Print
Next
Archive
Vol. 10

Dadhichi Deh Dan Samiti,
W-99, Greater Kailash – I,
New Delhi 110048.

Mobile:
+91 9810127735,
+91 9811106331,
+91 9811598598,
+91 9818345704

Email :
dehdan99@gmail.com

अध्यक्ष की कलम से

मेडिकल कॉलेज में सम्मानित होती मृत देह

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के ‘देह दान अभियान’ के समापन दिवस समारोह 9 फरवरी, 2016 को मनाया गया जिसमें मैं भी शामिल हुआ। यह अभियान इस कॉलेज की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर मनाया गया था। यह आयोजन संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन हॉल में हुआ।

इस कार्यक्रम का भावुक क्षण वह था, जब सभी विद्यार्थियों ने खड़े होकर, हाथ सामने उठा कर गंभीरता से प्रतिज्ञा ली कि एनॉटमी विभाग में प्राप्त हुई प्रत्येक मानव देह पवित्र, आदरणीय है और उस देह के द्वारा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उसके ऋणी हैं।

ऐसा ही दूसरा भावुक क्षण वह था जिसमें अपने तीन परिवारजनों की देह इस कॉलेज को समर्पित कर चुके श्री अरुण अग्रवाल को मंच पर बुला कर सबने सम्मानित किया।

इस मौके पर ली गई प्रतिज्ञा इस प्रकार हैः-

Oath

Our Duty To Honor And Respect The Legacy Of Our Body Donors Who Are Enriching Life Through Knowledge  

We, the medical fraternity and undergraduate medical students of Lady Hardinge Medical College, hereby pledge

To show our deepest gratitude and solemnly respect the generous donor, who enlightened our learning and understanding about human body

We consider it our responsibility and moral duty to use the cadaver for medical education and research.

We will always follow the proper procedures of handling, dissection, storage and disposal of cadaver.

We will never indulge in activities that might  be detrimental to it's  integrity, in physical or social ways.

We will always acknowledge its importance, throughout our journey to become a knowledgeable medical practitioner.

We will abide to our ethical oath throughout.

महिलाओं को डॉक्टर बनाने में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का बड़ा योगदान है। यह देश के सर्वोत्तम मेडिकल शिक्षा संस्थानों में गिना जाता है।

अपना शताब्दी वर्ष मनाने के लिए इस कॉलेज ने अद्भुत अभियान किया। यह था ‘देह दान अभियान’। इस अभियान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इनमें से अमृता को सबसे अच्छी प्रार्थना लिखने के लिए, ऋचा को मृत देह के प्रति सम्मान की शपथ तैयार करने के लिए और कीर्ति लोहिया को देह दान से संबंधित पेंटिंग बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसी अभियान का एक और उल्लेखनीय पक्ष रहा एक सुंदर और उपयोगी पुस्तिका का प्रकाशन, जिसमें देह दान के बारे में उपयोगी जानकारी को आम आदमी के समझ में आने वाली सरल भाषा में दिया गया। साथ ही जन-जागरण के लिए जनता के बीच जाना भी तय किया गया।

देह दान के प्रचार के लिए कॉलेज फेकेल्टी के प्रमुख लोग डॉ. अनिता तुली, प्रो. शशि रहेजा और डॉ. शीतल जोशी 31 जनवरी, 2016 को दधीचि देह दान समिति के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के कार्यक्रम में पधारे। समिति के इस कार्यक्रम में डॉ. अनिता तुली का प्रभावी भाषण हुआ। प्रो. शशि रहजा ने मधुर भजन गा कर देह की नश्वरता और देह दान का महत्व समझाया, और डॉ. शीतल जोशी ने एक पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन द्वारा विषय के सभी पहलुओं को बहुत सरल बना कर लोगों तक पहुंचाया।

अभियान के समापन दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में दिल्ली के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर श्री बी.एस. बस्सी, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार, दधीचि देह दान समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा और इस कॉलेज की एल्युमिनी (पूर्व छात्रा) डॉ. दीपिका शर्मा भी शामिल हुए।

इसमें देह दान विषय पर एक सुंदर पुस्तिका का लोकार्पण किया गया, जिसमें देह दान विषय पर बहुधा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर और अन्य जानकारी सरल, सटीक रूप से दी गई है। पुरस्कृत लोगो, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, पेंटिंग इत्यादि भी पुस्तिका में शामिल हैं। वक्ताओं के उद्बोधन प्रभावी रहे। अभियान अति सफल रहा।

 आलोक कुमार

We invite you to join in this Noble Mission.
गतिविधियाँ...
दधीचि देहदान समिति का उद्भव...
Eye Donation
Allocation Criteria for Kidney
Transplant...
साक्षात्कार...
वो ‘‘पागल’’!
अंग-दान : साधारण परिवार का ‘असाधारण’ दान
A Letter Written by a Heart Receipient...
7-Year-Old Oz Donor's Drive 3000
to Pledge Organs...
23-Year-Old Run Over by Truck asks
Docs to Harvest Organs...
श्रद्धा सुमन...