Home
Print
Next

समिति की वार्षिक आम सभा

समिति की वार्षिक आम सभा

दधीचि देहदान समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन हरियाणा भवन में रविवार 25 जुलाई, 2021 को किया गया, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में सदस्यों की सहभागिता रही। बैठक में सर्वप्रथम कोरोना से दिवंगत हुए सदस्यों, शुभचिंतकों और देहदानियों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।

संस्था के अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा ने पिछले वर्षों की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हए कहा कि पिछ्ले दो वर्षों में कोविड के कारण संस्था की सामान्य गतिविधियां प्रभावित हुईं, पर अब फिर से दान प्रक्रिया शुरु की गई है। महामंत्री कमल खुराना ने बताया कि समिति में 13000 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है। समिति के माध्यम से 314 देहदान, 793 जोडे नेत्रदान, 8 ब्रेन डेड लोगों के अंगदान, 4 अस्थिदान, और 3 त्वचा दान कराए गए। संस्था के आठों क्षेत्रीय संयोजकों ने पिछली आम सभा के बाद किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया।

इसके बाद चुनाव अधिकारी अतुल गंगवार ने चुनाव सम्पन्न कराए, जिसमें हर्ष मल्होत्रा और कमल खुराना को एक और कार्यकाल के लिए पुन: क्रमश: अध्यक्ष और महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। आलोक जी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। यह भी तय किया गया कि बढ़ते हुए कार्य को देखते हुए एक संयुक्त महामंत्री के पद का भी सृजन किया जाए। कार्यकरिणी के गठन की जिम्मेदारी भी अध्यक्ष और महामंत्री पर छोड़ी गई।

केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक

दधीचि देहदान समिति की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन रविवार 19 सितम्बर, 2021 दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सभागार में कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार, समाज सेवी श्री पुष्कर मलिक, और सुश्री मधु मलिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय कराया। समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा, महामंत्री श्री कमल खुराना, संयुक्त महामंत्री डॉ विशाल चड्ढा के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति की क्षेत्रीय और आंतरिक समितियों की भी घोषणा की गई।

समिति के अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा ने नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने पिछली कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यक्रमों का उल्लेख किया। बुलंदशहर में दधीचि देहदान समिति का कार्य शुरू हुआ है। अब तक 44 देह्दानियों के उत्सव आयोजित हुए हैं। देह-अंग दान के लिये कार्य कर रही अन्य संस्थाओ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी समिति के सदस्य विषय प्रस्तुति के लिए सहभागी बने।

बैठक में उपस्थित आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में आइएमए के 4 लाख सदस्य सक्रिय रूप से दधीचि देहदान समिति के सदस्यों के साथ मिलकर समिति के लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह संस्था के सदस्यों को ट्रेनिंग देंगे, जिससे वह अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें।

समिति की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने समिति के रजत जयंती वर्ष पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अपने सुझाव दिए और इसके साथ आगामी 10 वर्षों में समिति के लक्ष्यों के बारे में भी चर्चा हुई। भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए समिति के संरक्षक आलोक कुमार जी ने कहा की 2022 दधीचि देहदान समिति का रजत जयंती वर्ष है। महर्षी दधीचि जयन्ती पर 4 सितम्बर 2022 को एक बड़े आयोजन के साथ ही समिति का लक्ष्य देश भर में इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं का अखिल भारतीय सम्मलेन आयोजित करना रहेगा। समिति के सदस्यों ने करतल धवनि से इस बात का समर्थन किया। समिति का स्वप्न है कि 2032 तक देश में अंगदान, देहदान को लेकर जागृति फैले तथा देश में कोई अंग के अभाव में कोई भी अकाल मृत्यु का शिकार ना हो। इस अवसर पर प्रतिष्ठित समाज सेवी श्रीमति मधु मलिक और श्री पुष्कर मलिक भी शामिल थे।