Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

2 सितम्बर 2018 - नारायण आश्रम गंगा मंदिर रामनगर के संस्थापक स्वामी गंगा स्वरूप जी का देहदान का संकल्प

आज 2.9.2018 को नारायण आश्रम गंगा मंदिर रामनगर के संस्थापक स्वामी गंगा स्वरूप जी ने दधीचि देहदान समिति के उत्तरी पूर्वी संयोजक श्री योगेंद्र अग्रवाल जी को फ़ॉर्म देकर देहदान का संकल्प लिया ताकि मृत्यु उपरांत उनकी देह मेडिकल के छात्रों के शोध हेतु उपयोग हो सके।

सिनियर सिटिजन डे सेलेब्रेशन, 1.10.2018

1.10.2018 सोमवार को सिनियर सिटिजन फोरम ने शिव शक्ति सनातन धर्म मन्दिर, जनक पुरी में सिनियर सिटिजन डे सेलेब्रेशन का आयोजन किया। इसमें अपनी संस्था को आमन्त्रित किया गया। लगभग 300 बन्धुओं ने देहदान अंगदान के विषय में जानकारी ली, 50 बन्धुओं ने साहित्य लिया। 38 बन्धुओं ने फार्म लिये। आज का कैम्प बहुत ही प्रेरणादायक रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहन पूनम जी, मण्डल संयोजक नरेश जी, मण्डल संयोजक आशीष जी, बहन मीनाक्षी आनन्द व सुरेश जी का योगदान रहा । मण्डल संयोजक नरेश जी ने देहदान,अंगदान पर अपने विचार भी रखे।

4 सितम्बर 2018 - जवाहर लाल नेहरू सभागार AIIMS में 33rd National Eye Donation Fortnight Program

आज 4.09.2018 को AIIMS के जवाहर लाल नेहरू सभागार में 33rd National Eye Donation Fortnight Program में दधीचि देहदान समिति की ओर से श्री दीपक गोयल और डॉ श्री चन्द्र अग्रवाल जी ने हिस्सा लिया। वहाँ नेत्रदान के क्षेत्र में समिति द्वारा किये गए उल्लेखनीय योगदान के लिए समिति की ओर से दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

9 सितम्बर 2018 - आर्य समाज एन एच 4 में वेद प्रचार कार्यक्रम

आर्य केन्द्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र, फरीदाबाद का वार्षिक ‘वेद प्रचार कार्यक्रम’ 3 से 9 सितम्बर तक फरीदाबाद के अलग अलग आर्य समाज मंदिरों में प्रतिदिन मनाया गया | इसका समापन समारोह आर्य समाज, एन एच 4, फरीदाबाद में 9 सितम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ| प्रातःकालीन यज्ञ से शुभारम्भ हुआ | इसमें मुख्य अतिथि श्री राकेश आर्य-उद्योगपति, और कार्यक्रम की अध्यक्षआर्य केन्द्रीय सभा कीअध्यक्षाविमल मेहता जी रहे | आर्य केन्द्रीय सभा के श्री शिवकुमार टुटेजा-प्रधान के साथ श्री आनन्द मेहता और श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री सुधांशु भाटिया-समाजसेवी, श्री जयप्रकाश शर्मा-प्रधान आर डब्लू ए सैक्टर 21डी, डॉ. दयाकिशन-शिक्षाविद, श्री नरेश त्यागी-शिक्षाविद, श्री सत्यपाल शास्त्री-शिक्षाविद, श्री योगेश त्यागी-शिक्षाविद, श्री बलबीर सिंह-योग विशेषज्ञ, आदि सहित लगभग 500 आर्यजन सम्मिलित हुए |

इस कार्यक्रम में देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि स्टॉल पूरे समय लगाया गया और मंच संचालन करते हुए श्री योगेन्द्र फोर ने सभी से इसके लिए संकल्प लेने की अपील की | आयोजकों ने समिति के कार्यकर्ताओं का मंच पर सम्मान किया | स्टॉल पर गुलशन भाटिया जी, विकास भाटिया जी, राजीव गोयल जी, सुनीता बंसल जी, अर्चना गोयल जी ने लगभग 15 लोगों को जानकारियाँ और फॉर्म दिए | भरे हुए 7 फॉर्म वहीँ प्राप्त हुए |

5 सितम्बर 2018 - आर्य समाज, सैक्टर 7, फरीदाबाद में दधीचि काउन्टर

आर्य केन्द्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र, फरीदाबाद का वार्षिक ‘वेद प्रचार कार्यक्रम’ 3 से 9 सितम्बर तक फरीदाबाद के अलग अलग आर्य समाज मंदिरों में प्रतिदिन मनाया गया | इसमें आर्य समाज, सैक्टर 7, फरीदाबाद में 5 सितम्बर 2018 को सायं 4 से 6:30 बजे तक ‘ईश्वर भक्ति कौन करता है’ विषय पर मुख्य वक्ता अजमेर से आये हुए आचार्य सोमदेव जी ने ईश्वर भक्ति पर वेद सम्मत विचार अपने सम्बोधन में दिए | कार्यक्रम में आर्य केन्द्रीय सभा, फरीदाबाद की अध्यक्षा श्रीमती विमल मेहता, श्री बलबीर सिंह, श्री एस.सी अरोड़ा, श्री शिव कुमार टुटेजा, आदि सहित लगभग 250 लोग सम्मिलित हुए | समिति की ओर से मंच से श्री राजीव गोयल ने समिति के कार्यों और देह-अंग दान के बारे में बताया |

इस कार्यक्रम में दधीचि काउन्टर लगाया गया जिस पर लगभग 10 लोगों ने जानकारियाँ और फॉर्म लिए | वहीँ पर 5 भरे हुए फॉर्म प्राप्त हुए | सर्वश्री विकास भाटिया, गुलशन भाटिया, राकेश माथुर, डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल और श्रीमती संगीता बंसल ने काउंटर पर समय दिया | श्रीमती आशा पंडित- प्रधान आर्य समाज सैक्टर 7 सहित समस्त आयोजकों का हार्दिक आभार |

7 सितम्बर 2018 रक्तदान शिविर - प्रिन्सेस पार्क, फरीदाबाद

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद में कार्यरत निपुण शल्यचिकित्सक डॉ. हेमंत अत्री स्वयं एक रक्त्वीर हैं जो छोटी उम्र में ही अब तक 50 बार रक्तदान कर चुके हैं और समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहते हैं | रविवार 7 सितम्बर 2018 को उन्होंने रोटरी क्लब, जज्बा फाउंडेशन और प्रिंसेस पार्क आरडब्लूए के सहयोग से प्रिंसेस पार्क, सैक्टर 86, फरीदाबाद के सामुदायिक केंद्र में एक मैगा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया | कार्यक्रम में रक्तदान, वस्त्र एवं स्टेशनरी दान, देह-अंग दान जागरूकता आदि का आयोजन था | इवेंट में लगभग 600 लोग सम्मिलित हुए और 75 लोगों ने रक्तदान किया |

अपने अपने तरीके से समाज सेवा में लगे कुछ अन्य संस्थाओं के साथ दधीचि देहदान समिति ने भी वहां देह-अंग दान जागरूकता के लिए काउंटर लगाया | समिति के काउंटर पर लगभग 20लोगों ने देह-अंग दान के बार में जानकारियां और संकल्प फॉर्म लिए | सर्वश्री नरेंद्र बंसल, राजीव गोयल, श्रीमती सरोज बाला और श्रीमती अर्चना गोयल ने क्रमवार समिति काउंटर पर समय दिया | डॉ. हेमंत अत्री और उनकी पूरी टीम का समाज कल्याण के कार्यों में अनवरत सहयोग, लगन और मेहनत के लिए बहुत बहुत साधुवाद |

8 सितम्बर 2018 - ‘आगमन’ का 6ठा स्थापना दिवस समारोह

‘आगमन’ संस्था का 6ठा स्थापना दिवस समारोह 8 सितम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने, दिल्ली में ‘भाव कलश’ (संकलित काव्य संग्रह) लोकार्पण एवं सम्मान समारोह द्वारा मनाया गया | इस वृहत काव्य गोष्ठी में देश के जाने माने कवियों ने कविता पाठ किया जिसका लगभग 600 श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर श्रवण आनंद लिया |

इस कार्यक्रम में देह-अंग दान जागरूकता के लिए समिति का स्टॉल लगाया गया जिसपर सर्वश्री नरेन्द्र बंसल, गुलशन भाटिया और विकास भाटिया ने दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक लगभग 25 लोगों को जानकारियां और फॉर्म दिए | गणमान्य कवियों में से श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, डॉ. कीर्ति काले, क्षिप्रा खेर, कुँवरबेचैन, मंगल नसीम आदि ने भी स्टॉल से समिति और देह-अंग दान के बारे में जानकारियाँ लीं | डॉ. दुर्गा सिन्हा ने मंच से समिति के बारे में बताया और लोगों को देह-अंग दान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया |

समिति की ओर से संस्था के अध्यक्ष पवन जैन जी और संरक्षक डॉ. दुर्गा सिन्हा एवं समस्त सदस्यों का हार्दिक आभार और साधुवाद|

8 सितम्बर 2018 - वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस

वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर 8 सितम्बर 2018 को भारतीय फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा निशुल्क वृहत फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक केंद्र, सैक्टर 16 में किया गया जिसमें रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन था | मानव रचना विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी के छात्रों ने कुशल डॉक्टरों के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों की फिजियोथेरेपी की और 50 यूनिट रक्तदान हुआ| मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल, मंत्री-हरियाणा सरकार, ने अपने सम्बोधन में उन्होंने दधीचि देहदान समिति के कार्यो के सराहना करते हुए लोगों को रक्तदान और देह-अंग दान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों सहित लगभग 500 लोग आये |

समिति के काउंटर पर राकेश माथुर जी, राजीव गोयल जी, सुनीता बंसल जी, और डॉ. इन्दू गुप्ता ने लगभग 20 लोगों को देह – अंग दान सम्बंधित जानकारियां और फॉर्म दिए | प्रांगण के अन्दर वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर सोसाइटी के कमरे में 50-60 वरिष्ठ जन को समिति के ब्रोशर और जानकारियां दी गयीं | सोसाइटी के अधिकारियों सर्वश्री बलवान शर्मा, सी बी ठुकराल, पी सी गर्ग, जी एस चावला, टी आर बत्रा आदिका धन्यवाद किया | राजीव गोयल ने समिति की ओर से छात्रों को संबोधित करते हुए समिति के कार्यों और देह- अंग दान के बारे में जानकारियां साझा कीं |

समिति की ओर से आयोजकों,भारतीय फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन, फरीदाबाद के पदाधिकारी डॉ. शरद गोयल, डॉ. विनोद कौशिक, डॉ. दीप्ति गोयल, आदि और रोटरी ब्लड बैंक के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार |

11 सितम्बर 2018 - सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद ग्रुप मीटिंग

सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद ग्रुप अपराध मुक्त फरीदाबाद के लिए कार्यरत है | इस ग्रुप में 4500 सदस्य हैं। अब यह फरीदाबाद के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा के अन्य कार्य करना भी शुरु कर रहा है। सर्वोदय अस्पताल, सैक्टर 8, फरीदाबाद में 11 सितम्बर 2018 को शाम 4 से 5:30 बजे तक इस कार्यक्षेत्र विस्तार के लिए बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अनशनकारी बाबा रामकेवल जी ने और संचालन सर्वोदय अस्पताल की एम.डी. श्रीमती अंशु गुप्ता ने की| इस बैठक में ग्रुप के अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ जी ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक के प्रयोजन और कार्य विस्तार के क्षेत्रों से चर्चा आरम्भ की| अंशु जी ने कहा कि शहर में अनेक संस्थाओं द्वारा समाजसेवा के अनेक कार्य अपने अपने सीमित संसाधनों से और सीमित क्षेत्र में चलाये जा रहे हैं| अब ग्रुप की कोशिश है कि सर्वांगीण विकास के लिए सभी एकजुट होकर एक वृहत सामंजस्य में एक दूसरे के संसाधनों का समन्वित रूप से उपयोग कर तेजी से इन सभी कार्यों का लाभ शहर के हर वर्ग के लोगों को स्वस्थ और समर्थ बनाने के लिए जल्दी से जल्दी पहुंचाया जाये|

राजीव जी और गुलशन जी दधीचि देहदान समिति की ओर से गए। अन्य सामाजिक कार्यों सहित देह अंग दान के लिए भी परस्पर सह योग से कार्य करने की सहमति बनी।

15 सितम्बर 2018 - फरीदाबाद की क्षेत्रीय बैठक

फरीदाबाद क्षेत्र की एक बैठक शनिवार 15 सितम्बर को सायं 6:30 से 8 बजे तक हमारे साथी सरदार सुरजीत सिंह के निवास पर सैनिक कॉलोनी में हुई | बैठक का शुभारम्भ पवित्र गुरु नानक देव जी के मूलमंत्र से हुआ | इसमें कुछ नए साथियों सहित सर्वश्री राजीव गोयल, गुलशन भाटिया, विकास भाटिया, वी बी गर्ग, राकेश माथुर, तेजिन्दर चोपड़ा, स. सुरजीत सिंह, स. सुरिंदर सिंह, डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती अर्चना गोयल, स. राजिंदर कौर, स. गुररीत कौर, स. परविंदर कौर ने भाग लिया | बैठक का मुख्य विषय दधीचि कथा के आयोजन में हमारे फरीदाबाद के साथियों की भूमिका था | केंद्र द्वारा कार्यकर्ताओं को कथा के व्यवस्था का बंटवारा करने के लिए 17 तारीख को आयोजित बैठक में 7 लोगों ने सहभागिता कर जिम्मेवारियां लेने की सहमति दी | शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, अस्पतालों, धार्मिक सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों, औद्योगिक संगठनों, आदि के प्रमुखों की लिस्ट बनाकर उन्हें कथा के निमंत्रण पत्र देने की सहमति बनी और सबने इसमें भरपूर योगदान करने का भी भरोसा दिलाया | स्वस्थ रहकर शतायु होने की वैदिक मंत्र प्रार्थना के साथ बैठक के समापन के बाद जलपान हुआ | स. सुरजीत सिंह सपरिवार और अन्य उपस्थित सभी साथियों का हार्दिक आभार |

16 सितम्बर 2018 - अग्रवाल वैश्य समाज, डबुआ और मानव सेवा समिति का रक्तदान शिविर

भारत रत्न माननीय अटल जी की मासिक पुण्यतिथि पर अग्रवाल वैश्य समाज, डबुआ कॉलोनी,मानव सेवा समिति और रोटरी क्लब-ग्रेस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रॉयल वाटिका, जवाहर कॉलोनी में 16 सितम्बर 2018 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया| इस शिविर में 68 यूनिट रक्त दान हुआ और सभी रक्तदानियों का सम्मान किया गया | इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठितजन में से लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री अरुण बजाज, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता, अनाज मंडी बल्लभगढ़ के प्रधान श्री बिशन चन्द बंसल, अग्रवाल वैश्य समाज की महिला इकाई की अध्यक्षा सुश्री सुशीला सराफ, फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के प्रधान श्री राजेश अग्रवाल, भाजपा नेता श्री महेश गोयल, एस डी ओ बिजली बोर्ड श्री संजय मंगला, आदि सहित लगभग 300 लोग सम्मलित हुए |

इस रक्तदान शिविर में दधीचि काउंटर पर श्री गुलशन भाटिया, श्री संजीव अग्रवाल, श्रीमती सुनीता बंसल, डॉ. इन्दू गुप्ता, और श्रीमती सरोज बाला ने लगभग 15 लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियां और फॉर्म दिए| डॉ. इन्दू गुप्ता ने मंच से अपने सम्बोधन में समिति और देह-अंग दान के बारे में ज़रूरी जानकारियां साझा कीं| भरे हुए दो फॉर्म वहीँ प्राप्त हुए|

22 सितम्बर 2018 - गणपति महोत्सव

वैश्य समाज एन आई टी फरीदाबाद द्वारा 8वाँ विशाल गणपति महोत्सव 13 से 23 सितम्बर 2018 तक वैश्य भवन, 23 नीलम बाटा रोड, फरीदाबाद में मनाया गया | इस कार्यक्रम में डबुआ-जवाहर कॉलोनी वैश्य समाज के प्रधान श्री केदारनाथ अग्रवाल, माहेश्वरी समाज के प्रधान श्री राजीव गुप्ता आदि सहित लगभग 300 लोगों ने पूजा में भाग लिया |

इस कार्यक्रम में शनिवार 22 तारीख को शाम 7:30 बजे से रात 11 बजे तक देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया | दधीचि काउंटर पर सर्वश्री सुरजीत सिंह, संजीव गुप्ता, राजीव गोयल और श्रीमती सुनीता बंसल ने लगभग 12 लोगों को देह-अंग दान से सम्बंधित जानकारियाँ और फॉर्म दिए |

इस महोत्सव में हमें अवसर देने के लिए प्रधान श्री ओ पी बंसल सहित सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार |

24 सितम्बर 2018 - दधीचि देहदान समिति एवं सेवा भारती की सहभागिता से एक गोष्ठी

पूर्वी दिल्ली विभाग के कृष्णा नगर क्षेत्र में ली-पैराडाइज बैंक्वट में दिनांक 24 सितंबर 2018 को दधीचि देहदान समिति एवं सेवा भारती ने सहभागिता से एक गोष्ठी का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार मुख्य वक्ता रहे। आलोक जी ने इस कार्य की उपयोगिता, और अपने संस्मरणों से विषय को रुचिकर बना दिया एवम् श्रोताओं की जिज्ञासा को शांत किया। श्रीमति सीमा बिंदल व श्री पंकज बिंदल ने कार्यक्रम में अपनी पुत्री के मस्तिष्क मृत्यु के बाद उसके अंगदान कराने के प्रकरण में अपने अनुभव साझा किए।

डॉ विशाल चड्ढा ने समिति के कार्यों व कार्य प्रणाली का उल्लेख किया। डॉ वी के मोंगा इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार रहे, उन्होंने सभी से इस ईश्वरीय कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया एवं सभी को पधारने के लिए धन्यवाद दिया।

सेवा भारती से श्री रवि रस्तोगी जी ने प्रतिनिधित्व किया।

समिति की ओर से क्षेत्र के संयोजक श्री हरेंद्र ढोलिया, श्री सुधीर गुप्ता, श्री अमित ,श्री अशोक आहूजा, श्री विवेक, श्रीमति पूनम मल्होत्रा एवम् वरिष्ठ पदाधकारियों ने प्रतिनिधित्व किया। क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवम् कार्य को गति देने का संकल्प लिया। 150 से अधिक महानुभावों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

29 सितम्बर 2018 - बी के दत्त कॉलोनी

29.9.2108 को दधीचि देहदान समिति दक्षिणी दिल्ली विभाग क्षेत्र के श्री दीपक गोयल व श्री दीपक खट्टर ने बी के दत्त कॉलोनी में हर शनिवार को होने वाली हनुमान चालीसा का पाठ कार्यक्रम में जाकर नेत्रदान अंगदान एवं देह्दान से संबंधित जानकारी साझा करी. इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. श्री हरबंस डंकल जी ( Ex Vice President, Delhi BJP ) ने महर्षि दधीचि के त्याग की कथा संक्षेप में बताया. एक परिवार के सभी सदस्यों ने देह्दान का फार्म भरा, पूरे समाज ने ताली बजाकर उनको बधाई दी.

30 सितम्बर 2018 - वैश्य अग्रवाल सभा, सैक्टर 19, फरीदाबाद के समारोह में दधीचि काउंटर

वैश्य अग्रवाल सभा, सैक्टर 19, फरीदाबाद का महाराजा अग्रसेन जयंती और पारिवारिक मिलन समारोह – 2018, रविवार, 30 सितम्बर 2018 को धूमधाम से महाराजा अग्रसेन भवन में सायं 5 से 9 बजे तक मनाया गया | सभा के मुख्य संरक्षक श्री जगदीश गुप्ता, संरक्षक श्री ब्रह्म प्रकाश गोयल व श्री सतीश चन्द गुप्ता, अध्यक्ष श्री मुकेश गर्ग, महासचिव श्री दिनेश गर्ग, वैश्य महासभा के प्रधान श्री आई.डीमहाजन व महासचिव श्री बी.आर. सिंगला, समाजसेवीश्री लखन सिंगला, आदि सहित लगभग 250 लोग सम्मिलित हुए |

कार्यक्रम में दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर नरेंद्र जी, सुरेन्द्र जी और सुनीता जी ने इच्छुक लोगों को देह-अंग दान के बारे में जानकारियाँ और 10-12 संकल्प फॉर्म दिए | मंच से नरेंद्र जी ने समिति के कार्यों और देह-अंग दान की आवश्यकताओं की जानकारी साझा कीं | आयोजकों का समिति को जागरूकता फ़ैलाने के लिए अवसर देने के लिए हार्दिक आभार |

10 अक्टूबर 2018 - महाराजा अग्रसेन जयंती, दिलशाद गार्डन

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर 10.10.2018 को दिलशाद गार्डन में कार्यक्रम के आयोजन में दधीचि देहदान समिति, उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा स्टाल लगाया।

कार्यक्रम में करीब 600 लोगो ने शिरकत की। बहुत से महानुभावों ने समिति के कार्यो की जानकारी प्राप्त की ।करीब 15 लोगो ने फार्म प्राप्त किये।

इस स्टाल में उत्तर पूर्वी दिल्ली विभाग के संयोजक श्री योगेंद्र अग्रवाल एवं समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश पंत जी मौजूद रहे।

13 अक्टूबर 2018 - अग्रवाल सभा का कवि सम्मलेन

अग्रवाल सभा, फरीदाबाद द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती के अवसर पर शनिवार 13 अक्टूबर 2018 को कवि सम्मलेन का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन, सैक्टर 19, फरीदाबाद में शाम 6:30 बजे से रात 12 बजे तक किया गया | अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि श्री दिनेश रघुवंशी ने मंच संचालन किया और साथ में डॉ. सरिता शर्मा, श्री वेद प्रकाश वेद, श्री गजेन्द्र प्रियांशु, श्री पवन आगरी, और मुमताज़ नसीम जी ने अपने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को आनंदित और मंत्रमुग्ध किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में उद्योग, पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री लखन सिंगला, वैश्य समाज सैक्टर 28-31 के महासचिव श्री बी.आर. सिंगला, जीव कल्याण केंद्र के सर्वेसर्वा श्री महेश चन्द गुप्ता, राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कार्यरत श्री राम कुमार, आदि सहित लगभग 500 लोगों ने भाग लिया|

इसमें पूरे समय दधीचि काउंटर पर सर्वश्री नरेंद्र बंसल, संजीव गुप्ता, गुलशन भाटिया, राजीव गोयल, श्रीमती सरोज बाला, और श्रीमती अर्चना गोयल ने क्रमवार समय दिया और कई इच्छुक लोगों को देह-अंग दान से सम्बंधित जानकारियाँ व फॉर्म दिए|

28 अक्टूबर 2018 - Kailash Hill Community Association द्वारा आयोजित दीवाली मिलन कार्यक्रम

दिनांक 28.10.2018 को Kailash Hill Community Association द्वारा आयोजित दीवाली मिलन कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति का स्टॉल लगाया गया. इस अवसर पर Mr. Chinoy Biswal (IPS) DCP South Delhi, Ms Shikha Roy, Mr. Rajpal Singh व अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. समिति के स्टॉल पर 8 लोगों ने आकर देह्दान के फार्म लिए.

Dadhichi Deh Dan Samiti - Uttari Delhi Vibhag

Awareness Programme in Jain Samaj Parvachan

An awareness programme was held on 30 September 2018 at Mahavir Hospital Ground Pitampura. Sh Prem Chand Gupta, Sh Vinod Agarwal, Sh G P Tayal, Sh Mahender Chowdhary, Sh Sudarshan Puri, Sh Jinender Jain, Smt Gita Sharma, Sh Ramesh Bhatia from DDS(North)participated in this awareness meet. Individual queries were replied. Twelve pledge forms were filled at the meeting. More than 100 persons collected the information regarding organs, eye and body donation.

Pre-Utsav meeting of the North Delhi Chapter at the Baba Sahib Ambedkar College Rohini.

Pre-Utsav Meeting of the North Delhi Chapter was conducted at Baba Sahib Ambedkar College Rohini on 2nd October 2018. All matters regarding the Utsav finalise & duty roaster of the function were shared with the team & responsiblity assigned to the volunteers. The meeting was convened by Sh Vinod Agarwal.The meeting was attented by 51 Team members. All Members appreciated the preparations for 35th Dehdanio Ka Utsav.

Health Checkup & Awarness camp at Kesav Ramlila ,NSP

On 18.10.2018 awareness camp was orgnised at Kesav Ramlila health checkup programme at Netaji Subhash Place Pitampura. People were motivated for eye, organ & body donation. Sankalp form & literature distributed. Smt Purnima Bansal & Smt Gita Sharma participated.

Awarearness Programme at Jahaz Apartment , Peera Garhi

An awareness camp was organized in Jahaz Apartment on 24th Oct 2018. Around 40 persons attended the camp and were extremely happy about the noble cause. We received 11 forms at the spot for eye, organ & body donation. Sh Krishan Kant Agarwal, Dr Vijay Anand Gupta & Other members participated.

Arya Samaj International Conference at Swarn Jayanti Park, Rohini

On the ocessaion of Arya Samaj International Conference at Swarn Jyanti Park Rohini From 25.10.2018 to 28.10.2018 Dadhichi Dehdan Samiti table was organised. People were motivated for eye, organ & body donation. On all four days our litrature & pledge form were distrbuted. Our table was managed by Smt Gita Sharma, Smt Poonam Malhotra, Sh Ashok Ahuja & other representative of samiti.

Shradhanjali Sabha of Smt Sumitra Garg

Shradhanjali Sabha of Smt Sumitra Garg was held on 25.10. 2018 , at Maharaja Agarsen Bhawan, Kesav Puram, Trinagar from 2:00 pm to 3:30 pm. Shri Vinod Agarwal offered the tribute on behalf of samiti to the departed soul and saluted the family for their decision for humanity, He also motivated the audience for eye, organ & body Donations. Literature & Pledge form were distributed. Sh Vinod Agarwal, Sh S.P.Manchanda, Sh Ramesh Bhatia, Smt Asha Golani, Sh Mahinder Choudhary & Dr Amit Nagpal from Dadhichi Deh Dan Samiti Uttri Vibhag participated.