Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर स्थित पार्क में स्टाल

1 मार्च 2019 सुबह श्री योगेंद्र अग्रवाल और श्री अनिल वर्मा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर स्थित पार्क में स्टाल लगाकर दधीचि देहदान के कार्यों व देहदान - अंगदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।

दधीचि देहदान समिति के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की बैठक

3 मार्च 2019 को दधीचि देहदान समिति के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की बैठक श्री योगेंद्र अग्रवाल, संयोजक उत्तर पूर्वी क्षेत्र के घर पर रामनगर विस्तार में हुई जिसमें समिति की केंद्रीय कार्यसमिति से श्रीमती मंजू प्रभा, श्री महेश पंत, डॉ विशाल चड्ढा, श्री सुधीर गुप्ता ने भाग लिया । अन्य सम्मिलित सदस्यों में श्री अनिल वर्मा सह संयोजक उत्तरी पूर्वी क्षेत्र, श्री विश्वास कुमार शुक्ला प्रभारी रोहताश नगर, श्री आशु गुप्ता, श्री नरेश सिंगल सचिव मंडोली रोड मार्केट एसोसिएशन, श्री नितिन गुप्ता, श्री मनोज वरुण, श्री राहुल जैन, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री अश्विनी शर्मा, श्री मनोज अग्रवाल, श्री शिवम गर्ग, श्री सचिन, श्रीमती मंजू शर्मा(मानसरोवर पार्क) आदि सदस्य शामिल रहे । बैठक में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विस्तार और भावी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई जिसमे मुख्य रूप से निम्न तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई । 1. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में विस्तार की योजना 2. आगामी उत्सव हेतु संकल्पित लोगो की संख्या पर कार्य करना 3. जनसम्पर्क अभियान पर तीव्र गति से कार्य करना

Camp at Dr Hedgawar Community Centre, Moti Nagar

On 3rd March Sh. Balkishan Anand ji and Madam Meenakshi Anand along with Mr Shashi Prakash ji organized camp at Dr Hedgewar Community Centre, Moti Nagar. Sh. Madan ji motivated Sangat for Eye, Body and Organ donation . Sh Balkishan Anand and team distributed 25 Brochures and 10 forms to the people present there.

जनसम्पर्क अभियान

7 मार्च 2019 को जनसम्पर्क अभियान के तहत दधीचि देहदान समिति के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संयोजक श्री योगेंद अग्रवाल, श्री विश्वास शुक्ल और श्रीमती मंजू शर्मा जी ने मानसरोवर पार्क कॉलोनी RWA के उपाध्यक्ष श्री S N गुप्ता जी से मुलाकात की और उन्हें समिति के कार्यों और उद्देश्यों की जानकारी दी। श्री गुप्ता जी ने समिति के कार्यों से प्रभावित होकर समिति से जुड़ने को सहमति दी और जल्द ही कुछ सम्पर्क बैठकें करवाने का आश्वाशन दिया।

सरदार जरनैल सिंह जी(विधायक तिलक नगर विधान सभा क्षेत्र) का संकल्प

9 मार्च 2019 को सरदार जरनैल सिंह जी ने मानवता के कल्याण के नाते नेत्रदान, अंगदान व देहदान का संकल्प लेने हेतु सरदार गुरमुख सिंह (बिट्टू)जी (निगम पार्षद तिलक नगर वार्ड 13) के साथ दधीचि देहदान समिति को जागरूकता शिविर लगाने के लिए आमंत्रित किया था । दधीचि देहदान समिति(पश्चिमी क्षेत्र - पश्चिम विहार मंडल) ने जागरूकता शिविर का आयोजन सरदार जरनैल सिंह जी के तिलक नगर विधायक कार्यालय में किया । सरदार जरनैल सिंह जी व सरदार गुरमुख सिंह(बिट्टू) जी ने शिविर पर आने वाले सभी भाइयों व बहनों को नेत्रदान, अंगदान व देहदान का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।

Dadhichi Camp

Dadhichi Camp was organized at Mata ki Chowki at Tilak street Pahar Ganj, New Delhi on 19 March at 7.45pm to 11.30 PM. Received very good response regarding organ and body donation from the sangat and many showed their inclination towards the noble cause.

Camp at Jaidev Park

Dadichi Deh Dan Samiti, West organized a camp on Sunday 31st March 2019 at Jaidev Park by Sh. Balkishan ji Anand at morning 6.30 am to 9.30 am. He was the only volunteer which shows his commitment towards the cause. दिनांक 31 मार्च 2019

भारतीय नव वर्ष का उत्सव

केशव क्लब द्वारा 29 मार्च से 31 मार्च तक भारतीय नव वर्ष का उत्सव, दशहरा ग्राउंड, जनकपुरी में संगीत की साधना, सुंदर कांड का पाठ व मेला का आयोजन कर मनाया गया । पश्चिमी क्षेत्र. पश्चिम विहार मण्डल ने 29 मार्च 2019 को समाज को नेत्र दान, अंगदान व देहदान के लिए जागरूक करने के लिए कैम्प लगाया। 8 पंजीकृत पूछताछ हुई, 10 प्रतिज्ञा के आवेदन पत्र बांटे गए, 15 नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के जानकारी के पर्चे बांटे गए ।

स्वर्गीय श्री सत्या नरायण बर्लिया की प्रार्थना सभा

रविवार दिनांक 31 मार्च 2019, को स्वर्गीय श्री सत्या नरायण बर्लिया की प्रार्थना सभा अग्रसैन भवन, पश्चिम विहार में सांयकाल 4 बजे से 5:30 बजे तक हुई । पश्चिम विहार मंडल-पश्चिमी क्षेत्र ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान जागरूकता शिविर लगाया। श्री सत्या नरायण बर्लिया जी की आँखें मरणोपरांत 20 मार्च, 2019 वेणु बैंक को दान हुई ।

पश्चिमी क्षेत्र की मासिक बैठक

रविवार दिनांक 31 मार्च को पश्चिमी क्षेत्र की मासिक बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर एल ब्लाक हरी नगर पर प्रात: 10:00-11:00 बजे तक हुई। पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक श्री राम धन जी के आमंत्रण पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री महेश जी भी बैठक में रहे। बैठक का विषय 17 मार्च का उत्सव भव्य व सुन्दर ढंग से सम्पन्न होने पर बधाई व आनन्द मनाने का था। सबसे पहले गीता जी, कुलविंदर सिंह जी, आशीष तलवार जी, अशोक आहुजा जी, जगमोहन जी, आर के बत्रा जी नवल खन्ना जी व कुशल मोंगा जी को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के लिए बधाई दी गयी । बहन पूनम मल्होत्रा जी, हेमा जी, सरिता जी, मीनाक्षी जी, पूनम जी जग्गी, सीमा जी सलूजा, विमल जी आहूजा, वर्षा जी, राधा जी अग्रवाल व इन्दु मलिक जी, राज कुमार जी सपड़ा, कपिल जी, सागर जी, देवेन्द्र जी, शशि जी, प्रेम जी, बी के आनन्द जी, डा. मानिक मित्तल जी, अनिल शर्मा जी, अशोक जी सूद का अभिनंदन किया गया । नरेश जी को विशेष रुप से बधाई दी जिन्होंने पूरे उत्सव की फोटो ग्राफी व विडियो तैयार किया। श्री महेश जी ने सोशल मीडिया का उपयोग करने के विषय पर मार्गदर्शन किया व बहुत से प्रश्नों के उत्तर दिये। बैठक के पश्चात आर के बत्रा जी ने अपने निवास पर सुन्दर व सुपाच्य जल पान करवा कर सबका स्वागत किया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रतीक परिवार के दिव्यांग बच्चों के साथ आनंद उत्सव में 7अप्रैल 2019 को प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ बताते हुए डॉ विजय आनंद विद्यार्थी और दधीचि देह दान समिति पर प्रकाश डालते हुए डॉ कृष्ण कांत अग्रवाल

हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम

रविवार दिनांक 7 अप्रेल 2019 को जागृति परिवार द्वारा हिन्दू नव वर्ष, विक्रमी संवत २०७६ (2076) सनातन धर्म मंदिर, अम्बिका विहार, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में मनाया गया । इसमें पश्चिमी क्षेत्र के पश्चिम विहार मंडल ने नेत्रदान, अंगदान व देहदान के विषय पर जागरूकता शिविर लगाया कार्यक्रम में श्री विनोद बंसल जी, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय वक्ता थे । उन्होंने अपने वक्तव्य में दधीचि देहदान समिति के समाज में इस कल्याणकारी कार्ये के लिए जागरूकता लाने के प्रयास की सराहना की व सबको उत्साहित किया अपने परिवार के 13 लोगों के संकल्प का उदाहरण दे कर, की कैसे उन्हें अपने पिताजी को धार्मिक बन्धन से मुक्त कर संकल्प के तैयार करने में 2 महीने का समय लगा । 22 पंजीकृत पूछताछ हुई, 25 प्रतिज्ञा के आवेदन-पत्र बांटे गए, 30 नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के जानकारी के पर्चे बांटे गए । शिविर में समिति के श्री राज कुमार सपड़ा जी, श्री अशोक सूद जी, श्री शशी प्रकाश जी, श्री बाल किशन आनंद जी, श्रीमती मीनाक्षी आनंद जी, श्री आशीष तलवार जी रहे ।

डा. बी आर सूर मैडिकल कॉलेज में दधीचि देहदान समिति

24 अप्रैल 2019 को डा. बी आर सूर मैडिकल कॉलेज में दधीचि देहदान समिति (दक्षिणी दिल्ली) द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें फाइनल ईयर के लगभग 100 मैडिकल स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। समिति की ओर से डा. विशाल ने स्वस्थ सबल भारत के निर्माण के लिए नेत्रदान, अंगदान और देहदान की आवश्यकता को विस्तार से समझाया। उन्होँने बताया कि कैसे केवल 4 घन्टे के अन्दर एक धड़कते हुए दिल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रत्यारोपित किया जा सकता है और किसी का जीवन बचाया जा सकता है। डा. अर्चना ने दान के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ वस्तु का ही दान करना चाहिए । अगर हमने अपने अंगो का दान किया है तो हमें उनका और अधिक ध्यान रखने की जरुरत है। जिससे हमारे बाद भी सरलता से उनका उपयोग किया जा सके । मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डा. आशा चौधरी ने युवाओं का आह्वान किया कि इस चेतना को हमें निरन्तर जगाये रखना है । देहदान के संकल्प पत्र को धरोहर की तरह संभाल कर रखना है । मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल ने कहा कि अंगदान की दिशा में किये गये हमारे एक प्रयास से किसी जरुरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है ।

Prayer meeting of Late Shri Mukesh Malhotra

Dadhichi Deh Dan Samiti West organized camp on 29 April at Hanuman Mandir 9 Block Ramesh Nagar. Madam Poonam Malhotra spoke at the sangat. Got very good response by giving 12 forms 40 Brochures. The prayer meeting was attended by Madam Hema Jolly, Shri Ashok Ahuja, Madam Vimal Ahuja and Madam Poonam Malhotra.

UTTARI DELHI VIBHAG


An Awareness meet at Shah Auditorium Civil Lines

On 2.03.2019 Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag managed the table in a programme Jaggo Hindustani by Vanvashi Raksha Parivar Foundation at Shah Auditorium Civil Lines Delhi-110054. Peoples were motivated, Pledge form & literature were distributed. Received 5 Sankalp form duly completed at the spot. Sh Hari Parkash Gupta, Sh Mahinder Chowdhury, Sh Naresh Agarwal, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua & others participated on behalf of the Samiti.

Deh Dan / Ang Dan Jagrukta Shivir At Green Pandal Japanese Park Rohini

On 03.03.2019 Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag arranged a Jagrukta shivir on eye, organ & body donation,in the programme of Radhey Maa Charitable Society at Green Pandal, Japanese Park, Sector 10 Rohini Delhi. Radhey Maa society appealed to the audience to take the pledge for this Noble cause for humanitiy. Received 9 pledge form dûly completed at the spot. Literature and pledge forms were distributed. Sh GP Tayal, Sh Parduman Jain,Sh Suddep Batra, Sh manish Goel, Sh Mahinder chowdhary, Sh Rames Bhatia, & Others participated on behalf of the Samiti.

Awarness Programe in Health-Checkup Camp

On 20 March 2019 Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag organised an awareness camp at the health check-up program by Rishab Jain Dharmath Ausdhalya sector-24, Rohini. People's showed their interest in Eye, Organ & Body donation. Literature & Pledge form were distributed. On behalf of Samiti Sh Krishan Kant Aggarwal, Sh Vishal Kalra & Smt Gita Sharma participated.

An Awareness Programme in the event of Sh Shyam Khatu Dham Darshan

On 29.03.2018 Dadhichi Deh Dan Samiti North organised an awareness programme in the religious event of Sh Shyam Khatu Dham Darshan at Japanese Park Rohini. Gathering of more then 500 people were motivated for Eye, Organ & Body donation. Artists of the program were very much impressed with the cause of our Samiti. Mr Jhandu, the Haryanvi commedian & Manch sanchalak of the program in support for our mission appealed to the audience for Eye, Organ & Body donation. Literature & pledge form were distributed. 14 pledge form duly completed received on the spot. Sh Parduman Jain, Sh Hansraj Bansal, Sh PS Arora, Sh Avinash Mangal, Sh Lokesh Gupta, Smt Gita Sharma, Smt Neelam Gupta, Smt Purnima Bansal & Sh G.P.Tayal participated on behalf of the Samiti.

An Awarness Camp on the Occasion of Hindu Nav Varsh 2076

Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag organised an awareness programme on 30.03.2019 in a Kavi samelan on the occasion of Hindu Nav Varsh Vikrmi samvat 2076, Organised by Bhartiya Sanskriti Prachar Samiti & Vanvasi Kalyan Ashram at JMD tent house , Sector 10 Rohini. Kavi Sh Rajesh Chetan addressed the audience spoke on need & importance of eye, organ & body donation. Response from the audience was overwhelming. 44 pledge forms duly completed were received on the spot. Literature & pledge forms distributed. Smt & Sh Krishan Kant Aggarwal, Smt Gita Sharma, Smt & Sh A.k.Sharma, Smt & Sh G. M.Gupta, Smt & Sh G.C.Aggarwal, Smt & G.P.Tayal participated on behalf of the Samiti.

Awareness talk on Eye, Organ & Body donation at MCD primary school, Rithla

On 03.04.2019 we were invited by the staff of North Delhi MCD primary school Rithla for awareness talk on eye, organ & body donation.we talked with them on the importance of organ donation, why it is necessary, what's the procedure, and who can donate . All the staff listened carefully and showed their interest. They raised lot of queries which were resolved. They assured that we all will take the pledge and will motivate others for this Noble cause. They appreciated our Samiti for working on such a Noble cause. Literature & pledge form were given. Our Samirika also given. GP Tayal & Smt Neelam Gupta participated on behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag.

Shradhanjali Sabha of Smt Sunita Sharma at Shiv Mandir ,Kesav Puram

Shradhanjali Sabha of Smt. Sunita Devi Sharma whose eyes were donated on 30.03.2019 was held on Thurseday, 04th april 2019 , at Shiv Mandir Keshav Puramat3.00PM. Shri Vinod Agarwal offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed soul and expressed our gratitutes to the family for their bold decision for donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. More than 200 people were given the information about our mission. Audience & family of the doner family was highly appreciative of our mission and thanked the volunteers for the cooperation extenended to them at that time of crisis. Sh Vinod Agarwal, Sh Subhash Sabharwal, Sh Shakti Sharma, Smt Gita Sharma s& Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Den Samiti Uttri Vibhag participated in the Shradhanjali Sabha.

Shradhanjali Sabha of Smt Sita Devi Bansal

Shradhanjali Sabha of Smt Sita Devi Bansal was held on Tuseday, 09th April 2019 at Maharaja Agarsen Bhawan, Block-D, Ashok Vihar from 04:00 pm. Shri Vijay Anand Gupta Vidharthi offered the tribute on behalf of the Samiti to the Departed soul and Saluted the family for their desire for donation but it was not happned due to some technical issue. He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. 250 people were motivated. Literature & Sankalp Patra were distributed. Sh Hari Parkash Gupta, Sh Mahinder Chowdhary, Sh Mukesh Dua, Sh Ramesh Bhatia, Smt Gita Sharma, Sh Rajesh Ji& Sh GP Tayal From Dadhichi Deh Den Samiti were present in the Shradhanjali Sabha.

Meeting of Dadhichi Deh Dan Samiti Uttari Delhi Vibhag

Meeting of Dadhichi Deh Dan Samiti uttari Delhi vibhag was held on Saturday 20 April 2019 from 5:00pm to 6.30pm at BK-1/165, Shalimar Bagh. More than 25 members attented the meeting.Meeting started with the chanting of OM In the meeting the following points were discussed.:

  1. # Regarding the forthcoming Dehdanio ka Utsav it was discussed and decided that it may be considered in the month of August or afterwards as last year our utsav was organised in month of October as well as most of the volunteers are busy in elections.
  2. # All members shared the details of activities conducted in their mandals. # It was also discussed that I-Cards for the pledgees to be regularise timely to create the faith among the people
  3. # Query raised that we should take pledges request from other than Delhi NCR was addressed. # It was emphasized that we have to increase our activities in morning awareness camps in parks with each mandal regularly. Thanks to Dr Amrendra Prasad for all the arrangements made for the meeting.

Awareness meet at Swaran Jayanti Park ( Japanese Park ) Gate no 2 Sector 10 Rohini.

On Sunday 28 April 2019 at 6.30 AM an awareness meet was organised by Rohini Mandal of Dadhichi Deh Dan Samiti, Uttari Vibhag at Swaran Jayanti Park ( Japanese Park ) Gate no 2 Sector 10 Rohini. 200 people were motivated. Sh Jagdish Yadev ex Chairman OBC commission took the pledge for body donation. Most of the peoples from different yoga groups expressed their keen interest, Took the pledge and assured that they will also motivate people in their yoga groups. 53 Pledge form duly completed were received on the spot. Literature & pledge form were distributed. Sh Vinod Agarwal, Smt Namita, Smt Neelam Gupta, Sh Parduman Jain, Sh Mukesh Gupta, Sh Sushil Mittal, Sh Lokesh Gupta, Sh Krishan Kant Aggarwal, Sh Ak Sharma, Sh Ajay Kumar & GP Tayal participated on behalf of Samiti.

FARIDABAD


Foundation against Thalassemia का रक्त दान शिविर

10. 3. 2019 को Foundation against Thalassemia (Regd.) द्वारा Summer Palms, सेक्टर 86, फरीदाबाद में रक्त दान शिविर में दधीचि देहदान समिति की ओर से स्टाल लगाया गया, जिस में गुलशन भाटिया, श्री राकेश माथुर व उनकी पत्नी ने समय दिया. शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. लोगों ने देहदान व अंगदान के बारे में जानकारी ली. क़ुछ फॉर्म भी प्राप्त हुए. हम Foundation againat Thalassemia के Pattron श्री मदन चावला व श्री रविंदर डुडेजा, सचिव का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं.

भारत विकास परिषद् का रक्तदान शिविर 10 मार्च 2019

भारत विकास परिषद् (नारायण शाखा) द्वारा डी-ब्लॉक, पुरी प्राणायाम सोसाइटी, सैक्टर 85, ग्रेटर फरीदाबाद में वहां की आर डब्ल्यू ए और सचिन सरकोमा सोसाइटी के सहयोग से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक और एम्स के मुख्य ब्लड बैंक द्वारा कुल 58 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया| सभी रक्तदान करने वालों और उन्हें संपर्क करने वाले कार्यकर्ताओं को साधुवाद|

इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के काउन्टर पर डॉ. इन्दू गुप्ता, तेजिंदर चोपड़ा और राजीव गोयल ने लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियाँ देकर इसके लिए प्रेरित किया| लगभग 25 लोगों ने फॉर्म लिया और भरे हुए 10 फॉर्म वहीँ प्राप्त हुए| संयोजकों में स्वयंसेवक तरुण जी, भारत विकास परिषद् के राजकुमार जी, निखिल जी, राजीव पवरेजा जी, सचिन सरकोमा सोसाइटी के उपाध्यक्ष पंकज बांगा जी, और प्राणायाम आर डब्ल्यू ए के अनुपम कौशिक जी को देह-अंग दान जागरूकता के लिए अवसर देने के लिए समिति की ओर से हार्दिक धन्यवाद|

होला मोहल्ला कार्यक्रम में दधीचि स्टॉल

चढ़दी कला निष्काम सेवा ट्रस्ट द्वारा वीरवार 21 मार्च 2019 को होली के दिन प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक निगम सभागार, फरीदाबाद में आयोजित ‘होला मोहल्ला’ कार्यक्रम में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब विद्या केंद्र – महरौली, अकाल गतका अकादमी-फरीदाबाद, खालसा ऐड, आदि ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सिक्खी के आदर्शों को जान-समझ कर जीवन में मानव समाज कल्याण कार्य करते रहने की प्रेरणा ली| इस आयोजन में लगभग एक हज़ार लोगों ने सहभागिता की|

मंच संचालन करते हुए वीर सुरिंदर सिंह जी ने 2-3 बार समय समय पर संगत को दधीचि देहदान समिति के बारे में बताते हुए लोगों से समिति स्टॉल पर देह-अंग दान की जानकारियां लेकर इसके लिए संकल्प लेने की अपील की| समिति स्टॉल पर सर्वश्री विकास भाटिया,राजीव गोयल और गुलशन भाटिया ने इच्छुक लोगों को जानकारियाँ और फॉर्म दिए| आयोजकों ने दधीचि देह दान समिति द्वारा मानवता के लिए किये जा रहे देह-अंग दान जागरूकता के कार्य के लिए सम्मान किया जिसे समिति की ओर से राजीव जी ने ग्रहण किया| सरदार सुरिंदर सिंह जी को समिति की ओर से धन्यवाद किया गया|

नेत्र व देह् दानी भद्रसेन भाटिया जी की शान्ति सभा 4 अप्रैल 2019

आर्य समाज, एन एच 3, फरीदाबाद के उपप्रधान भद्रसेन भाटिया जी ने जीवनकाल में ही दधीचि देह दान समिति के माध्यम से देहदान करने का संकल्प लिया था| उनका देहान्त 1 अप्रैल 2019 को होने पर आर्यसमाजी संस्कारों वाले उनके परिवार ने उनके द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा करते हुए समिति के माध्यम से एम्स में नेत्रदान और ई.एस.आई मैडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में देहदान कराया| परिवार द्वारा 4 अप्रैल को आयोजित उनकी प्रार्थना सभा में लगभग 400 लोग सम्मिलित थे| मंच संचालक डॉ. सत्यदेव ने भाटिया जी के द्वारा लिए गए संकल्प और फिर उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हुए परिवार द्वारा कराये गए नेत्र-देहदान की जानकारी देते हुए सभी से इसके लिए संकल्प लेने की अपील की| समिति की ओर से विकास जी ने मंच से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देह-अंग दान व समिति के बारे में जानकारियां साझा कीं| इस अवसर पर देह-अंग दान जागरूकता के लिए समिति द्वारा लगाए गए काउन्टर पर डॉ. इन्दू गुप्ता, विकास भाटिया जी और राजीव गोयल जी ने लगभग 20 लोगों को जानकारियाँ और फॉर्म दिए| स्व. भद्रसेन जी को शत शत नमन और दानी परिवार को हार्दिक साधुवाद|

वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 फ़रीदाबाद व ग्राम पंचायत फरीदपुर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर

वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 फ़रीदाबाद व ग्राम पंचायत फरीदपुर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री आलोक मित्तल, IG, NIA इस आयोजन में मुख्य अतिथि रहे। उन्हीं के आवाहन पर ही विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें फरीदपुर गाँव के नौजवानों का और महिलाओं को रक्तदान के लिए जोश प्रशंसनीय है। तथा इस अवसर पर समिति की ओर से भी स्टाल लगाया गया जिसमें नरेंद्र बंसल के साथ श्री संजीव गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल व श्रीमती सरोज ने समय दिया। फ़रीदपुर के निवासियों ने भी देह-अंगदान के विषय को जानने में विशेष रुचि दिखाई। मुख्य अतिथि श्री आलोक मित्तल जी ने भी समिति के कार्यों की सराहना की और सभी से इस मानव कल्याण के उत्कृष्ट कार्य में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देने की अपील की।

समिति की ओर से श्री डी. के.माहेश्वरी, अध्यक्ष वैश्य समाज व श्री बी.आर.सिंगला, महामंत्री वैश्य समाज व सरपंच, ग्राम फरीदपुर को समिति के कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया गया।

आर्य समाज (सैन्ट्रल) सैक्टर 15 के कवि सम्मलेन में

आर्य समाज (सैन्ट्रल) सैक्टर 15, फरीदाबाद द्वारा सैनिकों के शौर्य को समर्पित एक विराट कवि सम्मलेन का आयोजन मंगलवार 30 अप्रैल 2019 को सायं 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया गया| इसमें मुख्य अतिथि आर्य समाज प्रधान श्री सत्य प्रकाश अरोरा और विशिष्ट अतिथि सी.आई.एस.एस. के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट डॉ. आर.के. त्यागी के साथ शहर के सभी आर्य समाजों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 300 आर्यजनों ने श्रेष्ठ कवियों डॉ. समोद सिंह कमांडो, डॉ. राजेश खुशदिल, शैल भदावरी जी, श्रीमती स्वदेश सिंह, मनोज मिश्र जी, श्रीमती श्यामा अरोड़ा, मनोज मनमौजी जी के काव्यपाठ का आनन्द लिया| मंच संचालन श्री सत्य प्रकाश भारद्वाज ने किया|

इस कार्यक्रम में मरणोपरांत देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया| विकास जी, सुखबीर जी, राजीव जी, सुनीता जी और अर्चना जी ने काउंटर पर इच्छुक लोगों को इस विषय पर जानकारियां और लगभग 15 फॉर्म दिए| मंच से विकास जी ने समिति के कार्यकलापों और देह-अंग दान के बारे में जानकारियाँ साझा कीं| समिति की ओर से आयोजकों को हमें अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया गया|