Home
Print
Next

गतिविधियाँ

साईं भजन संध्या



शिरडी साईं रसोई, दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा 12 अक्टूबर 2015 को वार्षिक साईं संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल था रामलीला मैदान। यह संस्था हर साल लोगों को किसी न किसी तरीके से सामाजिक व धार्मिक जागरूकता के लिए प्रेरित करती है। इस वर्ष शिरडी साई रसोई के आमंत्रण पर दधीचि देह दान समिति की ओर से साईं संध्या में शिविर लगाया गया। साईं संध्या में बड़ी संख्या में आए लोगों ने देह दान और अंग दान के प्रति अपनी रुचि दिखाई। इस पर चर्चा की। अपनी-अपनी शंकाएं भी रखीं और समिति के प्रतिनिधियों ने उनका समुचित समाधान भी किया।

लोगों का उत्साह इसी बात से सामने आया कि तत्काल 17 व्यक्तियों ने देह/अंग दान के लिए फाॅर्म भर कर दे दिए तथा अन्य अनेक लोग अपने साथ फाॅर्म ले गए, जिससे वो अपने-अपने परिवार के साथ चर्चा करके उसे भर सकें। मनोनीत पार्षद श्री विनोद चैधरी और उनकी पत्नी ने भी देह/अंग दान के लिए समिति का फाॅर्म भरा।

समिति की ओर से लगाए गए शिविर में श्री गौरव कपूर, श्री राजीव मिश्रा, श्री अविनाश शर्मा तथा डाॅक्टर विशाल चड्ढा ने शिविर का कार्य भार सम्भाला।

झारखंड में रखा दधीचि देह दान समिति ने कदम



गुरुवार 29 दिसम्बर, 2015 को झारखंड की राजधानी रांची में राज्य के महाधिवक्ता श्री विनोद कुमार पोद्दार के आवास पर दधीचि देह दान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक का उद्देश्य रांची शहर में स्थानीय समिति बना कर देह दान और अंग दान की प्रक्रिया को शुरु करना था।

बैठक में शहर के 17 गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे। सभी को श्री आलोक कुमार ने समिति द्वारा, दिल्लीह व एनसीआर में चलाए जा रहे देह/अंग दान कार्य की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानवता के इस कार्य को देश व्यापी बनाने के लिए समिति क्या-क्या कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति के इस कार्य से न केवल लोगों को जीवन दान मिल रहा है, आंखों की रोशनी खो चुके लोग फिर से दुनिया को देख पा रहे हैं, बल्कि चिकित्सा विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के लिए उपयुक्त मृत मानव देह दान में मिल पा रही हैं। दान में दी गई मृत देह को केडेवर कहते हैं।

बैठक में उपस्थित सभी 17 व्यक्तियों ने श्री आलोक कुमार से इस संबंध में हर तरह के सवाल किए जैसे इससे जुड़ी मान्यताएं क्या हैं? धार्मिक मान्यताएं क्या हैं? इससे क्या लाभ होगा? इत्यादि। और श्री आलोक कुमार ने उनके हर सवाल का समुचित जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

बैठक के अंत में सर्व सम्मति से श्री प्रेम कटारुका को रांची नगर के लिए संयोजक चुना गया। श्री कटारुका से यह आग्रह भी किया गया कि वह एक माह में दधीचि देह दान समिति की झारखंड शाखा का निर्माण कर लें। नाम होगा दधीचि देह दान समिति (डीडीडीएस), झारखंड। इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया।

बैठक में उपस्थित 17 व्यक्तियों के नाम निम्नलिखित हैं:-

1. Shri Binod Poddar, Advocate General, Jharkhand0-933-470-3000
2. Shri Prem Kataruka 0-943-138-9335, 0-927-994-3202
3. Shri Ram Kishore Prasad, President, Lawyer’s Association 0-923-487-8960, 0651-2240-420
4. Shri Satish Chandra Bhargava              0-993-431-2065
5. Shri Rajendra Kumar Saravgi 0-943-117-4908
6. Shri Satrughn Lal Gupta 0-943-111-4380, 0651-2542-217
7. Shri V. K. Gaddhyan 0-943-111-4419
8. Dr. Avdhesh Kr. Agrawal 0-966-148-7725
9. Shri Rajiv Ranjan Mishra 0-947-056-3949
10. Shri Prem Chand Tripathi, 0-943-117-4729, 0651-2481-066
11. Shri Raj Kumar Moroo 0-933-474-4030
12. Shri Shiv Shankar Saboo 0-923-422-3111
13. Shri Praveen Lohia 0-933-413-0600
14. Shri Ashok Narsaria 0-943-110-4301
15. Shri Lalit Kumar Poddar 0-943-117-1416
16. Shri Deepak Prakash 0-943-110-3433
17. Shri Ram Lal Sharda 0-943-110-5303, 0651-2481-781

गाजियाबाद मे देह दान अंग दान जागरुकता कार्यक्रम

दिनांक 8 नवम्बर 2015 को महाराजा अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद मे देह दान अंग दान पर जागरुकता कार्यक्रम श्री वी०के०अग्रवाल कवि नगर गाजियाबाद निवासी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे लगभग ४० लोगों की भागीदारी रही कार्यक्रम के समापन पर निम्न दस लोगो ने देह दान अंग दान का संकल्प लिया शेष अन्य लोगो इस विषय मे जानकारी लेने के फार्म इत्यादि ले कर परिवार की सहमती एवम हस्ताक्षर करवने बाद जमा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी कै भोजन इत्यादि दे कर बिदा किया गया।

दधिची देहदान समिति की ओर से श्री राकेश अग्रवाल ने विषय को रखा तथा श्री विशाल चड्डा समिती उपाध्य्क्ष ने उपस्थित सज्जनो तथा संकल्प लेने वालो का परिचय व स्वागत तथा जिज्ञासा समाधान किया।

दधीचि दर्शन यात्रा पर सीतापुर में प्रेस सम्मेलन



दधीचि दर्शन यात्रा से एक दिन पहले, दधीचि देह दान समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, और यात्रा के संयोजक डाॅ. कीर्तिवर्धन साहनी एवं श्री तुषार साहनी ने सीतापुर में, 21.11.2015 को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की। इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, द पायनियर व अन्य अनेक स्थानीय समाचारपत्रों के संवाददाताओं तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में ज़ी न्यूज़, ईटीवी के रिपोर्टर मौज़ूद थे।

काॅन्फ्रेंस में समिति के प्रतिनिधियों ने प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडियों को जानकारी दी दधीचि देह दान समिति दिल्ली में क्या-क्या कार्य कर रही है।

प्रतिनिधियों ने यह जानकारी भी दी कि दधीचि यात्रा का उद्देश्य लोगों को यह जानकारी देना है कि सीतापुर स्थित नेमिषारण्य और मिश्रिख रूपी संयुक्त देवभूमि का क्या महत्व है। मिश्रिख में महर्षि दधीचि का आश्रम और नेमिषारण्य में व्यास पीठ प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है।

प्रतिनिधियों ने पत्रकारों को बताया कि दधीचि आश्रम के महत्व को समझने के बाद समिति को देह/अंग दान के प्रति अधिक निष्ठा से काम करने का बल मिलता है, साथ ही इस पवित्र कार्य से जुड़ने का मकसद भी और स्पष्ट हो गया है। यही नहीं विषयवस्तु को आत्मसात करना भी आसान हो गया है।

साथ ही प्रतिनिधियों पर इस पर भी ज़ोर दिया कि कर्नल डाॅ. मधु, एडमिनिस्ट्रेटर, सीतापुर हाॅस्पिटल और लखनऊ के मेडिकल काॅलेज के साथ मिल कर देह/अंग के संबंध में कुछ पहल की जाए। और इस भी ज़ोर दिया कि स्थानीय संस्थाएं भी इस कार्य को समझ कर मानव कल्याण के लिए देह/अंग के काम को आगे बढ़ाएं।

दधीचि दर्शन यात्रा को प्रिंट और इलक्ट्राॅनिक दोनों मीडिया बड़े पैमाने पर कवर किया।

MODEL TOWN



A gosthi about general awareness on देहदान +अगंदान was held on Sunday 22nd November at 10 am at Shri Agrsen Mandir ( D-7/1 Model Town -lll, Delhi) Almost sixty renowned citizens and dignitaries of the area attended the programme. Dr Vijay Anand and Vinod Agarwal explained about importance and need of netra daan, angdaan and dehdaan and functioning of Dadhichi Deh Dan Samiti.

Number of queries raised were replied at the end of the session.

The remarkable achievement of the programme remained that thirty persons took the pledge to donate their organs and bodies and submitted the forms to the representatives of the samiti. These pledges were made by the persons from all walks of life like business men, industrialists, service class, students and housewives as well. They were from all age groups ranging from 18 to 69 years of age. Some of them are Neha garg 27, Ms joginder kaur 68, Roma Aneja 61, Ms Simiran Sharma 18, Shri Jinender Jain 66 and many more.

Shri Sushil Mittal and Shri Pawan Agarwal thanked the donors for their noble cause.

It is expected that a good response will be received in the form of pledge of donations .

मैगा स्वास्थ शिविर



विवेक विहार में 6 दिसम्बर, 2015 को आयोजित मैगा स्वास्थ शिविर में दधीचि देह दान समिति का स्टाॅल लगाया गया। स्टाॅल लगाने का मूल उद्देश्य समाज में देह/अंग दान के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था।

इस शिविर में चिकित्सा जांच के कई स्टाॅल लगाए गए थे, जिनमें भारी संख्या में लोग अपनी-अपनी जांच कराने के लिए उमड़ पड़े थे। शिविर में एक ओर बने मंच से समाज के प्रबुद्ध लोगों स्वास्थ संबंधी विषयों पर अपने-अपने मत जाहिर किए। सांसद श्री महेश गिरि ने भी इस विषय पर जनता को सम्बोधित किया।

समिति की ओर से पूर्वी दिल्ली के मेयर व समिति के प्रधान सचिव श्री हर्ष मल्होत्रा ने उपस्थित जनता को समिति के कार्यों की जानकारी दी और आह्वान किया कि वह देह/अंग दान के प्रति सजग हों। श्री सुधीर गुप्ता व श्री महेश पंत ने समिति के स्टाॅल का संचालन किया और जनता के सवालों के जवाब दिए। इस शिविर से अनेक लोग समिति के फाॅर्म लेकर भी गए।

दधीचि देह दान समिति लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को भी देहदान करेगी

17 दिसंबर 2015 को दधीचि देह दान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार व कार्यालय सचिव श्री अमित कुमार सिंह लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में वहाँ के एनाटोमी डिपार्टमेंट की हेड डॉण् अनीता तुली से मिलने गए। उनके साथ इस डिपार्टमेंट से ही डॉण् शशि रहेजा व शीतल जोशी भी थी। यह बड़ी ही उपयोगी बैठक रही। डॉण् अनीता तुली ने समिति से आग्रह किया की वह उनके कॉलेज को भी नियमित रूप से दान की हुई देहों को देए जिससे वहां के शिक्षार्थियों को भी उचित सुविधा मिल सके। समिति के अध्यक्ष ने डॉण् तुली से आग्रह किया की वे किसी जिम्मेवार साथी का सम्पर्क सूत्र दे जिससे समय . समय पर बात कर सके। ऐसे में एनाटोमी डिपार्टमेंट की हेड डॉण् अनीता तुली ने स्वयं अपना नंबर दिया और कहा कभी भी और जो भी बात करनी हो स्वयं उनसे करे। डॉण् अनीता तुली ने आलोक जी को कॉलेज के एक कार्यक्रम में 09 फरवरी को निमंत्रित भी किया।

Annual Function of Vaishya Samaj 28, 29, 30, 31 sectors, Faridabad



Vaishya Samaj, Sector 28, 29, 30, 31, Faridabad organised annual function at Community Centre, Sector 31, Faridabad from 10 AM today on 20th December 2015. Dadhichi Deh Dan Samiti was represented by Shri Rajiv Goel, Shri Kamal Khurana and Shri Deepak Goel.They managed the counter from 09:30 AM to 04:00 PM. Sh. Krishan Pal Gujjar, Central Minister, was the chief guest. Sh. B. R. Singla, General Secretary, of the Vaishya Samaj announced 2-3 times from the dias and informed the members about the counter set up by our Samiti and requested them to register for donation. About 40 persons made enquiries and 21 forms are received half-filled as the persons did not have photo or the witnesses present. These forms will be completed by contacting them individually as they are all local residents. Moreover, 2-3 persons showed interest in getting associated with the Samiti and they will be contacted again shortly for further association. On behalf of the Samiti, Shri Rajiv Goel, corrdinator Faridabad unit spoke about Samiti, Body-Organ donation and thanked Sh. D.K. Maheshwari, President and Sh. B.R. Singla, General Secretary for their support and help.

Meeting with Dr. Asim Das dean ESI Medical College on 22nd December 2015

On 22nd December 2015, Mr. Rajiv Goel,Coordinator- Faridabad and Mr. Kamal Khurana, Coordinator- South Delhi went to meet Dr. Asim Das, Dean, ESI Medical College, Faridabad. The purpose of the meeting was to increase rapport with local Medical College authorities.

The following points were discussed:

  • Dr. Sarika Rachel of Anatomy Department was also present. They appreciated the help extended by Dadhichi Dehdan Samiti by providing Cadavers to start the functioning of the college and desired continued support.
  • In an earlier informal meeting, Dean had indicated that their facilities could be used for holding some event of the Samiti for spreading awareness about eye/organ/body donation. Accordingly, it was discussed to hold a dehdan utsav in Faridabad during March 2016 using their facilities with following aims:
    1. To create awareness in Faridabad : It was discussed to invite office bearers of the registered RWAs, social organisations, industry associations, etc.
    2. To register the Donors of Faridabad by getting their wills signed and issue of certificate to them.
    3. To facilitate resolution of the issues pending of this new medical college with local authorities by inviting them to the Utsav when some important Minister of the Central Government may be present as chief guest. Dean suggested presence of Hon’ble Health Minister. This has already been brought to the notice of the President of the Samiti telephonically for further perusal.
    4. To invite the family members of the cadaver donations received in the college and convey the gratitude of the faculty and students for the great sacrifice made for the cause of humanity.
  • Mr. Kamal Khurana apprised all about his experience of Samiti representatives visit to Armed Force Medical College, Delhi Cantt and informed about the display board of list of the cadaver donations received with the names. He informed that the assembly of the first year entrants was held where the board is on display to pay respect to the donors.

कोशिश फाउंडेशन रक्त दान शिविर



कोशिश फाउंडेशन द्वारा 27 दिसम्बर, 2015 को एक रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दधीचि देह दान समिति का भी स्टाॅल लगाया गया। इस कार्यक्रम में 150 लोग शामिल हुए, जिनमें से 22 ने समिति से देह/अंग दान संबंधी फाॅर्म और ब्रोशर्स लिए।

शिविर में स्टाॅल को समिति के उत्तरी-पूर्वी विभाग के संयोजक श्री अनिल वर्मा, श्री सागर चंदेल, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री चंद्रप्रकाश शर्मा और श्री मनोज राजा ने संभाला।

रक्त दान शिविर में अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली के मेयर तथा समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने रक्त दान, देह दान व अंग दान के बारे में उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया।

श्री अनिल वर्मा ने इस कार्यक्रम की अगुआई की और उन्होंने अंग दान व देह दान के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी।

पालीवाल समाज का वार्षिक उत्सव


रविवार 27 दिसम्बर, 2015 को आयोजित पालीवाल समाज के वार्षिकोत्सव में दधीचि देह दान समिति ने स्टाॅल लगाया। आयोजन स्थल था लक्ष्मी नगर स्थित पालीवाल धर्मशाला। इस वार्षिकोत्सव में पालीवाल समाज के लगभग 300 लोगों ने भाग लिया।

समिति का प्रतिनिधित्व श्री राजीव गोयल, श्री कमल खुराना, श्री नरेन्द्र संत, श्री डी.के. वर्मा तथा श्री महेश पंत ने किया।

आयोजकों के आग्रह पर समिति की ओर से श्री महेश पंत ने पालीवाल समाज को देह दान और अंग दान पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वह इस महादान के आंदोलन से जुड़ कर महर्षि दधीचि की विरासत को आगे बढ़ाएं। लोगों ने पूरी तन्मयता से पूरी जानकारी को सुना। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने देह/अंग दान पर अपनी रुचि जताते हुए समिति के प्रतिनिधियों से अलग से सवाल-जवाब किए और अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। इस अवसर पर लगभग 10 लोगों ने समिति का फाॅर्म भरा और इतने ही लोग फाॅर्म घर ले गए, इस आश्वासन के साथ कि वो फाॅर्म भर कर मानवता के इस कार्य में अपना योगदान अवश्य करेंगे।