Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

सड़क के नामकरण के अवसर पर समिति की उपस्थिति

दिनांक 22 मार्च,22 को देहदानी स्व. महेंद्र गुप्ता की स्मृति में करोल बाग में एक सड़क के नामकरण के अवसर पर अजय भाई जी के साथ दधीचि देह दान समिति की टीम भी मौजूद रही। समाज सेवा के क्षेत्र में अपने जीवन काल में अग्रणी रहे स्व. महेंद्र गुप्ता का पार्थिव शरीर 15 नवंबर, 2021 को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शास्त्र की पढ़ाई करने वाले छात्रों के उपयोग के लिए दान किया गया था और इनका नेत्रदान गुरु नानक आई सेंटर में हुआ। उनकी स्मृति में सड़क का नामकरण समाज के प्रति सेवा भाव रखने वाले सभी व्यक्तियों का सम्मान ही है। इस मौके पर कथावाचक अजय भाई जी के साथ श्रीमती मंजू प्रभा और श्रीमती हेमा जोली भी उपस्थित थीं।

समिति की भावनाओं का सम्मान

दिनांक15 अप्रैल,22 को कोटा के श्री कुलम शक्तिपीठ में कोटा के दधीचि देहदान समिति कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए श्री आलोक कुमार व श्रीमती मंजु प्रभा ने यह बात

महसूस की कि समिति की भावनाओं का सम्मान करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अनेक लोग देहदान व अंगदान करने का संकल्प लेना चाहते हैं। जरूरत है, सही दिशा निर्देश की। ऐसे में निश्चित तौर पर समिति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि लोगों को सही रास्ता मिले और उनकी भावनाओं का सम्मान भी हो। इसी मुलाकात में कोटा में आयोजित होने वाले देहदानियों के सम्मान समारोह पर एक सार्थक चर्चा भी हुई।

श्री आलोक कुमार जी का सम्मान

महर्षि दधीचि देहदान-अंगदान समिति इंदौर के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख स्तम्भ तथा दधीचि देहदान समिति के संस्थापक श्री आलोक कुमार जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह के अध्यक्ष थे, अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री जयंत भिसे ।

समिति के समर्पित कायकर्ताओं को सम्मान फलक

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा ऑर्गन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति के कार्यों की सराहना हुई और सम्मानित भी किया गया। यह कार्यक्रम 27 अप्रैल,22 को आयोजित किया गया था। इस मौके पर दधीचि की समर्पित टीम के कार्यकर्ता प्रो. कुलविंदर सिंह ,श्री सुनील गंधर्व ,श्रीमती कमल बवेजा और श्री जितेंद्र शर्मा ने सम्मान फलक ग्रहण करते हुए खुद को आनंदित महसूस किया।

उत्तरी दिल्ली

An Awareness Program On Organ & Body Donation at Apna Ghar Ashram

On 1st march,22 an Awareness camp was arranged at Apna Ghar Ashram, puth khurad Village in an Eye Check-up camp organized by Dadhichi Deh Dan Samiti and Rotary International. People were motivated for eye, organ and body Donation. 2 Pledge form duly filled were received.

Shri Jitender Sharma & Shri G.P. Tayal participated in the program on behalf of the Deh Dan Samiti.

चिकित्सकों के बीच नेत्रदान , अंगदान और देहदान की बातें

दिनांक 01मार्च,22 को आयोजित नेचुरोपैथी कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी चिकित्सकों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए आगे आने और लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर संकल्प पत्र एवं सूचना पत्र का वितरण किया गया।

Awareness On Organ & Body Donation

On 1st March22, An awareness camp on organ & Body donation was arranged in Prashant Vihar Park.

People started coming for the program since morning.Pledge form & Literature were distributed.6 pledge form duly field were received on the spot

Smt Archana Mittal, Shri. Sushil Mittal, Shri. Vishal Kalra, Shri. A.K. Sharma and G.P. Tayal participated from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Delhi Zone.

जागरूकता शिविर का आयोजन

दिनांक 01 मार्च,22 को भारत विकास परिषद, गुजरांवाला टाउन की तरफ से जश्न के आयोजन में दधीचि देह दान समिति का स्टॉल लगाया गया, जिसमें श्री महेंद्र चौधरी, श्री रमेश भाटिया, श्री कृष्ण कांत अग्रवाल और डॉक्टर विजय आनंद विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ. विजय आनंद विद्यार्थी ने उपस्थित लगभग 200 लोगों को नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए प्रोत्साहित किया | मौके पर ही कुछ लोगों ने प्रेरित होकर संकल्प पत्र भी भरे।

An Awareness Program on Organ & Body Donationin at health Checkup Camp

On 2nd March 22, Dadhichi Dehdan Samiti, North Zone organized awareness camp on Organ & Body Donation in a health checkup program organized by Radhe Maa society. Organizers also appealed to all Devotees to pledge for organ & Body Donation. Approx 200 people were motivated. Pledge form & Literature were distributed. 12 Pledge form Duly Filled were received on the spot. Shri Mahender Choudhary, Shri Ramesh Bhatia, Shri Sunil Azad, Shri Puneet Jain, Smt. Neelam Gupta, Smt. Shashi Gupta & Shri G.P. Tayal Participated on Behalf of Samiti.

नेत्रदान अंगदान एवं देहदान को लेकर जागरूकता

दिनांक 04मार्च,22 को सेवा भारती के सामूहिक विवाह समारोह के कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया। डॉ. विजय आनंद विद्यार्थी ने उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान, अंग दान एवं देह दान के लिए प्रेरित किया। मौके पर संकल्प पत्र एवं सूचना पत्र का भी वितरण किया गया | कुछ लोगों ने प्रेरित होकर संकल्प पत्र भी भरे । समिति की तरफ से श्री विजय आनंद विद्यार्थी जी एवं श्री कृष्णकांत अग्रवाल जी की उपस्थिति रही ।

अंगदानी श्री अनिल मितल की याद में हास्य कवि सम्मलेन

दिनांक 6 मार्च,22 को दिल्ली के प्रशांत विहार में अंगदानी श्री अनिल मित्तल जी की पुण्य स्मृति में श्री साहित्य सरगम व दधिचि देहदान समिति के संयुक्त तत्वाधान में विराट हास्य कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां आपको बता दें कि श्री अनिल मित्तल जी के परिवार में पिछली तीन पीढ़ियों से इस तरह के दान की परंपरा चली आ रही है और जिनके बारे में हमारी समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी का कहना है कि "मैं तो इस पूरे परिवार को ही दधीचि परिवार मानता हूं ।" और आज भी उनका पूरा परिवार इसी परंपरा को निभाने में कार्यरत है | इस अवसर पर देश और दुनिया भर में प्रसिद्ध कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र शर्मा जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया |यह अवार्ड सुप्रसिद्ध गीतकार श्री संतोष आनंद जी ( एक प्यार का नगमा है , जिंदगी की ना टूटे लड़ी ,ये गलियां ये चौबारा जैसे कालजयी गीतों के रचयिता ) के हाथों दिलवाया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ हास्य कवियों ने श्रोताओं को गुदगुदाया |

मंच संचालन की जिम्मेदारी श्री अनिल अग्रवंशी जी ने बखूबी निभाई | पंडाल में बैठे सभी श्रोताओं ने श्री संतोष आनंद जी के साथ सुर में सुर मिलाए | पूरा पंडाल मस्ती में सराबोर था | पंडाल के मुख्य द्वार पर दधिचि देहदान समिति द्वारा नेत्रदान,अंगदान व देहदान के प्रति लोगों में जागरण के लिए एक स्टॉल लगाया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने इसके प्रति अपनी रुचि दिखाई । कई लोगों ने संकल्प पत्र भी भरे |

Samiti honoured by RWA

On 06th March22, Dadhichi Dehdan Samiti was invited by Resident Welfare Association, Sharda Niketan, Pitampura on the occasion of inauguration of there sovinier. Shri Jitender Sharma in his talk told the importance of organ & body donation and motivate people for organ & body Donation. RWA honored Shri Jitender Sharma of Dadhichi dehdan Samiti. Shri S.P. Manchanda also join him. Pledge form and literature were distributed

Shardhanjali Sabha of Deh Dani Shri Lalit Kumar Puri

On 07th March22, Shardhanjali Sabha of Deh Dani Sh. Lalit Kumar Puri (whose eyes & Body were donated on 3rd March22) was held at Geeta Mandir, B-Block, Rana Pratap Bagh Delhi.

Smt Sudha Soni Motivate the audience for organ & body donation. Literature & pledge form distributed. Some pledge form duly complete were received on spot.

Smt. Sudha Soni & Shri Shakti Sharma participate on behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti.

Shradhanjali Sabha of Shri Bhagwan Jain

Shradhanjali Sabha of of Sh. Shree Bhagwan Jain, whose eyes were donated on 11th March22, was held on Sunday 13th March22 at Jain Sathanak, Sector-5 of Rohini.

Sh.Parduman Jain on behalf of samiti offered the tributes to the departed soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision of donating eyes which sets an example for the cause of humanity.

He also motivated the audience for eye, organ & body donation.

 Shri Mukesh Gupta, Shri Anuj Tyagi and Shri Inder Kumar were present at the time of donation on 11th March.22 at their residence. Audience & family of the donor highly appreciated our mission and thanked the volunteers for the cooperation extended to them at the time of crisis.

More than 400 people's were given the information about our mission. Literature and Pledge forms were also distributed. 10 pledge form duly completed received on the spot.

Shri Mukesh Gupta, Shri Parduman Jain, Shri Naresh Modi, Shri Anuj Tyagi & Smt Neelam Gupta from Dadhichi Deh Dan Samiti, North Zone participated in the Shardanjali Sabha.

देहदान के संकल्प से पूर्व यज्ञ का आयोजन

दिनांक 16मार्च,22 को पहली बार एक प्रेरणादायी वातावरण और दृश्य देखने का अवसर तब मिला, जब सरस्वती विहार निवासी योगाचार्य श्रीमती सविता रस्तोगी ने अपने पुत्र अर्णव व पति राजीव जी के देहदान के फार्म भरवाने से पूर्व यज्ञ का आयोजन किया। बाद में पुत्र और पिता दोनों ने देहदान के फार्म भरे।

आदरणीया सविता रस्तोगी पहले ही देहदान का फार्म भर चुकी हैं। श्रीमती सविता जी,उनके पुत्र व उनके पति का बहुत-बहुत आभार। 

Awareness Through Slogan Board Display

On 19th March 22, Mr. Ajay Agarwal taken the pledge for organ & Body donation along with his father. He has also show interest that he will also motivate to his customer of his Shiv Medical Store Sec-3 Rohini. He displays the slogan panel on his soap.

An awareness Camp on Organ & Body Donation

On 20 March22, Dadhichi Dehdan Samiti arranged an awareness program on the occasion of Mahatma Ved Bikshu Jayanti samaroh and annual function of Swami Dayanand sansthan at Keshav Nahar, Nathupura.

Dr. Kirti Vardhan Shani and Smt. Kalpana Shani motivate the audience for organ and body donation. Pledge form and literature were distributed

Dr. Kirti Vardhan Shani, Smt Kalpana Shani, Smt Diva Arya, Shri Krishan Kant Agarwal & Shri G.P. Tayal participated in this programe.

Shradhanjali Sabha of Shri Sunil Sharma

Shradhanjali Sabha of Shri Sunil Sharma, whose eyes were donated on 9th March22 was held on Sunday 20th March at Bhagwan Parsuram Bhawan, Sankar Chowk, Block A-2, Keshav Puram.

Sh. Krishan Kant Aggarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 people were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed. 

 Shri Krishan Kant Aggarwal, Shri Parduman Jain, Shri M.S. Thakur & Shri G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

Shradhanjali Sabha of Shri Sagar Chand Jain

Shradhanjali Sabha of Sh. Sagar Chand Jain, whose eyes were donated on 22nd March22, was held on Wednesday 23rd March22 at Jain Sathanak, Sector-5, Rohini.

Shri Krishan Kant Aggarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 people were given the information about our mission.

 Literature & pledge form distributed. Shri Krishan Kant Aggarwal, Shri Parduman Jain, Smt Sanjana Choudhary & Smt Purnima Bansal from Dadhichi Deh Dan Samiti, Uttari Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

Awareness Camp on Eye, Organ & Body Donation

On 27th March 22, Dadhichi Dehdan Samiti Organized awareness camp on eye, organ & body donation on the occasion of Shaheed Divas Health checkup program, which was organized by NGO LAGAM at Mathur Vaishya Bhawan, Sector 11, Rohini. On this occasion shri Chander Sekhar Parashar, President of Lagam take the pledge for organ & Body Donation with there all family member.

Shri Mahender Goyal, MLA also appeal to people to join the mission of our samiti. Pledge form & literature were distributed. 12 pledge form duly completed received on the spot

Shri Parduman Jain, Shri Jitender Sharma, Shri Puneet Jain, Shri Satish Sharma, Shri S.S. Sharma participated on behalf of Samiti.

An Awareness Program on Organ & Body Donation

An Awareness Programmed on organ & body donation was held on 27th March 22, in a Blood Donation shiver at Gole Chakra, Swami Narnian Under Pass, Swan Park.

The camp was organized by Shri Govardhan Mitra Mandal Swan Park Ashok Vihar Delhi. People were motivated for Eye, Organ & Body Donation. The literature & Sankalp Patra were distributed. 20 pledge form duly completed were received on the spot. Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Smt. Sudha Soni & Smt Renu Badlani participated in this program.

नेत्रदान अंगदान और देहदान के लिए जागरूकता

दिनांक 31 मार्च,22 को श्री रामायण सत्संग सभा के सत्संग में डॉ. विजय आनंद विद्यार्थी द्वारा उपस्थित भक्तों को नेत्रदान , अंगदान एवं देहदान के लिए प्रेरित किया गया । संकल्प पत्र और सूचना पत्र का वितरण भी किया गया।

An Awareness program on organ & Body Donation

On 03rd April 22 Dadhichi Dehdan Samiti orgnised an awareness program on organ & Body donation in A Vishal Shri Shyam Sakirtan program at KHATU SHYAM DELHI DHAM at main G.T. Karnal Road.

This Place was Visited by 10,000 Devotees. Lots of display material like, Standee, Banner, Slogan Panel were displayed on various location. Approx. 500 people visited our stall. Some query was raised by people which was replied by Shri G.P. Tayal. Few doctors also visited and show their interest in our mission. Literature and pledge form were distributed.

7 pledge form duly completed were received on the spot and sum are to be awaited.

Smt Padma Batra, Shri Parduman Jain, Shri M.S. Thakur, Shri Satish Sharma and Shri G.P. Tayal, participated on behalf of samiti.

An Awareness Camp on Organ & Body Donation

On 03rd April 22, an awareness camp on organ & body donation was arranged in a Blood donation camp & cultural program at prachin Shiv Mandir Samaipur.

 225 people were motivated. Pledge form & litterateur were distributed.

12 pledge form duly completed were received on the spot.

Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary and Smt Santosh Gupta were participated on behalf of samiti.

रामनवमी के मौके पर जागरूकता शिविर

रविवार, दिनांक 10 अप्रैल,22 को राम नवमी के पावन अवसर पर पॉकेट A -1, sector -5, रोहिणी के प्रांगण में मित्तल परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान पर जागरूकता के लिए आमन्त्रित किया गया

उपस्थित जन समूह को नेत्रदान, अंगदान देहदान विषय पर जानकारी दी गई तथा संकल्प करने के लिए प्रेरित किया गया।

संकल्प पत्र और सूचना पत्रक का वितरण किया गया।

15 भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त हुए।

श्री बनारसी लाल मित्तल जी का बहुत बहुत आभार धन्यवाद

समिति की तरफ से श्रीमती नीलम गुप्ता जी और श्री जी. पी. तायल जी की भागीदारी रही।

Talk on Organ & Body Donation with NGO

On 12nd April 22, a talk on organ & Body donation was arranged by Smt. Sadhna Chaudhary, Chairman Mahila Adhikar Jankalyan Foundation.

There were some quires which were addressed. They have shown interest to work with our mission. Gathering of more then 30 people were motivated for organ & Body Donation.

Smt sadhana Chaudhary and Dr. Shashank Chaudhary take the pledge for organ & Body donation.

Shradhanjali Sabha of Shri Ram Sharan Gupta

Shradhanjali Sabha of Shri Ram Sharan Gupta, whose eyes were donated on 4th April22, was held on Saturday 16th April 22, at Maharaja Agrasen Bhawan, Sector-5, Rohini.

Shri Lokesh Gupta offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating Eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 250 people were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed. 

 Shri Lokesh Gupta, Shri Parduman Jain, Shri Akhilesh Pratap Singh & Shri G.P. Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti, Uttari Zone participated in the Shradhanjali Sabha.

An awareness camp on organ & body donation

On 16th April22, an awareness camp was organized in the program of Shree Hanuman Janam Mahotsav by Ekal Shree Hari ,Delhi. 200 People were motivated for organ & body donation.

Pledge Form and literature were distributed

5 pledge form duly completed were received on the spot

Shri Vinod Agarwal, Shri Krishan Kant Agarwal, Shri Parduman Jain, Shri Puneet Jain, Shri Satish Sharma and Shri G.P. Tayal participated on behalf of samiti.

जागरूकता शिविर का आयोजन

दिनांक 17 अप्रैल,22 को भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा कैंप में दधीचि देहदान समिति द्वारा नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन जी की भार्या स्वर्गीय श्रीमती उषा चेतन जी की स्मृति में आयोजित किया गया था।

चिकित्सा कैंप में आए हुए लगभग 200 महानुभावों को नेत्रदान अंगदान और देहदान के लिए प्रेरित किया गया और काफी लोगो ने संस्था के कार्यरूप को जानने में उत्सुकता दिखाई

महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा गुप्ता जी, श्रीमती रितु गोयल जी निगम पार्षद , अंतरराष्ट्रीय कवि श्री राजेश चेतन जी ने आए हुए महानुभावों को प्रेरित किया एवं समिति के कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर संकल्प पत्र वितरण किया गया

समिति के कार्यों से प्रेरणा लेकर उसी समय 17 महानुभावों ने संकल्प पत्र भरे |

समिति की तरफ से श्री राजेश चेतन, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री सुशील मित्तल, श्रीमती अर्चना मित्तल श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्री एन. आर. जैन, श्री पुनीत जैन एवं श्री जीतेंद्र शर्मा की भागीदारी रही |

पूर्वी दिल्ली

देहदान के मौके पर समिति की मौजूदगी

पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के प्रीत विहार के निवासी एवं पूर्व प्रांत कार्यवाह श्रीमान ईश्वरदास महाजन जी का 28 मार्च,22 को देहांत हुआ । वे 99 वर्ष के थे। परिवार ने उनकी इच्छा के अनुसार, दधीची देहदान समिति के माध्यम से, मरणोपरांत उनका नेत्रदान एवम देहदान किया गया। पार्थिव शरीर समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी, उपाध्यक्ष श्री विशाल चड्ढा जी, संयुक्त सचिव श्री सुधीर गुप्ता जी, पूर्वी दिल्ली संयोजक श्रीमती गुंजन गुप्ता जी एवम सह संयोजक श्री हरेंद्र डोलिया जी की उपस्थिति में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को प्रदान किया गया, जिससे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अध्ययन में सुविधा हो।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल

श्री ईश्वर दास महाजन जी की श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति द्वारा जन जागरण हेतु स्टॉल लगाया गया । समिति के माध्यम से किए गए इस मानवीय कार्य से श्रद्धासुमन अर्पित करने आए कई महानुभाव प्रेरित हुए । समिति के विषय में अधिक जानकारी लेते हुए संकल्प पत्र और पत्रक लिए । समिति के संरक्षक श्रीमान आलोक कुमार जी एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने स्टॉल पर आकर समिति के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया । संस्था की पूर्वी दिल्ली संयोजक श्रीमती गुंजन गुप्ता जी, सह संयोजक श्री हरेंद्र डोलिया जी,श्री राजू सोनी जी और श्री गोविंद अग्रवाल जी ने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी बंधुगणों को समिति के विषय में जानकारी दी । श्री ईश्वर दास महाजन जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है और मरणोपरांत उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनके परिवार की तरफ से नेत्रदान और देहदान करना समाज के लिए एक बड़ी सीख है ।

उत्तरी पूर्वी दिल्ली

लोगों ने लिए अंगदान के संकल्प

दिनांक 23 मार्च, 22 को कबूल नगर, शाहदरा में कोशिश सेवा संस्था द्वारा बलिदान दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में दधीचि देहदान समिति की उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगो को नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जागरूक किया गया। काफी लोगों ने देहदान के विषय में जानकारी ली। मौके पर ही 5 लोगो ने संकल्प पत्र भर कर जमा किए।

रक्तदान शिविर में देहदान को लेकर चर्चा

दिनांक 27 मार्च को बलबीर नगर के अर्वाचीन पब्लिक स्कूल में स्माइल परिवार फॉउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दधीचि देहदान समिति के उत्तरी पूर्वी दिल्ली क्षेत्र की भागीदारी रही। लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के विषय मे जागरूक किया गया। 5 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया और करीब 10 लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

स्वास्थ्य जांच शिविर में समिति का स्टॉल

रविवार, दिनांक 10 अप्रैल,22 को कबीर नगर के नालंदा पब्लिक स्कूल में we 4 you फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें उत्तर पूर्वी क्षेत्र की तरफ से दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया। काफी संख्या में लोगों ने देहदान और नेत्रदान के विषय में जानकारी प्राप्त की और करीब 8 लोगों ने नेत्रदान और अंगदान के लिए संकल्प पत्र लिए।

तेरहवीं संस्कार में समिति की तरफ से स्टॉल

दिल्ली के यमुनाविहार स्थित सुंदरम पैलेस में श्रीमती विद्यावती जी की तेरहवीं संस्कार हुआ, जिसमें उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र की तरफ से एक जागरूकता स्टॉल लगाया गया। क्षेत्रीय संयोजक श्री योगेंद्र अग्रवाल जी ने श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए उपस्थित लोगों को दधीचि देहदान समिति के कार्यो के बारे में जानकारी दी और उन्हें नेत्रदान, अंगदान और देहदान की महत्ता बताई। उल्लेखनीय है कि श्रीमती विद्यावती जी का निधन 19 अप्रैल,22 को हुआ था और उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी इच्छानुसार उनका नेत्रदान और देहदान समिति के माध्यम से किया गया था।

दक्षिणी दिल्ली

दधीचि यात्रा में शामिल होने का आह्वान

दधीचि देह दान समिति, दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक दिनांक 7 मार्च, 22 को मालवीय नगर के साधना एन्क्लेव स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में 16 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू प्रभा जी के नेतृत्व में श्री दीपक गोयल जी ने बैठक का संचालन किया। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।

  1. दधीचि यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ यात्रा में शामिल होने का आग्रह सभी कार्यकर्ताओ करने का निर्णय।
  2. समिति के रजत जयंती अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक फॉर्म भरवाना व जागरुकता बैठकें करने का निर्णय लिया गया।
  3. कार्यक्रम के निमित लक्ष्य निर्धारित करके अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य में जुट जाने का आग्रह।

इसके अतिरिक्त इस बैठक में श्री अतुल जैन जी ने 100 बोर्ड अपनी ओर से लगवाने का आश्वासन दिया। प्रिंटिंग के किसी भी कार्य के लिए श्री हर्ष अरोड़ा जी ने आगे बढ़ कर मदद करने का आश्वासन भी दिया। सभी की सहमति से दक्षिणी विभाग के कार्य के विस्तार के लिए कुछ कार्यकर्ताओं ने अपना वित्तीय सहयोग भी दिया। बैठक के आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी श्रीमती कमल बावेजा और श्री वेद प्रकाश डावर जी ने ली थी।

बाल रोग विशेषज्ञों ने की समिति की सराहना

भारत के बाल रोग विशेषज्ञों का 4 दिन का उनसठवां वार्षिक सम्मेलन , 20 मार्च को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में प्रारंभ हुआ था, जो 23 मार्च तक चला। इस सम्मेलन में पूरे भारत के अलग-अलग इलाकों से आए बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें समिति की ओर से भी स्टॉल लगाया गया।

21 मार्च 2022, यानी दूसरे दिन की व्यवस्था के लिए समिति के दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से श्री दीपक गोयल, श्री सुनील जी, श्री स्नेह गुप्ता जी, और श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने स्टॉल संभाला। विभिन्न प्रदेशों के कुछ लोग और चिकित्सक अपने स्टॉल पर आए और अंगदान विषय पर जानकारी ली और समिति के कार्यों की सराहना की। समिति के स्टॉल से

छह लोगों ने फॉर्म लिए और कुछ लोग जानकारी के लिए ब्रोशर भी ले गए।

साधना शिविर में समिति की बातें

समिति के दक्षिण दिल्ली की संयोजक श्रीमती रजनी छाबड़ा जी हरिद्वार के "वैदिक योग आश्रम" में आयोजित साधना शिविर में भाग लेने गईं तो उन्होंने वहां दधीचि देह दान समिति की भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम भी किया।

 23 से 27 मार्च, 22 तक आयोजित शिविर में आर्य समाज दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के अलावा कुछ अन्य राज्यों से करीब 70 साधक आए हुए थे। ग्रीष्म कालीन साधना शिविर में 25 मार्च 2022 को वहां उपस्थित करीब 70 लोगों को रजनी जी ने समिति के बारे में जानकारी दी। वहां उपस्थित लोगों ने इस विषय को बहुत सकारात्मक रूप से सुना और प्रश्न भी किए। जिनका जवाब भी उन्हें दिया गया और वसंतकुंज (दिल्ली) के लोगों ने समिति के साथ जुड़ कर कार्य करने में रुचि भी दिखाई। उन्हें दक्षिण दिल्ली के ग्रुप में जोड़ा भी गया। वहां पहुंचे कुछ लोग समिति के बारे में पहले से जानते थे रजनी जी के संबोधन के बाद वहां उपस्थित उपाचार्य जी ने भी दधीचि ऋषि की कहानी सब को सुनाई और सबसे इस कार्य में योगदान देने को कहा। उन्होंने स्वयं भी दान की इच्छा जताई।

ऐसे ही बदलेगा देश

दिनांक 3 अप्रैल 22, को श्री अंकित मित्तल जी ने अपने पुत्र अक्षत मितल के 5वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में (जयराम आश्रम) माता की चौकी का आयोजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) को अपना स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया। श्री शशि दुआ जी, श्री सुनील जी, श्रीनरेंद्र जी एंव श्री दीपक गोयल जी के सहयोग से समिति का स्टॉल लगाया गया।

श्री सुनील जी ने मंच से अक्षत मितल को जन्मदिन की बधाई दी, परिवार का आभार व्यक्त किया एंव नेत्रदान व अंगदान के विषय में भी संक्षेप में बताया। वहां 3 लोगों ने फार्म लिए, अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने स्टॉल पर आकर समिति के कार्य की प्रशंसा की। परिवार में शुभ कार्य के अवसर पर नेत्रदान व अंगदान की बातें इस बात की गवाही तो देता ही है कि

अब मेरा देश बदल रहा है।

हनुमान चालीसा पाठ के बाद देहदान की बातें

विश्व हिंदू परिषद के मालवीय नगर इकाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन मालवीय नगर(दिल्ली) स्थित श्री कृष्ण मंदिर में 5 अप्रैल, 22 को हुआ था। आयोजकों ने इस मौके के लिए

दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) को अपना स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया। समिति की ओर से श्री कमल बवेजा जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री दीपक जी और श्री सुनील जी वहां पहुंचे थे।

मंदिर में कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रजनी जी ने दधिचि कथा सुनाते हुए, दधिचि देहदान समिति और इसके कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने नेत्रदान, अंगदान एवं देह दान के विषय को संक्षेप में बताया। जिसे जान कर स्वेच्छा से 10 लोगों ने फार्म लिए और शीघ्र भर कर देने का वादा किया। अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने स्टॉल पर आकर समिति के कार्यों को विस्तार से जाना। कुछ व्यक्ति संस्था से जुड़ कर समाज कल्याण के इस कार्य में अपना योगदान देने को भी तैयार भी हुए। दधीचि देहदान समिति, विश्व हिंदू परिषद मालवीय नगर प्रखंड के आयोजक मंडल को धन्यवाद देती है, जिन्होंने इस पुनीत कार्य के प्रचार प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया।

रामकथा भी सुनी और देहदान की बातें भी

विश्व हिंदू परिषद के मालवीय नगर (दिल्ली) प्रखंड द्वारा राम कथा का आयोजन मालवीय नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में

7अप्रैल, 22 को हुआ था, जिसमें दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। समिति की ओर से श्री कमल बवेजा जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री दीपक जी और श्री सुनील जी स्टॉल पर उपस्थित रहे। वहां राम कथा सुनने आए लोगों को समिति की ओर से नेत्रदान, अंगदान एवं देह दान के महत्व से परिचित कराया गया। इसका लाभ यह हुआ कि स्वेच्छा से 8 लोगों ने फार्म लिए और शीघ्र भर कर देने का वादा किया। अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने स्टॉल पर आकर समिति के कार्यों को विस्तार से जाना। दधीचि देहदान समिति विश्व हिंदू परिषद मालवीय नगर प्रखंड के आयोजक मंडल को धन्यवाद देती है, जिन्होंने इस पुनीत कार्य के प्रचार-प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया।

भगवान राम के जन्मोत्सव पर समिति का स्टॉल

दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मंडल एवं सफदरजंग एन्क्लेव के आर्य समाज मंदिर द्वारा आयोजित मर्यादा पुरुष श्री रामचन्द्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रही राम कथा में आर्य श्री रवि देव जी ने हमें तीन दिन स्टॉल लगाने का निमंत्रण दिया। जिसमें आज 8 और 9 अप्रैल,22 को को दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। समिति की ओर से श्री दीपक गोयल, श्री अतुल अरोड़ा, श्रीमती रजनी छाबड़ा , श्री स्नेह गुप्ता,श्री शेखर जी और श्री सुनील वहां स्टॉल पर थे। उन्होंने नेत्रदान, अंगदान एवं देह दान के विषय को लोगों को बताया। पहले दिन स्वेच्छा से 8 लोगों ने और दूसरे दिन 2 लोगों ने संकल्प फार्म लिए। दधीचि देह दान समिति श्री रवि देव जी को और आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती है, जिन्होंने नेत्र दान, अंग दान और देहदान के कार्य के प्रचार-प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का एक हिस्सा बनाया।

रामनवमी के अवसर पर दे ह दान को लेकर जागरूकता

 दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मंडल एवं सफदरजंग एन्क्लेव के आर्य समाज मंदिर द्वारा आयोजित आर्य समाज स्थापना दिवस और मर्यादा पुरोषोत्तम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रही राम कथा में 10अप्रैल,22 यानी रामनवमी को भी दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से श्री मती पूनम खुराना जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी और श्री सुनील जी ने मौजूद थे। उन्होंने नेत्रदान, अंगदान एवं देह दान के विषय से लोगों को अवगत कराया। दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज से श्री मती कुसुम चंडोक जी ने स्टॉल पर आ के अपने लिए फार्म लिया और समिति का सहयोग करने के लिए उन्होंने कुछ फॉर्म और ब्रोशर भी लिेए। आर्य श्री रवि देव जी ने भी उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में और दान के बारे में बताया। इसके बाद वहां उपस्थित 6 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और एक सज्जन वे संकल्प पत्र भरकर हमें सौंप दिया। दधीचि देह दान समिति आर्य श्री रवि देव जी को और आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने नेत्र दान, अंग दान और देहदान के कार्य के प्रचार प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का एक हिस्सा बनाया।

नेत्रदानी की श्रद्धांजलि सभा में समिति का स्टॉल

नेत्रदानी स्वर्गीय श्री भगवान गर्ग जी की श्रद्धांजलि सभा 11 अप्रैल 22 को 3 से 4 बजे, गुरुग्राम के सेक्टर -17 ए स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुई । वहां पर दधीचि देहदान समिति की ओर से समिति का स्टॉल भी लगाया गया और दक्षिणी दिल्ली के कार्यकर्ता श्री दीपक गोयल, श्री सुनील जी, अशोक गुप्ता जी और श्री मती रजनी छाबड़ा जी ने दधीचि देह दान समिति का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्गीय श्री श्री भगवान गर्ग जी को अपनी ओर से और समिति की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। सुनील जी ने उपस्थित लोगों को समिति के कार्यकलापों से अवगत कराया गया । वहां 15 लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म भी लिए। करीब 200 लोगों ने इस सभा में दधीचि देहदान समिति के बारे में जाना। दधीचि देह दान समिति का एक बोर्ड भी मंदिर में लगाया गया।

जन्मदिन के अवसर समिति की भावनाओं का विस्तार

एक बार फिर 4 वर्ष के बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित माता की चौकी में दधीचि देह दान समिति के दक्षिणी दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी दिल्ली के सिद्धार्थ एक्सटेंशन में 11 अप्रैल, 22 को अपना स्टॉल लगाया। जिसमें श्री शशि दुआ जी, श्री दीपक गोयल जी और श्री सुनील जी ने समिति का प्रतिनिधित्व किया। 12 दिनों में यह दूसरा अवसर रहा, जब हमने किसी बच्चे के जन्मदिवस के अवसर पर दधीचि देह दान समिति का स्टॉल लगाया। इस मौके पर लगभग 35 से 40 लोगों ने हमसे देहदान के बारे में जानकारी प्राप्त की और 16 लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

भागवत सप्ताह में समिति का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली के मालवीय नगर स्थित गीता भवन में आयोजित भागवत सप्ताह में कल 19अप्रैल,22 को दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। समिति की ओर से श्रीमती कमल बवेजा जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्रीमती स्नेह गुप्ता जी, श्रीमती अनीता मल्होत्रा जी, श्री श्याम सुंदर भाटिया जी और श्री चन्द्र मान अरोड़ा जी ने वहां उपस्थित रहे। उन्होंने नेत्रदान, अंगदान एवं देह दान के विषय को लोगों को बताया। जिससे प्रेरित होकर 6 लोगों ने संकल्प लिए। अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने स्टॉल पर आकर समिति के कार्यों को विस्तार से जाना। मंदिर के पदाधिकारियों से एक बोर्ड मंदिर परिसर में लगाने की अनुमति भी मिली। जो कि शीघ्र ही लगा दिया जाएगा। दधीचि देहदान समिति गीता भवन के सभी कार्यकर्ताओं और आयोजक मंडल का अभिवादन करती है।

पश्चिमी दिल्ली

जनजागरूकता के लिए बैनर अभियान

रविवार 3 मार्च, 22 की सुबह श्रीमती हेमा जौली, श्रीमती पूनम मल्होत्रा और श्री दिनेश वर्मा ने आपस में दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और आगामी योजनाओं पर अपने-अपने विचार रखे।

सबों ने दधीचि देहदान समिति की तरफ से एन ब्लॉक, एम ब्लॉक, डी ब्लॉक और एफ ब्लॉक के गेटों पर देहदान के बारे में जागरूकता फैलाने वाले बैनर लगाकर 2 घंटे से ज्यादा का समय बिताया। वे कई लोगों से मिले और दधीचि देहदान समिति की गतिविधियों और वार्षिक समारोह-2022 के बारे में जानकारी दी। हमारे कामों में कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और लोग प्रेरित हुए।

सालाना समागम के अवसर पर समिति की ओर से स्टॉल

समिति के पश्चिमी क्षेत्र के कीर्ति नगर मंडल की ओर से मोती नगर गुरुद्वारा "सत भाई गोला जी" में सालाना समागम के अवसर पर, लोगों में अंगदान, देहदान एवम् नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। वहां करीब 400 लोग आए थे। पहले दिन 5 मार्च, 22 को श्री अशोक आहूजा जी, श्री कपिल जी तथा श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा। दूसरे दिन श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्री अशोक आहूजा जी, श्री कपिल जी तथा श्री शशि जी का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के दौरान 10 फार्म तथा 25 पत्रक वितरित किए गए।

महिला दिवस पर देहदान को लेकर चर्चा

दिनांक 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हुए कार्यक्रम में करोल बाग के आर्यसमाज मंदिर में समिति को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। वहां कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी ने महिलाओं को नेत्रदान, देहदान एवम् अंगदान के प्रति जागरूक किया तथा लगभग 50 पत्रक वितरित किए गए।

रामकथा के साथ दधीचि कथा भी

दिनांक 16 मार्च, 22 को पश्चिमी क्षेत्र के कीर्ति नगर मंडल की ओर से कीर्ति नगर के गीता भवन मंदिर में सायंकाल, ‘श्री राम कथा’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया, जिसमें श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्री नवीन माहेश्वरी जी तथा श्री कपिल जी का सहयोग रहा।

44 वें उत्सव को लेकर विचार-विमर्श

रविवार, दिनांक 20 मार्च, 22 सुबह 10.30 से 11.30 दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र की बैठक हरि नगर संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी के निवास स्थान पर हुई। बैठक का आरंभ मंत्रोच्चारण से हुआ सर्व प्रथम आदरणीय उपाध्यक्ष श्री राम धन जी ने क्षेत्रीय उत्सव और रजत जयंती उत्सव के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी ने क्षेत्रीय उत्सव के बारे में विस्तार से सभी को बताया। समिति के संयुक्त महामंत्री डॉक्टर विशाल चड्डा जी ने उत्सव के विषय में अपने विचार और सुझावों को सभी के साथ साझा किया। इस बैठक में उत्सव की रूप रेखा पर बातें हुईं। बैठक में 25 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 2 नए कार्यकर्ता भी जुड़े। अंत में शांति पाठ के साथ बैठक की समाप्ति हुई। 

प्रार्थना सभा में समिति का स्टॉल

मंगलवार, दिनांक 22 मार्च, 22 को समिति के पश्चिमी क्षेत्र ने श्री विश्वगिरि शिव मंदिर, शिवाजी एन्क्लेव में आयोजित श्री मेघराज चावला जी (जिन्होंने समाज के लिए अपनी आंखें और शरीर दान किया) की प्रार्थना सभा में एक स्टॉल लगाया। श्री आचार्य जी और श्रीमती हेमा जौली ने लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लोगों से हमें बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। 13 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और कुछ ब्रोशर वितरित किए गए। एक भरा हुआ संकल्प पत्र वहीं प्राप्त हुआ। इस आयोजन में श्री जगदीश चुग जी, श्री प्रेम खुराना जी और श्रीमती हेमा जॉली ने भाग लिया।

देहदानी के नाम पर सड़क नामकरण में समिति की सक्रियता

मंगलवार, दिनांक 22 मार्च, 22 को सुबह 10.30 बजे करोलबाग के होटल सोपान हाइट्स के साथ वाली सड़क का नामकरण देहदानी श्री महेन्द्र गुप्ता के नाम पर किया गया। इस अवसर पर समिति के पश्चिमी क्षेत्र ने आदरणीय श्रीमती मंजू प्रभा जी को भी आमंत्रित किया। सर्वप्रथम हवन हुआ फिर मंच पर आसीन, श्री योगेन्द्र चंदोलिया जी (पूर्व मेयर दिल्ली एमसीडी), श्री श्याम जाजू जी (दिल्ली प्रभारी बीजेपी) श्री विजय शर्मा जी (पूर्व संगठन मंत्री, बीजेपी) श्री अजय भाई जी, श्री परमजीत सिंह राणा जी (राजेन्द्र नगर निगम पार्षद) और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि देते हुए देहदान के लिए महेंद्र जी के परिवार की बहुत सराहना की। अजय भाई जी ने श्रद्धांजलि सभा में दधीचि देहदान समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्व को समझाया। देहदानी श्री महेन्द्र गुप्ता जी की पत्नी श्रीमती कविता गुप्ता जी ने भी देहदान का संकल्प लिया है और वह समिति के साथ जुड़कर सेवा कार्य करना चाहती हैं। कविता जी ने अपने महिला ग्रुप का परिचय श्रीमती मंजूप्रभा जी और श्रीमती हेमा जौली के साथ कराया। वे सभी समिति के कार्यकलापों से अवगत हुईं। उन्होंने अप्रैल में अपने एक कार्यक्रम में समिति की ओर से एक स्टॉल लगाने का आमंत्रण भी दिया, जिससे लोगों में देहदान और अंगदान को लेकर जागरूकता फैले ।

ऋषि बोधीत्सव पर देहदान को लेकर चर्चा

पश्चिमी क्षेत्र के कीर्ति नगर मंडल की ओर से 27 मार्च, 22 को कीर्ति नगर के आर्य समाज मंदिर में "ऋषि बोधीत्सव एवम् 66 वें वार्षिकोत्सव " के अवसर पर दधीचि देहदान समिति की ओर से स्टॉल लगाया गया। श्री नरेश खुराना जी ने वहां आए करीब 300 लोगों को मानवता के लिए अंगदान, देहदान एवम् नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। वहां 10 लोगों के द्वारा संकल्प पत्र लिए गए। 25 पत्रक भी बांटे गए। कीर्ति नगर के आर्य समाज मंदिर का हमें पहले भी कई बार सहयोग मिलता रहा है। स्टॉल के संचालन में श्री अशोक आहूजा जी, श्री नरेश खुराना जी तथा श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा।

प्रार्थना सभा में अंगदान को लेकर जागरूकता

दिनांक 29 मार्च, 22 को जनकपुरी के सनातन धर्म मंदिर में शाम 4 बजे स्वर्गीय श्री सुशील मलिक जी की अंतिम प्रार्थना सभा समिति के पश्चिमी क्षेत्र की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। स्टॉल लगाने का आग्रह श्रीमती उमा मोंगा जी ने किया था।

पंडितजी के प्रवचन के उपरांत समिति की तरफ़ से श्री सुशील मलिक जी को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही नेत्रदान, अंगदान, देहदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया फलस्वरूप स्टॉल पर आकर कई लोगों ने जानकारी ली। लोगों ने 6 संकल्प पत्र भी लिए।

काउंटर पर श्रीमती उमा मोंगा जी, श्रीमती राधा अग्रवाल जी श्रीमती मीना ढल जी और हेमा जौली का सहयोग रहा। इसी कैंप में उत्सव के लिए एक नेकदिल इंसान ने गुप्तदान भी किया। उनका आभार।

नवसंवत्सर के आयोजन में समिति का स्टॉल

दिनांक 2 अप्रैल, 22 की सुबह 10 से 12 बजे तक गुरुग्राम के सेक्टर 5 में 'भारत विकास परिषद' के द्वारा नवसंवत्सर 2079 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्री रमेश बंसल जी ने दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र को आमंत्रित किया था। समिति की ओर से वहां एक स्टॉल भी लगाया गया था।

नवसंवत्सर के इस आयोजन में हवन तथा शुभकामनाओं के बाद समिति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत समिति की ओर से वहां मौजूद सज्ज्नों को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के महत्व को बताया गया और संकल्प के लिए प्रेरित किया गया। वहां आए हुए लोगों ने समिति के कामों में अपनी दिलचस्पी दिखाई। कई लोग काउंटर पर आए। देहदान के बारे में जानकारी ली और इस सेवा कार्य के लिए हमें बधाई भी दी।

इस कार्यक्रम में लोगों ने दस संकल्प लिए। इसमें गुरुग्राम की टीम ने भी पूरा सहयोग किया। काउंटर पर गुरुग्राम टीम से श्री रमेश बंसल जी, श्री अजय चावला जी, श्री राकेश गोयल जी, श्री प्रेम चंद कनौजिया जी तथा दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र से श्री जगदीश चुग जी, श्री बालकृष्ण आनंदजी, श्रीमती मीनाक्षी आनंद जी तथा श्रीमती हेमा जौली जी का सहयोग रहा। 

नवरात्र के पवित्र दिन अंगदान के पुण्य पर बातें

दिनांक 5, अप्रैल को कीर्ति नगर, सनातन धर्म सभा मंदिर में नवरात्र एवम् राम नवमी महोत्सव के अवसर पर दधीचि देहदान समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर श्री अजय भाई जी द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत, वहां मौजूद सज्जनों को मानवता के नाते अंगदान देहदान एवम् नेत्रदान की तरफ बढ़ने का आह्वान किया गया।

श्री अजय भाई जी ने अत्यंत ही सरल और सहज शब्दों में अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्री अशोक आहूजा जी और श्री विमल आहूजा जी का सहयोग रहा।

सेवा कार्यों के लिए समिति को सम्मान

दिनांक 6 अप्रैल, 22 को शालीमार बाग के एनडीपीएल कॉलोनी डिस्पेंशरी में सुबह 10 से 12 बजे तक दधीचि देहदान समिति का कैंप लगाया गया।

समिति के पश्चिमी क्षेत्र की सदस्य श्रीमती सत्या गुप्ता जी ने EDUQUEST NGO से जुड़े कोरोनाकाल के सेवाकर्मियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती सत्या जी और डा. स्नेहलता जी के प्रयास से समिति ने अपना एक स्टॉल लगाया। इस मौके पर श्रीमती सत्या जी एवं श्रीमती हेमा जौली ने वहां आए हुए लोगों को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के बारे में अवगत कराया, साथ ही संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित किया।

स्टॉल पर दो लोगों ने संकल्प पत्र लिए और कुछ लोगों ने जानकारी वाले पत्रक लिए। सेवा कार्यों के लिए समिति को भी सम्मानित किया गया।

भंडारे के साथ समिति का स्टॉल

दिनांक 10 अप्रैल, 22 को सुबह राम नवमी के शुभ अवसर पर द्वारका मंडल के सह संयोजक श्री फकीर चंद गुप्ता जी द्वारा उनके निवास अतुल्य अपार्टमेंट, द्वारका में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें गुप्ता जी ने अपनी टीम के साथ समिति का एक स्टॉल लगाने का भी निर्णय लिया।

इस अभियान में अपार्टमेंट के लोगों ने उत्साह दिखाया और स्टॉल पर आकर अंगदान, देहदान और नेत्रदान के बारे में जानकारी एकत्र किया। कई लोगों ने समिति का ब्रोशर भी एकत्र किया। लोगों ने स्वेच्छा से 10 संकल्प पत्र लिए और उसे जल्द ही भरकर देने का वादा किया।

स्टॉल पर क्षेत्र की निगम पार्षद निकिता शर्मा जी ने आकर समिति के कार्यों की सरहाना की। उन्होंने भी संकल्प पत्र लिया। इस स्टॉल के संचालन में श्री एफ. सी. गुप्ता जी, श्री सुरेश शर्मा जी, श्रीमती सुनीता मनसुखानी जी, श्रीमती मीनाक्षी आनंद जी, श्रीमती माया गुप्ता जी एवं श्रीमती हेमा जौली जी का सहयोग रहा।

44 वें उत्सव की तैयारियों पर मंथन

दिनांक 17 अप्रैल, 22 को सुबह साढ़े दस बजे से रजौरी गार्डन स्थित श्रीमती गीता आहूजा जी के घर पर समिति के पश्चिमी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य था, समिति के 44वें उत्सव के लिए की जा रही तैयारियों पर मंथन। बैठक की अध्यक्षता श्री कमल खुराना जी ने की।

बैठक में आए सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने समूह मंडल के सदस्यों को उत्सव के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करें और अपने मंडल सदस्यों के सहयोग से सौंपे गए कार्यों को पूरा करें। राय बनी कि "यह हम सबका उत्सव है और इसको सफल बनाने में हम सब प्रयास करें।"

दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र की एक बैठक श्री जगमोहन सलूजा जी की अध्यक्षता में श्रीमती हेमा जौली के घर पर आयोजित की गईl इस बैठक में समिति के पश्चिमी क्षेत्र से कार्यकर्ता श्रीमती पूनम जी, श्री अशोक जी, और श्रीमती गीता जी मौजूद थे।

इस बैठक में नेत्रदान, अंगदान और देहदान से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी बैठक में समिति के पश्चिमी श्रेत्र के आगामी कार्यक्रम, जो 24 अप्रैल 2022 को आर्मी मेडिकल कॉलेज में होना था, उसकी योजनाओं पर बात हुई। इसी बैठक में, प्रकृति एक मिशन के कार्यकर्ता श्री विजय गुप्ता, श्री सुशील गुप्ता और श्री ऐश्वर्य ने नेत्रदान देहदान से संबंधित अपनी शंकाओं का निवारण कियाl

स्वास्थ्य शिविर में समिति का स्टॉल

रविवार, दिनांक 24 अप्रैल, 22 को भैरो एन्क्लेव में स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर दधीचि देहदान समिति का स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें उत्तरी क्षेत्र से तायल जी विशेष अनुरोध पर अपनी टीम के साथ सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक रहे।

इनके अलावा डॉ. मानिक मित्तल जी, श्री अशोक सूद जी और श्री राज कुमार सपड़ा जी का भी सहयोग रहा। 

गाजियाबाद

विद्या मंदिर में देहदान पर संगोष्ठी

दिनांक 8 मार्च,22 को गाजियाबाद के राजनगर विद्या मंदिर में पीटीए के महिला सदस्यों के बीच अंगदान और देहदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में लगभग 35 लोग उपस्थित थे।
मंडल संयोजक सतीश बिंदल जी वहां आए लोगों से दधीचि देहदान समिति का परिचय करवाया। डॉक्टर मधु पोद्दार ने महिला दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं को बधाई देते हुए अंगदान और देहदान की महत्ता बताई। क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश जी ने अंगदान और देहदान के विषय में विस्तार में जानकारी दी और अंत में लोगों की जिज्ञासा का समाधान किया। गाजियाबाद मंडल से श्रीमती सुनीता भाटिया जी और श्रीमती किरण चौधरी जी भी उपस्थित रहीं।

बाल रोग विशेषज्ञों के बीच समिति का स्टॉल


भारत के बाल रोग विशेषज्ञों का 59वां वार्षिक सम्मेलन 20 मार्च से23 मार्च तक के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हुआ। आयोजन के इन चार दिनों समिति की मौजूदगी सराहनीय रही। हमलोगों ने वहां समिति की तरफ से एक स्टॉल लगाया।
पहले दिन की व्यवस्था के लिए गाजियाबाद क्षेत्र से श्री अविनाश जी, श्री अंकित जी, श्री राजेंद्र जी अरोड़ा तथा श्री सत्य प्रकाश जी उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में पूरे भारत से बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। अलग-अलग प्रदेशों के चिकित्सक अपने स्टॉल पर आए और अंगदान विषय पर जानकारी ली और कुछ चिकित्सकों ने इस विषय पर अपने विचार भी रखे।

नववर्ष समारोह में समिति ने रखी अपनी बात

दिनांक 3 अप्रैल,22 की सुबह 6 बजे गाजियाबाद के राजनगर स्थित मानव औषधि पार्क में अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया, जिससे समिति को भी जुड़ने का अवसर मिला।
इस मौके पर डॉ. मधु पोद्दार ने नव संवत्सर के पौराणिक, वैदिक,प्राकृतिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जानकारी दी। बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर अंगदान ,देहदान व नेत्रदान लोगों से दान के संकल्प का आग्रह किया। कई लोगों ने दान की इच्छा जताई।
कार्यक्रम में संस्कार उपवन के श्री नवनीत दास जी भाई ने भी सभी उपस्थित लोगों से नेत्रदान और देहदान की अपील की।कार्यक्रम में लगभग 150 लोग उपस्थित थे और 129लोग ऑन लाइन भी जुड़े।कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति से डॉ. मधु पोद्दार, श्री लखटकिया जी,डॉ. आर. के. पोद्दार जी और योग संस्थान से श्री के. के. अरोड़ा जी, जिन्होंने देहदान का संकल्प पहले ही लिया हुआ है, सहित अन्य पदाधिकारी गण व योग साधक मौजूद रहे।

क्षेत्रीय बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विचार

रविवार, दिनांक 17 अप्रैल,22 की शाम पांच बजे समिति की गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें श्री अविनाश वर्मा जी,डॉ. विशाल चड्ढा जी सहित करीब 18 सदस्य मौजूद रहे । मीटिंग में आठ मई को होने वाले वार्षिक कार्यक्रम, देहदानियों के उत्सव और दधीचि कथा के सम्बन्ध में सुझावों व विचारों पर चर्चा हुई।सभी के सुझावों के आधार पर निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा और सवा सात बजे से नौ बजे तक दधीचि कथा का आयोजन होगा।इसके बाद दानी परिवारों का सम्मान किया जाएगा । इस बैठक में कार्यक्रम के संचालन, मंच सज्जा व व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, फोटोग्राफी, बैनर आदि के काम भी कार्यकर्ताओं को बांटे गये ।कार्यक्रम स्थल कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में जाकर व्यवस्था आदि देखने के लिए सोमवार चार बजे का समय निश्चित किया गया ।

कॉलेज आफ लॉ में जागरूकता शिविर

शनिवार,23 अप्रैल, 22 की दोपहर रॉयल कॉलेज आफ लॉ में अंगदान, देहदान व नेत्रदान के लिए जागरूकता शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के चेयरमैन, डायरेक्टर, टीचर्स सहित करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से की गई ।कॉलेज के चेयरमैन श्री विजय अग्रवाल जी ने सभी का स्वागत किया और प्रिंसिपल डॉ टीना गर्ग ने कार्यक्रम के बारे में बताया । कार्यक्रम में डॉ. मधु पोद्दार ने अंगदान, देहदान के बारे में जानकारी दी और इससे जुड़ी ढेर सारी भ्रांतियों को दूर किया। वहां मौजूद लोगों श्री सतीश बिंदल जी ने समिति के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी ।दधीचि देहदान समिति, उसके रजत जयंती समारोह एवं देहदान, अंगदान व नेत्रदान के बारे में विस्तृत जानकारी श्री अविनाश वर्मा जी ने दी ।कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा । कार्यक्रम का संचालन बहुत ही व्यवस्थित ढंग से डॉ कपिल मिश्रा जी ने किया ।कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित, और सफल रहा ।कार्यक्रम में सभी को अपनी समिति के वाउचर दिए गए जिन्हें लेकर सभी छात्रों को पास के गांवों में जन जागरण के लिए भेजा गया ।डॉ टीना गर्ग ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले देहदान का संकल्प ले रखा है । उन्होंने व समिति के लोगों ने सभी शिक्षकों और छात्र- छात्राओं से अधिक से अधिक संकल्प लेने का अनुरोध किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई । इस सफल कार्यक्रम के लिए समिति की तरफ से रॉयल कॉलेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल, डायरेक्टर, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया गया।

फरीदाबाद

कैंप में संपूर्ण देहदान का संकल्प

बल्लभगढ़ में सीही गेट स्थित डॉक्टर एन. डी. तिवारी जी के क्लीनिक पर फरीदाबाद के सेंट्रल रोटरी क्लब के सहयोग से मैमोग्राफी कैंप 5 मार्च ,22 को लगाया गया था, जिसमें दधीचि देह दान समिति के लोग भी पहुंचे, जिससे लोगों में अंगदान को लेकर जागरूकता फैले।

इस मौके पर बल्लभगढ़ शहर के एसडीएम श्री त्रिलोक चंद जी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया और साथ ही इस मौके पर रोटरी क्लब के श्री सहदेव जी, श्री आई पी सिंह जी, श्री नरेश वर्मा जी, और डॉक्टर एनडी तिवारी जी डॉक्टर किरण तिवारी जी, डॉक्टर मानवी तिवारी जी व शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

इसमें दधीचि देह दान समिति का काउंटर बल्लभगढ़ क्षेत्र के मंडल संयोजक अजीत अग्रवाल , महिला मंडल की श्रीमती आशा भाटिया जी, फरीदाबाद क्षेत्र के सह संयोजक श्री विकास भाटिया जी ने प्रतिनिधित्व किया।

 इसमें 11 लोगों ने अपना संकल्प पत्र भरा, जिसमें इनर व्हील क्लब की सदस्य सुश्री मधु वर्मा जी ने और श्री हुकम चंद मेवाती जी ने अपना *संपूर्ण देहदान* का संकल्प लिया। मधु वर्मा जी ने संस्था को संकल्प पत्र के साथ दान राशि भी भेंट की और इस माननीय सेवा में अपने सहयोग का वचन दिया।

इसी के साथ डॉक्टर एन. डी. तिवारी जी, श्री संजय जैन जी, सुश्री लता जैन जी, श्री विजय जैन जी ने अपना अंगदान का संकल्प पत्र भरा। सुश्री पूनम खंडेलवाल जी, श्री अमित खंडेलवाल जी, श्री दीपक कुमार जी, श्री दिनेश मदान जी, सुश्री सोनिया मदान जी, ने अपना नेत्रदान का संकल्प लिया। लोगों के बीच समिति का ब्रोशर भी वितरित किए गए।

बार असोसीएशन के रक्तदान शिविर में समिति का स्टॉल

दिनांक 6 अप्रैल,22 को फरीदाबाद के सेक्टर 12 के ज़िला कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट बार असोसीएशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद द्वारा रक्त दान शिविर लगाया गया। इसमें समिति का स्टॉल भी लगाया गया। इसमें ऐडवोकेट श्री नरेश वर्मा का विशेष सहयोग रहा। बार असोसिएशन के प्रधान श्री के.पी. तेवतिया जी ने मौके पर ही अपना संकल्प पत्र  भरा।अन्य लगभग 15 लोगों को भी फार्म दिए गए तथा देह-अंग दान के विषय पर जानकारी साझा की गई ।

समिति की सदस्य को वीरांगना सम्मान

हिन्दू जागरण मंच के फरीदाबाद विभाग के तत्वावधान में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में वीरांगना सम्मान समारोह  का आयोजन बुधवार, 9 मार्च, 22 को  दोपहर  2.30बजे से फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित होटल 'मिलन प्लाजा' में किया गया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के अधिकारी श्री गंगा शरण मिश्र और वरिष्ठ भाजपा नेता टिप्पर चंद शर्मा जी की विशेष उपस्थिति रही।

इस मौके पर जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनके नाम हैं, डॉक्टर संगीता गुप्ता, महिला पुलिस इंस्पेक्टर आशा जी, रिटायर एसएचओ पूनम शर्मा जो कि अब स्कूल चलाती हैं और धर्म जागरण की तरफ से साध्वी शकुंतला जी और प्रिया जी, दधीचि देह दान समिति की सुनीता बंसल एवं अर्चना गोयल। उन्हें श्री राकेश वशिष्ठ और अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया।

महिला कार रैली में देह अंग - दान संदेश

दिनांक 8मार्च, 22 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब द्वारा महिला कार रैली आयोजित की गई। इस रैली में लगभग 60,70 कारें थीं, जिनमें लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस रैली में फरीदाबाद के सेक्टर 10 की रहने वाली श्रीमती मधु वर्मा जी ने भी हिस्सा लिया। यह रैली फरीदाबाद सेक्टर 21 जिमखाना क्लब से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम दिल्ली होते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स दिल्ली में समाप्त हुई। इस रैली में मधु वर्मा जी को बेस्ट पोस्टर का अवार्ड भी मिला।उन्होंने अपनी कार पर दधिचि देह दन समिति के देहदान और अंगदान विषय पर स्लोगन भी लगाए और महिलाओं को देह दान व अंगदान करने के लिए प्रेरित किया। मधु वर्मा जी देहदान का संकल्प भी लिया है।

फ्री हैल्थ चेकअप कैंप में समिति का काउंटर

फरीदाबाद के एसजीएम नगर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार 13 मार्च,22 को सुबह10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर एवं फ्री हैल्थ चेकअप कैंप में दधीचि देह दान समिति के बडखल मंडल क्षेत्र की ओर से एक काउंटर लगाया गया।

शिविर मे आए लोगों को पत्रक और देहदान को लेकर मौखिक जानकारियां उपलब्ध कराई गई। जिन्होंने देहदान और अंगदान में दिलचस्पी दिखाई, उनको संकल्प पत्र दिए गए।

समिति की ओर बडखल मण्डल के संयोजक श्री ओमप्रकाश भाटिया एवं श्री हनीश भाटिया जी और फरीदाबाद क्षेत्र के सह संयोजक  श्री विकास भाटिया जी उपस्थित रहे।

होली परिवार मिलन समारोह में समिति की उपस्थिति

दिनांक 13मार्च, 22 को भारतीय विकास परिषद की पलवल शाखा ने लायंस क्लब पलवल में होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में फरीदाबाद क्षेत्र के सयोंजक श्री राजीव गोयल और श्री गुलशन भाटिया ने भाग लिया।

होली परिवार मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपक मंगला जी , विशिष्ट अतिथि संस्कार के क्षेत्रीय मंत्री श्री अनिल मंगला , जिला अध्यक्ष श्री सतीश कौशिक, जिला सचिव श्री नरेंद्र अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष डॉ. जीपी पाराशर, शासन सचिव श्री रवि दत्त भारद्वाज, माधव शाखा अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंगला, शाखा सचिव श्री गुलशन गोयल, ने कार्यक्रम में भाग लिया। श्रीमती अल्पना मित्तल के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में करीब 300 लोगों ने भाग लिया। श्री राजीव गोयल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और दधीचि देहदान समिति के कार्यकलापों को  विस्तार से समझाया।कई लोगों ने देहदान और अंगदान में दिलचस्पी दिखाई।

रोग मुक्त भारत अभियान में समिति के कामों की चर्चा

आयुष मंत्रालय भारत सरकार, अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान,एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए गए “रोग मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत फरीदाबाद के वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी  ने रविवार 20 मार्च 2022 को दोपहर 1:30 बजे से शाम 6 बजे तक सैक्टर 17 के कम्युनिटी सैंटर में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें लगभग 250 लोगों ने सह्भागिता की।

दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री नरेंद्र बंसल जी ने नेत्रदान, अंगदान और देहदान विषय पर लोगों को जागरूक किया एवं समिति के उद्देश्यों से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में श्रीमती लीना केसर, श्रीमती आभा चक्रवर्ती, श्रीमती पूनम आहुजा तथा श्री सचिन गुप्ता को देहदान संकल्प लेने की इच्छा व्यक्त करने पर श्रीमती अर्चना गोयल जी द्वारा पटका पहना कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में 6  और लोगों ने संकल्प की इच्छा व्यक्त करते हुए संकल्प पत्र लिए

कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार गोयल जी को ग्रुप से जोड़ा गया, जो  सेक्टर 15 में रहते हैं। उन्होंने दान का संकल्प लिया हुआ है और समिति की गतिविधियों में सेवा देने में अपनी अभिरुचि प्रदान की हैं।

कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति (ओल्ड फरीदाबाद मंडल क्षेत्र) के सभी कार्यकर्ताओं श्रीमती अर्चना गोयल, श्रीमती सुनीता बंसल, श्री नरेंद्र बंसल,  श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्री हनीश भाटिया,  श्री दिनेश बरेजा, श्री संजीव गुप्ता की भागीदारी रही।

आयोजकों में से, डॉ एस.सी. जैन, श्री एम.एल.जैन, डॉ. हरीश भारद्वाज जैसे समाजसेवियों का हमें देह-अंग दान जागरूकता के लिए अवसर देने के लिए हार्दिक साधुवाद।

वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में समिति का काउंटर

फरीदाबाद के सेक्टर 28,29,30,31 के वैश्य समाज  ने  सेक्टर 31 के सामुदायिक भवन में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार चौधरी कृष्णपाल , एवं प्रसिद्ध उद्योगपति बीएम जिंदल के परम सानिध्य में पारिवारिक होली मिलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनेश मंगला, श्री विवेक एवं विकास बंसल  ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी के साथ फूलों की होली का आनंद लिया, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेंद्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर फरीदाबाद डॉ कौशल बाटला श्री आईडी महाजन एवं श्री प्रदीप गर्ग  ने सभी को होली की बधाई दी।

इस समारोह के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, कार्यकारी महासचिव श्री कपिल गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री पी डी गर्ग, प्रबंधक प्रोफेसर तरुण कुमार गर्ग  एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया एवं आयोजन की सफलता में विशेष भूमिका निभाई।

इस समारोह में दधीचि देह दान समिति के काउंटर पर श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री हनीश भाटिया, श्री ओम प्रकाश भाटिया, श्री राजीव गोयल और श्रीमती अर्चना गोयल ने लोगों को जानकारियां, पत्रक और फॉर्म दिए। इस समारोह का मंच संचालन एडवोकेट वी. के. अग्रवाल एवं प्रोफेसर तरुण कुमार गर्ग ने किया।

देह्दानी की शांति सभा में समिति

देह्दानी मुल्क राज अरोड़ा जी की शांति सभा फरीदाबाद के एनआइटी-5, गुरुद्वारे की तरफ से में 7 अप्रैल, 22 को कीर्तन और लंगर प्रसाद के साथ किया गया, जिसमें लगभग 300 लोगों ने सहभागिता रही। कीर्तन कर रहे श्री रागी ने दिल्ली के एम्स के मेडीकल छात्रों की पढ़ाई के लिए मुल्क राज जी के देह्दान को मानवता के लिए किया गया दान बताते हुए परिवार की सराहना की और लोगों से इसके लिए संकल्प लेने को कहा। हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए मुल्क राज जी के परिवार को साधुवाद दिया और देह्दान के महत्व के बारे में चर्चा की।

इस सभा में दधीचि काउंटर पर ओमप्रकाश भाटिया, आशा भाटिया और राजीव गोयल ने लगभग 15 लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां, पत्रक और फॉर्म दिए। राजीव जी ने मुल्क राज जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए, देह दान कराने के लिए परिवार का आभार प्रगट किया और वहां मौजूद लोगों को समिति के बारे में बताते हुए लोगों से देह-अंग दान के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया।

ब्लड डोनेशन कैंप में दान का संकल्प

दिनांक 17 अप्रैल,22 को फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में दधीचि देहदान समिति का काउंटर लगाया गया । मौका था,फरीदाबाद के सेक्टर 28 के वैश्य समाज द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन। समिति  के काउंटर पर करीब 15 लोग आए। उन्हें दधीचि देहदान समिति और अंगदान के महत्व बारे में बताया गया । मौके पर स्कूल की सीनियर टीचर श्री ममता शर्मा जी ने अपना संकल्प पत्र भी भरा । इसके अलावा 14 अन्य लोगों  ने  भी संकल्प पत्र लिए।

सोसायटी के कार्यक्रम में लोगों ने लिए अंगदान के संकल्प

समिति के ग्रेटर फरीदाबाद मण्डल के सदस्य श्री राकेश  माथुर जी और श्रीमती नीरू माथुर जी ने अपनी सोसायटी में आरडबल्युए के साथ मिल कर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 35 लोगों ने भाग लिया।

समिति की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद के मण्डल संयोजक श्री सुरेंद्र गुप्ता जी, श्री नरेन्द्र बंसल जी, श्री विकास भाटिया जी, श्री राकेश माथुर व श्रीमती नीरू माथुर जी ने काउंटर पर लोगों को जानकारी व समिति के पत्रक और संकल्प पत्र वितरित किए। भरे हुए 5 संकल्प पत्र वहीं पर प्राप्त हुए।

सोसायटी के प्रसिडेंट श्री राजीव भारद्वाज जी ने अपना संकल्प पत्र भरने के साथ समिति के सदस्यों का इस जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य इसी प्रकार अपनी और आस पास की अन्य सोसायटी में भविष्य और बडे स्तर पर आयोजन में मदद का भरोसा दिया। यहीं श्रीमती ललित गुलाटी जी ने समिति के कार्यों में अपना यथासंभव योगदान करने की इच्छा व्यक्त की।

महा रक्तदान शिविर में समिति की सराहना

हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके सेक्टर 16 स्थित कार्यालय में अलॉयन्स इंटरनैशनल क्लब, फ़रीदाबाद के सहयोग से आयोजित महा रक्तदान शिविर में दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद द्वारा नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

इस कैम्प में लगभग एक हज़ार लोगों ने भाग लिया। शहर के कई गणमान्य व्यक्ति इस कैम्प में पधारे।

श्री विपुल गोयल जी ने भी हमारे शिविर में आ कर समिति के कार्य की भूरि भूरी प्रशंसा की व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।

जिला संचालक श्री राजीव गोयल जी के नेतृत्व में, सह-संयोजक श्री नरेंद्र बंसल जी, श्री विकास भाटिया जी, श्री  राकेश माथुर जी, श्रीमती निरुपमा जी, श्री गुलशन भाटिया जी , श्री ओम प्रकाश भाटिया जी, श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी, श्री हनीश भाटिया जी एवम संजीव गुप्ता जी का प्रतिनिधित्व रहा।

फिल्म प्रसारण के साथ अंगदान की बात

दिनांक 10अप्रैल,22 को फरीदाबाद में एनआईटी-5 के मोह्याल भवन में फिल्म  प्रसारण के वक्त समिति के सदस्यों की भी मौजूदगी रही। इस अवसर दधीचि देह दान समिति के बड़खल मंडल द्वारा नेत्रदान, अंगदान और देहदान  पर जागरूकता अभियान हेतु एक काउंटर लगाया गया।

वहां उपस्थित लोगों को अपने पत्रक दिए। बड्खल मण्डल के सहयोजक श्री हनीश भाटिया ,श्री ओमप्रकाश भाटिया और दिनेश बरेजा जी ने काउंटर के संचालन में अपना सहयोग किया।

ग्रेटर नोएडा-बुलंदशहर-मेरठ

समाजसेवी ने लिया देहदान का संकल्प

दिनांक 14 अप्रैल, 22 को भगवान महावीर स्वामी की जयंति, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस और बैसाखी पर्व के अवसर पर दधीचि देहदान समिति, और भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, सिकंदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री जुगलकिशोर बंसल, श्री राजीव कुमार गुप्ता, श्री राजीव गोयल, श्री वीरेन्द्र मलिक, श्री योगेन्द्र कुमार शर्मा (खंड सह संघचालक) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में देहदान की जरूरत पर लंबी बातचीत हुई, जो प्रेरणादायक रही। इसी मौके पर उपस्थित प्रमुख समाजसेवी श्री तेज पाल जैन ने अपने परिवार के सदस्यों की सहमति से मरणोपरांत अपना शरीर चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज को दान करने का संकल्प लिया और संकल्प पत्र भी सौंपे।

समाजसेवी श्री तेज पाल जैन के इस पुनीत कार्य की समाज में बहुत ज्यादा चर्चा हुई और लोगों के मन में देह और अंगदान को लेकर जिज्ञासा बढ़ी।

देहदान और अंगदान का लिया संकल्प

दिनांक 23 अप्रैल, 22 को दधीचि देहदान समिति के प्रयासों को लेकर सभी सदस्यों को गौरव का अनुभव तब हुआ जब बुलंद शहर के श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी ने समिति के माध्यम से देहदान का संकल्प लिया। श्री पुरुषोत्तम शर्मा सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में सदा आगे रहे हैं और चाहते हैं कि उनके न रहने के बाद भी चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई के लिए उनकी देह काम में आ सके। 23 अप्रैल को ही ग्रेटर नोएडा के श्री कान्ति प्रसाद गुप्ता जी व श्रीमती मधु गुप्ता जी ने समिति के माध्यम से अंगदान का संकल्प लिया। महादान के इस संकल्प की समाज में चर्चा भी हुई।

ई - संगोष्ठी के जरिए देहदान की बातें

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 'नेत्रदान-देहदान-अंगदान प्रकल्प' के द्वारा मेरठ जनपद में शुक्रवार, दिनांक 29 अप्रैल, 22 को ऑनलाइन ई- संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी का उद्देश्य एवं विषय था, ‘मानवता के लिए नेत्रदान- अंगदान- देहदान हेतु जागरूकता’। ई- संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं वक्ता थे, ‘नेत्रदान-अंगदान- देहदान प्रकल्प’(भारत विकास परिषद) के प्रांतीय चेयरमैन (पश्चिमी उत्तरप्रदेश) आदरणीय श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी। श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी ने इस मौके पर ई- संगोष्ठी से जुड़े श्रोताओं के सभी प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्त जिज्ञासाओं को शांत किया।

कार्यक्रम में मेरठ जनपद तथा सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, हापुड, पिलखुआ, नोएडा, वसुंधरा-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर से भी अनेक लोग जुड़े और कई तरह के प्रश्न भी किए। मौजूद विशेषज्ञों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रमा शर्मा एवं सुश्री अंजलि दीक्षित ने किया।