Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

अन्य संस्थाओं ने समिति कामों को सराहा

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार, दिनांक 21नवंबर, 2021को शाम 3 बजे से 6 बजे तक सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के सानिध्य में पांचवे संत ईश्वर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति को भी अपना स्टॉल लगाने का सुअवसर मिला। समारोह में आए अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हमारे कार्य को सराहा एवम् हमसे जुड़ने की इच्छा जाहिर की, जैसे कि नेहरू प्लेस मार्केट के प्रधान श्री महेंद्र अग्रवाल जी, गो रक्षा-गो धन समिति से श्रीमती मोनिका अरोड़ा जी और संगत संसार से श्री अनिल वर्मा जी ने समिति के कामों में गहरी दिलचस्पी जताई।

स्टॉल से लगभग 50 संकल्प पत्र वितरित किए गए। 70 पत्रक बांटे गए। पूर्ण रूप से भरा हुआ एक संकल्प पत्र उसी समय प्राप्त हुआ।

माननीय श्री कमल खुराना जी के मार्गदर्शन एवम् सहयोग द्वारा इस कैंप को सफलता प्राप्त हुई । इस कार्यक्रम में पश्चिमी क्षेत्र से श्री अशोक आहूजा जी, श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी, श्रीमती मीना ढल जी ने सहयोग दिया तथा डॉ विशाल चड्ढा जी ने भी आकर हमारे हौसले को बढ़ाया।

जयंती उत्सव में समिति की भागीदारी

लोकतंत्र सेनानी संघ (एलएसएस), दिल्ली प्रदेश द्वारा नाना जी देशमुख और लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती का उत्सव, राज्य सभा सदस्य श्री राजिंदर गहलोत के निवास स्थान, 9 नॉर्थ एवेन्यू में 11 अक्टूबर, 21 को मनाया गया।

नाना जी देशमुख द्वारा किए गए महान कामों पर बात करने के लिए मंच देने के लिए एलएसएस (डीडीडीएस के भी सदस्य) के महासचिव राजकुमार सपरा को धन्यवाद। नाना जी ने अपने शरीर दान का संकल्प लिया था और 2010 में उसे पूरा किया गया था। इस उत्सव कार्यक्रम में श्रीमती गीता आहूजा ने दधीचि देहदान समिति (डीडीडीएस) के गठन में नाना जी के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को शरीर-अंग-नेत्रदान का संकल्प लेकर नाना जी देशमुख को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण जटिया, श्री राजिंदर गहलोत, डॉ अमिताभ वशिष्ठ और श्री देवराज वोहरा उपस्थित थे। इस मौके पर ढेर सारे लोगों ने हमसे देहदान और अंगदान के बारे में प्रश्न पूछे और समिति के मौजूद सदस्यों ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

भारतीय अंगदान दिवस में समिति की भागीदारी

नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा 27 नवंबर, 2021 को 12 वां भारतीय अंगदान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक मंत्री माननीय डॉ. मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री माननीय डॉ भारती प्रवीण पवार, ने दाता परिवारों के लिए सम्मान के बोल कहे और प्रख्यात पेशेवर प्रत्यारोपण, सर्वश्रेष्ठ अंगदान अस्पताल और प्रत्यारोपण समन्वयक के कामों की सराहना की।

माननीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम निकट भविष्य में अंगदान की मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे और उसे पूरा भी करेंगे।

याद रहे, वर्तमान में हमारा देश अंग प्रत्यारोपण के मामले में तीसरे स्थान पर है। इससे पहले 2013 में कुल अंग प्रत्यारोपण 4990 था जो 2019 तक 12746 बढ़ गया है।

जागरूकता कार्यक्रमों के कारण अंगदान के लिए संकल्प लेनेवालों की संख्या हर साल बढ़ रही है। वर्तमान में अंगदान के लिए कुल 16 लाख संकल्प हैं, जिनमें तीन लाख लोगों ने ऑनलाइन संकल्प लिए हैं। इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया। दधीचि देहदान समिति की भागीदारी का नेतृत्व श्री विनोद अग्रवाल एवं श्री सुधीर गुप्ता ने किया।

देहरादून में अंगदान का काम आरंभ करने पर चर्चा

दिनांक 3 अक्टूबर,2021 को देहरादून से एडवोकेट श्री नीरज पाण्डेय, और डॉ मुकेश गोयल समिति के कार्यालय आए। देहरादून में देह-अंगदान के कार्य को प्रारम्भ करने पर बातचीत हुई। दोनों अतिथियों ने समिति के माध्यम से हो रहे कार्यों को बड़े मनोयोग से समझा और महसूस किया। 

अंगदान कराने में अग्रणी नीलेश जी से एक मुलाकात

सूरत की बहुचर्चित स्वयंसेवी संस्था है डोनेट लाईफ। इस संस्था के द्वारा वर्ष 2005 से अब तक 891 अंगों का दान कराया जा चुका है। इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री नीलेश मांडलेवाला जी रविवार, 19 दिसम्बर, 21 को दिल्ली आए थे। उनके आने की सूचना मिलने पर दधीचि देह दान समीति के पदाधिकारियों श्री कमल खुराना (महामंत्री), श्रीमति मंजु प्रभा (उपाध्यक्षा), डॉ विशाल चड्ढा (संयुक्त महामंत्री), और श्री राजीव गोयल (संयोजक) ने सिविल सर्विसेज़ ओफिसर्स इन्स्टिटूट में उनका आत्मीय स्वागत किया। फिर उनसे उनके अनुभवो पर विस्तार से चर्चा हुई।

एक छोटे से शहर सूरत में इतने अधिक अंगदान करा पाने का श्रेय निश्चित रूप से नीलेश जी को जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने पोते के जन्मदिन के समारोह में सम्मिलित न हो पाए, क्योंकि वे एक अंगदान प्रक्रिया में व्यस्त थे। अगले दिन सुबह 9 बजे घर पहुंचे तो रूठे हुए पोते को मनाया। उनकी बातचीत से पता चला कि अंगदानी परिवारो का भी वे पूरा ख्याल रखते हैं। उनके बच्चो की पढाई में मदद करते हैं। वर्ष में एक बार मकर संक्रांति पर दानी परिवारो को बुलाकर उनके साथ समय बिताते हैं। समय देकर अपने अनुभव साझा करने के लिए समिति की ओर से उनका हार्दिक आभार।

उत्तरी दिल्ली

देहदानी श्री अनिल मित्तल को याद करते हुए देहदान की महत्ता पर प्रकाश

देहदानी श्री अनिल मित्तल जी की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार 12 सितंबर,2021 को हरदयाल सिंह लाइब्रेरी, प्रशांत विहार, सेक्टर 14, रोहिणी पर प्रातः 11:00 बजे से किया गया |

शिविर में आनेवाले सभी महानुभावों ने देहदानी श्री अनिल मित्तल जी को पुष्पों द्वारा श्रद्धांजलि दी एवं उनके त्याग को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

प्रोग्राम में दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदान एवं अंगदान विषय पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपना स्टाल लगाया गया |

शिविर में आए विधायक श्री विजेंद्र गुप्ता, निगम पार्षद श्रीमती चित्रा अग्रवाल एवं समाज के गणमान्य महानुभाव ने नेत्रदान एवं देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
17 महानुभाव ने नेत्रदान एवं देहदान का संकल्प लिया। सभी संकल्पित कर्ताओं का आभार एवं साधुवाद।

समिति की तरफ से श्री सुशील मित्तल, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री महेंद्र चौधरी, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती पदमा बत्रा, श्रीमती स्वाति मित्तल, श्री अशोक शर्मा, श्री प्रद्युमन जैन एवम् जी. पी. तायल ने कार्यक्रम में भाग लिया।

भागवत कथा में समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम

रोहिणी में सेक्टर 13 के अयोध्या एन्क्लेव स्थित शिव मंदिर में दिनांक 24 सितंबर, 2021 को श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ, जिसमें देहदान और अंगदान पर भी बातें हुईं। समिति की ओर से इस मुद्दे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्री विनोद अग्रवाल जी ने लोगों को अंग और शरीर दान के महत्व के बारे में बताया और कई तरह की भ्रांतियों को दूर किया। वहां समिति के प्रपत्र और संकल्प पत्र लोगों को दिए गए। समिति की ओर से श्री विनोद अग्रवाल और श्री जी.पी. तायल उपस्थित थे।

स्वास्थ्य जांच शिविर में अंग और देहदान को लेकर सात संकल्प

भारत विकास परिषद की ओर से 26 सितंबर, 2021 को दिल्ली के डेरावालान नगर के ए ब्लॉक, स्थित जैन सथानक में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ था, जिसमें समिति के सदस्य भी पहुंचे। समिति की ओर से अंग और शरीर दान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति ने अपना एक स्टॉल भी लगाया था। बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति हमारे स्टॉल पर आए। समिति के ब्रोशर और संकल्प पत्र का वितरण किया गया। शरीर और अंग दान पर सात शपथ पत्र विधिवत रूप से मौके पर प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र से श्री महेंद्र चौधरी, श्री रमेश भाटिया, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती शशि गुप्ता, श्री जितेंद्र शर्मा, और श्री जी.पी. तायल ने भाग लिया।

कार्यकारिणी की मासिक बैठक में समिति के लक्ष्यों पर हुआ विचार

दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुधवार 29 सितंबर 2021 सायं 4:00 बजे से 5:30 बजे तक उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई | कोरोना के कारण यह प्रत्यक्ष मीटिंग बीस माह के बाद सम्पन्न हुई। सभी सदस्य एक दूसरे से मिलकर खुश हुए। हाल के दिनों में जो गतिविधियां हुईं, उनपर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को उनके जन्म दिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजे गए |

लगभग 2000 संकल्प कर्ताओं को उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके प्रण को याद करते हुए उन्हें बधाई संदेश भेजे गए| यहां यह याद रखने की बात है कि ऑनलाइन देहदानियों के उत्सव 11.10.2020 के बाद उत्तरी दिल्ली क्षेत्र से अब तक 27 दान संपन्न हो चुके हैं |

समिति के कार्यों को सुचारू रूप से एवं गति प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की निम्नलिखित समितियों का गठन किया गया:

दान प्रक्रिया समिति

धार्मिक आयोजन समिति

ऑर्गन डोनेशन मोटीवेटर (अस्पतालों एवं डॉक्टर्स के साथ)

शिक्षण संस्थान समिति

सोशल मीडिया समिति

वरिष्ठ नागरिक समिति

गतिविधि समिति

ग्रुप आवासीय समिति और

धार्मिक संस्थान समिति

इस बैठक में श्री विजय आनंद विद्यार्थी को सभी समितियों का प्रमुख बनाया गया। विजय जी ने सभी केंद्रीय कार्यकारिणी, क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं समितियों के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए अपने आशीर्वचन कहकर प्रेरित किया |

समिति के रजत जयंती के अवसर पर हम अपने समिति के कार्यों का विस्तार, लक्ष्यों का निर्धारण, एवं समिति के स्वरूप को कैसा देखना चाहते हैं, इस विषय पर भी चर्चा हुई |

प्रत्येक सदस्य ने इस विषय पर अपने सुझाव रखे और उनपर कैसे अमल किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई| बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए:

सभी समितियों के सदस्य अपने नाम के 1×1.5 या 2×3 के यह बोर्ड अपने घरों या कार्य स्थलों पर लगाएंगे। इसकी कीमत लगभग रुपए 500 है, जो प्रत्येक सदस्यों को देनी होगी। साथ में नाम के साथ चुम्बकीय बैज भी बनवाया जाएगा।

उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के जिन परिवारों से नेत्रदान अंगदान या देहदान हुआ है, उनकी पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में, उन परिवारों को प्रतिवर्ष एक आभार एवं धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा।

उत्तरी दिल्ली क्षेत्र अगले वर्ष समिति की रजत जयंती वर्ष में एक लाख संकल्प पत्र भरवाने की योजना पर गम्भीरता से विचार करेगा। इस बैठक का संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल द्वारा किया गया।

समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी ने सभी साथियों से अपने लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें निश्चित समय में पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने अपने उद्बोधन के द्वारा सभी साथियों में ऊर्जा का संचार किया एवं आए हुए सभी साथियों का धन्यवाद किया |

रक्तदान शिविर में समिति के कामों को लोगों ने परखा

उत्तरी दिल्ली के श्याम लाल कॉलेज में 2 अक्टूबर, 2021 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ था, जिसमें दधीचि देहदान समिति द्वारा लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया।

इस स्टॉल में समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी, श्रीमती बबिता मल्होत्रा जी, श्री योगेन्द्र अग्रवाल, श्री विश्वास शुक्ल, श्री अमित गर्ग, श्री अनिल वर्मा, श्री दीपक जी और श्री अरविंद गुप्ता जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी जी, पद्मश्री शंटी जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी, व अन्य गणमान्य महानुभावों ने उत्सुकता से देहदान पर जानकारियां प्राप्त की। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक आदरणीय आलोक जी का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।

समिति के मिशन की सराहना

उत्तरी दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-5 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 2 अक्टूबर को आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में समिति की ओर से अंग और शरीर दान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शिविर का आयोजन महाराजा अग्रसेन जयंती पर श्री महाराजा अग्रसेन न्यास, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली वेस्ट और दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र द्वारा किया गया था। श्री महाराजा अग्रसेन भवन के सभी न्यासी और प्रबंध समिति ने हमारे मिशन की सराहना की और कई गणमान्य व्यक्ति हमारे स्टॉल तक आए। श्री जी.पी. तायाल और श्री विजय आनंद गुप्ता ने लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान के लिए प्रेरित किया।

इससे जुड़ी छपी सामग्रियों और संकल्प पत्र का वितरण किया गया। 14 शपथ पत्र विधिवत भरे हुए मौके पर प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम में श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्री. प्रद्युमन जैन, श्री. अशोक शर्मा, श्री एस. अखिलेश प्रताप सिंह, श्री. विजय आनंद गुप्ता, श्री. कृष्णकांत अग्रवाल, श्री. अशोक पम्मी, और श्री जी.पी. तायल ने भाग लिया।

आयुर्विज्ञान संस्थान के सभागार में समिति के कामों की सराहना

दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के जवाहरलाल नेहरू सभागार में स्तन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत अंग और शरीर दान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को एम्स के सर्जिकल अनुशासन विभाग और दिल्ली पश्चिम के रॉटरी क्लब द्वारा डिजाइन किया गया था।

हमारी टीम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से मुलाकात की और उन्हें स्मृतिका भी भेंट की गई। उन्होंने अंग और शरीर दान के लिए लोगों को जागरूक करने के हमारे मिशन की सराहना की ।

दान में हृदय पानेवाली और उसे ट्रांसप्लांट कराने वाली सुश्री प्रीति उनहले ने हमारे स्टॉल का दौरा किया और अपने जीवन के अनुभव और अंगदान के महत्व को साझा किया।

एम्स की सभी रोटेरियन और मेडिकल टीम ने हमारे मिशन की सराहना की। मौके पर

हमारे ब्रोशर और स्मारिका का भी वितरण किया गया।

सुश्री पद्मा बत्रा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती पारुल तायल, श्रीमती संगीता शर्मा, श्री कृष्ण कांत अग्रवाल, श्री जितेंद्र शर्मा और श्री जी.पी. तायल ने समिति की ओर से भाग लिया।

गुरुद्वारे में अंगदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

उत्तरी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 5 स्थित गुरुद्वारे में दिनांक 18.10.2021 को दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र ने अंग एवं शरीर दान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। लोग हमारी बातचीत से प्रभावित हुए।

मौके पर ब्रोशर और संकल्प पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में श्री विजय आनंद विद्यार्थी, श्री. अमनदीप और श्री जी.पी. तायल ने समिति की ओर से भाग लिया।

11 लोगों ने लिए अंगदान के संकल्प

उत्तरी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-13 स्थित लक्ष्मी कुंज सहकारी समूह हाउसिंग सोसाइटी में 23 अक्टूबर को नेत्र जांच शिविर के साथ दधीचि देह दान समिति उत्तरी क्षेत्र ने, अंग और शरीर दान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विधिवत भरे हुए 11 संकल्प पत्र मौके पर प्राप्त हुए। लोग प्रेरित हुए, और कई लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

इस कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना मित्तल जी, श्री जितेंद्र शर्मा जी, श्री विनोद अग्रवाल जी, श्री संजीव हंस जी और श्री जी.पी. तायल ने समिति की ओर से भाग लिया।

देहदान के महत्व पर प्रकाश

उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में दिनांक 27 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे, श्रीमती कंचन जेसवानी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई थी। श्री जितेंद्र शर्मा ने समिति की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और नेत्रदान करने के उनके साहसिक निर्णय के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया, जो मानवता के लिए एक उदाहरण स्थापित करता है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान के लिए भी प्रेरित किया। हमारे मिशन के बारे में 200 से अधिक लोगों को जानकारी दी गई। संकल्प पत्र वितरित किए गए। दधीचि देहदान समिति के उत्तरी दिल्ली क्षेत्र से श्रीमती गीता शर्मा एवं श्री. जितेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

एक लाख संकल्प पत्र भरवाने के लक्ष्य पर विचार

दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की मासिक बैठक शनिवार 30 अक्टूबर 2021 सांय 4:00 बजे से 5:30 बजे तक उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई । जिसमें-

  • * निकट समय में जो गतिविधियां हुई उन पर चर्चा की गई ।
  • * गत माह समिति के सदस्यों ने जो भी कार्य किया, उसपर बातें हुईं।
  • * आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों का विवरण सामने आया।
  • * उन नए व्यक्तियों के नाम दिए गए, जिनसे समिति के सदस्यों ने देहदान अंगदान और नेत्रदान पर समिति की कार्य योजनाओं की चर्चा की हो।
  • * इस वर्ष एक लाख संकल्प पत्र भरवाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपके सुझाव सामने आए।
  • * अपनी समिति के कार्य एवम् इसका प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए क्या करना है, इसपर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी का मार्गदर्शन मिला। बैठक का संचालन क्षेत्रीय संयोजक श्री जी. पी. तायल द्वारा किया गया। इस बैठक में 25 साथियों की भागीदारी रही।

नेत्रदात्री की श्रद्धांजलि सभा

रोहिणी के सेक्टर-11 स्थित श्री बालाजी मंदिर में दिनांक 9 नवंबर, 2021 को श्रीमती सुदर्शन सेठ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। 6 नंवबर, 21 को श्रीमती सुदर्शन सेठ का नेत्रदान हुआ था।

देहदान समिति के उत्तरी क्षेत्र की ओर से श्री कृष्ण कांत अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके नेत्रदान के साहसिक निर्णय के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया, जो मानवता के लिए एक उदाहरण स्थापित करता है।

उन्होंने वहां उपस्थित सज्जनों को नेत्र, अंग और शरीर दान के लिए भी प्रेरित किया।

श्री प्रद्युमन जैन, श्री. जे पी गुप्ता और श्री जी.पी. तायल 6 नवंबर को दान के समय उनके आवास पर मौजूद थे। वहां मौजूद लोगों ने हमारे मिशन की बहुत सराहना की और संकट के समय स्वयंसेवकों की ओर से दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस मौके पर हमारे मिशन के बारे में 400 से अधिक लोगों को जानकारी दी गई। काफी संख्या में संकल्प पत्र भी वितरित किए गए, जिसमें 10 संकल्प पत्र पूर्ण रूप भरे हुए मौके पर ही प्राप्त हुए। इस श्रद्धांजलि सभा में श्री मुकेश गुप्ता, श्री प्रद्युमन जैन, श्री जे.पी.गुप्ता, श्री कृष्णकांत अग्रवाल और श्री जी.पी. तायल ने भाग लिया।

श्रीराम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जागरूकता अभियान

उत्तरी दिल्ली में अशोक विहार के फेज 1 के जे ब्लॉक में दिनांक 14 नवंबर,2021 को श्रीराम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया I इस दौरान संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया I

कुछ साथियों द्वारा मंदिर निर्माण कार्य में भी सहयोग किया गया I

कार्यक्रम में श्री आर पी अग्रवाल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री रमेश भाटिया, श्री महेंद्र चौधरी, श्रीमती सुधा सोनी एवं श्री जी. पी. तायल की भागीदारी रही I

देहदानी श्री ओमप्रकाश गर्ग जी की श्रद्धांजलि सभा

संघ के वरिष्ठ प्रचारक विश्व हिंदू परिषद प्रबंध समिति के सदस्य देहदानी श्री ओमप्रकाश गर्ग जी की श्रद्धांजलि सभा सोमवार, दिनांक 15 नवंबर, 2021 को दिल्ली के आराम बाग के उदासीन आश्रम मंदिर परिसर में दोपहर को आयोजित हुई।

गर्ग जी नेपाल में हिंदू स्वयंसेवक संघ के संस्थापक प्रचारक रहे। उनका अपना संपूर्ण जीवन समाज और मानवता के लिए समर्पित था। संघ कार्यालय, विजय निकेतन पटना में ही, उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के तत्पश्चात उनका शरीर दधीचि देहदान समिति पटना को सौंप दिया गया। उन्हें संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री आलोक कुमार जी (अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, संरक्षक दधीचि देहदान समिति) ने अपनी श्रद्धांजलि में ओम प्रकाश गर्ग जी के साथ बिताए हुए समय को याद किया और उनको नमन किया I श्री आलोक जी ने बताया कि श्री ओम प्रकाश जी ने अपना पार्थिव शरीर दान करने का संकल्प कई वर्षों पहले ही किया था I आलोक जी ने अंगदान और देहदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि उनके शरीर पर चिकित्सा विज्ञान के अनेकों छात्र अध्ययन कर कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा में लगेंगे।

दधीचि देहदान समिति की ओर से हम परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उनकी पुण्य-पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें |

ओमप्रकाश गर्ग जी के इस महादान से प्रेरणा लेकर 11 महानुभाव ने अंगदान एवं देहदान का संकल्प लिया I

संकल्प पत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया I

दधीचि देहदान समिति से श्री विशाल चड्ढा, श्री अमित कुमार सिंह, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती गीता शर्मा एवं श्री जी. पी. तायल श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित रहे l

वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में अंगदान पर चर्चा

निगम पार्षद और उपाध्यक्ष उत्तरी दिल्ली एमसीडी श्रीमती कनिका संदीप जैन, द्वारा 16 नवंबर, 2021 को एरिया रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ और टीकाकरण की जरूरतों पर विचार विमर्श हुआ।

इस कार्यक्रम में श्री जी.पी. तायल ने अंग और शरीर दान की जरूरतों और महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती कनिका संदीप जैन ने बताया कि उन्होंने उनकी सास की आंखें भी दान की हैं। साथ ही उन्होंने अपने संकल्प के बारे में बताया। उन्होंने सभी से समिति के इस मिशन को सफल बनाने का आग्रह किया। इस बैठक में श्री लोकेश गुप्ता एवं श्री मयंक कटारिया ने भी समिति की ओर से भाग लिया।

देहदान के अनुभव की रिकार्डिंग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अंग पुनर्प्राप्ति बैंकिंग संगठन के एमएसएसओ श्री राजीव मैखुरी ने श्री सुशील मित्तल और श्रीमती अर्चना मित्तल (अंग दाता श्री अनिल मित्तल के छोटे भाई) को अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करने और उनकी बातों को रिकार्ड करने के लिए बुलाया। इस मौके पर समिति की ओर से श्री जी.पी. तायल, संयोजक, उत्तरी क्षेत्र, दिल्ली ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर श्री मैखुरी को हमारी समिति की स्मारिका भेंट की गई।

अंगदान के महत्व पर चर्चा

श्री विनय कुमार जैन की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार, 17 नवंबर को सुबह 10.30 बजे अशोक विहार के फेज-3 स्थित श्री सनातन धर्म सेवा संस्थान में किया गया।

श्री जैन की आंखें 24 अक्टूबर को दान किया गया था। श्रीमती सुधा सोनी ने समिति की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहसिक निर्णय के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान के महत्व के बारे में बताया गया। लोगों ने संकल्प पत्र लिए। दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र की ओर से श्री जितेंद्र शर्मा एवं श्रीमती सुधा सोनी ने भाग लिया।

लोगों ने लिए अंगदान के संकल्प

दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-18 में दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र ने दिनांक 19 नवंबर को नेत्र जांच शिविर के साथ अंग और शरीर दान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विधिवत भरे हुए छह संकल्प पत्र वहीं प्राप्त हुए। ढेर सारे लोग प्रेरित हुए और संकल्प पत्र लिया।

समिति की ओर से श्रीमती सुनीता शर्मा जी, श्री पद्म बत्रा जी एवं श्री जितेन्द्र शर्मा जी ने भाग लिया।

एल्डर होम में देहदान और अंगदान पर चर्चा

कमला बख्शी एल्डर होम की सुश्री कमला जी के नेत्र एवं शरीर का दान दिनांक 8 नवंबर को किया गया था।

उनकी बहन सुश्री आशा ने अपनी बहन की स्मृति में एल्डर होम के निवासियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की थी। एल्डर होम केयर टेकर श्री पुरुषोत्तम और श्रीमती आशा ने निवासियों के साथ जागरूकता वार्ता के लिए दधीचि देहदान समिति से संपर्क किया और समिति की ओर से श्री जी.पी. तायल ने वहां के निवासियों के बीच इस बात की चर्चा की कि आंखों और अंगों का दान क्या है, हमें दान क्यों करना चाहिए और इसकी प्रक्रिया क्या होती है? वहां रहनेवाले कई लोग समिति के कामों से सहमत हुए और 2 निवासियों ने मौके पर ही देहदान का संकल्प लिया।

समिति की ओर से जागरूकता शिविर

दधीचि देहदान समिति उत्तरी दिल्ली क्षेत्र द्वारा नेत्रदान और अंगदान पर जागरूकता के लिए एक शिविर दिल्ली सिटीजन सोसाइटी में दिनांक 21 नवंबर को लगाया गया। इस कैंप में आए ढेर सारे लोगों ने नेत्रदान-अंगदान के महत्व को समझा और और नेत्रदान, देहदान और अंगदान करने का संकल्प भी लिया।

इस शिविर में शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, मोतियाबिन्द के ऑपरेशन एवं आंखों की सभी बीमारियों का ईलाज किया गया और परामर्श दिए गए।

मुल्तान सेवा समिति द्वारा चालित आंखों के अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने बिना किसी शुल्क के ये नेक काम किए।

श्री संजीव हंस जी के द्वारा यह सफल कार्यक्रम रखा गया। शिविर में श्रीमती अर्चना मित्तल जी, श्री सुभाष शर्मा जी, श्रीमती सुनीता शर्मा जी, श्री संजीव हंस जी, श्री सुशील मित्तल जी एवं श्री जी. पी. तायल की भागीदारी रही|

अंगदान और देहदान पर जागरूकता शिविर

आर्य समाज मंदिर के 50 वें स्थापना दिवस के समापन समारोह कार्यक्रम के आयोजन में समिति की ओर से लोगों में नेत्रदान , अंगदान और देहदान के प्रति जागरूकता के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन अशोक विहार फेज़ वन के आर्य समाज मंदिर में रविवार 28 नवंबर, 2021 को किया गया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री सुधीर कालरा जी , श्री राजेश जैन, श्री मनीष कुमार , श्री सुनील वर्मा , श्री पवन शीर्षवाल और श्री आदेश जैन जी उपस्थित रहे | वहां देहदान और अंगदान के प्रति कुछ लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। वहां 7 लोगों ने अंगदान को लेकर संकल्प पत्र भरे और काफी लोगों ने इसके प्रति अपनी रूचि दिखाई और अपने साथ संकल्प पत्र ले गए |

भंडारे में आए लोगों से अंगदान पर चर्चा

उत्तरी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 4 स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित भंडारा में योग समूह के वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन मनाते हुए लोगों से अंगदान और देहदान पर बड़ी अच्छी बातचीत हुई। यह आयोजन 28 नवंबर को दधीचि देहदान समिति उत्तरी क्षेत्र द्वारा शरीर दान पर जन जागरूकता के लिए किया गया था।

वहां आए लोगों को अंग और शरीर दान के लिए प्रेरित किया गया। अंगदान से जुड़ी छपी सामग्री और शपथ पत्र वितरित किए गए।

समिति की ओर से श्रीमती नीलम गुप्ता और श्री जी.पी. तायल ने भाग लिया।

राणा प्रताप बाग में नेत्रदात्री की याद में श्रद्धांजलि सभा

दिल्ली में राणा प्रताप बाग के कम्युनिटी सेंटर में 2 दिसंबर, 2021 की दोपहर श्रीमती रेखा गांधी जी (धर्मपत्नी श्री रमेश गांधी जी) की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। श्रीमती रेखा गांधी जी का पारिवारिक सहमति से, दधीचि देहदान समिति द्वारा नेत्रदान कराया गया था।

समिति की ओर से इस प्रेरणा और शोक सभा में श्रीमती गीता शर्मा जी , श्री जितेंद्र शर्मा जी और श्रीमती सुधा सोनी जी उपस्थित रहे | समिति की ओर से परिवार वालों को स्वर्गीय श्रीमती रेखा गांधी जी का स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया | समिति के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी | इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सभा में उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान , अंगदान व देहदान के बारे में जागरूक किया, जिससे प्रेरित होकर 9 लोगों ने वहीं पर संकल्प फार्म भरे व काफी लोग अपने साथ ले गए | श्रीमती सुधा सोनी ने वहां उपस्थित महिलाओं को समिति की कार्यशैली के बारे में बताया कि हमारी समिति इस क्षेत्र में किस तरह काम करती है और साथ ही इसके बारे में फैले अंधविश्वास को दूर करने की जरूरत पर प्रकाश डाला।

कविताओं में देहदान और अंगदान

रविवार, 19 दिसंबर, 2021 को शाम 4 बजे एक कवि सम्मेलन कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदान एवं अंगदान विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया I ज्यादातर कवियों ने अपनी कविताओं में अंगदान और देहदान के महत्व को बताया I समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी और कवि अनिल अग्रवंशी ने उपस्थित जनमानस से मानवता के लिए अंगदान और देहदान अपील की | सात लोगों ने अपने संकल्प पत्र भरे | प्रचार-प्रसार सामग्री एवं संकल्प पत्र का वितरण भी किया गया I

इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री सुशील मित्तल, श्री विनोद अग्रवाल, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती सुनीता शर्मा उपस्थित रहे |

देहदान अभियान पर अनुभवों की साझेदारी

दिल्ली के रोहिणी इलाके में होटल क्राउन प्लाजा परिसर में रविवार 26 दिसंबर, 2021 सायं 3:30 बजे देहदान एवं अंगदान विषय पर चर्चा हुई | सभी साथियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया |

बैठक में जुड़े महानुभावों की शंकाओं का समाधान श्री जी. पी. तायल एवम् श्री एन. आर. जैन द्वारा किया गया |

भारतीय जैन संगठन से श्री सुरेश जैन एवं श्री अरुण जैन की भागीदारी रही |

EAST DELHI

अंगदान के नेक काम में आम लोगों को जोड़ने का प्रस्ताव

श्रीमती गुंजन गुप्ता के संयोजिका बनने के बाद समिति के पूर्वी दिल्ली टीम की पहली बैठक 26 अक्टूबर को आदरणीया मंजू प्रभा जी, अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी, श्री कमल खुराना जी, श्री हरेंद्र डोलिया जी और लम्बे समय से जुड़े संस्था परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई। आनेवाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और कार्यनीति बनाई गई। बैठक में राय बनी कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय निवासियों को देहदान के इस ईश्वरीय कार्य के साथ जोड़ा जाए।

कविता के माध्यम से अंगदान पर जागरूकता

क्षेत्रीय काव्य संस्था के साथ स्थानीय महिलाओं के लिए अंतस काव्य गोष्ठी

का आयोजन 10 दिसंबर, 21 को किया गया। यहां उपस्थित श्रोताओं से दधीचि देहदान समिति से जुड़ने की अपील की गई और सभी उपस्थित कवियों से देहदान को कविताओं के माध्यम से रचनात्मक स्वरूप में लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया गया ।

विजय उत्सव में समिति का स्टॉल

सीमा जागरण मंच का वार्षिक उत्सव 5 दिसंबर, 21 को विजय दिवस रूप में आनंद विहार के विवेकानंद स्कूल में मनाया गया। इस उत्सव में दधीचि देहदान समिति का स्टॉल भी लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद परिवारों और बुद्धिजीवियों के बीच समिति के कामों की चर्चा हुई। लोगों ने हमारे कामों को सराहा। इस कार्यक्रम में 3 संकल्प पत्र भरे गए।

दक्षिणी दिल्ली

अंधता मुक्त भारत की ओर बढ़ने का लक्ष्य

4 सितंबर,2021 को दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी दिल्ली) और सिटीजन फॉरम, वसंत कुंज ने मिलकर एक समन्वय विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था,'जीते जी रक्त दान, जाते जाते अंगदान।'

सिटीजन फॉरम के श्री मोहन सेठी जी पिछले 14 वर्षो से अपने सामाजिक कार्यो के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं, उनका ध्येय मंत्र एक ही है, जरूरतमंदों की मदद कैसे की जाए और लोगों की जिंदगी कैसे बचे। दधीचि देहदान समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने एकल ग्राम संगठन के नेशनल वर्किंग प्रसिडेंट श्री संतोष जैन जी का स्वागत किया और वहां मौजूद लोगों को बताया कि वर्ष 2022 समिति का रजत जयंती वर्ष है, इस अवसर पर अंधता मुक्त भारत का लक्ष्य सामने रखकर समिति अपने कार्य का विस्तार कर रही है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शीतल जोशी जी ने बहुत ही सरल शब्दों में समझाया कि एक साधारण मृत व्यक्ति के 2 नेत्रों से 6 दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रोशनी दी जा सकती है, और उसकी त्वचा और हड्डियों का भी दान हो सकता है। एक ब्रेन डेथ व्यक्ति अपने सभी अंगो का दान कर सकता है, जैसे कि दिल, फेफड़ा, किडनी और लीवर इत्यादि, और वे जाते जाते भी अनेक जरूरत मंद लोगों को नया जीवन दे सकते हैं। चिकित्सा विज्ञान की पढाई के लिए देहदान के महत्व को भी डॉ. शीतल जोशी जी ने आसान भाषा में समझाया।

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष और दधीचि देहदान समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार जी ने, पिछले 24 वर्षो में समिति के कामों को करने के दौरान के, अत्यन्त भावुक कर देने वाले कुछ प्रेरणादायक संस्मरणों को सबके साथ साझा किया।

इसके बाद, डॉ. शीतल जोशी और श्री कमल खुराना जी ने लोगों के मन में जो अंगदान और देहदान को लेकर प्रश्न और जिज्ञासाएं पैदा हुई थीं, उनका सन्तोषजनक उत्तर दिया। समिति की ओर से कमल खुराना जी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी महानुभावों और सिटीजन फॉरम के श्री मोहन सेठी जी का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

वसंत कुंज वाटिका में समिति का स्टॉल

5 सितंबर, 2021 को दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने साकेत के मैक्स अस्पताल के सहयोग और श्री मोहन सेठी जी के निर्देशन और प्रबंधन के तहत वसंत कुंज (वाटिका) में सुबह 6:30 बजे अपना स्टॉल लगाया।

इस स्टॉल के जरिए हमने वसंत कुंज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ नेत्र/अंग/शरीर दान के विषयों पर जानकारी साझा की। वाटिका में, लगभग चालीस लोगों ने स्टॉल से ब्रोशर लिए और लगभग बीस महानुभावों को देहदान के फॉर्म दिए गए। समिति की ओर से श्री मोहन सेठी जी के प्रति हार्दिक आभार, जिनके सहयोग के बिना ये कार्यक्रम संभव नहीं होता।

संस्थाओं के आपसी तालमेल पर चर्चा

दिनांक 11 सितम्बर 2021, को श्री दीपक गोयल अपनी टीम की सदस्या सुश्री प्रीति गोयल के साथ सम्पूर्णा संस्था द्वारा कंस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में पहुंचे।

सम्पूर्णा संस्था की संस्थापक अध्यक्ष शोभा विजेन्द्र जी ने दिल्ली के 80 प्रमुख समाजसेवी संगठनों (साथी,आस,सतत,महिला दक्षता समिति इत्यादि) को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि हम कैसे अपने सीमित संसाधनों में समाज की अधिक से अधिक सेवा और सहायता कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में सभी ने इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में एक काम देश के नाम जरूर करना चाहिए।

कार्यक्रम के पहले चरण में 'कन्वर्जन्स-द एसेंस ऑफ सोशल सेक्टर' पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी समाजसेवी संगठन इस बात पर सहमत दिखे कि कोई भी संस्था अकेले सही ढंग से समाज की सेवा नहीं कर सकता, लेकिन जब हम आपस में मिलकर एक साथ सेवा के कार्य में लगते हैं ,तब हम समाज के जरूरतमंदों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मूलभूत जरूरतों का समाधान किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में ' हेंडलिंग दि क्राइसिस सिचूएशन ' पर चर्चा में शहीद भगत सिंह सेवा दल के पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री जितेंद्र सिंह शन्टी जी बताया कि कैसे लॉकडाउन-2 में उनके एक एंबुलेंस पायलट की कोरोना से दुखद मृत्यु हो जाने पर भी उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों का मनोबल नहीं गिरने दिया और दिन रात वह समाज सेवा में लगे रहे।

कार्यक्रम के तीसरे भाग में राज्य सभा सांसद श्री राकेश सिन्हा जी ने बताया कि 'नेटवर्किंग और कोऑर्डनेशन' के माध्यम से किस तरह अपने कार्य से समाज के अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़कर अधिक से अधिक व्यक्तियों तक सहायता पहुंचा सकते हैं। उन्होंने अपने कुछ प्रेरणादायक अनुभवों को भी साझा किया।

हम दधीचि देहदान समिति की ओर से सम्पूर्णा संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 शोभा विजेन्द्र जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिनके अथक प्रयास से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका।

हेल्थ चैकअप कैम्प में समिति का स्टॉल

रविवार,19 सितम्बर 2021 को डॉ, अनीता गुप्ता जी एंव श्री सुरेन्द्र सेठी जी ने नई दिल्ली के सत्य निकेतन स्थित शिव मंदिर में मैक्स हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल, सक्षम इमेजिंग और द साइट एवेन्यू के सहयोग से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया, जिसका क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ लिया।

इस हेल्थ चैकअप कैम्प में दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी दिल्ली) के कार्यकर्त्ताओं श्री शेखर जी, श्री पारस जी, बहन स्नेहलता वधावन जी, श्रीमती रेनू आर्य जी ने क्षेत्र में अंगदान और देहदान की जागरूकता के लिए अपना स्टॉल लगाया, जिसमें अनेक लोगों ने जानकारी हासिल की और पांच महानुभावों ने संकल्प पत्र लिए।

'मर कर भी जीने की कला अंगदान'

दिनांक 21 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित आर्य समाज मंदिर में नेत्र दानी स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा नागपाल जी की श्रद्धांजलि सभा में दक्षिणी दिल्ली के संयोजक श्री दीपक गोयल जी, श्री आर के पाठक जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी और श्रीमती स्नेह गुप्ता जी के सहयोग से दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया। श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने राय नागपाल परिवार का आभार व्यक्त किया और स्वर्गीय माता जी को अपनी व समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की |

नेत्र दानी माता जी स्वर्गीय श्री मती कृष्णा नागपाल जी के नेत्रदान के विषय में जानकर बहुत से लोगों को प्रेरणा मिली। श्रीमती रजनी छाबड़ा जी ने कहा कि "मानव रूपी मशीन के ये पुर्जे जो हमें ईश्वर ने दिए हैं, दुनिया के किसी बाजार में नहीं मिलते, ये केवल दान द्वारा ही मिल सकते हैं, इन्हें व्यर्थ न जाने दें। इसलिए हम सभी को इस दान के बारे में विचार करना चाहिए और संकल्प लेकर और मानवता के लिए नेत्रदान, अंगदान और देहदान करना चाहिए।" उन्होंने देहदान और अंगदान को मर कर भी जीवित रहने की एक कला बताया। उपस्थित लोगों को दधीचि देहदान समिति के बारे में भी जानकारी दी गई। 5 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए और संकल्प लेने का वचन दिया।

दधीचि देह दान समिति के कामों की प्रशंसा

मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल एवं गुरुग्राम के सिनर्जी आई केयर सेंटर ने पूर्व नगर निगम पार्षद श्री शालेंद्र सिंह (मोंटी) जी, एवं वरिष्ठ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री सुरेन्द्र सेठी जी के सहयोग से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हौज खास विलेज के बाल्मीकि मंदिर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ, जिसका क्षेत्र के अनेक नागरिकों ने लाभ लिया।

इस हेल्थ चैकअप कैम्प में दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी दिल्ली) के कार्यकर्त्ताओं श्रीमती रजनी छाबड़ा जी और श्रीमती स्नेह गुप्ता जी ने क्षेत्र में नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान की जागरूकता के लिए अपना स्टॉल लगाया, जिसमें अनेक लोगों ने जानकारी हासिल की और 10 इच्छुक लोगों ने संकल्प पत्र प्राप्त किए। श्री शालेंद्र सिंह मोंटी जी भी स्टॉल पर आए और दधीचि देहदान समिति के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने वहां उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं से भी हमारे कामों की चर्चा की। समिति की ओर से श्री शालेंद्र सिंह मोंटी जी का और श्री सुरेन्द्र सेठी जी का आभार।

सभी कार्यकर्ताओं के जन्म दिवस परबधाई संदेश भेजने का निर्णय

दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र) के कार्यकारणी की मासिक बैठक 11 अक्टूबर, 2021 को सांय 5:00 बजे से 6:00 बजे तक राम कृष्ण विद्या निकेतन में आयोजित की गई। बैठक में 12 लोगों ने भाग लिया। दधीचि देहदान समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू प्रभा जी के नेतृत्व में बैठक का संचालन किया गया। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर बातचीत हुई-

  1. निकट समय में हुई गतिविधियों पर चर्चा
  2. समिति के कार्यों को सुचारू रूप से एवं गति पूर्वक चलाने के लिए सभी के सुझावों पर विचार।
  3. समिति के रजत जयंती अवसर पर हम कैसे अपने क्षेत्र के कार्यों का विस्तार करें, इसके बारे में एक कार्य शैली विकसित करने की जरूरत
  4. लक्ष्यों का निर्धारण एवं समिति के स्वरूप को हम किस तरह देखना चाहते हैं विषय पर चर्चा भी की गई।
  5. अपने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के जन्म दिवस पर बधाई संदेश भेजने का निर्णय।
  6. दिल्ली को अंधता मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत हम अधिक से अधिक लोगों को अपने विषय से अवगत करा के, संकल्प पत्र भरवाने के प्रयास पर सहमति।
  7. समिति के सभी सदस्य अपने नाम के बोर्ड अपने घरों या कार्य स्थलों पर लगाएं। समिति के सदस्यों ने स्वेच्छा से अपने-अपने हिस्से के लिए कुछ कार्य भी स्वीकार किए।

मानव मंदिर में समिति का समर्थन

रविवार, 17 अक्टूबर, 2021 को मानव मंदिर के प्रांगण में नेत्रदानी पूज्या साध्वी मंजूलाश्री जी की प्रेरणा सभा में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) के कार्यकर्त्ताओं ने अपना स्टॉल लगाया। कोरोना नियम के कारण संख्या सीमित थी, फिर भी पूज्या साध्वी मंजूलाश्री जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए समाज के अनेक गणमान्य बन्धु उपस्थित थे। अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूज्या मां समताश्री जी ने बताया, " मानव मंदिर से यह तीसरा नेत्रदान है और पहले पूज्या दीपा मां जी का देहदान भी मानव मंदिर से हो चुका है, और स्वंय मैंने भी अपने देहदान का संकल्प लिया है।"

दधीचि देहदान समिति की ओर से समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति की ओर से श्रीमती शशि दुआ जी, श्रीमती प्रीति गोयल जी और पारस वर्मा जी ने स्टॉल लगाया। 11बन्धुओं ने संकल्प पत्र लिए और अनेक लोगों ने नेत्रदान-अंगदान-देहदान के महत्व को समझा।

समिति के कामों में नए लोगों की दिलचस्पी

कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 31 अक्टूबर, 2021 को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल एंव गुरुग्राम के सिनर्जी आई केयर सेंटर ने वरिष्ठ स्वास्थ्य परामर्श दाता श्री सुरेन्द्र सेठी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन नई दिल्ली के कालकाजी के ई ब्लॉक स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ।

इस चिकित्सा जांच शिविर में दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी दिल्ली) के कार्यकर्त्ताओं श्री दीपक जी, श्रीसुनील जी, श्री स्नेह वधावन जी, श्रीमती नीरा मारवाह जी, श्रीमती रेनू जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी और श्रीमती स्नेह गुप्ता जी ने क्षेत्र में नेत्रदान, अंगदान और देहदान की जागरूकता के लिए अपना स्टॉल लगाया, जिससे अनेक लोगों को जानकारी मिली। तीन इच्छुक लोगों ने संकल्प पत्र प्राप्त किया। कुछ लोगों को दधीचि देहदान समिति का ब्रोशर भी दिया गया। लगभग 150 लोग समिति के कामों से अवगत हुए। समिति के कामों में नए लोगों की दिलचस्पी भी दिखी। दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर और श्री सुरेन्द्र सेठी जी का आभार।

लोगों ने पूछे सवाल, हमने दिए जवाब

दिनांक 19 दिसंबर को कालकाजी के आर्य समाज मंदिर में यज्ञ के पश्चात दधीचि देहदान समिति, समिति के दक्षिणी दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने अपना स्टॉल लगाया। इसका लाभ यह हुआ कि वहां उपस्थित लोगों को दधीचि देहदान समिति के बारे में पता चला और वे लोग, नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लाभों के बारे में अवगत हुए। वहां आए लोगों ने प्रेम पूर्वक देहदान के विषय को सुना और बीच-बीच में अपनी जिज्ञासाओं के लिए सवाल भी पूछते रहे।

लोगों के उत्साह को देखते हुए आर्य समाज के शास्त्री जी, और कोषाध्यक्ष श्री राकेश भटनागर जी, दधीचि देहदान समीति के स्वयं सेवक श्री आर के पाठक जी और संयोजक श्री दीपक जी ने नेत्रदान व अंगदान पर उन लोगों के सारे प्रश्नों के उत्तर दिए।

स्टॉल से 11 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। कार्यक्रम में कालका जी से सीनियर सिटीजन फॉर्म के अध्यक्ष और कई अन्य लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली से सर्व श्री पाठक जी और श्री दीपक जी, श्री सुनील जी, श्रीमती रजनी जी, श्रीमती स्नेह गुप्ता जी, श्री स्नेह वधावन जी और श्रीमती रेनू जी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्य समाज मंदिर का आभार।

ऐसे ही फैलेगी जागरूकता

एक दीप से जले दूसरा दीप। फिर दूसरे दीप से तीसरा। इसी भावना से दधीचि देहदान समिति के कार्यकर्त्ताओं ने समाज के प्रभुत्व वर्ग को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के प्रति जागरूक करने के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर सिद्धार्थ एक्सटेंशन में अपना स्टॉल लगाया। 6 लोगों ने स्टॉल पर आकर फार्म लिए, 25 लोगों ने नेत्रदान अंगदान व देहदान से संबंधित जानकारी प्राप्त की। दक्षिण दिल्ली की कार्यकर्ता श्रीमती शशि दुआ जी और श्रीमती प्रीति गोयल जी के सहयोग से यह स्टॉल संभव हुआ।

पश्चिमी दिल्ली

25वीं वर्षगांठ को लेकर संकल्प

दिनांक 26 सितंबर को दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र की बैठक श्री अशोक आहूजा जी के घर पर हुई, जिसमें नवचयनित सदस्य उत्साह के साथ शामिल हुए। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। आपस में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आनेवाले समय में समिति के कार्यों को कैसे बढ़ाया जाए, साथ ही जो दायित्व समिति की तरफ से सदस्यों को दिए गए हैं, उसे जिम्मेदारी के साथ कैसे निभाया जाए?

इस मुलाकात में यह भी तय हुआ कि अगली बैठक पश्चिमी क्षेत्र के साथ कार्यकर्ताओं के साथ जल्दी ही हो, जिसमें सब मिलकर इस बात पर विचार करें कि इस वर्ष 1000 संकल्प पत्र भरवाने का उद्देश्य कैसे पूरा हो, क्योंकि सितंबर 2022 में समिति की 25वीं वर्षगांठ है और इस अवसर को हमें बहुत खास बनाना है।

बातचीत में सभी इस बात पर भी राजी हुए कि अगली बैठक में सभी सदस्य कम से कम 2 फार्म भरवा कर लाएंगे। आप सभी से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के कोई भी सदस्य जो फार्म भरवाते हैं, उसकी जानकारी श्री अशोक जी को या फिर श्री जगमोहन सलूजा जी को जरूर दें, जिससे संकल्प कर्ता के रिकॉर्ड को रखा जा सके।

श्रद्धांजलि सभा में समिति की ओर से स्टॉल

पश्चिमी दिल्ली के न्यू मोती नगर में श्रीमती भावना चावरा जी की श्रद्धांजलि सभा में समिति की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल से 15 जानकारी पत्र लोगों ने लिए। 25 लोगों ने समिति और देहदान के बारे में जानकारी ली। मौके पर सात संकल्प पत्र बांटे गए। दो संकल्प पत्र तो वहीं भरे गए, पर गवाह न होने के कारण प्रक्रिया पूर्ण न हो पाई। समिति की तरफ से श्री अजय भाटिया, श्रीमती मीनाक्षी आंनद एवं श्री बालकृष्ण आंनद जी उपस्थित थे।

दधीचि श्री वीरेंद्र दावर जी को शुभकामनाएं!

गुरुग्राम महानगर के स्वयंसेवक श्री वीरेंद्र जी दावर ने अपनी पत्नी के साथ दिनांक 12 अक्टूबर को मृत्योपरांत देहदान का संकल्प लिया । इससे पहले दधीचि देहदान समिति से देहदान के बारे में उनसे और उनके मित्रों और रिश्तेदारों से बातें हुई थीं। साक्ष्य में पूर्ण जानकारी के बाद विनोद जी और उनकी पत्नी ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र भरा। पांच महीने तक लगातार विचार विमर्श के बाद परिवार के सहयोग से और अपनी माता जी के आशीर्वाद से उन्होंने अपने जन्म दिवस की शुभ बेला में इस संकल्प को धारण किया और समाज के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया। देह दान समिति के माननीय श्री रामधन जी ने इस विषय के बारे में पूर्ण जानकारी दी और इसके महत्व को भी बताया।

समिति की ओर से गुरुग्राम के दधीचि श्री वीरेंद्र दावर जी को सहृदय शुभकामनाएं । कार्यक्रम में विभाग सम्पर्क प्रमुख श्री प्रदीप शर्मा जी, विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री विजय जी, महानगर के माननीय संघचालक श्री जगदीश जी ने भी आशीर्वचन रखे और दावर परिवार का हार्दिक अभिनंदन किया । कार्यक्रम में समाज के 35 बंधु और भगिनी भी मौजूद थे । उन सबों ने दधीचि देहदान समिति के समाज हित के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

नारायणा गांव में समिति के पोस्टर

दिनांक 9 अक्टूबर को श्रीमती हेमा जॉली के साथ हमलोग डॉ अनिल गुप्ता के नारायणा गांव गए। वहां हमलोगों ने उन्हें दधीचि देहदान समिति का पोस्टर सौंपा। उन्होंने हमें इस नेक काम में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया और समिति के कामों की सराहना की।

नवरात्र उत्सव के दौरान देहदान की चर्चा

दिनांक 9 अक्टूबर को नवरात्र उत्सव के दौरान श्रीमती पूनम मल्होत्रा श्रीमती विमल आहूजा के साथ मिलकर उनके आवास के सामने माता की चौकी तक पहुंची और वहां मौजूद लोगों को, नेत्र, शरीर और अंगदान के महत्व के बारे में बताया। उनकी बातों को लोगों ने बड़े ध्यान से सुना। समिति के बारें में भी वहां मौजूद लोग अवगत हुए।

समिति के कार्य विस्तार पर सकारात्मक चर्चा

दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र के कीर्ति नगर मंडल की पहली मासिक बैठक रविवार, 17 अक्टूबर, सायं चार बजे से पांच बजे तक कीर्ति नगर आर्य समाज मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे-

  1. समिति के विस्तार तथा कार्य प्रणाली से सभी को अवगत कराना।
  2. नई कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत एवम् सम्मान किया गया।
  3. कुछ पुराने सदस्यों को फिर से समिति के साथ जोड़ा गया।
  4. समिति के कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए कई सकारात्मक सुझाव भी आए, जिनपर आनेवाले दिनों में विचार किया जाएगा। कुछ सदस्य अपने निजी कारणों से बैठक में उपस्थित नही हो सके ।

बैठक में कैंप लगाने पर चर्चा

दिनांक 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक पश्चिमी क्षेत्र के द्वारका मंडल की बैठक श्री फकीर चंद गुप्ता जी के घर पर आयोजित हुई। जिसमें संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी के साथ श्री रामधन जी, श्री सुरेश शर्मा जी, श्री अशोक आहूजा जी, श्रीमती सुनीता मनसुखानी जी, श्रीमती माया गुप्ता जी, श्रीमती हेमा जॉली जी भी शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि श्री सुरेश शर्मा जी द्वारका मंडल के संयोजक होंगे और सहसंयोजक श्री फकीर चंद गुप्ता जी रहेंगे। इसके अलावा समिति के कार्यों को कैसे आगे बढाया जाए, कहां-कहां कैम्प लगाया जा सकता है, इस पर चर्चा हुई। शांति पाठ से बैठक की समाप्ति हुई।

धनवंतरी पूजा में देहदान पर जागरूकता

दिनांक 26 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर के जे. ब्लॉक में आरोग्य भारती द्वारा धनवंतरी पूजन के अवसर पर लगभग 10 महिलाओं के बीच नेत्रदान, अंगदान और देहदान के विषय को रखा गया। उन्हें विस्तार से समझाया गया। इस बातचीत में शामिल सभी महिलाओं ने प्रण किया कि इन बातों को घर में वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच रखेंगे, जिससे लोगों में जागरूकता आए।

मिल-जुलकर करेंगे काम तो फैलेंगे देहदान के विचार

मंगलवार, दिनांक 26 अक्टूबर, शाम छह बजे पश्चिमी क्षेत्र के नव गठित टीम व सभी सदस्यों के साथ पहली बैठक संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी के घर, हरिनगर में हुई। इस बैठक में क्षेत्र से 52 कार्यकर्ता शामिल हुए ।

लगभग 10 नए लोग भी आए, जो समिति के साथ जुड़कर सेवा कार्य को करना चाहते हैं। मंच पर आसीन श्री कमल खुराना जी, श्री रामधन जी, डॉक्टर विशाल चड्डा जी तथा संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी के साथ, बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र के जाप से की गई। इसके बाद समिति के महामंत्री श्री कमल जी ने पश्चिमी क्षेत्र के कामों की प्रशंसा की और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर श्री जगमोहन जी ने कुछ सवाल पूछे श्री कमल जी और डॉ विशाल जी ने उन सवालों के उत्तर दिए। बाद में श्री जगमोहन जी ने कुछ सुझाव दिए। श्री कमल जी और डॉ विशाल जी ने उन सुझावों को नोट किया। इसके बाद श्रीमान आलोक कुमार जी का आगमन हुआ। उनका स्वागत श्री जगमोहन जी ने फूलों से किया।

श्री आलोक जी ने बड़े सरल शब्दों में समिति का उद्देश्य बताया कि हम सब को मिल-जुलकर इस ईश्वरीय कार्य आगे बढ़ाना है। क्षेत्रीय संयोजक श्री जगमोहन सलूजा द्वारा 120 संकल्प पत्र के बारे में बताने पर श्री आलोक जी ने पूरी टीम की प्रशंसा की और बधाई दी। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं।

श्री रामधन जी ने कहा कि केन्द्र के दायित्व के साथ-साथ क्षेत्र में भी वे सेवा कार्य करते रहेंगे। अंत में श्री जगमोहन जी ने सभी का धन्यवाद दिया। शांति पाठ के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

प्रार्थना सभा में समिति की ओर से स्टॉल

दिनांक 30 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक मोती नगर के सिंह सभा गुरुद्वारा दधीचि देहदान समिति द्वारा स्वर्गीय श्रीमती भिरवा जी की प्रार्थना सभा में स्टॉल लगाया गया। वहां कपिल जी ने भिरवा जी के द्वारा संपन्न हुए नेत्रदान से सभा को अवगत कराया और वहां उपस्थित जन समूह को नेत्रदान, अंगदान और देहदान की महत्ता को समझाया, साथ ही लोगों को अंगदान और देहदान करने के लिए प्रेरित भी किया। आप सबों को याद ही होगा कि कपिल जी की प्रेरणा से अभी तक 17 नेत्रदान हो चुके हैं।

गुरुद्वारा औषधालय में देहदान पर चर्चा

गुरुवार,दिनांक 11 नवंबर की सुबह श्री कपिल जी से प्रेरित होकर हमने मोती नगर के गुरुद्वारा सत भाई गोला जी महाराज के औषधालय में बैनर लगाया, जहां लगभग l50 संगत प्रतिदिन इलाज के लिए आती है। वहां हमने लोगों को देहदान और अंगदान के महत्व के बारे में बताया, साथ ही उन्हें समिति के कार्यों के बारे में भी अवगत कराया। लोगों ने वहां से हमारे ब्रोशर और संकल्प पत्र लिए।

नेत्रदान, अंगदान और देहदान पर जागरूकता

दिनांक 13 नवंबर को मुल्तान नगर स्थित आर्य समाज मंदिर ने इंडियन कैंसर सोसायटी के माध्यम से कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट शिविर तथा आंख, नाक, कान और दांतों का परीक्षण शिविर लगाया था, जिसमें दधीचि देहदान समिति के तत्वाधान में 'प्रकृति एक मिशन' संस्था द्वारा लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में बताया गया । लोगों ने नेत्रदान व देहदान के संकल्प पत्र भी भरेl इस अभियान में मुल्तान नगर के आर्य समाज मंदिर का सहयोग सराहनीय रहा।

अंगदान के संकल्प के लिए बैनर अभियान

दिनांक 13 नवंबर को गुरुग्राम में पालम विहार के स्वंयसेवकों ने समाज में लोगों को देहदान, अंगदान और नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करने वाले बैनर लगाए। इस अभियान में लोगों ने समिति के कामों को जाना।

मानवता के इस लक्ष्य पर जुड़ रहे हैं नए लोग

मंगलवार, दिनांक 16 नवंबर को गुरुग्राम के पालम विहार मण्डल वीरेंद्र डावर और मॉर्निंग वाक टीम के सहयोग से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। सायंकाल 4.00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सबसे पहले वहां उपस्थित बंधुओं का परिचय हुआ, फिर दिल्ली से आए बन्धुओं व स्थानीय पार्षद का परिचय और स्वागत हुआ। इसके बाद श्री रामधन जी द्वारा संक्षिप्त पर प्रभावी तरीके से समिति के कार्यों व उद्देश्यों पर चर्चा की गई। श्रीमती हेमा जी ने इस मिशन के महत्व को बताया और लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया। प्रो. कुलविंदर सिंह जी ने कुछ उदाहरण देकर धर्म व मानवता के इस लक्ष्य को सभी तक पहुंचाने के लिए, लोगों से अनुरोध किया।

वहां उपस्थित स्थानीय पार्षद ने इस नेक काम की प्रशंसा की और भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। कुशल मोंगा जी भी पहुँचे और सबके लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया। इस मीटिंग में लगभग 40 नए साथी आए। 10 साथी ने पूरे भरे हुए संकल्प पत्र जमा किए गए। गवाह न होने के कारण 4-5 संकल्प पत्र जमा नहीं हो पाए।

एक साथ, समिति, योग संस्थान और आर्य समाज

दिनांक 16 नवंबर को कीर्ति नगर के आर्य समाज मंदिर में दधिचि देहदान समिति , भारतीय योग संस्थान एवम् आर्य समाज मंदिर के सदस्यों का अद्भुत मिलन हुआ।

पहले सभी गायत्री यज्ञ में सम्मिलित हुए। उसके बाद कीर्ति नगर मंडल की द्वितीय मासिक बैठक हुई, जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी का स्वागत एवम् सम्मान किया गया।
  2. श्री नरेश खुराना जी को कीर्ति नगर मंडल का सह संयोजक नियुक्त चुना गया ।
  3. श्री कपिल जी को इस माह के सबसे कुशल कार्यकर्त्ता के रूप में सम्मानित किया गया ।
  4. पिछले महीने की गतिविधियों पर चर्चा भी हुई ।
  5. अगली प्रमुख गतिविधि 'दधिचि कथा' के आयोजन के लिए कीर्ति नगर मंडल से जाने वाले व्यक्तियों की संख्या तथा वहां पर तय जिम्मेवारी पर भी बातें हुईं।

सनातन धर्म सभा मंदिर में समिति का स्टॉल

दिनांक 21 नवंबर को जनकपुरी के डी ब्लॉक स्थित सनातन धर्म सभा मंदिर में लगे हेल्थ कैंप में हमने समिति का स्टॉल लगाया, जिसमें आनेवाले लोगों को अंगदान, देहदान और नेत्रदान के बारे में जागरूक किया गया। यहीं 3 संकल्प पत्र भरे गए। 5 संकल्प पत्र और 12 प्रचार पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम में श्री प्रेम खुराना जी, श्री अनिल जी, श्री चड्डा जी और श्री राजन खुराना जी का आत्मीय सहयोग रहा।

पालम विहार मण्डल की पहली मासिक बैठक

शुक्रवार दिनांक 26 नवंबर को गुरुग्राम के पालम विहार मण्डल की पहली मासिक बैठक श्री राकेश गोयल जी के निवास स्थान पर सायंकाल तीन बजे से साढ़े चार बजे तक हुई। इस बैठक का मुख्य विषय रहा कि नेत्रदान, अंगदान और देहदान क्यों और कैसे किया जाता है? दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष श्री रामधन जी नांगरू ने इस पर विस्तार से जानकारी साझा की। आए हुए बन्धुओं ने कुछ प्रश्न भी किए, जिसके उत्तर दिए गए। इस मौके पर विशेष रुप से आमन्त्रित, हरियाणा में 400 आर्य समाज मन्दिरों के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल लाल जी आर्य ने भी नेत्रदान के विषय में अपने ओजस्वी विचार रखे। उनके सजग प्रयास से गुरुग्राम में अभी तक 500 बन्धुओं के नेत्रदान और 5 बन्धुओं के देहदान हो चुके हैं। इसी बैठक में यह तय हुआ कि महीने में दो दिन दूसरे और चौथे शनिवार को देहदान, अंगदान और नेत्रदान पर संकल्प लेने की प्ररेणा देने के लिए पार्कों में कैम्प लगाए जाएंगे। बैठक में मण्डल संयोजक श्री वीरेन्द्र जी डावर, सह संयोजक श्री अजय जी चावला, श्री प्रेम जी कानोड़िया और श्री राकेश जी गोयल भी मौजूद थे।

महिला संगोष्ठी में देहदान की बातें

रविवार, 19 दिसंबर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में भारत विकास परिषद की ओर से दक्षिण हरियाणा प्रांत की प्रांतीय महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिण हरियाणा प्रांत से लगभग 250 महिला और पुरुष सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अपनी बात रखने का समय तो नहीं मिल पाया, लेकिन गुरुग्राम की विवेकानंद शाखा के सहयोग से सभागार में अंगदान, देहदान के दो बैनर लगाए गए। अनौपचारिक तौर पर ढेर सारे सदस्यों को इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

शाखाओं से अनुरोध किया गया कि वे अपनी-अपनी शाखाओं में देहदान, अंगदान को एक प्रकल्प के रूप में आरंभ करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसके कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके।

अभिनंदन कार्यक्रम में समिति को सम्मान

रविवार, 5 दिसंबर को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत महाशय चूनीलाल सरस्वती बालमंदिर हरिनगर में समाज अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दधीचि देहदान समिति (पश्चिमी क्षेत्र) को आमंत्रित किया था और सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी, श्री नवल खन्ना जी, श्री राकेश बतरा जी, श्री कवल जौली जी और श्रीमती हेमा जौली उपस्थित रहे। यहीं मौके पर समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें लोगों ने समिति के बारे में एवं देहदान के विषय में जानकारी ली और संकल्प पत्र लिए। इस कार्यक्रम को LBTI news 9 channel के रिपोर्टर संदीप जी ने शूट कराया और समिति के कार्यकलापों व गतिविधियों पर साक्षात्कार लेते हुए एक वीडियो जारी कर you tube पर शेयर किया।

एक हजार संकल्प पत्र के लक्ष्य पर मंथन

शनिवार, दिनांक 25 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 बजे पश्चिमी क्षेत्र की बैठक संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी के निवास पर हुई, जिसमें 14 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई । श्री संजीव वधवा जी, श्रीमती साधना वधवा जी तथा श्रीमती सत्या गुप्ता जी ने अपने संकल्प पत्र दान राशि सहित श्री जगमोहन जी को दिए तथा समिति में सेवा की इच्छा जताई। बैठक में आदरणीय श्री श्रीरामधन जी ने नये सदस्यों को नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय में जानकारी दी। इसी मौके पर श्री जगमोहन सलूजा जी ने सभी को इस वर्ष एक हजार संकल्प पत्र के लक्ष्य की याद दिलाते हुए कहा कि हम सब को फिर से नए जोश के साथ कार्य को आगे बढ़ाना होगा और सभी मंडल की बैठक करनी होगी। अंत में शान्ति पाठ के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

संगत में संकल्प की बात

शनिवार 25 दिसंबर को आदरणीय दिवंगत श्री भोला राम जी मलिक जी की शोक सभा में समिति के सदस्य पहुंचे। याद ही होगा कि मलिक जी का नेत्रदान उनके परिवार ने करवाया था।

उधर मानसरोवर गार्डन के सनातन धर्म मंदिर में समिति की ओर से अंगदान और देहदान के लिए प्रोत्सहित और प्रचार के लिये एक कैम्प लगाया गया। इसमें श्री नरेश खुराना और बहन श्रीमती पूनम मलोहत्रा जी ने ढेर सारा समय दिया।

हर्ष की बात यह है कि लगभग 40 संकल्प पत्र लोगों ने लिए। उम्मीद है भरे हुए संकल्प पत्र भी जल्द ही वापस मिलेंगे।

इसमें लगभग 10 संकल्प पत्र गाजियाबाद से आए लोगों ने लिए। एक सज्जन ने स्वंयसेवक बनकर सेवा और जुड़ने का उत्साह दिखाया। उनकी बात पूनम जी ने गाजियाबाद जोन में अविनाश जी से करवा दी।

मंदिर के महामंत्री श्री हरगोपाल जी ने भी संगत में आए लगभग 300 लोगों को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के महत्व के बारे में बताया। उनका आभार। बहुत से लोग जूम के माध्यम से जुड़े हुए थे। श्रीमती पूनम मलोहत्रा जी ने भी संगत को अंगदान, देहदान, और हमारी संस्था की जानकारी दी।

पार्कों और सामाजिक सम्मेलनों में पहुंचें समिति के सदस्य

दिनांक 14 नवंबर को जनकपुरी के डी ब्लॉक में श्रीमती सुनीता चड्डा जी के घर दधिचि देह दान समिति (पश्चिमी क्षेत्र) की बैठक हुई। इस बैठक में 3 नए सदस्य समिति से जुड़े।

शुरुआत में सभी ने अपना-अपना परिचय दिया।

आपसी सहयोग से समिति के उद्देश्य पर कैसे आगे बढ़ा जाए, इसके बारे में चर्चा हुई। तय हुआ कि मंदिरों, सामाजिक सम्मेलनों और पार्कों में जुटने वाले लोगों के बीच समिति के सदस्य जाएं और उन्हें देहदान के महत्व को समझाएं, क्योंकि लोग संकल्प पत्र भरें इसके लिए जागरूकता जरूरी है।

इस बैठक में आदरणीय श्री रामधन जी, श्री अशोक आहूजा जी, श्री अजय गर्ग जी, श्री राजन जी, सुश्री गीता आहूजा जी, श्रीमती हेमा जी, श्रीमती पूनम जी, श्रीमती सुनीता जी और चड्डा जी उपस्थित थे। बैठक में आदरणीय रामधन जी ने कुछ सुझाव भी दिए-“ जो भी सदस्य बनें, अपनी इच्छा अनुसार संकल्प पत्र अवश्य भरें। समिति के कार्य के लिए अधिक से अधिक समय अपनी स्वेच्छा से दें। आपसी सहयोग बनाए रखें, तभी हम आगे बढ़ेंगे।”

शांति पाठ के साथ सभा समाप्त हुई।

गाजियाबाद

अंगदान के संकल्प को लेकर आगे आए लोग

दिनांक10 अक्टूबर, 21 को श्री राजेन्द्र अरोड़ा जी के प्रयास से गाजियाबाद के रामप्रस्थ ग्रींस के रॉयल पार्क में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले क्षेत्रीय सह संयोजक श्रीमती संध्या सक्सेना ने दधीचि देह दान समिति का परिचय देते हुए समिति की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा ने देह दान, नेत्रदान और अंगदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी को संकल्प ले कर इस देह दान अंगदान के अभियान में योगदान करने का आग्रह किया। अंत में डॉक्टर विशाल चड्ढा ने सभी के प्रश्नों के उत्तर देकर लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में उपस्थित 16 लोगों में से 12 लोगों ने फार्म लेकर संकल्प लेने का निश्चय किया। श्री राजेंद्र अरोड़ा जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए इस अभियान से जुड़ने का निमंत्रण दिया। रॉयल पार्क सोसायटी के अध्यक्ष श्री असित ठाकुर कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके अलावा समिति की ओर से श्री अनिल भारद्वाज, श्री सत्य प्रकाश, श्रीमती जया श्रीवास्तव , और श्रीमती सरिता सक्सेना भी उपस्थित रहे।

मोहन मेकिन सोसायटी में जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 14 नवंबर 2021 को श्री राज कुमार जी के प्रयास से , गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मोहन मेकिन सोसायटी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रारंभ में क्षेत्रीय सह संयोजक, श्रीमती संध्या सक्सेना ने दधीचि देह दान समिति का परिचय देते हुए समिति की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश वर्मा ने देह दान, नेत्रदान और अंगदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी को संकल्प ले कर इस देह दान अंगदान के अभियान में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने सभी के प्रश्नों के उत्तर देकर शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में उपस्थित 43 लोगों में से 10 लोगों ने फार्म लेकर संकल्प लेने का निश्चय किया। श्री राज कुमार जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।

गुरुद्वारे में समिति का स्टॉल

दिनांक19 नवंबर,21 को गाजियाबाद के वसुंधरा के सैक्टर 15 के गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव का कार्यक्रम हुआ। उसमें देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया तथा संगत के बीच अंगदान और देहदान विषय पर जन जागरण हेतु क्षेत्रीय संयोजक श्री अविनाश जी ने 20 मिनट के लिए अपनी बात रखी। 9 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद की वसुंधरा शाखा का विशेष सहयोग रहा।

वैशाली में जन जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 27नवंबर,21 को श्री प्रमोद सिंघल के प्रयास से गाजियाबाद में वैशाली के सेक्टर 5 स्थित सुपरटेक सोसाइटी में एक जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। इसमें 20 लोग उपस्थित थे। 6 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। श्रीमतीसंध्या जी और श्रीअविनाश जी ने अंगदान और देहदान पर अपनी बात रखी और लोगों की जिज्ञासाओं समाधान किया।

देहदान पर सवाल-जवाब

दिनांक 28 नवंबर को श्री राजेंद्र आरोड़ा के प्रयास से गाजियाबाद के रामप्रस्थ ग्रींस की कोरल हाइट सोसाइटी में एक जन जागरण का कार्यक्रम किया गया। इसमें 22 लोग उपस्थित थे। 6 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। श्री अंकित जी, श्रीसंध्या जी और श्रीअविनाश जी ने अंगदान और देहदान के विषय पर लोगों को संबोधित किया और उनके ढेर सारे सवालों के जवाब दिए।

अमृत महोत्सव का कार्यक्रम में समिति का स्टॉल

दिनांक 16 दिसंबर, 21 को गाजियाबाद के कवि नगर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम हुआ, जिसमें समिति का स्टॉल भी लगा है।

रजत जयंती वर्ष को लेकर विचार

दिनांक 26 दिसंबर,21 को गाजियाबाद के राजेंद्र नगर स्थित समर्पण कार्यालय में गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में 21 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सौभाग्यवश इस बैठक में हमारे महामंत्री श्रीमान कमल खुराना भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य व अन्य कारणों से 12 सदस्य न आ पाए।। रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते अगले वर्ष के कार्य की योजना पर इस बैठक में सबने अपने विचार रखे।

अंत में श्री कमल जी ने सबका मार्ग दर्शन करते हुए आगामी वर्ष की केंद्रीय योजना से अवगत कराया। बुलंद शहर के संयोजक, राकेश जी भी इस बैठक में उपस्थित थे।

अंगदान पर गोष्ठी

गाजियाबाद के वसुंधरा उपमंडल के संयोजक राजेंद्र अरोड़ा जी के प्रयास से दिनांक 5 दिसंबर, 2021 को रामप्रस्थ ग्रींस की जे. एम. पार्क सफायर सोसायटी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्री राजेंद्र जी, श्रीमतीअंकित जी और श्री अविनाश जी देहदान और अंगदान के महत्व को सामने रखा।

बाद में श्री अविनाश जी ने लोगों की जिज्ञासओं समाधान किया। इस गोष्ठी से लोगों ने कुल 18 संकल्प पत्र लिए।

फरीदाबाद

अलायंस क्लब फाउंडेशन डे पर देहदान की बातें

अलायंस क्लब इंटरनेशनल, फरीदाबाद ने दिनांक 5 सितंबर, 21 को अपना स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय टी. डी. गुलाटी ने किया और अलाय के. जी. अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।

इस समारोह में अलाय केशव बंसल जी एवं अलाय वाई. पी. चड्ढा जी विशेष अतिथि थे।

अलाय महेंद्र लाल जैन, जो संस्था के केबिनेट सचिव हैं और अलाय अनिल गोयल ने अलाय टी. डी. गुलाटी, अलाय के. जी. अग्रवाल, अलाय एस. एम. अरोड़ा, अलाय सुनील अग्रवाल एवं अन्य सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।

इसके बाद अलाय टी. डी. गुलाटी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने अलायंस क्लब इंटरनेशनल के फाउंडेशन डे के विषय में सभी सदस्यों को जानकारी दी तथा सभी सदस्यों को फाउंडेशन डे एवं अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि समाज की भलाई के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शहर में ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य कैम्प, पौधा-रोपण कार्यक्रम एवं अन्य जनहित के कार्य किए जाएं।

अलाय के. जी. अग्रवाल जी ने भी सभी सदस्यों को फाउंडेशन डे एवं अध्यापक दिवस की बधाई दी। उन्होंने नेत्र दान, अंग दान एवं मौत के बाद पूरा शरीर दान करने के लिए लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया।

तत्पश्चात अलाय सुनीता बंसल जी, जो अलायंस क्लब खुशियों के खजाने में सचिव है तथा दधीचि देहदान समिति से भी जुड़ी हैं, ने अंग दान, नेत्र दान, पूरा शरीर दान एवं हडि्डयों के दान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके विचार सुनकर सभी सदस्यों ने सराहना की।

सचिव अलाय महेंद्र लाल जैन ने कहा कि कोरोना काल में हमारे देश के डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी बधाई के पात्र हैं। सभी सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़े होकर उनका सम्मान किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना की।

अलाय के. जी. अग्रवाल जी एवं अलाय गुलाटी जी ने खुशियों का खजाना, स्नेह संस्कृति एवं रैनबो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान प्रक्रिया में अलाय दीप चन्द अग्रवाल, अलाय वी के गोयल, अलाय माया अग्रवाल एवं अलाय दीपा गर्ग ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय टी. डी. गुलाटी को सहयोग दिया। अलाय अनिल गोयल जी ने सभी सदस्यों का समय पर पहुंच कर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।

आईपी कॉलोनी में रक्तदान शिविर

सिर्फ रक्तदान नहीं,अंग और देहदान भी हो

दिनांक 17 अक्टूबर,21 को फरीदाबाद स्थित आईपी कॉलोनी में पंजाबी सभा, सर्व सेवा समिति और महावीर इंटरनेशनल ने गुरुद्वारा ब्लड बैंक की टीम के साथ मिलकर सत्रहवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें आईएसबीटीआई और ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के ऑथराइज मोटीवेटर डॉ. एम.पी. सिंह ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान करने की विस्तृत जानकारी तथा रक्तदान के फायदे बताए।

इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 33 यूनिट बल्ड जमा किए गए। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति की ओर से संजीव गुप्ता ने लोगों को देहदान और नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें सुश्री प्रियंका और श्री जे. पी. भारद्वाज ने नेत्रदान करने के लिए संकल्प फॉर्म भरे।

इस अवसर पर डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि शरीर के साथ तो आंखें जलकर राख हो जाती हैं। यदि समय रहते हुए मृत व्यक्ति की आंखों की कोर्निया को प्रत्यारोपित कर दिया जाए तो 8 सूरदास महानुभावों को रोशनी मिल जाती है और वह इस संसार को देखकर अनंत शुभकामनाएं और दुआएं आपको देते हैं। इस अवसर पर श्री हरीश कोहली, श्री जेपी भारद्वाज, श्री विकास, श्री सनी कपूर, श्री नवीन अग्रवाल, श्री दीपक गोयल, श्री अनंत गर्ग सीए, और श्री ए. एस. पटवा जैसे महानुभाव उत्साह के साथ मौजूद रहे। मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पीएस डॉ. बाटला ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और रक्तदान करने की अपील की।

पलवल की पहली देहदानी की श्रद्धांजलि सभा में समिति के कामों की चर्चा

पलवल की आर्यसमाजी श्रीमती राधा देवी ने 30 नवम्बर, 21 को अपनी जीवन यात्रा 91 वर्ष की आयु में पूरी की। उनके परिवार ने उनकी इच्छा का सम्मान किया और दधीचि देहदान समिति के माध्यम से दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में उनका देहदान किया गया। इस तरह वो पलबल की पहली देहदानी बनीं।

उनकी श्रद्धांजलि सभा पंजाबी सभा भवन में आयोजित हुई थी, जिसमें समिति की ओर से श्री राजीव जी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समिति के बारे में लोगों के जानकारी दी और परिवार को देहदान करने के लिए साधुवाद दिया। समिति की ओर से फरीदाबाद से श्री दिनेश बरेजा और पलवल से श्री मनोज छाबड़ा जी भी साथ रहे।

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर दधीचि काउंटर

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रताप शाखा और मानव रचना शिक्षण संस्थान के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 27 नवम्बर,21 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में किया गया। इसमें 49 लोग स्वास्थ्य जांच के लिए आए।

इस कार्यक्रम में देह और अंगदान जागरूकता के लिए दधीचि काउन्टर लगाया गया, जिस पर श्री नरेंद्र बंसल, श्री दिनेश बरेजा, श्री विकास भाटिया और श्री संजीव गुप्ता ने 12 लोगों को जानकारियां, पत्रक और फॉर्म दिए।

आर्य समाज मंदिर के वार्षिकोत्सव में समिति की ओर से जागरूकता

फरीदाबाद में आर्य समाज मंदिर (एनएच4) का 48वां वार्षिकोत्सव, रविवार 14 नवम्बर, 21 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाल दिवस और विद्यार्थी सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद के प्रथम देहदानी आर्य समाज मंदिर (एन एच 4) के पूर्व प्रधान स्व. ईश्वर चंद भाटिया जी की पावन स्मृति में सादर समर्पित किया गया। सुबह हवन में मुख्य यजमान उनकी पत्नी श्रीमति निर्मला भाटिया सपरिवार रहीं।

मुख्य अतिथि श्री संजय खट्टर आर्य, प्रधान आर्य समाज मंदिर(सैक्टर 55-56) ने अपने संबोधन में देह और अंग दान के बारे में चर्चा की और सब लोगों से इसके बारे में संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने मंच से ही अपने देहदान को लेकर अपने संकल्प के बारे घोषणा की। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उनकी माताश्री भी देहदान का संकल्प ले चुकी हैं।

मंच संचालन करते हुए योगेंद्र जी ने दधीचि देहदान समिति के बारे में जानकारियां दीं और लोगों से अपने जीवनकाल में इसके लिए संकल्प लेने का आग्रह किया। आमंत्रित अतिथियों में डॉ. विशाल चड्ढा, संयुक्त सचिव, दधीचि देहदान समिति और श्री नरेंद्र बंसल, सह संयोजक फरीदाबाद का सम्मान आर्य समाज मंदिर की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में दधीचि काउंटर पर श्री विकास भाटिया, श्रीमती सुनीता बंसल, श्री गुलशन भाटिया और श्री राजीव गोयल ने लगभग 10 लोगों को देह-अंग दान सम्बंधित जानकारियां, फॉर्म और पत्रक दिए। संकल्प के साथ भरा हुआ एक पत्र वहीं प्राप्त हुआ।

फरीदाबाद कार्यकारिणी की बैठक

फरीदाबाद कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक 16 नवंबर, 21 को रात 9:15 बजे से 10 बजे तक हुई, जिसमें 15 साथियों ने भाग लिया। वैदिक मंत्र के साथ बैठक आरम्भ हुई। सभी लोगों का स्वागत करते हुए श्री राजीव जी ने आगामी आयोजन दधीचि कथा के बारे में बताया और वहां की व्यवस्थाओं के लिए वॉलन्टियर के नाम लिखे गए। क्षेत्र में अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा हुई।

स्वास्थ्य सम्मेलन में देहदान की अपील

मैट्रो अस्पताल में लॉयन्स क्लब फरीदाबाद ट्युलिप के सहयोग से 13 नवंबर,21 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अंशु सिंगला, डीसीपी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम लाल, डायरेक्टर मैट्रो अस्पताल और अतिथि के रूप में महिला सुरक्षा अधिकारी श्रीमती हेमा कौशिक और डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता गौतम थीं। डॉ. अंशु सिंगला ने अपने संबोधन में अंगदान के बारे भी चर्चा की और सभी से इसके लिए संकल्प पत्र भरने की अपील की। इस कार्यक्रम में दधीचि काउंटर पर श्रीमती आशा भाटिया और श्री राजीव गोयल ने समय दिया और लोगों को देह-अंग दान से सम्बंधित जानकारियां दीं। सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद के श्री राजेश वशिष्ठ और मिशन जागृति के श्री परवेश मलिक भी साथ रहे। आयोजकों का हमें अवसर देने के लिये आभार।

तीसरी लहर को ध्यान में रखकर कार्यशैली पर चर्चा

फरीदाबाद कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसंबर, 21 को सैक्टर 29 के कम्यूनिटी सेंटर में शाम 6 से 7 बजे तक हुई, जिसमें लगभग 20 साथियों ने भाग लिया। गायत्री मंत्र के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ। लगभग 2 वर्ष के बाद हुई इस सदेह मौजूदगी वाली बैठक में सभी का स्वागत करते हुए श्री राजीव जी ने भाई आशीष को याद किया। उन्हें और रवि कालरा जी को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्यशैली पर सार्थक चर्चा हुई। उपस्थित साथियों को धन्यवाद और शांति पाठ के साथ बैठक संपन्न हुई।

देहदानी उर्मिला देवी जी की श्रद्धांजलि सभा

श्रीमती उर्मिला देवी जी का देहावसान 19 दिसंबर, 21 को मथुरा में हो गया था। उनके पुत्र श्री कैलाश अग्रवाल जी दधीचि देहदान समिति के मथुरा इकाई के प्रमुख हैं। माताजी ने अपनी देह का दान करने का संकल्प लिया हुआ था, जिसे परिवारजनों ने पूरा किया। समिति के माध्यम से देह दान ईएसआई मेडीकल कॉलेज में 20 दिसंबर को किया गया। प्रभु से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

उनकी श्रद्धांजलि सभा 22 दिसम्बर को अग्र भवन, मथुरा में दोपहर 2 से 3 बजे हुई जिसमें लगभग 400 लोग आए। मथुरा में नगर निगम के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इससे पूर्व माता जी के पति सीताराम जी ने भी नेत्रदान किया था। परिवार में से 8 लोगों ने देहदान का संकल्प ले रखा है। सिविल अस्पताल, मथुरा के डिप्टी सीएमओ डॉ अनुज चौधरी ने भी देहदान के बारे बोलते हुए बताया कि कैसे उन्होंने खुद कानपुर मैडिकल कॉलेज में कैडवर (मृत देह) पर ही मानव शरीर संरचना सीखी थी। प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. श्री मनोज मोहन शास्त्री जी ने देहदान का आध्यात्मिक महत्व और महर्षि दधीचि का उदाहरण देते हुए इस पवित्र कार्य का महत्व बताया, तथा सुझाव दिया कि मथुरा में एक मार्ग का नाम दधीचि देहदानी मार्ग रखा जाए। कार्यक्रम में मथुरा नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी तथा आश्वासन दिया कि बोर्ड की बैठक में एक मार्ग का नाम दधिचि देहदानी मार्ग हो, ऐसा वह प्रयास करेंगे। पूर्व में देहदान का संकल्प ले चुके काफी बंधु कार्यक्रम में उपस्थित थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाहक श्री राजकुमार जी, केशव धाम वृंदावन के मंत्री श्री सतीश चंद जी अग्रवाल, भाजपा के उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रतिनिधि व अनेक सामाजिक संगठनों के बंधु उपस्थित थे ।

समिति के फरीदाबाद सह संयोजक श्री नरेंद्र जी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए देह-अंग दान की ज़रूरत को समाज के लिये बहुत उपयोगी बताया और समिति के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया। इस सभा में दधीचि काउंटर पर श्री नरेंद्र बंसल, श्री राकेश माथुर, श्री हनीश भाटिया और श्री राजीव गोयल ने लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां दीं और लगभग 25 लोगों को फॉर्म व पत्रक दिए।

ग्रेटरनोएडा-बुलंदशहर-मेरठ

अंगदान को लेकर अंधविश्वासों पर बात

सोमवार, दिनांक 4 अक्टूबर, 2021 को भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा के द्वारा अपराह्न चार बजे देहदान और अंगदान विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम वसुन्धरा सैक्टर 5, के ऑलिव काऊंटी सोसाइटी में आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद की महिला शाखा, जो लगभग 4 वर्षो से सक्रिय हैं, उनके द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम की योजना बनायी गयी थी । कार्यक्रम में पश्चिम उत्तरप्रदेश प्रान्त की वरिष्ठ नागरिक सम्मान प्रकल्प की चेयरपर्सन श्रीमती आभा जिन्दल जी, शिक्षण छात्र प्रशिक्षण के चेयरमैन एवम् संकल्प शाखा के संरक्षक श्री अनिल भारद्वाज जी के साथ इन्दिरा पुरम संकल्प शाखा और वैशाली वसुन्धरा शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती जया श्रीवास्तव तथा श्रीमती रितु शर्मा तथा देहदान अंगदान प्रकल्प के शाखा संयोजक श्री सत्य प्रकाश जी भी उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम में शाखा की कार्यकारिणी तथा सदस्यों के साथ कुछ प्रतिष्ठित स्थानीय नागरिक भी सम्मिलित हुए। प्रमुख वक्ता के रूप में प्रान्तीय चेयरमैन (देहदान अंगदान प्रकल्प) श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी थे। उन्होंने वर्तमान समय में मानव अंगों की उपलब्धता तथा मांग के बीच के अन्तर को समझाते हुए वर्तमान समय में अपने मृत्यु के पश्चात अंगदान और देहदान जैसे विषय की गम्भीरता पर प्रकाश डाला और इस अभियान में हम सभी की क्या भूमिका हो सकती है, इसके बारे में भी सभी उपस्थित बन्धुओं को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में देहदान और अंगदान को लेकर सामाजिक भ्रांतियों पर भी बातें हुई। कई तरह के सवालों के जवाब दिए गए।

श्री अनिल भारद्वाज जी और श्री सत्य प्रकाश जी ने धार्मिक अंधविश्वासों पर विस्तार से बातें बताईं और चिकित्सीय जरूरतों को भी सामने रखा।

अध्यक्ष श्रीमती विनेष सिंह जी ने सभी उपस्थित बहनो और भाइयो का आभार प्रकट करते हुए ऐसे ज्वलंत विषय पर और अधिक सक्रियता से अपनी शाखा के दायित्व को स्वीकारा और उम्मीद जताई कि एक बड़ी संख्या मे ऑलिव काऊंटी सोसाइटी के लोग जागरूक होकर अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति हेतु आगे आएंगे।

देहदान की चुनौतियों पर विचार विमर्श

शुक्रवार दिनांक 22 अक्टूबर, 2021 को मोदीनगर के दिव्य ज्योति कॉलेज ऑफ डेन्टल साइंस और रिसर्च सेन्टर के सभागार में देहदान और अंगदान विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्या डा. पुनीत आहूजा जी के साथ उडारी फाउण्डेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष श्री मलहोत्रा जी, गिन्नीदेवी कॉलेज मोदी नगर की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती रीता बक्शी जी, दधीचि देहदान समिति दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेश पंत जी तथा डॉ अनलजीत सिंह जी (संयोजक मोदीनगर क्षेत्र) तथा श्री राकेश अग्रवाल ( संयोजक, दधीचि देहदान समिति बुलन्दशहर तथा ग्रेटर नोएडा) साथ रहे।

कार्यक्रम के मुख्यतः दो सत्र रहे। पहले सत्र में डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थी और फैकल्टी के लगभग 150 से अधिक छात्रों की भागीदारी रही तथा दूसरे सत्र में पीजी के विद्यार्थी तथा फैकल्टी के अन्य सदस्यों की भागीदारी कही ।

दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश पंत जी ने विषय की शुरुआत की और उपस्थित विद्यार्थियों और फैकल्टी मेम्बरों के समक्ष वर्तमान के समक्ष उपस्थित चुनौतियों, मांग और उपलब्ध अंगों के अन्तर तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालकर, समिति के कार्यकलापों को भी चित्रित किया। उसके बाद श्री राकेश अग्रवाल जी ने अंगदान और देहदान के चिकित्सीय और सामाजिक पक्ष को रखते हुए वर्तमान में इसकी आवश्यकता और हमलोग अपनी भागीदारी कैसे कर सकते है, संकल्प पत्र कैसे भरा जाए, समिति कैसे इस विषय में अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है, इसको भी विस्तार से बताया।

पहला सत्र सुबह 10:45 से 12:30 तक तथा दूसरा सत्र देपहर 12:40 से 13:45 तक चला। डॉ. रीता बक्शी तथा प्रधानाचार्य ने इस जनजागरण अभियान का हिस्सा बनने में अपनी रूचि दिखाई तथा उडारी फाउण्डेशन ने भी इस विषय को अन्य संस्थाओं के सहयोग से इसके विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। कार्यक्रम का समापन डॉ. अनलजीत सिंह जी द्वारा सबों के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुआ।सीआईएसएफ के जवानों के बीच

देहदान पर दो दिनों तक विचार विमर्श

दिनांक 25 अक्टूबर की शाम सीआईएसएफ कैम्प, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बास्केट बॉल स्टेडियम में भारत विकास परिषद् तथा दधीचि देहदान समिति ग्रेटर नोएडा के द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अंगदान व देहदान के विषय पर सीआईएसएफ जवानों और अधिकारियों को प्रान्तीय चेयरमैन श्री राकेश अग्रवाल जी ने विस्तार से बताया।

इस गोष्ठी में प्रान्तीय संयोजक (भारत विकास परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश) श्री अमीकर भारद्वाज जी भी उपस्थित रहे।

इस गोष्ठी में सीआईएसएफ के डीआईजी श्री कोशिश गांगुली जी, सीनियर कमांडेंट श्री कुमार प्रताप सिंह, और सीनियर कमांडेंट श्री नवदीप सिंह हीरा जी भी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। असिस्टेंट कमांडर श्री पवन कुमार शर्मा ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया। सभा का समापन प्रश्न और उत्तर कार्यक्रम से हुआ। जवानों ने ढेर सारे सवाल पूछे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ही भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों का परिचय पत्र और दधीचि देहदान समिति के साहित्य तथा श्री आनन्द जी द्वारा लिखित पुस्तक 'बॉडी, ऑरगन डोनेशन' प्रान्तीय चेयर मैन और देहदान समिति के संयोजक द्वारा डीआईजी गांगुली जी को भेंट की गई तथा देहदान व अंगदान पर छपी सामग्री भी उपस्थित अधिकारियों को भेंट किया गया।

सीआईएसएफ के जवानों के साथ एक दिन और

दिनांक 26 अक्टूबर की शाम एक बार फिर समिति सीआईएसएफ जवानों के साथ रही।

सीआईएसएफ कैम्प ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारत विकास परिषद् तथा दधीचि देहदान समिति ग्रेटर नोएडा के द्वारा अंगदान देहदान के विषय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रान्तीय चेयरमैन श्री राकेश अग्रवाल जी ने निम्न बिन्दुओं पर अपने विचार रखे-

1.वर्तमान में देश भर में कार्निया के कारण अन्धता और कार्निया की उपलब्धता में अन्तर ।

  1. नेत्र दान, त्वचा तथा शरीर की अस्थियों और अस्थी मज्जा के दान की तकनीक और
  2. देहदान क्या है ,देहदान कौन कर सकता है?

इस गोष्ठी में भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव श्री पंकज सक्सेना जी, प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल जी, प्रान्तीय संयोजक (देहदान अंगदान प्रकल्प) श्री अमीकर भारद्वाज जी भी उपस्थित रहे तथा मोदी नगर क्षेत्र के दधीचि देहदान समिति के संयोजक डॉ अनलजीत सिंह जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में 350 के लगभग CISF के जवान और अधिकारियों व परिवार के सदस्यों और महिलाओं ने भाग लिया। सभा का समापन प्रश्न और उत्तर कार्यक्रम से हुआ। जवानों ने ढेर सारे सवाल पूछे।

अतं में डीआईजी गांगुली जी सम्मानित सदस्यों को एसएसजी की कैप पहना कर आभार प्रकट किया ।

सोसाइटी में गोष्ठी

संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत इन्दिरापुरम शाखा ने सोमवार, दिनांक 9 नवम्बर को दघीचि देहदान समिति के संयोजक तथा भारत विकास परिषद (देहदान अंगदान प्रकल्प) के पश्चिमी उत्तरप्रदेश संयोजक श्री राकेश अग्रवाल जी के माध्यम से एक गोष्ठी आम्रपाली ग्रीन सोसायटी में आयोजित की। यह गोष्ठी श्री पंकज सक्सेना जी, महासचिव एवं श्री एस. के. शाही जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गोष्ठी में सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी, एवं नागरिकों को देहदान की आवश्यकता एवं उपयोगिता को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस गोष्ठी में श्री हेमन्त वाजपेयी, डां संगीता, श्री नीरज सक्सेना जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेरठ में देहदान अंगदान पर कार्यक्रम

दिनांक 12 नवम्बर को मेरठ के जैन नगर में श्री विशाल मुनि जी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देहदान और अंगदान पर जनजागरण के लिए एक स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से समाज के बन्धुओं एवम् मातृशक्ति को इस विषय की जानकारी दी गयी। प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अंगदान पर छपी सामग्रियों को वितरित किया गया। लोगों के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और संकल्प पत्र का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में मोदीनगर क्षेत्र के संयोजक डॉ. अनलजीत सिंह जी का भी सहयोग मिला। भारत विकास परिषद, हस्तिनापुर प्रान्त के वित्त सचिव श्री आशोक कुमार गुप्ता जी तथा मेरठ के भारत विकास परिषद के जिला संरक्षक श्री महेंद्र पाल गुप्ता जी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस विषय को समझने और विस्तार हेतु हस्तिनापुर प्रान्त के अध्यक्ष श्री शरतचंद्र का सहयोग उत्साहित करने वाला था। इस अवसर पर लगभग 75 संकल्प पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम को लेकर संयोजक श्री अमित ओबेरॉय जी की मेहनत सुखद थी।

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दधीचि देहदान समिति दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता जी, मेरठ से हस्तिनापुर प्रान्त के अध्यक्ष श्री शरतचंद्र तथा अनुराग दुबलिश जी का विशेष आभार।

बढ़ रही है जागरूकता

दिनांक 15 दिसम्बर, 2021 को बुलन्दशहर के डिबाई में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया था । इस कार्यक्रम मे भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत तथा सरदार पटेल को भी विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति बुलन्दशहर जिले के प्रमुख कार्यकर्ता बन्धुओं के साथ एक बैठक और आगामी कार्य योजना पर भी चर्चा की गयी। इस बैठक में श्री राकेश अग्रवाल (संयोजक), प्रो. सतीश चन्द्र गर्ग (सह संयोजक), श्री वीरेन्द्र स्वरूप सक्सेना जी (केन्द्रीय कार्य कारिणी सदस्य), डॉ एम सी वार्ष्णेय तथा ग्रेटर नोएडा के श्री गगन सिंह के साथ डिबाई के शाखा अध्यक्ष श्री कुमुद भारतीय जी, श्रीमती रजनी सिंह और डॉ जया बंसल की उपस्थिति रही। इसके अलावा, राष्ट्र चेतना मिशन बुलन्दशहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं तथा भारत विकास परिषद, डिबाई और बुलन्दशहर जिले के प्रमुख कार्यकर्ता बन्धुओं की सहभागिता ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि देहदान को लेकर जागरूकता फैल रही है। इसी से यह उम्मीद भी की गई कि आनेवाले समय में डिबाई के अलावा खुर्जा, अनूपशहर, जहांगीराबाद इत्यादि कस्बे में भी देहदान अंगदान पर जागरूकता के कार्यक्रम संपन्न हो सकेंगे।