Home
Print
Previous
Next

दधीचि देहदान समिति की एक दिवसीय कार्यशाला: सोशल मीडिया और प्रस्तुति कौशल पर जोर

दधीचि देहदान समिति ने अपने कार्यों को जनमानस तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से 24 अगस्त 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गांधी दर्शन, दिल्ली में किया। इस कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तुति को सशक्त बनाने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरण बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा जी, संरक्षक आलोक कुमार जी, अध्यक्ष महेश पंत जी, महासचिव विशाल चड्ढा जी, वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी जी, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट जगदीश यादव जी, वरिष्ठ पत्रकार प्रतिबिंब शर्मा जी, पत्रकार अतुल गंगवार जी, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक देव प्रकाश जी एवं अन्य गणमान्य 35 व्यक्ति उपस्थित थे।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा जी ने कहा कि कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए ऐसी वर्कशॉप का आयोजन अति आवश्यक है। समिति के संरक्षक आलोक जी के अनुसार, आकर्षक शीर्षक, बोलते फोटो और प्रभावशाली लेख अवश्य ही अपना प्रभाव छोड़ते हैं।

पत्रकार हर्षवर्धन जी ने सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि रिपोर्ट में निराशा न हो, बल्कि भावों का उचित समावेश किया जाना चाहिए। अगले सत्र में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट जगदीश यादव जी ने मोबाइल से अच्छी फोटो खींचते समय ध्यान रखने वाले बिंदु बताए।

प्रतिबिंब जी ने अंगदान को अपनी संस्कृति में शामिल करने पर जोर दिया। होगा। समिति के अध्यक्ष महेश पंत महेश पंत जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निखारने के लिए पॉलिश की जरूरत थी। वरिष्ठ पत्रकार और संपादक देव प्रकाश जी ने रिपोर्ट को पठनीय बनाने के लिए लेखन में नवीनता की जरूरत पर जोर दिया। 

इस प्रकार कार्यक्रम में विशाल चड्ढा जी ने सूत्रधार की भूमिका निभाई। गीता आहूजा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अंत में पूनम मल्होत्रा जी द्वारा कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।