Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

केंद्रीय टीम

कोटा के दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदानियों का एक उत्सव

दिनांक 15 मई,22 की शाम चार बजे कोटा के दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदानियों का एक उत्सव आयोजित किया गया। उत्सव दो चरणों में था। पहले चरण में श्रीमती मंजू प्रभा जी का मुख्य वक्तव्य और सुश्री शीतल धनखड़ ,आयुक्त, राजस्थान सूचना आयोग ,जयपुर द्वारा देहदानी परिवारों का उत्साहवर्धन।

दूसरा चरण देहदानी परिवारों को समर्पित संगीत संध्या के रूप में रहा। इस कार्यक्रम में श्री कुलम शक्तिपीठ कोटा, राजस्थान की आदरणीय माता जी का आशीर्वाद भी सबको मिला। श्री दीपक नंदी, संभागीय आयुक्त, कोटा की अध्यक्षता में किए गए इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत, स्मृति चिन्ह और फूलों द्वारा किया गया ।कोटा समिति के अध्यक्ष ने अपनी प्रस्तावना में बताया कि “आज यह कार्यक्रम उन 45 परिवारों को समर्पित है, जिन्होंने अपने प्रियजनों की मृत्यु के बाद देह दान किया था । यह जागरूकता 30 वर्षों की मेहनत का परिणाम है। अभी इसमें और अधिक जागृति के कार्यक्रम करने की आवश्यकता है।”

दधीचि देहदान समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रभा जी ने 300 लोगों की उपस्थिति में अपना विषय रखा। देहदान से संबंधित धार्मिक, व्यवहारिक, परिवारिक व मेडिकल पहलू को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार अनेक भ्रांतियों के कारण हम मानवता के इस कार्य में पीछे रह जाते हैं और इन भ्रांतियों के निवारण के लिए हम समय-समय पर धर्मगुरुओं से उनका मार्गदर्शन लेते रहते हैं। मंचासीन अतिथियों द्वारा देहदानियों के परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान सुश्री शीतल धनखढ जी इस विषय से प्रभावित होकर देहदान से संबंधित अपनी कुछ जिज्ञासाओं के लिए चर्चा करने को आतुर थीं। कुछ चर्चा भी हुई और श्रीमती मंजू प्रभा जी व हेमा जॉली ने उनको देहदान की पुस्तकें भेंट की।

 संगीत संध्या के कार्यक्रम में जाने-माने पार्श्व गायकों द्वारा देहदानियों के परिवारों को समर्पित करते हुए सुरीले गीत गाए गए। कोटा समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप दाधीच ने दधिचि देह दान समिति दिल्ली को उत्सव में भाग लेने व अपने अनुभव साझा करने के लिए धन्यवाद दिया।

पूर्वी दिल्ली

योग दिवस पर समिति की ओर से स्टॉल

दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा स्थित चिल्ला कॉन्प्लेक्स में दधीची देहदान समिति की पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। सभी साधकों को दधीचि देहदान के उद्देश्य के बारे में जागरूक किया गया एवं पत्रक वितरित किए गए । इस कार्यक्रम में श्री अमित सिंह जी, श्री संचित वाजपेयी जी, श्री हरेंद्र डोलिया जी और सुश्री कंचन जी उपस्थित रहे। चिल्ला कॉन्प्लेक्स के मुख्य सचिव श्री यशवंत राणा जी और श्रीमती हरलीन कौर जी सहित कई पदाधिकारियों का स्टॉल के लिए सहयोग मिला ।

उत्तरी दिल्ली

1st eye donation by the help of Dadhichi Dehdan Samiti, in Jind

Shradhanjali Sabha of Shri Ram Kumar Goyal, whose eyes were donated on 19th April, 2022 was held on Sunday, 1st May, 2022 at Utsav Hotel, Safido road, Jind, Haryana. Shri G.P. Tayal, Sanyojak North Delhi Zone offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed soul and expressed gratitude to the family for their bold decision for donating eyes which sets an example for the cause of humanity. In this Shardhanjali sabha, more than 300 people were given the information about our mission. 18 Pledge forms duly completed were received on the spot.
This was the 1st Eye donation by the help of dadhichi dehdan Samiti in Jind Haryana. The Donor was the regd. donor of our Samiti. He got his donor registration card one day earlier his death. His satisfaction and feeling was so high to received this card. At the time of donation family was highly appreciated of our mission and thanked to samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis .
Sh Praduman Jain, Sh Akhilesh pratap Singh, Smt Parul Tayal & Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Den Samiti participated in the Shradhanjali Sabha

Review of Jan Chetna Sabha

The Dadhichi Deh dan Samiti, North Delhi Zone had its Monthly meeting and review of Jan Chetna Sabha through Zoom on 14th may 2022.
The meeting started with Gayatri Mantra. Shri G. P. Tayal, convener north zone informed the present members about the grand success of Jan Chetna Sabha held on 4th may, 2022 at Tyagi Public school Keshav Puram. It was attended by above 200 persons, much more than expectations.
Discussion was held to meet the expenditure incurred. Good amount received from sponsors mainly through Sh. Jitender Sharma, which was appreciated by all present.
It was proposed to ask members for monthly/yearly contribution to meet such expenses as well as for Samiti 25th Anniversary Utsav scheduled in September. The amount to be finalized by discussion with other members too. It was also decided to go ahead for common yellow colored T Shirts for all members in awareness camps etc. The meeting ended with Kalyan Mantra.

Awareness camp at Swanan Jayanti Park, Rohini

An awareness camp on eye, organ & Body donation was orgnised on 15.05.2022 at Swarn Jayanti Park Rohini from 06.30 AM to 9.00 AM. Lots of Morning Walkers and Yoga person show there interest in our mission and some of them take the pledge for organ donation. We have received 12 Pledge form duly completed were received on the spot. Literature were distributed.
Sh. Satish Sharma, Sh Ashok Sharma, Sh. Parduman Jain, Sh.Vinod Agarwal & G.P.Tayal participated on behalf of Samiti.

Shardhanjali Sabha of Dehdani Sh. Om Prakash Gupta

On 16.05.2022 Shardhanjali Sabha of Dehdani Sh.Om Prakash Gupta whose Body was donated on 11.05.22 was held at Arya Samaj Mandir, BN block Poorvi, Shalimar Bagh Delhi. Sh. Jitender Sharma offered the tributes on behalf of Samiti to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 300 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.
At the time of donation Smt Sudha Soni & Smt Gita Was Present. Family was highly appreciated of our mission and thanked to samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis.
Smt Gita Sharma & Sh. Jitender Sharma from Dadhichi Deh Dan Samiti North Zone participated in the Shardhanjali Sabha.

Shardhanjali Sabha of Dehdani Shri Hanuman Mal Dudheria

On 17th May 2022 Shardhanjali Sabha of Dehdani Shri Hanuman Mal Dudheria who’s Eyes & Body were donated on 16.05.22 was held at Teraphanthy Bhawan Sector-5 Rohini Delhi. Sh. G.P.Tayal offer the tribute to the Departed Soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for donating eyes & body which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Organ & Body Donations. More than 150 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed. Received 8 pledge form duly completed on the spot.
At the time of donation Shri Parduman Jain, Shri Satish Sharma, Sh. Arun Jain & Sh. G.P.Tayal were present. Family was highly appreciated of our mission and thanked to samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis
Sh. Parduman Jain, Shri Satish Sharma, Shri M.S. Thakur, Shri Vinay Sharma, Shri Krishan Kant Agarwal & Shri G.P.Tayal participated in shardhanjali sabha on behalf of Samiti.

अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता शिविर

दिनांक 22मई,2022 आदरणीय श्री गंगेश मिश्रा जी ने अपनी पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर श्री हनुमान जी के आशीर्वाद हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस अवसर पर परिवार के आग्रह से दधीचि देह दान समिति द्वारा अंगदान, नेत्रदान और देहदान का कैंप लगाया गया । कार्यक्रम में आए हुए लोगों की कुछ जिज्ञासाएं थीं, जिनका समाधान किया गया प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया । कुछ महानुभाव ने समिति के कार्यों से प्रेरित होकर नेत्रदान, अंगदान और देहदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्री लोकेश गुप्ता, श्री एम. एस. ठाकुर, श्री कृष्ण कांत अग्रवाल, श्री प्रद्युमन जैन, श्री सतीश शर्मा, श्री पुनीत जैन, एवं श्री जी पी तायल की भागीदारी रही।

दधीचि देह दान समिति के लिए गौरव के पल

दधीचि देह दान समिति के अंगदान, देहदान एवं नेत्रदान कार्यो की सराहना करते हुए ब्रह्मकुमारी संस्था के सोशल सर्विस विंग ने दिनांक 24 मई, 2022 को समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रेमचंद गुप्ता जी एवं श्रीमती पूर्णिमा बंसल जी को अंगवस्त्र, बैज एवं फलक देकर सम्मानित किया। इससे समिति के सभी साथियों में उत्साह का संचार हुआ।

An Awareness Camp at District Park, Rohini

On 30.05.2022 An awareness camp was orgnised in Morning Hours at District park Rohini. Lots of people came for morning walk were motivated and they show there interest in our mission of organ & Body donation. Pledge form and literature were distributed. As the result 30 pledge form duly completed were received on the spot.
Smt. Kavita choudhary, Smt. Archana Mittal, Smt. Sunita Sharma, Smt. Padma Batra, Shri Parduman Jain, Shri Satish Sharma, Shri Vishal Kalra & Shri G.P.Tayal participated on Behalf of Samiti.

An Awareness camp at Apna Ghar Ashram

On 01.06.2022 an awareness camp was orgnised on the occasion of Birthday celebration of shri Jitender Sharma at Apnaghar Ashram Pooth. Every one from family and friends and participant appreciate the new tradition which was introduced by Sh. Jitender sharma ji. Apanaghar ashram staff, management and visitors appreciate our mission. We have received some pledge form duly completed on the spot. Literature were distributed. Smt Archana Mittal, Smt Kavita Choudhary, Smt Sunita Sharma, Smt Parul Tayal, Smt Renu Badlani, Sh Parduman Jain, Sh Satish Sharma,Sh ramesh Bhatia, Sh Mahender Choudhary & Sh. G.P.Tayal participated on Behalf of Samiti.

An Awareness Programme On Organ & Body Donation / DAY-1

On 05.06.2022 , An awareness programe on organ & Body Donation was arranged at Kamla Nehru Park North Ridge from 06 AM to 8 AM. More then 50 Families were motivated. Quires of peoples were answered. Smt Sudha Soni, Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Shri Sunil Azad Participated, on Behalf of Samiti.

आदरणीय स्वामी सदानंद जी महाराज से अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान विषय पर चर्चा

दिनांक 06 जून 2022 को श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, सेक्टर 7 रोहिणी में, शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। आदरणीय स्वामी सदानंद जी महाराज से अंगदान नेत्रदान एवं देहदान विषय पर चर्चा हुई । श्री सदानंद जी महाराज ने बताया कि अगर मृत्यु के बाद हमारा शरीर मानव कल्याण के काम आए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। हमें जीते जी यह संकल्प करना चाहिए कि मृत्यु के बाद मेरे अंग या मेरा शरीर किसी के भी काम आ सकता है तो इससे बड़ी और कोई सेवा नहीं है। । श्री सदानंद जी महाराज ने इच्छा प्रकट की कि वह नेत्रदान अंगदान एवं देहदान के कार्यों को अपने विभिन्न आश्रमों में शरू करना चाहते हैं।
श्री जी. पी. तायल ने महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए आभार प्रकट किया । इस आत्मीय मुलाकात में श्री प्रद्युमन जैन जी का भी साथ रहा।

An Awareness Programme On Organ & Body Donation / DAY-2

On 06.06.2022 , An awareness programe on organ & Body Donation was arranged at Kamla Nehru Park North Ridge from 05.30 AM to 8 AM. More then 35 Families were motivated. Lots of morning walkers appreciate our mission.
Smt Sudha Soni, Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary and Shri Sunil Azad Participated, on Behalf of Samiti.

Shardhanjali Sabha of Smt Anita Rani

On 07.06.2022 Shardhanjali Sabha of Smt Anita Rani Agarwal whose Eyes were donated on 28.05.22 was held at Shiv Shakti Sanatan Mandir, Pkt D-15, Sector-3 Rohini from 03 PM onwards. Sh. Krishan Kant Agarwal offer the tribute to the departed soul and expressed our gratitude to the family for their bold decision for Donating eyes which sets an example for the cause of humanity. He also motivated the audience for Eye, Organ & Body Donations. More than 200 peoples were given the information about our mission. Literature & pledge form distributed.
At the time of donation Sh Satiash Sharma, Sh. Krishan Kant Agarwal & Sh. G.P.Tayal were Present. Family was highly appreciated of our mission and thanked to samiti for the cooperation extended to them at that time of crisis.
Shri Krishan Kant Agarwal, Smt Neelam Gupta, Shri Parduman Jain, Shri Satish Sharma and Shri Shyam Sunder Sharma participated on behalf of samiti.

An Awareness Programme On Organ & Body Donation/Day-3

On 07.06.2022 , An awareness programe on organ & Body Donation was arranged at Kamla Nehru Park North Ridge from 05.30 AM to 8 AM. More then 60 Families were motivated. Some yoga classes were also motivated and yog guru ji assured they will also motivate to people for this Noble cause. Pledge form and Literature were distributed.
Smt Sudha Soni, Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Shri Sunil Azad Participated, on behalf of Samiti.

An Awareness Program in Health check-up Camp at Senior Citizen club

On 08.06.2022 awareness programe on organ & Body donation was orgnised in a health check-up programe at senior cotizen club, sector-5, Rohini. The health check-up program was managed by Dr S.K.Bajaj and his team.peoples were motivated for eyes, organ and body donation. Pledge form and Litrature were distributed. 12 pledge form duly completed were received on the spot. Shri G.P.Tayal, convener north zone participated, on behalf of Samiti.

An Awareness Programme On Organ & Body Donation/DAY-4

On 08.06.2022 , An awareness programe on organ & Body Donation was arranged at Kamla Nehru Park North Ridge Delhi university from 05.30 AM to 8 AM. More then 45 Families were motivated. We are delighted to have favorable response from the health conscious persons who are regular in morning walk. It is a blissful opportunity to serve the Humanities. Smt. Sudha Soni, Shri Ramesh Bhatia, Shri Mahender Choudhary, Shri Sunil Azad Participated, on behalf of Samiti.

An awareness programe organ & body Donation At Gulab Vihar Apartment

On 12.06.2022 an awareness program on organ & body donation was orgnisied by DDDS North Zone at Gulab Vihar Apartment, Sector-9 Rohini. The management commettie appreciate our noble cause. Some of office bearer take the pledge. We have start door to door convessing for our mission .pledge form & Litrature were distributed home to home. our message was delivered in more then 50 families. 20 pledge form duly completed were received on the spot.
Smt Padma Batra, Smt Sunita Sharma, Smt Kavita Choudhary, Shri Vinod Agarwal, Shri Parduman Jain, Shri Satish Sharma, Shri Shyam Sunder Sharma, Shri Vishal Kalra & Shri G.P.Tayal participated, in this awareness program.

माता की चौकी में नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान को लेकर जागरूकता शिविर

दिनांक 12.06.2022 को श्रीमती कल्पना साहनी एवं डॉ कीर्ति वर्धन साहनी ने अपनी बिटिया आकृति के वैवाहिक समारोह के शुभारंभ पर आयोजित माता की चौकी में नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान जागरूकता शिविर लगाने की इच्छा प्रकट की। उनकी इस अनूठी पहल का सम्मान एवं स्वागत करते हुए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। समिति के साहित्य एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया । माई का गुणगान करते हुऐ अजय भाई जी ने मंच से नेत्रदान अंगदान एवं देहदान के पुनीत कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया
श्रीमती कल्पना साहनी एवं डॉ कीर्ति वर्धन साहनी की स्वस्थ सबल भारत देश के प्रति समर्पण भावना को नमन। इस कार्यक्रम में समिति की सभी गणमान्य साथियों की भागीदारी रही।

An Awareness camp on the occasion of International Yoga Day/Camp-1 

On 20.06.2022 Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awarness camp for organ & Body donation on the occeassion of Iternational Yoga Day Program at Ram Bagh, Shalimar Bagh, Delhi. Yog Guru Acharya Satyavir Ji impressed the Yog Sadhak with Asan Pranayam and Religious speech. Acharya Ji motivated the audience to take the pledge for organ and body donation. We received 16 pledges duly executed. Thanks to Acharya Ji and Sh Rajiv Gupta ji orgniser of the programe. Sh. G P Tayal , Smt. Geeta Sharma, Shri Jitender Sharma, Shri Satish Sharma and Shri Parduman Jain participated, in this awareness camp.

An Awareness Camp On Organ & Body Donation On The Occasion Of International Yoga Day/ Camp-2

On 21.06.2022 Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ & Body donation on the occasion of International Yoga Day at H Block Park Ashok Vihar Delhi 110052. Rohini. More then 800 Gathering were motivated for organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. 35 Pledge form duly completed were received on the spot.
Smt Sudha Soni, Smt Renu Badlani, Shri Sudhir Kalra, Shri Rajesh Jain & Shri Jitendar Sharma participated on behalf of samiti.

An Awareness camp on organ & Body Donation on the Occasion of International Yoga Day/Camp-3

On 21.06.2022 Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ & Body donation on the occasion of International Yoga Day at Ramlila Ground, D-11, Sector-7, Rohini. More then 150 families were motivated for organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. 5 Pledge form duly completed were received on the spot.
Shri Vishal Kalra, Smt Rupa Sharma and Shri Vinay Sharma Dadhich participated.

An Awareness camp on organ & Body Donation on the Occasion of International Yoga Day/Camp-4

On 21.06.2022 Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ & Body donation on the occasion of International Yoga Day at Laxmi Bai College Ground Ashok Vihar. More then 1000 gathering were motivated for organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. 20 Pledge form duly completed were received on the spot.
Sh.R.P.Agarwal, Sh Sunil Dat Azad, Sh.Jitendar Sharma, Sh. Shakti Sharma, Smt Santosh Gupta, Smt Minaxi Goeinka Shri Jitendar Sharma & Shri Mahender Choudhary participated on behalf of samiti.

An Awareness Camp On Organ & Body Donation On Ohe Oceassion Of International Yoga Day/Camp-5

On 21.06.2022 Dedhichi Dehdan Samiti North Zone organized an awareness camp for organ & Body donation on the occasion of International Yoga Day at Maharana Pratap Park Rithala. More then 150 families were motivated for organ & Body donation. Pledge form & Literature were distributed. 8 Pledge form duly completed were received on the spot.
Sh.Parduman Jain, Shri Satish Sharma, Shri Akhilesh Pratap Singh & Shri Sunny Goyal participated.

Awareness on Organ & Body Donation Through Display of Slogan Panel.

On 21.06.2002 For awareness on Organ & Body Donation Sh.Viny Sharma Dadhich Display Slogan pannel on his shop at D.C. Chowk Rohini. He Also assure that he will motivate his customer. Shri Vinay Sharma is active member of our North zone team.

An Awareness Program on Organ & Body Donation At Constitution Club Of India.

On 24-25-26 June 2022 An awareness programe on organ & body donation was arranged in Delhi Mudra Utsav On The Occasion of Silver Zublee Programe of Delhi Coin Socirty Regd at constitution club of india, Sansad Marg Delhi. Sh Mahrnder Choudhary manage the activity from his counter.The delhi coin society honoured to Dadhichi Dehdan samti given live plant to our honourable members. The auudance were motivated for organ & body donation.pledge form and litreature were distributed. Sh.R.P.Aggarwal, Shri Mahender Choudhary, Shri Krishan Kant Agarwal, Shri Vinod Agarwal, Shri Jitender Sharma and Shri G.P.Tayal from DDS North Zone, Participated.

दक्षिणी दिल्ली

एक सुबह , नेक काम के नाम

दिनांक 7 मई, 22 की सुबह दधीचि देहदान समिति की दक्षिण दिल्ली इकाई ने लाजपत नगर के सपना सिनेमा पार्क, में अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गंधर्व जी, श्री अशोक गुप्ता जी और श्रीमती प्रीति गोयल जी ने हिस्सा लिया। वहां उपस्थित लोगों ने देहदान को लेकर कई सवाल पूछे, समिति के सदस्यों ने उन सवालों के जवाब दिए। 20 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिया और उसे भर कर वापस देने का वचन भी दिया। लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु यह एक सफल कार्यक्रम था।

आर्य समाज के प्रांगण में समिति का स्टॉल

दिनांक 8 मई, 22 को नई दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर के 49 वार्षिक उत्सव में दधीचि देहदान समिति की दक्षिण दिल्ली इकाई ने अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील जी, श्रीमती स्नेहलता वधावन जी, श्री कपिल छाबड़ा जी और श्रीमती सुरभि छाबड़ा जी थे। उन्होंने नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के विषय में लोगों को बताया।आर्य समाज मंदिर के आचार्य जी ने भी वहां उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में और इस दान के बारे में बताया और लोगों से कहा कि वे इस शरीर रूपी मशीन के पुर्जे व्यर्थ न करें और दान देकर लोगों के जीवन में उजाला करें। दक्षिणी दिल्ली के श्री सुनील जी ने उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में जानकारी दी। 2 लोगों ने संकल्प पत्र लिए और कुछ लोगों ने ब्रोशर लिए। दधीचि देह दान समिति की ओर से आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद, जिन्होंने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्य के प्रचार-प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का एक हिस्सा बनाया और समिति के कार्यकर्ताओं को उनके साप्ताहिक कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया। गोविंदपुरी के आर्य समाज मंदिर में एक प्राइमरी स्कूल भी चलाया जाता है, जिसकी प्रधानाचार्य जी ने संस्था के साथ जुड़कर समाज कल्याण के इस कार्य को करने का भी मन बनाया।

सीता नवमी महोत्सव के साथ समिति की बात

श्री सीता नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 10 मई, 2022 को त्रिवेणी सेवा मिशन द्वारा आयोजित सीता कथा के समय दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में श्री अजय भाई जी के द्वारा सीता कथा का भव्य वर्णन हुआ। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से स्टॉल की व्यवस्था में श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्रीमती पूनम खुराना जी, श्रीमती कमल बावेजा जी, श्री सुनील गंधर्व जी, श्रीमती शशि दुआ जी और श्रीमती प्रीति गोयल जी का सहयोग रहा। स्टॉल पर बहुत से जाने-माने लोग आए और समिति के कार्यों की सराहना की। समिति के संस्थापक श्री आलोक कुमार जी ने स्टॉल पर आकर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना जी और समिति की उपाध्याक्षा श्रीमती मंजू प्रभा जी ने स्टॉल पर आकर दक्षिणी दिल्ली की टीम का हौसला बढ़ाया। स्वर्गाश्रम ऋषिकेश के प्रमुख पूज्य स्वामी चिदानंद जी महाराज जी ने और निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख, कैलाशानंद जी महाराज ने भी स्टाल पर आकर कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। देहरादून की दधीचि शाखा में स्वामी कैलाशानंद जी पूर्ण रूप से योगदान दे रहे हैं। स्वामी चिदानंद जी ने स्टाल पर आकर कहा कि वह स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश में देहदान और अंगदान पर मुख्य रूप से एक कार्यक्रम करेंगे। वहां उपस्थित लोगों ने समिति के बारे में जाना और 8 – 10 लोगों ने फार्म भी लिए। मुख्यत: समाज में जागरूकता का एक सफल कार्यक्रम रहा।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के साथ समिति की बैठक

16 मई, 22 को सायं 4.30 बजे, नई दिल्ली के सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के समीप फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के बोर्ड रूम में आयोजित हुई। बैठक में समिति के दक्षिणी दिल्ली के 18 सदस्यों के साथ समिति के महामंत्री ने भाग भी भाग लिया। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एंड हेड ऑफ नेफ्रोलॉजी डॉक्टर संजीव गुलाटी और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जी. एस. ग्रेवाल समेत कई जाने-माने डॉक्टरों ने भाग लिया। बैठक की कुछ महत्वपूर्ण बातें-
1. बैठक की शुरुआत श्रीमती रजनी छाबड़ा ने सौ वर्ष तक स्वस्थ रहने के की प्रार्थना के साथ की। फिर उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
2. शुरुआत में समिति के संयोजक श्री दीपक गोयल ने समिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अभी इसमें और अधिक जागृति के कार्यक्रम करने की आवश्यकता है।
3. श्री दीपक गोयल जी के बाद डॉक्टर संजीव गुलाटी जी ने सभी के सम्मुख अंगदान का विषय रखा। समिति के कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर इस काम आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने अपनी ओर से प्रशिक्षण देने की बी बात कही।
4. उनके बाद समिति के महामंत्री ने सभी को आगामी दधीचि जयंती के कार्यक्रमों से परिचित कराया और इसके लिए सभी का मार्गदर्शन किया। महामंत्री जी ने फोर्टिस हॉस्पिटल के दोनों डॉक्टरों को देहदान पर पुस्तक भी भेंट की।
5. इसके बाद श्रीमती प्रीति गोयल जी ने जनवरी 2022 से अब तक हुई गतिविधियों की समीक्षा की।
6. समिति के कार्यों को सुचारू रूप से एवं गति पूर्वक करने के लिए सभी ने अपने सुझाव दिए।
7. सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जैसे अस्पताल, पार्क, मंदिर, गुरुद्वारा, श्रद्धांजलि सभा, आर्य समाज, आरडब्ल्यू से बात करके स्टॉल और बोर्ड लगाने को कहा। जिसमें लोगों को जागरूक करना, फार्म देना, फॉलो अप करना और सभी भरे हुए फॉर्म को लेकर ऑफिस भेजना इत्यादि शामिल है।
8. अंत में श्रीमती कमल बावेजा जी ने दधीचि देहदान समिति की बैठक में भाग लेने व अपने अनुभव साझा करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के पूर्ण सहयोग से आयोजित बैठक के लिए अस्पताल के डॉक्टर और प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ

ग्रेटर कैलाश में समिति के स्टॉल से जागरूकता

नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित आर्य समाज मंदिर के 55वें वार्षिक उत्सव में 17 मई, 2022 को दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति की ओर से श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री मती स्नेह गुप्ता जी, सुनील गंधर्व जी और श्री दीपक खट्टर जी ने वहां अपना स्टाल लगाया। उन्होंने नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के विषय में लोगों को बताया। आर्य समाज मंदिर के आचार्य जी ने भी वहां उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में और इस दान के बारे में बताया। 9 लोगों ने स्वेच्छा से फार्म लिए और कुछ लोगों ने ब्रोशर भी लिए। दधीचि देहदान समिति, आर्य समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती है, जिन्होंने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्य के प्रचार प्रसार को भी अपने कार्यक्रम का एक हिस्सा बनाया। कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता फैली।

प्रार्थना सभा में समिति की ओर से स्टॉल

दिनांक 31 मई,2022 की सुबह 10.बजे श्रीमती स्वर्णलता जैन जी की प्रार्थना सभा पर दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में समिति की ओर से श्री दीपक गोयल जी, श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्री सुनील गंधर्व जी, श्री स्नेह गुप्ता जी और श्रीमती कमल बवेजा जी की उपस्थिति रही। समिति की ओर से श्री सुनील गंधर्व जी ने अपने संबोधन से श्रद्धांजलि अर्पित कर जैन परिवार का आभार प्रकट किया और समिति के बारे में सक्षिंप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में 12 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए और भरकर देने का वादा किया।

देहदान से लोगों को मिली प्रेरणा

'तन समर्पित, मन समर्पित और जीवन समर्पित' दक्षिणी दिल्ली की कार्यकर्ता श्रीमती शशि दुआ जी के परिवार से उनके बड़े भाई साहब श्री सोमनाथ जी का नेत्रदान व देहदान हुआ। शशि दुआ जी के परिवार से यह दूसरा दान है। 3 जून, 2022 के दिन श्री सोमनाथ जी की प्रार्थना सभा में दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। इसमें समिति की कार्यकर्ता श्रीमती कमल बवेजा जी, श्रीमती प्रीति गोयल जी, श्री सुनील गंधर्व जी और श्री दीपक खट्टर जी का सहयोग रहा। समिति की ओर से सुनील गंधर्व जी ने श्रद्धा सुमन अर्पण किए और दान की जरूरत को समझाते हुए समिति के कार्यो की सक्षिंप्त जानकारी दी। सोमनाथ जी के दान से प्रेरित होकर 7 लोगों ने फार्म भरने का सकंल्प लिया और 2 लोगों ने ब्रॉशर लेकर समिति के बारे में जानने की उत्सकुता दिखाई।

वरिष्ठ नागरिकों के बीच देहदान पर चर्चा

दिनांक 5 जून,2022 को आनंदनिकेतन क्लब के सीनियर सिटीजन्स फ्रेंड्शिप एसोसिएशन के साथ दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली) ने अपना स्टॉल लगाया। इस कार्यक्रम में आसपास के कई क्षेत्रों के लगभग 150 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। समिति की ओर से उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू प्रभा जी, और संयुक्त जनरल सचिव डॉक्टर विशाल चड्डा जी के साथ सह संयोजिका श्रीमती रजनी छाबड़ा जी, श्रीमती कमल बवेजा जी और मिस नीति सेठी जी भी उपस्थित रहे । श्रीमती मंजू प्रभा जी ने और डॉक्टर विशाल चड्डा जी ने समिति के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। अतं में 10 लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म लिए और भर के देने का वचन भी दिया।

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में समिति का स्टॉल

दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन स्थित शिव मंदिर में 5 जनू 2022 को शिव मंदिर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया था। समाज में नेत्रदान, अंगदान और देहदान की आवश्यकता के महत्व को समझते हुए इस मौके पर उन्होंने दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया। समिति के दक्षिणी दिल्ली इकाई ने वहां अपना स्टॉल लगाया, जिसमें श्री सुनील गंधर्व जी व श्रीमती प्रीति गोयल जी का सहयोग रहा। इस पूरे कार्यक्रम में लगातार लोगों का आवागमन बना रहा। कुछ लोगों ने समिति के कार्यों के बारे में विस्तार पर्वूक जानकारी ली और प्रशंसा के साथ प्रोत्साहित भी किया। मौके पर 3 लोगों ने सकंल्प पत्र भर कर देने का वादा किया।

पश्चिमी दिल्ली

समिति के सहयोग से नेत्रदान और देहदान

दिनांक 7 मई की सुबह, पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी श्री जगदीश राज सरदाना जी का नेत्रदान और देहदान समिति की ओर से संपन्न कराया गया, जिसमें श्री सुधीर जी ने अपना पूरा दायित्व निभाते हुए सभी प्रक्रिया को आसान बना दिया। उनका हार्दिक धन्यवाद।साथ ही डॉक्टर शेफाली भी धन्यवाद की पात्र हैं, जो हमेशा हमें दान के समय में मदद करती हैं।जगदीश राज जी का नेत्रदान गुरु नानक आई सेंटर में और देहदान आर्मी मेडिकल हॉस्पिटल में किया गया।

दोनों ही दान के समय मेडिकल टीम का विनम्र सहयोग रहा। समय से पहुंच कर मेडिकल टीम ने अपना काम किया और समिति के कामों को सराहा।

हेल्थ कैंप में समिति का स्टॉल

दिनांक 8 मई, 2022 को पश्चिमी दिल्ली के चंनन देवी हॉस्पिटल की तरफ से हेल्थ कैंप लगा और दधीचि देहदान समिति की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया। हेल्थ कैंप में चंनन देवी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट और डॉक्टर उपस्थित थे।

कैंप में आने वाले लोगों को अंगदान और देहदान के बारे में बताया गया और उन्हें जागरूक किया गया। कुछ लोगों ने उत्साह के साथ संकल्प पत्र लिए। फिर उन्हें भरकर वापस देने की भी बात कही।

इस कार्यक्रम में श्रीमती राधा अग्रवाल जी और श्री प्रेम कुमार चड्ढा जी का सहयोग रहा। श्री जगमोहन सलूजा जी भी उपस्थित हुए। हेल्थ कैंप से जुड़े डॉक्टर हमारे काम को लेकर बहुत उत्साही दिखे।

वर्चूअल प्रैअर मीटिंग में समिति का साथ

दिनांक 10मई, 22 की दोपहर पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी देहदानी श्री जगदीश कुमार सरदाना जी की अंतिम प्रेरणा सभा ‘गूगल मीट’ पर संपन्न हुई। उनके परिवार के सदस्यों ने फोन पर बताया कि कि कोविड के कारण वे लोग ‘वर्चूअल प्रैअर मीटिंग’ कर रहे हैं। उन्होंने समिति को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

समिति की ओर से हेमा जॉली ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। उन्होंने हवन के बाद समिति के कार्यकलापों तथा अंगदान, देहदान व नेत्रदान के महत्व को बताया। सरदाना जी के परिवार के लोग देहदान के प्रति बहुत ही समर्पित हैं। उनके पुत्र श्री संजय सरदाना जी ने समिति की प्रशंसा की और धन्यवाद देते हुए समिति के साथ जुड़ने की इच्छा भी जाहिर की। संजय जी ने बताया कि पिताजी ने संकल्प पत्र नहीं भरा था, लेकिन वह अपनी वसीयत में लिखकर गए थे कि मेरा देहदान होना चाहिए । परिवार ने बहुत ही समर्पित भाव से इस इच्छा को पूर्ण किया।

इस ‘वर्चूअल प्रैअर मीटिंग’ में लगभग 75 लोग जुड़े रहे कार्यक्रम के बाद कई लोगों ने अंगदान के प्रति संकल्प लेने का उत्साह दिखाया। उन लोगों को ऑनलाइन संकल्प पत्र भरने के बारे में जानकारी दी गई।

शोक सभा में समिति की उपस्थिति

दिनांक16मई,22 की शाम मुखर्जी पार्क के मंदिर में नेत्र दानी आर्य पूर्ण देव मिघलानी जी की शोक सभा आयोजित हुई, जिसमें समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्य वक्तव्य प्रो कुलविन्दर सिंह का रहा। श्री प्रेम खुराना जी की मौजूदगी भी उत्साहवर्धक थी। इस मौके पर समिति के स्टॉल से 16 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। लगभग 22 लोगों ने देहदान और अंगदान को लेकर अपने-अपने सवाल रखे। कई लोगों ने समिति से जुड़ने की इच्छा भी जताई।

भजन संध्या पर समिति का स्टॉल

आज 21मई, 22 को 'श्री रामायण प्रचार समिति' द्वारा भजन संध्या के अवसर पर "भिवानी परिवार मैत्री संघ " के सहयोग से दधीचि देहदान समिति का स्टॉल, रामजस रोड पर स्थित राम मंदिर में लगाया गया । समिति की ओर से सुश्री मीनाक्षी जी ने लोगों को देहदान के प्रति प्रेरित किया।समिति की ओर से श्री बालकिशन आनंद, सुश्री मीनाक्षी आनंद,श्री कपिल जी और श्रीमती पूनम मल्होत्रा जी का सहयोग रहा। इस मौके पर 12 लोगों ने संकल्प पत्र लिए।

Stall in health camp

On 22nd May, 22 at Aakrit Health Care, Rajouri Garden, Early Detection Camp for Cardiac & Diabetic related diseases were organised. In this health camp Dr Sukriti, cardiologist, in Aakash Hospital and Dr Ashish, Senior Doctor in a Govt. Hospital in UP were participated. In this occasion,

A stall for our Samiti was put to bring awareness, towards the noble cause. 

Since the participation was from the nearby areas, almost all the people who had come, were already aware of the cause, due to our banners in the surroundings and the regular cascade in the Whatsapp Groups. 

Eight forms were taken and 20 brochures were distributed. In this event Smt.Geeta Kathpalia Ahuja, Shri Sham Lal Kathpalia and Smt. Geeta Saluja were present on behalf of Dadhichi Deh Dan samiti 

समिति के स्टॉल पर देहदान का संकल्प

दिनांक 27 मई,22 की सुबह दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी देहदानी-नेत्रदानी श्रीमती माला देवी जैन की प्रार्थना सभा पश्चिम विहार ए-1 ब्लॉक के जैन स्थानक में संपन्न हुईl इसमें प्रकृति एक मिशन संस्था का भी सहयोग रहा।

वहां पर दधीचि देहदान समिति के पश्चिम विहार इकाई द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को देहदान के लिए प्रेरित किया गयाl इस पुनीत कार्य में श्रीमती हेमा जॉली जी, श्री अरुण बंसल जी, श्रीमती पूनम जग्गी जी, श्री विजय गुप्ता जी एवं सुशील गुप्ता जी ने अपना सहयोग दिया।

दधीचि देहदान समिति की ओर से श्रीमती हेमा जॉली ने प्रार्थना सभा में स्वर्गीय श्रीमती माला देवी जैन को श्रद्धांजलि दी और सभा में उपस्थित लगभग 250 लोगों के बीच नेत्रदान, अंगदान व देहदान के महत्व को समझाया। परिणाम स्वरूप समिति के स्टॉल पर से लगभग 50 संकल्प पत्र ,30 पत्रक लिए गए तथा लगभग 75 लोगों ने जानकारी प्राप्त की l 3 संकल्प पत्र उसी समय भरकर प्राप्त हुए और अन्य लोगों ने जल्दी ही संकल्प पत्र भरकर संपर्क करने का आश्वासन दिया l यहां पर एक संकल्प पत्र स्वर्गीय श्रीमती माला देवी जैन के सुपुत्र श्री संजय जैन द्वारा भी देहदान और नेत्रदान का भरा गयाl

यहां पर समिति द्वारा नेत्रदान अंगदान देहदान के लिए किया गया प्रयास अत्यंत सफल और उद्देश्य पूर्ण रहाl प्रकृति एक मिशन संस्था के श्री अरुण बंसल जी, श्री विजय गुप्ता जी और श्री सुशील गुप्ता जी का यह अनुभव पहला था, लेकिन वे समिति के कामों से गहरे प्रभावित दिखे। 

 सनातन धर्म मंदिर में समिति का स्टॉल

दिनांक 5 जून, 22 को चंनन देवी हॉस्पिटल की तरफ से जनकपुरी के सी ब्लॉक स्थित सनातन धर्म मंदिर में एक हेल्थ कैंप लगा। इस मौके पर नेत्रदान, अंगदान और देहदान की जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। इस आयोजन में लोगों ने 6 संकल्प पत्र लिए और कुछ लोगों ने प्रचार सामग्री ली।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुनीता चड्ढा, श्रीमती सत्या जी श्री जगमोहन जी, श्री प्रेम कुमार चड्डा जी और श्री प्रेम खुराना जी का सहयोग रहा।

समिति की बातों से हृदय परिवर्तन

दिनांक 7 जून,22 को नेत्र दानी श्री खजांची लाल आनंदजी की अंतिम अरदास नारयणा के सी ब्लॉक स्थित श्री सिंह सभा गुरुद्वारा में सम्पन्न हुई।समिति की तरफ से हेमा जॉली ने श्रद्धांजलि दी और परिवार को धन्यवाद दिया। साथ ही आई हुई संगत को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए प्रेरित किया एवं समिति के विषय में संक्षेप में बताया। स्टॉल से स्वेच्छा और बड़े उत्साह से 20 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। कुछ जानकारी वाले पत्रक भी बांटे गए ।गुरूद्वारे के ज्ञानी जी ने समिति के स्टॉल पर आकर समिति के काम करने के तरीकों के बारे में जाना-समझा।

प्रांरंभ में आनंदजी के पुत्र नेत्रदान के लिए सहमत नहीं थे। लेकिन उनकी पत्नी लगातार नेत्रदान की इच्छा जताती रहीं और आखिरकार नेत्रदान संभव हो पाया। लेकिन गुरूद्वारे में जब संगत के सामने समिति की ओर से परिवार का धन्यवाद किया गया और सभी लोगों ने आनंद परिवार की प्रशंसा की तो उनके पुत्र का हृदय परिवर्तन हुआ। उनका व्यवहार बदल गया। वे समिति के स्टॉल पर आए और समिति का धन्यवाद किया। स्टॉल पर श्री कपिल जी,श्रीमती मीना ढल जी, श्री मती हेमा जॉली का उत्साहपूर्ण सहयोह रहा।

नेत्रदानी के अंतिम अरदास में समिति की उपस्थिति

दिनांक 9 जून, 22 को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में नेत्रदानी नरिन्दर कौर जी के अंतिम अरदास में समिति की उपस्थिति रही। नरिन्दर कौर जी का देहावसान 5 जून, शाम 6 बजे हुआ था। परिवारजन नेत्रदान के लिए इच्छुक थे और समिति के माध्यम से, गुरु नानक आई सेंटर में नेत्रों का दान हुआ। अंतिम अरदास का समय 12 से था। समिति की तरफ से जिसमें हेमा जी ने देहदान के विषय को, समय सीमा का ध्यान रखते हुये, कम शब्दों में, लेकिन बहुत ही प्रभावशाली शैली में रखा। वहां मौजूद लोगों ने नेत्रदान और अंगदान के विषय में दिलचस्पी भी दिखाई। 35 लोगों ने स्वेच्छा से संकल्प पत्र लिए। वहीं 11 लोगों ने संकल्प पत्र भरकर वापस भी कर दिया।

अंतिम अरदास में देहदान के लिए लोगों को प्रेरित किया

 दिनांक 16 जून, 22 को देहदानी माता निर्मल सेठी जी की अंतिम अरदास न्यू राजेन्द्र नगर के गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में सम्पन्न हुआ ।समिति की ओर से हेमा जॉली ने माता जी को श्रद्धांजलि दी एवं आई हुई संगत को अंगदान, नेत्रदान और देहदान के विषय में बताया। वहां समिति के पश्चिमी क्षेत्र ने अपना स्टॉल भी लगाया । अपनी इच्छा से 11 लोगों ने स्टॉल पर आकर संकल्प पत्र लिए । एक संकल्प पत्र वहीं भरकर समिति के पास आ गए। ढेर सारे लोगों ने स्टॉल पर आकर देहदान पर जानकारी ली।

 इस आयोजन में श्री कवल जॉली और श्रीमती हेमा जॉली का सहयोग रहा।

देहदान पर जागरूकता के लिए लोगों के बीच जाने की सलाह

दिनांक 19जून,22 को दधीचि देहदान समिति के पश्चिमी क्षेत्र की बैठक महामंत्री श्रीमान कमल खुराना जी की अध्यक्षता में संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी के निवास स्थान पर हुई, जिसमें 26 कार्यकर्ता उपस्थित रहे , साथ ही उपाध्यक्ष आदरणीय श्री राम धन जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। मंत्रोच्चारण के उपरांत श्री कमल खुराना जी ने रजत जयंती 3 और 4 सितम्बर के कार्यक्रम की कुछ रूपरेखा बतायी । श्री जगमोहन जी ने सभी को सुझाव दिया कि सप्ताह में एक बार अपने परिचितों के बीच नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषय को लोगों के सामने जरूर रखें , जिससे लोगों में जागरूकता फैले।

योग दिवस पर देहदान की बातें

दिनांक 21 जून 2022 को जनकपुरी की वाटिका में योग दिवस मनाया गया । इसके बाद दधीचि देह दान समिति तरफ से लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के बारे में बताया गया और आने वाले योगाभ्यासीयो को जागरूक किया। लोगों ने 10 संकल्प पत्र लिए। इस आयोजन में श्रीमती सुनीता चड्डा, श्री सत्या जी, और श्रीमती राधा जी का सहयोग रहा। अंत में समिति ने आरडब्ल्यू के प्रधान को धन्यवाद कहा, जिनके सहयोग के बाद ही ये आयोजन सफल हो पाया।

ब्लड टेस्ट के कैंप में समिति की ओर से एक स्टॉल

यश सेवा समिति के सौजन्य से 28जून, 2022 को नि;शुल्क ब्लड टेस्ट के कैंप में दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया, जिसमें श्रीमती सरिता भाटिया, श्री देवेंद्र वोहरा, श्रीमती नेहा वोहरा , श्रीमती सुनीता भाटिया और श्रीरमेश निर्भीक ने सहयोग किया। इस कैंप में आए लोगों में से करीब 40 लोगों ने समिति के ब्रोशर लिए। 10 लोगों ने संकल्प पत्र भी लिए। नेत्रदान और अंगदान को लेकर 6 लोगों ने संकल्प पत्र भरकर वापस किए।

नेत्रदानी की श्रद्धांजलि सभा में जन जागरूकता

दिनांक 30 जून,2022 की सुबह पंजाबी बाग के अरिहंत नगर में श्री नेत्रदानी राजीव जैन जी की श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें श्री अजय भाटिया, श्रीमती मीनाक्षी आनंद जी और श्री बालकृष्ण आनंद जी समिति के स्टॉल पर मौजूद रहे। सभा में 21 लोगों को फॉर्म दिए गए और 35 लोगों ने पत्रक लिए।

वहां आए लोगों ने लोगो ने नेत्रदान के लिए परिवार की प्रंशसा की। श्री अजय भाटिया ने संस्था की तरफ से नेत्रदानी को श्रद्धांजलि दी।

गाजियाबाद

भागवत कथा के साथ-साथ अंगदान पर चर्चा

रघुनाथ मंदिर, रामप्रस्थ, गाजियाबाद में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन, 14 मई, 2022 को क्षेत्रीय संयोजक, अविनाश जी ने संगत के बीच अंगदान और देहदान के विषय में लोगों से बातचीत की। वहां समिति की ओर से एक स्टॉल भी लगाया गया।

लगभग 30 लोगों ने समिति के बारे में जानकारियों वाले पत्रक लिए और 8 लोगों ने संकल्प पत्र लिए। स्टाल पर श्री सतीश जैन जी, श्रीमती कविता गोयल जी तथा श्रीमती सुधा वर्मा जी भी उपस्थित रहे।

योग के साथ, देहदान पर जागरूकता

गाजियाबाद के सूर्य नगर में भारतीय योग संस्थान और दधीचि देहदान समिति द्वारा 21 जून को योग दिवस मनाया गया। लगभग 200 योग साधकों ने भाग लिया। क्षेत्रीय संयोजक, अविनाश जी ने अंगदान/देहदान विषय पर सभी को जागृत किया। सब को अपना पत्रक दिया गया। सूर्यनगर मंडल के सह संयोजक, श्री सतीश जैन भी उपस्थित रहे।

फरीदाबाद

हेल्थ चेकअप कैंप में समिति की तरफ से स्टॉल

दिनांक 13 मई, 22 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुशियों का खजाना विकास ट्रस्ट और एलायंस क्लब खुशियों का खजाना की ओर से मेदांता अस्पताल का हेल्थ चेकअप कैंप फरीदाबाद के सेक्टर 16 के कम्युनिटी सेंटर में लगाया गयाl इस कैंप में लगभग 125 लोगों ने अपने सेहत की जांच कराई। वहां दधीचि देहदान समिति की ओर से एक स्टॉल लगाया गया था। वहां आए लोगों में करीब 12 लोगों ने देहदान और अंगदान के लिए संकल्प

पत्र लिए। इस हेल्थ चेकअप कैंप में स्थानीय विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, पार्षद क्षेत्रपाल और एलायंस क्लब की तरफ से केजी अग्रवाल, संगीता जैन, अनिल जैन, डॉक्टर सुभाष जैन और एम एल जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे l समिति के स्टॉल पर श्री राजीव गोयल जी, श्रीमती अर्चना गोयल जी, श्रीमती नीलम जी और श्रीमती सुनीता बंसल मौजूद रहे।

नागरिक समिति की मासिक बैठक में देहदान पर चर्चा

दिनांक 20मई, 22 को फरीदाबाद के सेक्टर-80 स्थित सोसाइटी डिस्कवरी पार्क में नागरिक स मिति की मासिक आम बैठक का आयोजन हुआ जिस में लगभग 50 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।इस सभा में शहर की कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

समिति सदस्य व इसी सोसायटी के निवासी श्री नरेन्द्र बंसल ने इस अवसर पर आए हुए सभी सदस्यों से देहदान,अंगदान और नेत्रदान के विषय पर जानकारी साझा की और इस विषय पर उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी यथोचित समाधान दिया।

वात्सल्यवाणी कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति की उपस्थिति

दिनांक 29 मई, 22 को फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित मिलन वाटिका के प्रांगण में वात्सल्य ग्राम वृंदावन की अधिष्ठात्री साध्वी ऋतम्भरा जी के वात्सल्यवाणी कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति की फरीदाबाद शाखा नेत्रदान, अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता के प्रयास में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी इच्छुक गणों को संस्था के उद्देश्य संबंधित जानकारी दी गई और कई गणमान्य व्यक्तियों में से सर्वश्री नेत्रपाल जी, श्री नरेश वर्मा जी, श्री सतीश कुमार गर्ग जी व अन्य ने संकल्प पत्र भी लिया। संस्था की ओर से श्री राकेश माथुर, श्रीमती निरुपमा माथुर, श्री विकास भाटिया, श्री हनीश भाटिया, श्रीमती सरोज बाला, श्री सुखदेव वशिष्ठ, श्री नरेंद्र बंसल, श्री गुलशन भाटिया, श्रीमती सुनीता बंसल मौजूद रहे। दधीचि देहदान समिति के शिविर में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, अधिष्ठात्री साध्वी ऋतम्भरा जी, श्री मनमोहन गुप्ता जी, श्री रमेश गुप्ता जी, श्री विमल खंडेलवाल जी ने आकर शिविर की शोभा बढ़ाई।दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा जी ने आलोक जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए समिति के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया व सबका मनोबल बढ़ाया।

पर्यावरण बचाओ अभियान के साथ अंगदान पर विचार

विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून को ईको क्लब, फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 31 के टाउनपार्क में सांयकाल आयोजित कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति, फरीदाबाद की भी सहभागिता रही।

इस कार्यक्रम में पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत दधीचि देहदान समिति का शिविर भी लगाया गया। आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी, अग्रवाल विश्वविद्यालय बल्लभगढ़ के प्रधानाचार्य एवं अन्य गणमान्य विभूतियों ने भाग लिया। दक्ष फाउंडेशन से श्री अंकुर शरण जी, ट्रैफिक ताऊ, मानव रचना विश्वद्यालय के कम्युनिटी रेडियो 107.8 चैनल से श्रीमती गुरजीत कौर जी एवम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, फरीदाबाद से वरिष्ठ समाज सेवक श्री दीपक गोयल जी ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को दधीचि देहदान समिति की गतिविधियों, एवं उद्देश्यों से अवगत कराया गया तथा सभी से अंगदान और देहदान करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया गया।इस कार्यक्रम में श्री संजीव गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल एवम् श्रीमती सरिता गुप्ता जी ने समिति का प्रतिनिधित्व किया।

रक्तवीर सम्मान समारोह में समिति का स्टॉल

दिनांक 18 जून, 2022 को फरीदाबाद के भगत वासुराम लखानी धर्मशाला में नवप्रयास संस्था के द्वारा ‘रक्तवीर सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। दधीचि देह दान समिति, बडखल मंडल, फरीदाबाद द्वारा आगन्तुकों को देहदान, अंगदान और नेत्रदान हेतु जानकारी देने के लिए शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति बड़खल एन. आई. टी. मंडल के संयोजक श्री हनीश भाटिया, श्रीमती आशा भाटिया और श्री ओम प्रकाश भाटिया द्वारा समिति काउंटर लगाया गया और सभी आगंतुकों को देह-अंग दान व नेत्र दान के विषय पर जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया। श्री हनीश भाटिया जी को रक्तवीर सम्मान से भी नवाजा गया।