अध्यक्ष की कलम से
सर्वश्रेष्ठ एनजीओ दधीचि देह दान समिति

आप सबको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। 2019 का वर्ष हमारी समिति के लिए बहुत शुभ व उत्साहवर्धक रहा। हमारे कार्यकर्ताओं की लगन से हमने जनजागरण के छोटे-बड़े कई सफल कार्यक्रम किए। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेन्कैया नायडू की गरिमामयी उपस्थिति में हमने विज्ञान भवन में देहदानियों का एक उत्सव आयोजित किया। देह दान व अंग दान विषय पर उनके विचार हमने सुने व समिति को उन्होंने शुभकामनाएं व साधुवाद दिए। 30 नवम्बर, 2019 को नेशनल ऑर्गन डे के अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इसमें देश भर की उन सभी सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रही जो देह दान और अंग दान के विषय के लिए कार्य करती हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय एवं नोटो ने दधीचि देह दान समिति को इन विषयों पर कार्य करने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ गैर सरकारी संस्था के रूप में चयनित किया। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन द्वारा समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना एवं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को यह सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य भी मिला। हमारी समिति के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा उपहार है। यह समिति के सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं अंग दान व देह दान के प्रति समर्पित सोच का ही परिणाम है। और, निःसंदेह यह उपहार हमारे समर्पण भाव को और अधिक गहरा करता है।

आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व दिल्ली विधान सभा के तत्कालीन उपाध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद के वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार का इस विषय पर समिति का गठन एवं इस विषय को अनवरत भारतीय समाज के बीच रखना समिति के हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है।

सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि सम्भवतः सिर्फ हमारी समिति ही ऐसी है जो समाज में देह व अंग दान के प्रति जनजागरण के साथ-साथ जब दान का समय आता है तो संबंधित परिवार एवं सरकार के बीच सेतु का अनवरत कार्य भी करती है।

इस बात के लिए समिति, सरकार के सभी विभागों के साथ सम्पर्क में रहती है एवं दान के समय उनसे उसी समय समन्वय भी बनाती है।

इस सम्मान के लिए अपने सभी साथियों का मैं बहुत-बहुत साधुवाद करता हूं एवं अपेक्षा भी करता हूं कि हम सब जीवन पर्यन्त निःस्वार्थ भाव से अंग दान व देह दान आंदोलन को समाज के लिए, समाज के बीच ले जाते रहेंगे।

हर्ष मल्होत्रा

We invite you to join in this Noble Mission.
दधीचि देह दान समिति मासिक बैठक एवं ई-जर्नल रिलीज़
शुभम् बेन्क्वेट, तिलक नगर
6 दिसम्बर, 2019 ...
दधीचि देह दान समिति को सर्वश्रेष्ठ एन जी ओ सम्मान
विज्ञान भवन,
30 नवम्बर 2019 ...
Article :
Dr. Virendra Nath Gaur
Bone Donation After Death or in Comatosed...
Article :
प्रो. कुलविन्दर सिंह
गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाशोत्सव की सीख...
News :
Times of India
39 Year Old Undergoes Third Kidney Transplant...
गतिविधियाँ
दिल्ली-एनसीआर
नवम्बर - दिसंबर, 2019
Letter to Editor
Geeta Ahuja
30th edition of e-Journal brings new perspective ...
श्रद्धा सुमन
दिल्ली-एनसीआर
दधीचि देह दान समिति के दधीचियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि...