Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

आर्य समाज, एन एच 3 और सैनिक कॉलोनी सैक्टर 49, फरीदाबाद के संयुक्त कार्यक्रम में समिति स्टाल

आर्य समाज एन एच 3 का 66वाँ वार्षिकोत्सव वीरवार 2 नवम्बर से शनिवार 4 नवम्बर 2017 तक आर्य समाज मंदिर में मनाया गया| शुक्रवार 3 नवम्बर 2017 को सायं 5 से 8 बजे तक ‘यज्ञ एवं भक्ति सत्संग” कार्यक्रम आर्य समाज, सैनिक कॉलोनी, सैक्टर 49, फरीदाबाद के दूसरे वार्षिक कार्यक्रम में संयुक्त रूप से आयोजन को सैनिक कॉलोनी में किया गया जिसमे समिति का स्टाल लगाया गया|

आचार्य छवि कृष्ण, दिल्ली द्वारा वैदिक सत्संग किया गया| मंच संचालन करते हुए श्री जितेन्द्र आर्य, महामंत्री ने समिति के स्टाल के बारे में बताया और श्रोताओं से देह-अंग दान की अपील की| कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों ने भाग लिया| समिति के स्टाल से 20 लोगों ने जानकारियाँ और फॉर्म प्राप्त किये| स्टॉल पर श्री विकास भाटिया, श्री नरेन्द्र गुप्ता और सरदार सुरजीत सिंह ने समय लगाया| उन्होंने आर्य समाज एन एच 3 के श्री सत्यदेव गुप्ता-प्रधान व श्री जितेन्द्र आर्य-महामंत्री, और आर्य समाज सैनिक कॉलोनी के श्री अशोक कुमार सहगल–प्रधान का हमें कार्यक्रम में स्टॉल लगाने देने और देह-दान दान के लिए अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया|

आर्य समाज, सैक्टर 19, फरीदाबाद के 60वें वार्षिक महोत्सव में समिति के स्टॉल की रिपोर्ट

आर्य समाज, सैक्टर 19, फरीदाबाद का 60वाँ वार्षिक महोत्सव सोमवार 30 अक्टूबर से रविवार 5 नवम्बर 2017 तक उनके प्रांगण में भक्तिभाव से मनाया गया| आखरी दिन समापन समारोह में समिति का स्टॉल देह-अंग दान जागरूकता के लिए लगाया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ 51 कुण्डीय यज्ञ से हुआ| तदुपरांत भजन एवं प्रवचन के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम कुमार मित्तल, अधिवक्ता ने की| डॉ. नरेन्द्र आहूजा ‘विवेक’ राज्य औषधि नियंत्रक, हरियाणा मुख्य अतिथि थे| उन्होंने भारतीय इतिहास और सामाजिक समरसता पर विस्तार से चर्चा की| उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू आहूजा ने मनोहारी भजन प्रस्तुत किये| श्री सुभाष आहूजा, पार्षद ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की|

श्री भीमदेव ब्रह्मचारी ने मंच पर योग के महत्व पर बताया और लोहे का सरिया शरीर से मोड़ कर योग सामर्थ्य को दर्शाया| आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक, होशंगाबाद, मध्यप्रदेश ने सभी दिन कार्यक्रमों में वेद शिक्षा और जीवन पद्धति के बारे में श्रोताओं को जागरूक किया| सभी विशिष्ट संबोधनों में आर्य समाज में परोपकार और दान के महत्व को विस्तार से समझाया गया| श्री अशोक गर्ग-मंत्री, आर्य समाज ने मंच संचलान करते हुए समिति के स्टॉल के बारे में बताते हुए देह-अंग दान के लिए अपील की| श्री राजीव गोयल, संयोजक-फरीदाबाद, दधीचि देहदान समिति ने मंच से देह-अंग दान और समिति के कार्यों की विस्तार से चर्चा की| समिति के स्टॉल पर सर्वश्री विकास भाटिया और गुलशन भाटिया ने सहयोग दिया| लगभग 10 लोगों ने स्टॉल से सम्बंधित जानकारियाँ और फॉर्म प्राप्त किये| आर्य समाज के श्री मदन लाल तनेजा-प्रधान और श्री अशोक गर्ग-मंत्री का देह-अंग दान के हमारे यज्ञ में सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया|

सरस्वती विद्या मंदिर, हरी नगर

12.11.2017 को सरस्वती विद्या मंदिर, हरी नगर मे रक्त दान शिविर लगाया गया, उसमें दधीचि देहदान समिति ने भी नेत्र दान, अगंदान व देहदान का कैम्प लगाया गया । इसमें 12 कार्यकर्ताओं की मेहनत से अपार सफलता मिली । लगभग 80 लोगों ने पूछताछ की व 62 लोगों ने फार्म लिए । एक फार्म वहीं भर कर हमें दिया गया ।हमारे पश्चिमी क्षेत्र की अभी तक की सबसे बडी सफलता है । इसके लिये मैं गीता जी आहुजा, पूनम जी, सरिता जी, सुकृति जी, मीनाक्षी जी, शाम लाल, नरेश जी, अजय जी मलिक, कुलविंदर सिंह जी, कुशल जी मोगा, नवल जी खन्ना व बी.के.आनन्द जी को बधाई देता हु ।

26. 11. 2017 को आर्य समाज, दिलशाद गार्डन द्वारा 25 वां रजत जयंती वार्षिक उत्सव में दधीचि देहदान समिति ने स्टाल लगाया।

इस स्टाल में महेश पंत जी के साथ योगेन्द्र अग्रवाल, विश्वास शुक्ल, नितिन गुप्ता  व मनोज वरुण उपस्थित रहे।

आर्य समाज ,दिलशाद गार्डन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महेश जी ने समिति के द्वारा समाज मे अंगदान ,देहदान के दिये जा रहे योगदान से अवगत कराया, जिससे प्रेरित होकर वहां उपस्थित लोगो ने इस आंदोलन रूपी यज्ञ में अपनी आहुति देने का मन बनाया।

आर्य समाज के अधिकारियों ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस कार्य में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। 80 से 90 लोगो के इस कार्यक्रम में 30 से ज्यादा फार्म वितरित हुए।

दधीचि देहदान समिति जागरूकता कैम्प पश्चिमी क्षेत्र

दधीचि देहदान समिति पश्चिमी क्षेत्र नेआज 26.11.2017 को समाज मे नेत्र दान,अगंदान व देहदान के बारे मे जागृति लाने के लिये कर्म पुरा नगर मे एक जागरूकता कैम्प लगाया । जिसमें 40 बन्धुओं ने कैम्प विजिट किया, जिसमें करोलबाग जिला भाजपा अध्यक्ष व 3 निगम पार्षद आये। जिसमें 24 बन्धु फार्म लेकर गये । आज समिति के 9 सदस्यों ने सहयोग दिया। सभी सहयोगियों का धन्यवाद ।

आर्य समाज सैक्टर 15, फरीदाबाद में “चतुर्वेदिय पारायण महायज्ञ”

आर्य समाज (सेंट्रल) सैक्टर 15,फरीदाबाद में ‘चतुर्वेदिय पारायण महायज्ञ’ 29 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2017 तक मनाया गया| अंतिम दिन समापन समारोह में समिति का काउंटर सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 बजे तक लगाया गया| कार्यक्रम का आरम्भ यज्ञ से किया गया| उसके बाद मंच संचालन करते हुए आर्य समाज के प्रधान श्री एस. पी. अरोड़ा जी ने श्रोताओं को आर्य समाज एन एच 4 के पूर्व प्रधान श्री ईश्वर चन्द्र भाटिया जी के देहदान की याद दिलाते हुएबताया कि उन्होंने सदा परोपकार, समाज कल्याण के कार्य किया और मृत्यु के बाद भी देहदान कर इसे कायम रखा| उनके आदर्शों पर उनका परिवार भी चल रहा है और उनका पुत्र, विकास भाटिया देह-अंग दान की जागरूकता फ़ैलाने का कार्य दधीचि देहदान समिति के साथ कर रहे हैं| उन्होंने देह-अंग दान के महत्व और इसकी सामाजिक आवश्यकता पर वृस्तत चर्चा की| उन्होंने घोषणा की कि श्री डी.डी. शर्मा, महामंत्री, आर्य समाज ने देहदान का संकल्प लेने का निर्णय किया है और उनका भरा हुआ फॉर्म मंच पर ही प्राप्त किया गया| सभी से इसके लिए संकल्प लेने का आग्रह करते हुए समिति के काउंटर पर रजिस्टर कराने के लिए प्रेरित किया गया|

आचार्य डा. हरी ओम शास्त्री जी ने अपने सम्बोधन में वेद वाक्यों का उदहारण देते हुए देह-अंग दान को आर्यसमाजी मान्यताओ के अनुरूप श्रेष्ठ महादान बताया| समित के इस क्षेत्र में किये जा रहे सतत प्रयासों की सराहना करते हुए सभी से इस महान यज्ञ में आहुति देने के लिए प्रेरणा वचन बोले|वक्ताओं के प्ररेणादायी उद्गारों से प्रभावित दो और श्रोताओं ने सभा में ही देहदान करने की घोषणा की जिन्हें समाज ने वहीँ सम्मानित किया|

समिति के काउंटर पर फरीदाबाद के संयोजक राजीव गोयल के साथ सर्वश्री सुखबीर जी, नरेन्द्र बंसल जी, सुभाष जैन जी, गुलशन भाटिया जी ने लोगों को देह-अंग दान व समिति के बारे में जानकारी दी| भरे हुए 5 संकल्प फॉर्म भी प्राप्त हुए|

दीदी माँ का फरीदाबाद कार्यक्रम

परम पूज्यनीय दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी के मंगल मानस अनुष्ठान 1-3 दिसंबर 2017 को डी ए वी पब्लिक स्कूल, सैक्टर 14, फरीदाबाद ने मनाया गया| इस कार्यक्रम में समिति का स्टॉल 1-2 दिसंबर को सायं 3-6 बजे और 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक लगाया गया| कार्यक्रम में सुश्री सीमा त्रिखा-विधायक, श्री विपुल गोयल-मंत्री हरियाणा, सुश्री सुमन बाला- मेयर, सुश्री रेनू भाटिया- मंत्री भाजपा महिला प्रकोष्ठ, आदि सहित लगभग 500 लोगों ने भाग लिया| आदरणीय दीदी माँ ने अन्य विषयों सहित मानव कल्याण और परोपकार के कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए समिति के कार्यो के बारे में भी बताया और सबसे देह-अंग दान के यज्ञ में अपनी अपनी आहुति देने का आवाहन किया| श्री बी. आर. सिंगला जी ने मंच संचालन करते हुए प्रतिदिन लोगो को समिति के काउंटर के बारे में बताते हुए इस विषय पर जानकारी लेकर संकल्प पत्र भरने की अपील की| समिति के स्टॉल पर सुश्री सुनीता बंसल, सर्वश्री गुलशन भाटिया, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, विकास भाटिया, नरेन्द्र बंसल, आदि ने क्रमवार स्टॉल पर समय देकर लगभग 40 लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां दीं| भरे हुए 3संकल्प फॉर्म भी प्राप्त हुए|

9 दिसम्बर 2017 को यमुना विहार B ब्लॉक में रक्तदान व निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

इस आयोजन में दधीचि देहदान समिति ,उत्तर पूर्वीक्षेत्र द्वारा स्टाल लगाया। इस स्टाल में समिति के सदस्य श्री प्रमोद गुप्ता जी मुख्य अतिथि  थे। उत्तर पूर्वी क्षेत्र की ओर से योगेन्द्र अग्रवाल, अनिल वर्मा, दिवांशु, कपिल व धर्मेंद्र शर्मा जी उपस्थित रहे।

सभी ने समिति के द्वारा किये जा रहे योगदान को सराहा व 10 फॉर्म लोगो ने प्राप्त भी किये

Ghaziabad Hindu Adhyatmic & Seva Mela

Hindu Adhyatmic & Seva Mela was organised in Ghaziabad from 14th Dec, 2017 to 17th Dec, 2017. 176 stalls were arranged by different Service Organisations in the mela. DDDS Gbd also participated and arranged a stall there. 344 persons visited our stall during 4 days. Out of them 77 persons collected the Donation Forms and 4 of the 77 submitted their forms on the last day of the mela.

गाजियाबाद की दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदान जिज्ञासा पर कार्यशाला आयोजित

गाजियाबाद। दधीचि देहदान समिति मंडल गाजियाबाद ने एक कार्यशाला रविवार 3.12.2017 को आईएमए भवन राजनगर में आयोजित हुई। इसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व चिकित्सकों की सामान्य जिज्ञासाओं का समाधन नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डा. शलभ गुप्ता ने की। संचालन समिति के गाजियाबाद मंडल के संयोजक वीके अग्रवाल ने किया। आईएमए के पूर्व सचिव व दधीचि देहदान के गाजियाबाद में सहसंयोजक डॉ. एचएचडी भारद्वाज ने स्क्रीन प्रजेंटेशन देते हुए देहदान संबंधी विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

दधीचि देहदान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा ने अपने विस्तृत संबोधन में देहदान के महत्व की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा कर प्रकाश डाला। कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों में से लगभग दो दर्जन व्यक्तियों ने भिन्न-भिन्न विषयों पर प्रश्न किए  तथा संतुष्ट होने के पश्चात कार्यशाला में उपस्थित कुछ लोगों द्वारा स्वयं भी देहदान का निर्णय लिया गया।

अन्त में अविनाश चंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में देहदान को मानव का सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा मानव के अंग दुनिया के किसी कारखाने में नहीं बन सकते हैं।

दधीचि देहदान समिति, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र मयूर विहार फेज-1

16 दिसम्बर, 2017, ए.एस.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार फेज-1 पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद (दिल्ली) द्वारा आयोजित "विजय दिवस समारोह" के अवसर पर दधीचि देहदान समिति, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र ने एक स्टाल लगाकर उपस्थित जनसमूह को देहदान व अंगदान हेतु जागरूक किया । स्कूल के मुख्य द्वार पर दधीचि देहदान समिति का बैनर लगाया गया

जहां से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देहदान / अंगदान करने का आग्रह किया गया तथा देहदान / अंगदान से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर लगभग 35 लोगों ने रजिस्टर में अपना नाम तथा फोन नम्बर दर्ज कर फार्म करने के लिए सहमति जताई । इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र के संयोजक डॉ. नरेन्द्र कुमार संत, सह-संयोंजक श्री विशु कोहली एवं श्री हरेन्द्र जी तथा मुनीन्द्र कुमार उपस्थित थे ।

Felicitation of Samiti

The National Society for the Prevention of Blindness (NSPE) invited Shri Sudhir Gupta, Vice-President Dadhichi Deh Deh Dan Samiti at the 50th Annual Conference on 17.12.2017.

The conference was held at KNGD Modi Engg. College Auditorium, Modinagar.

He represented Samiti to accept award for doing exceptional work towards eradication of blindness. He was accompanied by Shri Yashvir Sethi.

गुरुद्वारा प्रताप नगर कैम्प

आज दिनांक 23-12-2017  रविवार को गुरुद्वारा प्रताप नगर मे माता अजीत कौर की अरदास के अवसर पर एक कैम्प लगाया गया । इस अवसर पर आये हुए बन्धुओं के समक्ष नेत्र दान, अगंदान एवं देहदान  का विषय रखा गया। जिससे प्रेरणा ले कर 20 बन्धुओं/ भगनियो ने फार्म लिए । कैम्प काफी प्रेरणा दायक रहा । इस कैम्प मे जगमोहन जी के साथ श्री राम धन जी थे.

दधीचि देहदान समिति, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र सारिपुत्र बौद्ध विहार, त्रिलोकपुरी

23 दिसम्बर, 2017 दस्तक एवं एडीके जैन आई केयर द्वारा सारिपुत्र बौद्ध विहार, त्रिलोकपुरी ब्लॉक 36 पर आई सेंटर एवं पैथ लेब के उद्घाटन के अवसर पर दधीचि देहदान समिति पूर्वी दिल्ली क्षेत्र ने उपस्थित लोगों को देहदान व अंगदान के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के उप-महापौर श्री विपिन बिहारी सिंह, भाजपा पूर्वी दिल्ली के अध्यक्ष श्री धीरज जोशी (ललित) ने दधीचि देहदान समिति द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना की तथा लोगों से देह-दान व अंगदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के संयोजक डॉ. नरेन्द्र कुमार संत तथा मुनीन्द्र कूमार उपस्थित थे ।

वैश्य समाज,सेक्टर 28-31, फरीदाबाद के 24वें वैश्य वार्षिक महोत्सव

वैश्य समाज, सेक्टर 28-31 फरीदाबाद के 24वें वैश्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन रविवार 24दिसम्बर 2017को कम्युनिटी सैन्टर सैक्टर 31 में किया गया जिसमें दधीचि देहदान समिति का काउंटर सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक लगाया गया|

समारोह में मंच संचालन करते हुए समाज के महामंत्री श्री बी.आर. सिंगला जी ने मंच से दधीचि देहदान समिति का स्टाल लगा होने का बताते हुए उपस्थित श्रोताओं से देह-अंग दान का संकल्प लेने की अपील की|

कार्यक्रम में चौ. कृष्ण पाल गुर्जर-केन्द्रीय मंत्री, श्री दीपक मंगला–राजनीतिक सचिव-मुख्यमंत्री हरियाणा, श्री जय भगवान अग्रवाल-उपाध्यक्ष- परमशक्ति पीठ आदि सम्मिलित हुए|

कार्यक्रम में सांस्क्रतिक प्रस्तुतियाँ मनोहारी थीं|

दधीचि काउंटर पर क्रमशः डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती अर्चना गोयल, सर्वश्री आशीष अग्रवाल, एस.सी.जैन, गुलशन भाटिया, नरेंद्र बंसल, राजीव गोयल ने समय दिया| लगभग 20 लोगों ने जानकारियां लेकर फॉर्म लिए| आयोजकों का हमें अवसर देने के लिए धन्यवाद किया गया|

यमुना विहार में दधीचि देहदान समिति , उत्तर पूर्वी क्षेत्र का स्टाल

28 दिसम्बर 2017 को यमुना विहार में स्वर्गीय लाला रामप्रकाश जी पुण्य तिथि पर प्रमोद गुप्ता जी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे समिति की ओर से उत्तर पूर्वी क्षेत्र ने स्टाल लगाया। इस स्टाल में समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा जी ,संयोजक योगेंद्र अग्रवाल के अलावा मुकेश गुप्ता जी,ऋतु शर्मा,राजेश जी व धर्मेंद्र शर्मा जी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 10 लोगो ने फार्म प्राप्त किये

Uttari Delhi Vibhag of Dadhichi Dehdaan Samiti on the way to involve masses in this Noble Mission

Uttari Delhi Vibhag of Dadhichi Dehdaan Samiti has created Nine Mandals to cover all the areas of Uttari Delhi in August 2016 before they organized their Annual Function i.e. Deh Daaniyon Ka Utsav. These Mandals were Shalimar Bagh, Ashok vihar, Model Town, Rohini(East), Rohini (West), Adarsh Nagar, Keshav Puram, Pitam Pura(North) and Pitam Pura (South). In each Mandal, One Sanyojak, Seh Sanyojaks and Mahila Sanyojaks were nominated in each of these Mandals. This exercise was carried out with the purpose to spread the message of Body and organ donations among the masses of these areas. The stalls by putting Dadhichi tables in various relegious functions such as Katha, Kirtan Ayojan, Health Check-up camps and Blood Donation Camps were arranged in almost all these areas. Monthly meetings were conducted in all these mandals with the purpose to activate these mandals and include new members in our team of representatives. Some of these Mandals performed nicely during the year but some of these nine mandals could not perform well and yield the desired results. The need to activate these Mandals was being experienced.

It was discussed in the core committee meeting of DDS(North) to review and reconstitute all the Mandals of Uttari Delhi Vibhag. It was also decided to hold weekly meetings on Monday morning at 8.00 am in each Mandal. In these meetings the representatives of DDS(North), sanyojaks of all the mandals and area representatives were supposed to participate. It was also decided to hold these meetings in the Parks or community centresof that area so that the mornong walkers may also join the meeting and may be persuaded to participate in our activities. This way, new persons will come in our contact and our movement will get a fresh momentum.

We had eight meetings in continuation in different areas of North Delhi, on each Monday at 8.00 AM. Our representatives used to display the banners, slogan Cards and other publicity material in the parks, where the meetings were used to be conducted . The leaflets and forms were distributed in the parks. Many new faces joined our meetings and we could get good number of persons who offered their services to join us in this noble mission as volunteers. The out come of these meetings remained so enthusiastic that we could manage to men twelve meetings and had our Dadhichi – tables in all such places in one single day, These meetings were organized by Rashtriya Swayam Sewak Sangh under their programm for Netradaan Jan Jagran Pakhwara.

The first meeting was held in Rohini Mandal on 30th November in which 18 volunteers participated.

The second weekly meeting was conducted at Pitampura on 06 November 2017 with 27 participants.

The third meeting in Keshav Puram Mandal on 13 November 2017 where 15 volunteers participated and discussed about the reconstitution of not only the Keshav Puram Mandal but other Mandals also including the highlights of magnificent event held in Rashtrapati Bhawan on 10th November.

Weekly meeting of DDS(North) organized at Varisth Nagrik Kendra, Keshav Puram on 13 November, 2017

The fourth weekly meeting was convened at Model Town on 20th Nov 2017 in this meeting 19 volunteers participated Now the next meeting will be held in Ashok Vihar Mandal.

Weekly meeting of DDS(North) organized at Pitam pura Mandal on 06 November, 2017

The 5th weekly meeting of Dadhichi Deh dan Samiti (North) was held on Monday 27th November at Priyadarshini Park, Gujrawala Town I, (in front of Vinayak Hospital). There were 29 volunteers in this fifth weekly meeting. The key point of today's meeting was that nearly 12 participants kept their views and got suggestions for further development of the organization.

The sixth meeting of the Dadhichi Deh Dan Samiti (North) was held today at 8 am on Monday 04th December at Shakti Vihar-Anand Vihar Park (Gurudwara in front of Saral Diagnostic and Sai Dham Temple). There were 19 volunteers in this sixth meeting. The main thing in today's meeting was that some participants came on its own and expressed their views and gave suggestions for further work of the organization.

Weekly meeting of DDS(North) organized at Model Town Mandal on 20 November, 2017

Weekly meeting of DDS(North) organized at Rani BaghMandal on 04 December, 2017

The seventh weekly meeting of the Dadhichi Deh Dan Samiti (North) was held 11 December 201 at AC Block Park, Shalimar Bagh in which 26 volunteers participated. The key point of today's meeting was that some participants asked questions related to the Dehdan and Angdan which were answered to their satisfaction.

Weekly meeting of DDS(North) organized at Shalimar BaghMandal on 11 December, 2017

The eighth weekly meeting of the Dadhichi Deh Dan Samiti (North) was held on 18 December 2017 at Adarsh Nagar Mandal. 33 volunteers were present in this meeting. The key point of today's meeting was that some participants raise their general question regarding Dehdan and Angdan which were discussed briefly.

Weekly meeting of DDS(North) organized at Adarsh Nagar on 18 December, 2017

A Fortnight devoted for General Awareness for Eye Donation by Rashtriya Swayam Sewak Sangh, Dadhichi Deh Dan Samiti remained a partner in this Mission

Dadhichi Deh Dan Samiti (DDDS) has fixed a target to make corneas, available to the required for all the corneal blinds and registered with Government Eye Hospitals. It has pledged to remove the corneal blindness from Delhi by the year 2019. We are working to achieve this aim and we are confident to do so. Rashtriya Swyamsewak Sangh(RSS) launched a program for a fortnight to create awareness in the general masses for eye donation and encourage them to register themselves, their friends and family members in the eventuality of their death for eye donations.

Public meetings and group discussions were organized in different part of Delhi to convey the message, importance, procedures, precautions and other related aspects of Eye donation.


In North Delhi Area, DDDS(North) is operating in a big way and has established its presence for this noble cause. During this campaign of spreading the message of pledging their eyes for a fortnight, Samiti deputed its volunteers in all the gosthis and meetings put their Dadhichi Table and delivered a talk.

On 17 December 2017, RSS organized twelve public meetings and goshtis in North Delhi such as,
District Park-Sector 9, Rohini;
Varishtha Nagrik Centre- Keshav Puram;
Derawal Nagar;
Swarn Jayanti Park-Sector 11, Rohini;
Ayodhya Appartment–Rohini;
Sector 11-Rohini, Sector 15-Rohini, Bansal bhawan – Sector 16, Rohini;
Sandesh Vihar- Pitampura, Jehangirpuri,;
Hanuman Mandir, Sector 5-Rohini and MCD School Derawal Nagar and Shalimar Bagh.

Our Volunteers Dr Vijay Anand, Dr Amit Nagpal, Shri Krishankant Agarwal, Smt Shikha Bhardwaj, Sh Sushil Mittal, Smt Asha Golani, Sh Suraj Pal Manchanda, Sh S.K.Wadhwa. Smt Gita Sharma, Dr Manish Goel, Dr Amrendra Prassad, Sh Anil Gosain, Smt Usha Sahni, Sh Mukesh Gupta, Smt Neelam Budhiraja, Smt Neelam Marwah, Sh Ajay Gupta, Sh N R Jain, Sh Ramesh Bhatia and Sh Suri of Derawal Nagar managed the Dadhichi table, distributed literature and pledged forms, delivered the talk on the subject and issues related to eye donation. The questions raised in these meetings were replied to their satisfaction. In most of the discussions the following issues were discussed by different speakers.