of life like business men, Industrialists, service class, and housewives as well. They were from all age groups.
Shri Hari Prakash ,  president Arya Samaj thanked the donors for their noble cause.
It is expected that a good response will be received  in the form of pledge of donations of Eyes, Organ and body .