Home
Print
Next

गतिविधियाँ

माॅडल टाउन-।।। में 2 सितम्बर 2015 को देह-अंग दान पर एक गोष्ठी

दिल्ली के माॅडल टाउन में भी देह-अंग दान के प्रति लोगों में उत्साह और उत्सुकता बढ़ रही है। माॅडल टाउन-।।। में 2 सितम्बर 2015 को देह-अंग दान पर एक गोष्ठी का आयोजन किया।

इस गोष्ठी में श्री हरि प्रकाश, श्री सुधीर अग्रवाल तथा सुश्री गुरलीन कौर सहित लगभग 40 लोग शामिल हुए। देह और अंग दान पर मौज़ूद लोगों की जिज्ञासाओं को शान्त किया समिति की ओर से श्री विनोद अग्रवाल, डाॅ. कीर्ति वर्धन साहनी और डाॅ. विजय आनन्द ने। साथ ही उन्होंने समिति की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

नेत्र, अंग व देह दान के प्रति जागरूकता के लिए दक्षिण दिल्ली में एक दिन का कार्यक्रम

दधीचि देह दान समिति के नेत्र, अंग व देह दान के प्रति जागरूकता को विस्तार देने के लिए सरदार जगमोहन सिंह ने दक्षिण दिल्ली में एक दिन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम स्थल था गुरुद्वारा कालकाजी, बी ब्लाॅक और तारीख थी 6 सितम्बर 2015। गुरुद्वारा कालकाजी में सुबह की अरदास के बाद गुरुद्वारे की कार्य समिति ने दधीचि देह दान समिति को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जगह दी और स्टाॅल लगाने के लिए मेेज़ दे दी। इस दौरान समिति के दक्षिण दिल्ली के कार्यकर्ता समिति के संयोजक श्री कमल खुराना, श्री दीपक गोयल, श्रीमती पूनम खुराना स्टाॅल पर बने रहे और बड़ी संख्या में उत्सुक लोगों को नेत्र, अंग व देह दान के बारे में बताया। गुरुद्वारे में आए कई भक्तों ने नेत्र, अंग व देह दान के लिए समिति से फाॅर्म लिए और दो लोगों ने तो तत्काल अपने-अपने फाॅर्म भर कर समिति के कार्यकर्ताओं को दे भी दिए।

दक्षिण दिल्ली में दधीचि देहदान समिति के एक दिन के कार्यक्रम से प्रोत्साहित तीन दिवसीय स्टाॅल

छह सितम्बर को हुए एक दिन के कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित सरदार जगमोहन सिंह ने गुरुद्वारा कालकाजी, बी ब्लाॅक में ही एक सप्ताह बाद 12 से 14 सितम्बर 2015 को नेत्र, अंग व देह दान पर दधीचि देह दान समिति का तीन दिवसीय स्टाॅल लगवाया।

इस बार मौका था गुरुद्वारे में ‘अखंड पाठ’ और ‘प्रकाश उत्सव’ का। गुरुद्वारे की प्रबंध समिति ने शुरु में समिति को तीन दिन तक स्टाॅल लगाने के लिए सुबह 7 से 9 बजे और शाम को 7 से 9 बजे तक का समय आबंटित किया। लेकिन समिति के कार्यकर्ता श्री कमल खुराना के अनुसार पहले ही दिन यानी 12 सितम्बर को सुबह समिति के स्टाॅल पर जुटी उत्सुक लोगों के हुजूम को देखते हुए गुरुद्वारे की प्रबंध समिति ने न केवल उसी दिन समिति के स्टाॅल का समय सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक यानी 14 घंटे कर दिया, बल्कि, अगले दिन यानी 13 सितम्बर को भी 14 घंटे का समय दे दिया। यही नहीं अंतिम दिन यानी 14 सितम्बर को, उस दिन ‘भोग दिवस’ भी था, दधीचि देह दान समिति के स्टाॅल का समय और दो घंटे बढ़ा कर रात के 11 बजे तक कर दिया। इन तीनों दिन श्री कमल खुराना के साथ श्रीमती मंजूप्रभा, श्रीमती पूनम, श्रीमती और श्री कपिल, डाॅ. स्मृति, डाॅ. विनायक, श्रीमती बबीता इत्यादि कार्यकर्ताओं ने स्टाॅल का काम बखूबी सम्भाला।

कालकाजी गुरुद्वारे के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध समिति की मदद और समर्थन से दधीचि देह दास समिति के स्टाॅल को उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं मिलीं। कम से कम 18 फाॅर्म को तत्काल भर कर दिए गए, और अनेक अन्य ने जानकारियां लीं और भरने के लिए फाॅर्म भी लिए। समिति गुरुद्वारे और सरदार मनजीत सिंह के सहयोग की आभारी है।

मध्य प्रदेश के नीमच में दधीचि जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के नीमच में ‘महर्षि दधीचि देह-अंग दान यज्ञ संस्थान’ ने 21 सितम्बर 2015 को दधीचि जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। देह, नेत्र व अंग दान के क्षेत्र में काम कर रहे ‘महर्षि दधीचि देह-अंग दान यज्ञ संस्थान’ ने नीमच में इस आंदोलन से जन मानस के अंतर्मन को प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। दधीचि देह दान समिति की ओर से डाॅ. विजय आनन्द कार्यक्रम में शामिल हुए। डाॅ. विजय आनन्द ने देह-अंग दान के लिए समिति द्वारा दिल्ली में अपनाई गई नीतियों, कार्यपद्धतियों से लोगों को अवगत कराया। नीमच के कार्यक्रम में 350 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्थान ने देह-अंग दान पर स्वयं द्वारा प्रकाशित एक सुन्दर स्मारिका को भी कार्यक्रम में शामिल लोगों के सामने रखा। ‘महर्षि दधीचि देह-अंग दान यज्ञ संस्थान के अध्यक्ष ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक लगभग 150 नेत्र दान करवा कर संस्थान नीमच में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और देह-अंग दान के दायरे के विस्तार के लिए मनोबल भी बढ़ा है।

दिल्ली प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली में रक्त दान, अंग दान और देह दान शिविर

सितम्बर 2015 की 25 तारीख को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती मनाई गई। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली में रक्त दान, अंग दान और देह दान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल था भाजपा का दिल्ली प्रदेश कार्यालय। इस शिविर में दधीचि देह दान समिति को भी आमंत्रित किया गया और उसके स्टाॅल को जगह दी गई। समिति के संस्थापक अध्यक्ष आलोक कुमार बराबर स्टाॅल पर बने रहे। उनके अलावा समिति के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, श्री सुधीर गुप्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री कमल खुराना, श्री अजय भाटिया, श्री योगेन्द्र अग्रवाल, श्री अनिल वर्मा भी स्टाॅल पर बने रहे और समिति के बारे में लोगों की जिज्ञासाएं शान्त कीं, समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा नेत्र, अंग व देह दान के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामलाल, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेन्कैया नायडू, स्वास्थ मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय तथा अन्य पदाधिकारियों, ज़िला अध्यक्ष, मेयर व सांसदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं। देह दान के प्रथम उद्घोषक थे श्री नानाजी देशमुख और उल्लेखनीय बात यह है कि उस घोषणा के समय श्री साहिब सिंह वर्मा उपस्थित थे। यही नहीं जब पहला देहदान हुआ तो उस समय भी श्री साहिब सिंह वर्मा उपस्थित थे। यह पहली देहदानी थीं श्री कमल बेरी की पत्नी।
कार्यक्रम में श्री सुभाष सचदेवा और श्री महेन्द्र गुप्ता सहित कुल 13 लोगों ने देह दान का संकल्प लिया। इन सभी संकल्प लेने वालों को मंच पर गुलदस्ते व प्रमाणपत्र भी दिए गए।

केशवपुरम्, लाॅरेन्स रोड पर देह-अंग दान जागरूकता गोष्ठी

दिल्ली के केशवपुरम्, लाॅरेन्स रोड पर 27 सितम्बर 2015 को देह-अंग दान पर आम जागरूकता लाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन एल्डर्ली पीपुल्स फोरम, केशवपुरम् के अध्यक्ष श्री एस. पी. मनचंदा ने किया। आयोजन स्थल था वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केन्द्र, सी-4 पाॅकेट मार्केट (प्रथम तल), केशवपुरम्, लाॅरेन्स रोड। गोष्ठी में 70 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। गोष्ठी में दधीचि देह दान समिति के उत्तर क्षेत्र के संयोजक डाॅ. विजय आनन्द और विनोद अग्रवाल ने देह-अंग दान विषय और समिति की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की। गोष्ठी के समापन से पहले लोगों को अपनी-अपनी जिज्ञासाएं रखने और सवाल पूछने का मौका दिया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं और सवालों का समाधान भी किया गया। लोगों के उत्साह को देखते हुए नेत्र, देह और अंग दान के प्रति भावी विस्तारित प्रभाव पड़ने का विश्वास भी बढ़ा।

India Gate Programme

The Cyclist Group of North, East and West Delhi had organised a gathering at 6.30 am on Sunday, 11 October 2015 at India Gate Lawns .Mr. Rajesh Kalra, Mr. Satish Walia, Mr. Himanshu Malik, Mr. Sunil Bisht and Ms. Abha Jain were few of very active members who took showed their willingness towards Body – Organ donation movement. Mr. Vinod Agarwal, Mr. Krishna Kant Agarwal, Mr.Hari Prakash, Mr. Sudhir Agarwal and Ms. Gurleen Kaur from Samiti  gave a talk on the importance of Eye, Organ, Body donation. All related issues were discussed with the young enthusiastic gathering.
The outreach programme created a very positive response from about 50 cyclists from all corners of Delhi. Most of them pledged to spread the massage. So far 9 forms have already been filled and many more have asked for the forms.