Home
Print
Next
Previous

गतिविधियाँ

1 जुलाई 2018, चिकित्सक दिवस पर नैशनल मेडिकोज़ आर्गेनाईजेशन, यमुना विहार विभाग, दिल्ली में दधीचि स्टाल।

1 जुलाई 2018, चिकित्सक दिवस पर नैशनल मेडिकोज़ आर्गेनाईजेशन, यमुना विहार विभाग, दिल्ली में दधीचि काउंटर प्रान्त के चिकित्सकों सहित निःशुल्क स्वास्थय सेवा शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया।

दधीचि देह दान समिति ने अपना स्टाल इस शिविर में लगाया जहां हर मरीज़ व स्वयंसेवकों को देहदान और अंगदान के प्रति जागरूक किया। 25 लोगों ने देहदान के संकल्प के लिए फॉर्म लिए और 3 लोगों ने वहीं संकल्प कर फॉर्म जमा कराए।

इस शिविर में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के संयोजक श्री योगेंद्र अग्रवाल, सह संयोजक श्री संचित वाजपेयी, कार्यालय सचिव श्री अमित सिंह, श्री सचिन और श्री रजत समिति की ओर से उपस्थित रहे। समिति के कार्यालय सचिव श्री अमित सिंह एडवोकेट ने इस शिविर में अपना रक्तदान भी किया।

तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम में दधीचि काउंटर

महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद द्वारा प्रायोजित तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से 8 से 10 जुलाई 2018 तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल ग्रीन स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाईंड में किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि वीर सज्जन कुमार जैन, महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद के सरंक्षक आनन्द सागर राका, जोन चेयरमेन प्रवीन राका, सचिव अजीत सिंह पटवा, उपप्रधान एस एन त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत अतिथिगणों द्वारा उन दिव्यांगो को जिन्होनें पिछले महीने 9 व 10 जून को भगवान महावीर अस्पताल, जैन भवन, ए- 3 सेन्ट्रल ग्रीन,एनआईटी फरीदाबाद में लगा, जांच माप शिविर में अपने को पंजीकृत कराया था को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, शू-बेल्ट, कम सुनने वालों को कान की मशीन, बुजुर्ग छड़ी, ब्लाइंड स्टिक, जयपुर फुट(कृत्रिम पैर), कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ बिल्कुल निशुल्क बांटे। पहले दिन 800 पंजीकृत दिव्यागों में से 310 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए।

इस मौके पर सज्जन कुमार जैन ने कहा कि मानव सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। उन्होनें कहा कि दिव्यागों को उपकरण बांटकर उन्हें इतनी खुशी मिली जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। उन्होनें कहा की महावीर इंटरनेशनल व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर दिव्यांगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर पुण्य कमाने के साथ साथ मानों ईश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हो। महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद के सचिव अजीत पटवा ने कहा कि तीन दिवसीय वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। इस मौके पर दयाराम चौघरी, विजय कुमार जैन, उमेश अरोड़ा, जतिन मेहंदीरत्ता, आनन्द सागर राका, रामलाल बुरार, रेनू भाटिया, सचिन तंवर, राकेश गुलाटी व आशीष मंगला सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।

मानवता के इस पुण्य कार्यक्रम में पहले दिन 8 तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि काउंटर लगाया गया जिसपर सर्वश्री राजीव गोएल, विकास भाटिया और गुलशन भाटिया ने समय दिया। कई लोगों ने देह-अंग दान के बारे में जानकारियाँ लेकर फार्म लिए। आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद।

14/07/18 को हुडको प्लेस में महामंत्री श्री कमल खुराना

दिनांक 14/07/18 को हुडको प्लेस में Indian Oil के Retired Officers Association की बैठक में दधीचि देहदान समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना ने 30 मिनट के अपने वक्तव्य में व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत नेत्रदान अंगदान देहदान की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किये उस के बाद वरिष्ठ लोगों के सवालों के उत्तर दिये । इस मीटिंग में लगभग १०० रिटायर ऑफिसर थे। ये बैठक लगभग १ घंटा चली । लगभग सभी ने बहुत सन्तुष्ट होकर दधीचि देहदान समिति को आभार प्रगट किया। इस अवसर पर वहाँ दधीचि देहदान समिति का स्टाल भी लगाया गया था जहां अनेक वरिष्ठ व्यक्तियो ने उत्साह पूर्वक नेत्रदान देहदान के फार्म भरकर देने का आश्वासन दिया। श्री दीपचंद अग्रवाल, श्री दीपक खट्टर तथा श्री अंकित गोयल का योगदान रहा।

पाली क्रेशर ज़ोन में 15 जुलाई 2018 को दधीचि काउंटर

अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा मोहब्ताबाद पाली क्रेशर ओनर एसोसिएशन के सहयोग से पाली क्रेशर जोन में रक्तदान, एक्यूप्रेशर से इलाज, नेत्र-अंग दान जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 15 जुलाई 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। रक्तदान शिविर संत भगत सिंह जी महाराज चेरिटेबल अस्पताल द्वारा, नेत्र-अंग दान जागरूकता दधीचि देहदान समिति द्वारा, एक्यूप्रेशर इलाज इंडियन नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन द्वारा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर क्यू आर जी अस्पताल द्वारा किया गया। इसमें 175 लोगों ने स्वास्थ्य जांच, 52 लोगों ने ई.सी.जी.ए,46 लोगों ने पी. एफ. टी. , 135 लोगों ने एक्यूप्रेशर कराया और 33 लोगों ने रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आम आदमी नेता धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की। चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरणा दी। इस मौके पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला गवर्नर एस एम अरोड़ा द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। संस्था द्वारा गरीब बच्चों को लगभग 1200 पुराने वस्त्र वितरित कि, ग, एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल के सुभाष गोयल, के. जी. अग्रवाल, संजय जैन, एम.एल. जैन, अरविंद गुप्ता, कौशल गोयल, राम भगत गर्ग, मनीष जैन, सुनील अग्रवाल, टी.डी. गुलाटी, माया अग्रवाल, संगीता जैन, साधना अग्रवाल, निशा गर्ग, शशि अरोड़ा, के अलावा पाली क्रेशर जोन के रघबर प्रधान, राजू पांचाल आदि और एक्यूप्रेशर से इलाज के लिए डॉ सुभाष जैन अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

दधीचि काउंटर पर लोगों ने देह-अंग दान के बारे में जानकारियां लेकर लगभग 20 फॉर्म लिए । दो भरे हुए फॉर्म प्राप्त हुए । श्री राजीव गोयल, श्री विकास भाटिया और डॉ इन्दू गुप्ता ने समिति के काउंटर पर समय दिया और अलायन्स क्लब द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया ।

Dadhichi Deh Dan Samiti attended a Blood Donation Camp at Ganesh Nagar, Pandav Nagar Complex, Delhi 110092

Dadhichi Deh Dan Samiti on Sunday morning 29 July 2018, attended a Blood Donation Camp at Ganesh Nagar, Pandav Nagar Complex, Delhi 110092, organised by Prabodh Vikas Samiti and Sanskar Vihar Society. Around 30 people showed interest in the organ donation and 9 completely filled forms were collected by the team lead by Shri Harender Dolia, co-convenor of East Delhi. Shri Manish Sharma, Smt. Manju Prabha, Dr Vishal Chadha took the queries on the subject of organ donation in the programme.

Around 30 units of blood were also collected.

Collective effort of the team made it a great success.

फरीदाबाद की क्षेत्रीय बैठक

फरीदाबाद की क्षेत्रीय बैठक श्री राजीव गोयल, संयोजक के निवास पर शनिवार 11 अगस्त 2017 को सायं 6 से 7:30 बजे तक हुई। इसमें राजीव गोयल के साथ सर्वश्री विकास भाटिया, गुलशन भाटिया, नरेन्द्र बंसल, राकेश माथुर, सुरेन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, स. सुरजीत सिंह व उनकी पत्नी इंदरजीत कौर, श्रीमती सुनीता बंसल, डॉ. इन्दू गुप्ता, एवं श्रीमती अर्चना गोयल सम्मिलित हुए। मंत्र उच्चारण के साथ बैठक आरम्भ हुई और सबने अपना संक्षिप्त परिचय दिया क्योंकि कुछ सदस्य पहली बार संम्मिलित हुए थे। निम्न बिन्दुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई:

  1. यह तय किया गया कि हर माह किसी एक साथी के यहां बैठक की जाये। अगली बैठक मंगलवार 18 सितम्बर शाम को सुरजीत सिंह जी के घर होगी जिसमें पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी साथियों को समिति के कार्य और देह-अंग दान के बारे जानकारी दी जाएगी।

  2. यह निर्णय किया गया कि फरीदाबाद में अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक संपर्क अभियान चलाया जाये जिसमें सोशल मीडिया पर, कॉलेजों, RWAs, आदि में, और विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क कर विषयपरक जानकारियां साझाकर उन्हें भी इसके लिए प्रेरित कर जोड़ा जाये।

  3. लघु या नुक्कड़ नाटकों के लिए प्रयत्न किया जाये।

  4. ई. जर्नल में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाये।

  5. बैनर्स बनवाकर सबको दिए जाएँ और हो सके तो सार्वजानिक स्थानों पर उन्हें लगाया जाये।

सभी उपस्थित साथियों को धन्यवाद और जलपान के साथ बैठक का समापन हुआ।

वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी का गुरु पूर्णिमा उत्सव

वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी, इंटरनेश्नल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन और एलाएंस क्लब इंटरनेश्नल की फरीदाबाद शाखाओं के तत्वावधान में इनसे जुड़े डॉ. सुभाष जैन, सर्वश्री टी. डी. गुलाटी, एम. एल. जैन, जी. पी. मल्होत्रा, डी. के. लाम्बा, वाई. पी. चड्ढा आदि ने गुरु पूर्णिमा उत्सव समारोह कम्युनिटी सैन्टर, सैक्टर 17 में मंगलवार 14 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मनाया जिसमें सौ से अधिक लोग सम्मिलित हुए। सबसे पहले हवन किया गया और सबके स्वस्थ दीर्घायु होने की प्रार्थना की गयी।

डॉ सुभाष जैन जी इंटरनेश्नल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के हरियाणा महामंत्री हैं और इसी कम्युनिटी सेंटर में एक्यूप्रेशर केंद्र में इलाज करते और इसे सिखाते हैं। इसलिए सब उन्हें गुरु जी मानते और बुलाते हैं। उनके जन्मदिन के साथ ही श्रीमती लीना केसर, श्रीमती मीना धवन, श्रीमती संगीता शर्मा, श्री सी. एल. खोसला जी का भी जन्मदिन मनाया गया और बधाईयाँ दी गयीं। स्वतंत्रता दिवस और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश भक्ति के गीत, भजन, कीर्तन आदि का रंगारंग कार्यक्रम हुआ।

समारोह में एलाएंस क्लब इंटरनेश्नल से श्रीमती एवं श्री राजीव कपूर, श्रीमती एवं श्री पुनीत मिश्रा, श्री के. जी. अग्रवाल, श्री डी. के. जैन, सुश्री निधि जैन, लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री रविन्द्र मंगला, आर एस एस के श्री कटारिया, मार्किट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अशोक जिन्दल, ओ. बी. सी. रिटायर्ड एसोसिएशन से श्री एम. एल. अग्रवाल, ब्लू चिप इंडिया के श्री नवीन कुमार और श्री धर्मेन्द्र, दधीचि देहदान समिति से श्री गुलशन भाटिया और श्री राजीव गोयल ने सहभागिता की और आयोजको ने उनका सम्मान किया। समिति की ओर से आयोजकों को धन्यवाद दिया गया।

श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक, बढ़खल की बैठक

श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक, बढ़खल ने एक बैठक अरावली गोल्फ कोर्स में 14 अगस्त 2018 को सायं 4:30 से 6:30 बजे तक की जिसमे क्षेत्र की अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ दधीचि देहदान समिति को भी आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम में मेयर श्रीमती सुमन बाला, एसडीएम बढ़खल अजय चोपड़ा, भाटिया सेवक समाज से श्री मोहन सिंह भाटिया, शक्ति सेवा दल से सर्वश्री मोहन अरोड़ा व श्री कुलदीप भाटिया, महावीर इंटरनेशनल से सर्वश्री अजित सिंह पटवा व उमेश अरोड़ा, बन्नुवल वेलफेयर ट्रस्ट से सर्वश्री राकेश भाटिया, सुशील भाटिया एवं संजीव ग्रोवर तथा सुश्री रेनू भाटिया, उमंग बन्नुवल वेलफेयर से श्रीमती अनुराधा व श्रीमती नीलम, थेलासेमिया फाउंडेशन से श्री रविंदर डुडेजा व श्री मोहन चावला आदि सहित अनेक संस्थाओं के लगभग 150 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।

सीमा जी ने सबका स्वागत करते हुए बताया कि सैक्टर 12 में होने वाले राह्गीरी कार्यक्रम की तरह एन आई टी क्षेत्र में भी राह्गीरी कार्यक्रम का आयोजन गुलाब उद्यान वाली सड़क पर करने की योजना स्वीकृत हो गयी है और पहला कार्यक्रम 9 सितम्बर को होने की सम्भावना है । इस कार्यक्रम में सभी मनमुताबिक मस्ती करते हैं और समाज को स्वस्थ रहने व सबकी प्रसन्नता बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आयोजित किये जा रहे हैं । उपस्थित सामाजिक संगठनों ने इसे सफल बनाने के लिए सुझाव दिए और कहा कि इसकी सफलता के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे । सीमा जी ने देह-अंग दान के लिए प्रेरित करने के लिए भी कुछ विशेष व्यवस्था करने की इच्छा जताई जिसे समिति की ओर से सर्वश्री राजीव गोयल, विकास भाटिया, नरेंद्र बंसल और डॉ. इन्दू गुप्ता ने सहर्ष स्वीकार किया और उनका इस मानवतावादी सोच के लिए धन्याद किया ।

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रमों में देह-अंग दान जानकारी

रिज व्यू अपार्टमेंट्स, सैक्टर 21 सी, फरीदाबाद से श्री तेजिंदर चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रमों में देह-अंग दान जानकारी देने के लिए हमें आमंत्रित किया । अपनी सोसाइटी के साथ ही उन्होंने अग्रसेन अपार्टमेंट्स में श्री निमेश सिंह, अरावली हिल्स अपार्टमेंट्स में श्री विशन खंडेलवाल और गोल्फ अपार्टमेंट्स में श्री जगवीर तेवतिया से भी बात कर रखी थी कि उन सोसाइटियों में भी इस विषय पर जानकारियां साझा की जाएँ । श्री राजीव गोयल, संयोजक फरीदाबाद के साथ तेजिंदर जी इन चारों सोसाइटियों में साथ गए, जहाँ दो-तीन मिनट में हर जगह देह.अंग दान व समिति के बारे में संबोधित किया । वहां कुल मिलकर लगभग 300 लोगों को जानकारियां, ब्रोशर, फॉर्म आदि दिए गए । तेजिंदर जी का हार्दिक आभार।

शिव मंदिर, सैनिक कॉलोनी, सैक्टर 49 में कार्यक्रम

शिव मंदिर, सैनिक कॉलोनी, सैक्टर 49, फरीदाबाद में माता की चौकी का आयोजन 15 अगस्त 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। इसमें रोटरी क्लब, पंचशील पार्क, दिल्ली द्वारा संतों के गुरूद्वारे के सहयोग से रक्त दान शिविर लगाया, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा थैलासीमिया टैस्ट के लिए युवाओं को पंजीकृत किया गया और दधीचि देहदान समिति का काउंटर देह-अंग दान जागरूकता के लिए लगाया गया । बन्नुवाल वेलफेयर ट्रस्ट ने अंत में भंडारे का आयोजन किया था पर उनके कार्यकर्ता समाजसेवा के सभी कार्यो में सहयोग कर रहे थे, उन्हें साधुवाद। शिविर में 67 यूनिट रक्तदान संतो के गुरद्वारे के लिए किया गया।

समिति के काउंटर पर 25-30 लोगों ने जानकारियां और फॉर्म लिए। भरे हुए 5 फॉर्म वहीँ प्राप्त हुए। काउंटर पर सर्वश्री विकास भाटिया, नरेन्द्र बंसल, राजीव गोयल, डॉ. इन्दू गुप्ता, श्रीमती सुनीता बंसल और श्रीमती संगीता बंसल ने क्रमशः समय दिया।

अखिल भारतीय युवा संघ द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में दधीचि देहदान समिति, उत्तर पूर्वी क्षेत्र द्वारा स्टाल

अखिल भारतीय युवा संघ द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में दधीचि देहदान समिति, उत्तर पूर्वी क्षेत्र द्वारा स्टाल लगाया गया। इस स्टाल पर महानुभावो द्वारा उसी स्थल पर 15 फार्म भरे गए व 35 फार्म वितरित किये गए।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र की तरफ से संयोजक योगेंद्र अग्रवाल के अलावा अनिल वर्मा, आशु गुप्ता, नितिन गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, रजत अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, तुषार गुप्ता एवं केशव गुप्ता ने सहयोग किया।

श्री प्रवीण भाटिया जी की श्रद्धांजलि

श्री प्रवीण भाटिया जी की श्रद्धांजलि सभा 14/08/2018 को श्री गुरू सिहं सभा पंजाबी बाग मे हुई जिसमे संस्था की तरफ से श्री अजय भाटिया, श्री अशोक आहूजा, श्रीमति पूनम मलहोत्रा एवं श्रीमति हेमा जोली उपसिथत थी ।

श्री अजय भाटिया द्वारा उन्हे श्रद्धांजलि दी गई एवं अंगदान के लिए जागरूकता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवीण भाटिया जी की पत्नी एंव बच्चो द्वारा भी नैत्रदान का संकल्प लिया गया । 20-25 लोगों द्वारा जानकारी ली गई एवं 8 लोगो द्बारा फार्म लिए गए

एलाएंस क्लब का अशोका मेमोरियल स्कूल में मैगा स्वास्थ्य शिविर

एलायंस क्लब इंटरनेशनल (डिस्ट्रिक्ट 102) द्वारा अशोका मेमोरियल स्कूल, अशोका एन्क्लेव, सैक्टर 34, फरीदाबाद के सहयोग से रविवार 19 अगस्त 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क मैगा स्वास्थ्य शिविर का एक बहुत ही सफल आयोजन स्कूल परिसर किया गया | इसमें क्यू आर जी अस्पताल द्वारा सामान्य जांच, आँखें, श्वास, दांतों, कान, नैफ्रोलोजी, ह्रदय, स्त्रीरोग, हड्डियों,हड्डियों का घनत्व, आदि और एस आर एल द्वारा रक्त शुगर, कोलेस्ट्रोल, क्रिएटिनिन, आदि की जांच की गयी | इंटरनेशनल नैचुरोपथी आर्गेनाईजेशन के डॉ. सुभाष जैन ने अपनी पूरी टीम सर्वश्री टी.डी. गुलाटी, एम.एल. जैन, जी.पी. मल्होत्रा, डी.के. लाम्बा, वाई.पी. चड्ढा, श्रीमती आशा मल्होत्रा, आदि के साथ वहां एक्यूप्रेशर द्वारा अनेक लोगों का उपचार किया | भारतीय योग संस्थान से बहन आशा चौहान आदि ने उनके द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क योग शिविरों की जानकारी दी और योग मुद्राएं सिखाईं | दिव्यांगों के कृत्रिम अंग के लिए जांच का शिविर अत्यंत सफल रहा | देह-अंग दान जागरूकता के लिए दधीचि देहदान समिति का काउंटर भी लगाया गया था | स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने सुचारू व्यवस्थाओं का दायित्व बखूबी निभाया, उन्हें साधुवाद | समिति के काउंटर पर लगभग 30 लोगों ने देह-अंग दान सम्बन्धी जानकारियां और फॉर्म प्राप्त किये | वहीँ पर एलायंस क्लबके 3 पदाधिकारियों के भरे हुए फॉर्म मिले, उनको साधुवाद| काउंटर पर सर्वश्री वी.के. बंसल, दिनेश बरेजा, विकास भाटिया और राजीव गोयल ने समय दिया |

अशोक नगर में संस्था की ओर से जागरुकता कैम्प

दिनांक 25.8.18 शनिवार को अशोक नगर में संस्था की ओर से प्रातः 10.00 से 2.00 बजे तक जागरुकता कैम्प लगाया गया गया। इसमें 15 बन्धुओं ने फार्म लिये व 35 लोगों ने जानकारी ली। 6 फार्म वहीं पूर्ण भर कर मिले। इस कैम्प को सफल बनाने में श्रीमती सुनीता चड्ढा जी, कुशल मोंगा जी, कुलविन्दर सिंह जी व जगमोहन जी सालूजा ने सहयोग दिया।

Uttari Delhi Vibhag

Awareness through Banners

Awareness through banners. This banner has been displayed at the shop of M/s Sanjay Motor & Batteries Sector-2, Rohini.Mr Sanjay Sexna the owner of the shop is Motivative towards our missions and assured that he will try to convince his customer & friends. We have displayed the banners, small hoardings in chemist shop, kiryana shop, Religious places, pan shops or other suitable places. Its helping us great in Awareness in Janmanas.

Meeting of DDDS Uttari Vibhag Mandal

An informal meeting of DDDS Uttari Vibhag Mandal sanyojaks was held on 05.07.2018 at 6.00 PM at Senior Citizen Manoranjan Kendra & Haradayal Singh Library sector -14 Rohini. Lots of matters were discussed that how we can strengthen our mandals & Increase more efficiency in our working. How we can create more Awareness in Janmanas. All the present participated in the discussion and gave usefull suggestions for betterment. Meeting was attended by Sh.Vinod Agarwal, Sh. Vijay Anand, Sh. N.R.Jain, Sh. Mahinder Choudhary, Sh. M.S.Thakur, Sh. Manish Goel, Sh. Krishan Kant Aggarwal, Smt. Chanda Khurana, Sh. Ramesh Bhatia, Sh. Amit Nagpal & Sh. G.P.Tayal. Special thanks to Sh N.R.Jain & Bhivani Parivar Maitri Sangh for Providing such wonderfulful place and the required assistance.

An awareness meet was held at Deendayal Upadhyay Park, Gujranwala Town.

An awareness meet was held on Sunday 08 July 2018, 6.30 AM at Deendayal Upadhyay Park, Gujranwala Town.

Sh Hari Prakash Gupta, Sh Naresh Aggarwal, Dr Kirtivardhan Sahni, Smt Kalpana Sahni, Sh Sudhir Kalra, Sh Mahender Chowdhary, Sh Mukesh Dua, Smt Gita Sharma, Sh Ramesh Bhatia, Sh R.P. Agarwal and Sh G.P.Tayal from Dadhichi Deh Dan Samiti (North) participated in this awareness meet.People were motivated for eye, organ & body Donations.

Individual queries were replied. 26 pledge forms were duly completed at the site of meeting. More than 90 persons collected the information regarding organs, eye and body Donation.

Core committee meeting of the North Delhi Chapter was conducted at the Hardayal Singh Library, Rohini sector-14

On 13th July, a core committee meeting of the North Delhi Chapter was conducted at the Hardayal Singh Library, Rohini sector-14. The meeting was chaired by all the attendees collectively. A detailed report of North Delhi was presented by Shri G P Tayal , in which all the activities since April 2018 were shared. Sanyojaks from all the Mabdals shared their respective reports detailing the activities conducted by the Mandal till date and the planned future activities, if any.

Suggestions and feedbacks were also shared. Activities to promote awareness related to the cause were also talked upon.

An Awareness Talk on Eye, Organs & Body Donation was organised by Lions Club

An Awareness Talk on Eye, Organs & Body Donation was organised by Lions Club Delhites District 321-A-2 Rohini in association with Dadhichi Deh Dan Samiti Uttri Vibhag on 20.07.2018 at Feathers Banquet Rohini. Dr Vijay Anand Vidyarthi and Sh GP Tayal of DDDS (North) were the special invitees in this event. Audience were Motivated for eye, organ & body donations. The Patron Sh Y.P. Kumar along with Smt Kumar announced from the Desk & took Pledge for this noble cause. 13 Sankalp form Duly completed, received from the spot & other members also assured that they will also take the pledge.

All dignatories of the LIONS CLUB appreciated our noble cause and adopted our agenda in their prime project and assured that in future these type of activities will continue in other districts also. Our sincere thanks to all the LIONS. Special thanks to the Patron Sh Y.P. Kumar Ji for coordination & a successful event. Sh Vijay Anand Vidyarthi,Sh Krishan Kant Aggarwal, Sh S.P.Manchanda & Sh G.P.Tayal participate.

Body donation from Sai Vriddh Ashram

DDS(North) team is in regular contact of Sai Vridh Ashram, Nihal Vihar, Paschimi Vihar. Almost 40 + old persons reside over there. The manager of this Ashram is Mr Tarkeshwar Singh and has offered to donate the bodies and eyes in the event of death of the inmates of the Ashram. On 25 July Bodyof Shri KuldeepSingh of Sai Varidh Ashram Nihal Vihar was Donated to Vardhman Mahavir Medical College. A Tribute to the Departed Soul was offered by Sh G.P.Tayal & Sh Raj Kumar Sapra Ji on behalf of the samiti

Monthly meeting of the North Delhi Chapter

On 5th August 2018, Monthly meeting of the North Delhi Chapter was conducted at the Arya Samaj Mandir, Derawal Nagar. The meeting was chaired by all the attendees collectively.Each & every Member shared their experience, views & suggestions for how to promote awareness & other activities in different way. Sanyojaks from the Mandals shared their respective reports detailing the activities conducted by the Mandal. 25 team members participated in the monthly meeting.

An Awareness Programme by Dadhichi Deh Dan Samiti Uttri Vibhag

An Awareness Programme was organised by Dadhichi Deh Dan Samiti Uttri Vibhag on 09.08 2018 in association with Central Bank Of India, Parliament Street & Sav: Bhav Samiti at Jeewan Tara Building, Parliament Street on the occasion of 137th Birth Anniversary of SIR SORABJI POCHKHANAWALA Founder of Central Bank Of India. 300 People were Motivated for Eye, Organ & Body Donation from the most of Office's Situated at Jeevan Tara Building.

All the Office's Head appreciated our noble cause for humanity. Our special thanks to Sh Rajesh Kumar Gupta, Branch Head Central Bank of India & Sh Anil Gosain Sav:Bhav Samiti for the all the arrangements. Received 15 Pledge forms duly completed, and some more people took the Pledge forms and promised that they will complete the form with family and will sent by post to our GK office.

On behalf of Dadhichi Deh Dan Samiti Uttri Vibhag, Sh Vinod Agarwal, Sh Ramesh Bhatia, Sh Mukesh Dua, Sh Mahender Chowdhary, Smt Gita Sharma & G.P.Tayal participated.

On the international organ donation Day 13 August 2018

On the International Organ Donation Day 13 August 2018 banner was displayed at Swarn Jayanti Park Gate No-2, Rohini by the Samiti members.

People are responding towards the noble cause & showing their interest.

Banners Displayed by Sh.Prem Chand Gupta Ji at his Society Gate