Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

होला मोहल्ला कार्यक्रम में दधीचि स्टॉल

चढ़दी कला निष्काम सेवा ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार 2 मार्च 2018 को होली के दिन प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक निगम सभागार, फरीदाबाद में आयोजित ‘होला मोहल्ला’ कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों ने सहभागिता की और सिक्खी के आदर्शों को जान-समझ कर जीवन में मानव समाज कल्याण कार्य करते रहने की प्रेरणा ली|

पवित्र गुरबाणी पाठ और कीर्तन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ| श्री गुरु सिंह सभा नम्बर 5 गुरूद्वारे के वीर मन्जीत सिंह जी ने गुरमत विचार से संगत को प्रेरणा वचन दिए| वीर जुझार सिंह ने प्रेरक नाटिका प्रस्तुत की| वीर हरपाल सिंह जी, वीर तरसेम सिंह जी और वीर अमरीक सिंह जी ने सिख पंथ और इसकी शिक्षाओं पर वृस्तत चर्चा की| अनेक गुणीजनों, छात्रों, बच्चों द्वारा मनोहारी प्रेरक गीत, नाटिका, कविता आदि की प्रस्तुतियाँ की गईं| मनमोहक ‘गटका’ प्रदर्शन जोश भरने वाला था|

मंच संचालन करते हुए वीर सुरिंदर सिंह जी ने 2-3 बार समय समय पर संगत को दधीचि देहदान समिति के बारे में बताते हुए लोगों से समिति स्टॉल पर देह-अंग दान की जानकारियां लेकर इसके लिए संकल्प लेने की अपील की| समिति स्टॉल पर सर्वश्री सुरजीत सिंह, राजीव गोयल और विकास भाटिया ने इच्छुक लोगों को जानकारियाँ और फॉर्म दिए| आयोजकों को समिति की ओर से धन्यवाद किया गया|

फरीदाबाद क्षेत्रीय बैठक

फरीदाबाद क्षेत्र की बैठक रविवार 4 मार्च 2018 को सायं 5 से 6:15 बजे तक ‘वात्सल्य सेवा केंद्र”, सैक्टर 28 में 22 अप्रैल 2018 को फरीदाबाद में होने वाले ‘देह्दानियों का उत्सव’ के आयोजन व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा के लिए हुई | इसमें सर्वश्री बी.आर. सिंगला, वी.के. बंसल, उत्तम चन्द बंसल, सुभाष जैन, एम.एल. जैन, नरेन्द्र बंसल, विकास भाटिया, राजीव गोयल, डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती अर्चना गोयल ने भाग लिया | बैठक में उत्सव के प्रारूप, संभावित आयोजन स्थलों, संभावित विशिष्ट अतिथियों, निमंत्रण के लिए सूची, निमन्त्रितों से संपर्क, प्रचार, आदि पर अति उपयोगी विचार मिले जिनपर विस्तार से चर्चा की गई और आगे की कार्यप्रणाली तय की गयी| सभी साथियों का धन्यवाद |

देहदान, अंगदान जागृति कैम्प

मगंलवार दिनांक 20.03.2018 को गीता भवन किर्ति नगर में देहदान, अंगदान के समाज मे जागृति हेतु कैम्प लगाया गया । इसमें आठ लोगों ने जानकारी ली व पाँच बन्धुओं ने फार्म लिये । इसमें श्री मनोहर लाल कुमार अध्यक्ष श्री सनातन धर्म सभा, दिल्ली, श्री हरीश खुराना, प्रवक्ता भाजपा, दिल्ली ,श्री अनिल गुप्ता संघचालक (अध्यक्ष) केशव पुरम विभाग एवं श्री जय प्रकाश अध्यक्ष, केशव सहकारी बैंक दिल्ली भी कैम्प में आये ।

संगीतमयी भव्य श्रीराम कथा में दधीचि स्टॉल

संगीतमयी भव्य श्रीराम कथा का आयोजन आर्यसमाज एन एच 3 व 4 के संयुक्त तत्वावधान में 21 से 25 मार्च 2018 तक बौद्ध विहार पार्क, एन एच 3, फरीदाबाद में किया गया | करनाल से सुप्रसिद्ध वैदिक उपदेशिका बहन अंजलि आर्य ने महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण के आधार पर मनोहारी, ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और भक्तिमय कथा सुनाई | कथा में पांचों दिन दधीचि स्टॉल लगाया गया | मंच संचालन करते हुए भाई जितेन्द्र आर्य और कथा के बीच में बहन अंजलि आर्य ने समिति और देह-अंग दान पर बताया और सभी से इसके लिए संकल्प लेने की अपील की |

पांच दिनों में समाज के कई प्रतिष्ठित लोग कथा में आये जिनमे सुश्री सीमा त्रिखा- विधायक, सुश्री सुमन बाला-मेयर, वेद विदुषी माता राजकारणी देवी, श्री शिव कुमार टुटेजा – अध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा, श्री ओ.पी. धामा-समाजसेवी, आचर्य चंद्रदेव शास्त्री, डॉ. हरिओम शास्त्री, आचार्य सुरेश शास्त्री, श्री नरेश मोंगा, श्री राजेन्द्र बैंसला. डॉ. सत्यदेव गुप्ता, श्रीमती निर्मल भाटिया, श्री करमचंद शास्त्री, श्री योगेन्द्र फोर, आदि समेत लगभग दो हज़ार लोगों ने कथा का आनन्द लिया | समिति के स्टॉल पर नरेंद्र बंसल, विकास भाटिया, अर्चना गोयल, राजीव गोयल ने समय दिया और इच्छुक लोगो को जानकारियां और फॉर्म दिए |

समापन के दिन समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश पन्त भी सम्मिलित हुए और उन्होंने मंच से समिति के कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए सभी से इस परोपकार के लिए संकल्प लेने की अपील की |

दधीचि देहदान समिति के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सदस्यों की बैठक

रविवार दिनांक 25 मार्च 2018 को चंद्रलोक में दधीचि देहदान समिति के उत्तर पूर्वी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे श्री महेश पंत जी, श्री सुधीर गुप्ता जी, उत्तर पूर्व के संयोजक श्री योगेंद्र अग्रवाल, सह संयोजक श्री अनिल वर्मा, श्री मनोज अग्रवाल, श्री सौरभ जैन, श्री उत्कर्ष गौड़, श्री मनोज वरुण, श्री आलोक, श्री कपिल सोनी और विश्वाश कुमार शुक्ल ने भाग लिया। बैठक में आगामी 15 अप्रैल को होने वाले उत्सव से सम्बंधित कार्यों और जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। श्री महेश पंत जी और सुधीर गुप्ता जी ने सबको आवश्यक कार्यों की जानकारी देते हुए निर्देश दिए और सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।

दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र के सदस्यों की बैठक

दिनांक 1.4.2018 दिन रविवार को पश्चिमी क्षेत्र की बैठक हुई । बैठक स्थान सुहाग होम स्टे, हरी नगर रहा । सर्व प्रथम 11.3.2018 को सम्पन्न हुए उत्सव की समीक्षा करते हुए श्री राकेश बतरा जी व श्री जगमोहन सलूजा जी का धन्यवाद किया, जिन्होने उत्सव के लिये अति सुन्दर स्थान तय करवाया । सभी सदस्यों की इच्छा को देखते हुए, आगे के लिये भी इसी स्थान पर उत्सव करवाने का आग्रह श्री राकेश बत्रा व श्री जगमोहन जी से किया । अगला उत्सव अक्टूबर 2019 में तय भी कर लिया। कार्य को विस्तार कैसे हो इस पर चर्चा के साथ देह दान, अंगदान व नेत्रदान क्या है पर चर्चा के साथ बैठक समाप्त हुई। बैठक में बीस बन्धु आये । आठ बन्धु पहली बार आये ।

हेल्थ चेक अप कैम्प, राजा गार्डन में दधीचि देहदान समिति स्टाल

6 अप्रेल दिन शुक्रवार को राजधानी कालेज राजा गार्डन पर हेल्थ चेक अप कैम्प लगा। इसमें दधीचि देहदान समिति को भी स्टाल लगाने के लिये आमन्त्रित किया गया । हमारे स्टाल पर 50 छात्रों ने विजिट किया, 26 छात्रों ने रुचि दिखाई व 15 छात्रों ने फार्म लिये । दो फार्म कम्पलीट होकर मिले। इसमे आशोक आहुजा (किर्ति नगर), पुनम मल्होत्रा, नीरु चड्डा, सुनिता चड्डा, सरिता भाटिया, मीनाक्षी आनन्द व राम धन नाँगरु का सहयोग रहा।

वात्सल्य नारी गौरव सम्मान

10 अप्रैल 2018 को परम शक्ति पीठ, वृंदावन द्वारा
वात्सल्य नारी गौरव सम्मान का आयोजन किया गया।
पूरे देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सेवा कार्यों में लगी लगभग 150 महिलाओं को सम्मानित किया।
दधीचि देहदान समिति की उपाध्यक्ष श्रीमति मंजू प्रभा को भी इस अवसर पर वात्सल्य नारी गौरव सम्मान से अलंकृत किया।

लेडी हार्डिंग कालेज में एनाटिमी डिपार्टमेंट के सेमीनार हाल में वेस्ट जोन के वॉलंटियर्स के लिये वर्क शाप

दिनांक 18.4.2018 को लेडी हार्डिंग कालेज में एनाटिमी डिपार्टमेंट के सेमीनार हाल में वेस्ट जोन के वॉलंटियर्स के लिये वर्क शाप का आयोजन किया गया । इसमें कालेज के डायरेक्टर डा0 राजीव गर्ग ने अध्यक्षीय संम्बोधन दिया । तत्पश्चात गीता आहुजा ने पावर प्रेज़ेंटेशन से दधीचि देहदान समिति की अब तक की उपलब्धियां व समिति के संकल्प दिल्ली के सरकारी हस्पतालों में मार्च 2019 तक वेटिंग लिस्ट को समाप्त कर आन डिमान्ड उपलब्धता पर लाना के विषय में बताया ।इसके पश्चात डिपार्टमेंट प्रमुख डा0 सुहिन्दर कौर व पश्चात डा0 शीतल जी ने पावर प्रेजेन्ट द्वारा विस्तार से देहदान, अंगदान के विषय पर जानकारी दी । वॉलंटियर्स के प्रश्नो के उत्तर के बाद, कालेज के डायरेक्टर राजेश गर्ग व अन्य सभी उपस्थित डाक्टर को धन्यवाद के साथ गिफ्ट भेंट की गयीं । वेस्ट जोन से 26 व नार्थ जोन से 5 वलण्टियरस, कालेज की ओर से 9 डाक्टर्स ने भाग लिया । सभी वॉलंटियर्स ने वर्कशाप की सराहना की ।

लेडी हार्डिंग मैडिकल कॉलेज में अंगदान पर अंतर-महाविद्यालय कार्यशाला

लेडी हार्डिंग मैडिकल कॉलेज ने नोट्टो के समर्थन से अंगदान पर पूरे दिन की एक अंतर-महाविद्यालय कार्यशाला का आयोजन शनिवार 21 अप्रैल 2018 अपने सभागार में किया। इसके सामाजिक और सांस्कृतिक पहलू पर बताने के लिए दधीचि देहदान समिति को आमंत्रित किया गया। समिति की ओर से डॉ. स्मृति शर्मा भाटिया ने अपने प्रैजेन्टेशन द्वारा इस विषय पर सहजता से वृस्तित जानकारी दी। उनके इस सरल, उपयोगी और ज्ञानवर्धक सम्बोधन की आयोजकों एवं सभी छात्रों द्वारा भरपूर सराहना हुई।

दिलशाद गार्डन के सीनियर सिटिज़न केंद्र में अंगदान- देह्दान पर चर्चा

27.04.2018 को सी ब्लॉक, दिलशाद गार्डन के सीनियर सिटिज़न केंद्र में अंगदान- देह्दान विषय पर दधीचि देह दान समिति की ओर से योगेंद्र अग्रवाल एवं महेश पंत ने चर्चा में भाग लिया। नेत्रदान, अंगदान व देहदान की समाज में जरूरत व समिति किस प्रकार इस पर कार्य कर रही है, इस पर चर्चा हुई। केंद्र में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने समिति के कार्य की सराहना की। भविष्य में एक बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाने का आश्वाशन दिया।

North Delhi Events

Medical Health Checkup camp at Punjabi sabha

DDS table was arranged at Medical health check up camp at Punjabi Sabha, Model Town. People were motivated for eye,organ & body donation. 9 sankalp form duly received . On behalf of samiti Sh Hariparkash, Sh Naresh Tayal,Sh Sudershan Puri,Smt Gita sharma, Smt Santosh,Sh Ramakant &Sh Rajiv attended the camp.

Shakti Yoga Club, Shalimar Bagh

Dadhichi Deh Dan Samiti table was arranged at Shakti Yoga Shalimar Bagh Delhi on 06-03-2018. People were motivated to pledge for Netradan, Angdan& Dehdan. People have agreed to fill the Sankalp forms for Netradan, Angdan& Dehdan and will submit the forms to Smt Gita ji.We thank Sh Umesh Arora ji for inviting Smt Gita Sharma,Sh Sudhir Aggarwal,Sh Sudarshan Puri,Sh Hari Prakash Gupta to attend the programme.

YSS YOGA CLASS , DEREWALA NAGAR

DDDS Table was arranged at Priyadarshani Park,Derawal Nagar.People were motivated & showed their interest in this noble cause. 50 sankalp forms & our litrature were distributed. Table managed by Sh Hariparkash Gupta, Smt Gita Sharma, Sh Ramesh Bhatia &Sh Mahinder Choudhary.

Shri Hanuman Chalisa Mahakumb at Talkatora Stadium

Shri Hanuman Chalisa Mahakumbh was organised On 11-03-2018 at Talkatora Stadium.Event was very successful and the stall was managed by Smt Gita Sharma, Sh Ramakant and Sh G.P.Tayal with assistance of Sh Mahinder Chaudhary, Sh Ramesh Bhatia, Sh Sushi Mittal, Smt Archana Mittal, Smt Shikha Gupta and Smt Prabha. We received 25 sankalp forms duly completed and 200 forms were distributed amogst the people for the noble cause.

Hindu NavVarsh Programme at JMD Tent in Swarn Jayanti Park, Rohini

Table was managed by Smt Gita Sharma &Sh G.P.Tayal with the assistance of Shri Rajesh Jain, Sh Mukesh Gupta, Smt Ritu Sharma, Sh Avinash Mangal, Smt Nidhi Gupta& Smt Neelam Marva.15 Sankalp forms Duly filled & received and 250 forms were distributed to motivate people for the noble cause.

Shardanjali Sabha of Late Shri Darshan Lal Chopra

Shradhanjali sabha of Lt Shri Darshan Lal Chopra Ji Held on 19.03.2018.Smt Shikha Gupta Tribute the departed soul & addressed the people about needs & importance of body,eye & organ Donations. She thanks the Chopra family for the eye Donation.4 Sankalp forms received and 150 Sankalp forms & literature were distributed.Shardanjali Sabha Attented by Sh Vinod Agarwal, Sh Krishan Kant Agarwal &Sh G.P.Taya

Inauguration of Anandam Naturopathy & Ayurveda

 On the inauguration of Anandam Naturopathy & Ayurveda at Zundpur Sonipat, We arranged DDDS Table & Shri Vinod Aggarwal ji addressed the people regarding the importance of eye,organ & body donations. 9 completed Sankalp forms were received & 200 Sankalp forms distibuted. Programme attended by Sh Vijay Anand, Sh Vinod Aggarwal, Smt Gita Sharma, Sh Girdhari Lal Jindal & Sh G.P.Tayal

Monthly Meeting of DDS North

DDDS(North) convened the monthly meeting after the Shradhanjali Sabha of Deh Daani Sh Krishan Kanwar Mehta.

The meeting was attended by Sh Vijay Anand, Dr Ramesh Agarwal, Sh GP Tayal, Smt Gita Sharma, Smt Asha Golani, Sh Mahendra Chowdhary, Sh Ramesh Bhatia, Dr Krishan Kant Agarwal, Sh Pramod Goel, Dr Amrender Prasad, Sh Vinod Agarwal and other members.

ShradhanjaliSabha of Late Sh Nanu Ram Gupta

Shradhanjali sabha of Dehdani Shri Nanu Ram Gupta was held on 10.4.2018. Sh Vinod Aggarwal offeredhis tribute to the departed soul.He also Naman the family for this Dehdan & appreciate for their decision. People were motivated for eye,organ & body Donations.People showed their interest & Pledge for this noble cause.

Shradhanjali sabha was attended by Sh Mange Ram Garg,Sh Mahesh Chand Sharma,Sh Vinod Agarwal, Sh Parmod Goel, Smt Gita Sharma, Smt Shikha Gupta &Sh G.P.Tayal.

Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Anand Sawroop Gupta

Shradhanjali Sabha of Dehdani Shri Anand Sawroop Gupta held on 13.4.2018. Smt Shikha Gupta paid the tribute to the divine soul on behalf of the Samiti. She also Naman & appreciate the family for this Dehdan & eye donation.Dr Mangala Kohli (Director Professor Anatomy Safadarajng Hospital &Medical College) specially came to paidthe tribute & thanks to Gupta family. She explained the importance of eye, organs & body Donations to the people. People were motivated for eye, organs & body donation and have showed their interest &pledge for this noble cause. Shri Vinod Aggarwal thanks Dr Kohli for her valuable time & motivation of audience.Shradhanjali sabha attended by Shri Rajesh Chetan, Shri Vinod Aggarwal, Shri N.R.Jain, Smt Gita Sharma, Smt Shikha Gupta &Sh G.P. Tayal

Andh Vishwas ki Pol Khol

A program "Andh Vishwas ki Pol Khol"by the magician Raj tilak Prajapati organised by Arya Samaj Mandir sabha Sec.3, 4,5 &Vijay Vihar in association with RWA Sec-5 & Dadhichi Deh Dan Samitiheld at A-2 Pkt Sec-5Rohini.Acharya Shri VishwasBandhuArya Ji Performed the HAVAN and address the audience about the need of eye,organ & body Donations. He also told the audience that their is no religious barrier for this noble cause.The magician said that he has already pledged for the body donation. We received 17 sankalp forms duly completed & 50 sankalp forms were distributed by the efforts of Sh Lokesh Gupta,Sh.D.C.Jain,Sh Avinash Mangal,Sh Sushil Garg,Sh Mukesh Garg, Sh Surender Chaudhary & other members with Sh G.P.Tayal